गुरुवार, 18 नवंबर 2021

सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सी0ए0टी0सी 258 के चौथे दिन प्रात कालीन सत्र में कैडेट्स को पी0टी0 का अभ्यास कराया गया।



सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सी0ए0टी0सी  258 के चौथे दिन प्रात कालीन सत्र में कैडेट्स को पी0टी0 का अभ्यास कराया गया।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ















मेरठ। आज दिनाक 18 नवंबर 2021 को 70 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 मेरठ के तत्वाधान में सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सी0ए0टी0सी  258 के चौथे दिन प्रात कालीन सत्र में कैडेट्स को पी0टी0 का अभ्यास कराया गया। तत्पश्चात सूबेदार गौरी दत्त एवं नायब सूबेदार नरेश कुमार के नेतत्व में सी0एच0एम जगदीश राज एवं हवलदार मदन सिंह ने कैडेट्स को ड्रिल का दैनिक अभ्यास कराते हुए तेज चाल एवं  मार्च पास्ट का कठिन अभ्यास कराया।  इसके पश्चात हवादार मुथप्पा एच0के0 ने कैडेट्स को सर्विस प्रोटेक्टर के बारे में अवगत कराया तथा नायब सूबेदार एसपी शर्मा एवं हवलदार रणजीत सिंह ने  कैडेट्स को प्रिजमेटिक कंपास के माध्यम से डिग्री पढ़ने का तरीका सिखाया। शिविर में मौजूद द्वितीय वर्ष के बालक कैडेट्स को कैप्टन मानिक चंद जैन के नेतृत्व में नायब सूबेदार बिशम्वर सिंह एवं हवलदार सुभाष चंद, नायक पाटिल दिनेश ने फायरिंग के गुण सिखाते हुए फायरिंग का अभ्यास कराया। कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष धवन ने फायरिंग रेंज का निरीक्षण कर कैडेट्स को फायरिंग की बारीकियां को विस्तार से समझाते हुए फायरिंग की विशेषताओं से अवगत कराया तथा एक फायरर बन देश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। बी0एच0एम0 बिस्वजीत दस ने शिविर में उपस्थित अन्य कैडेट्स को सेना में प्रयोग किया जाने वाले मानचित्र एवं उसके प्रकार तथा उनके प्रयोग के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। हवलदार दिनेश एवं हवलदार धर सिंह ने कैडेट्स को युद्ध के द्वारा अपने आप को शत्रु से छिपने एवं आंड लेने के तरीके के बारे में  अवगत कराया। इसके उपरांत कैप्टन (डा0)अवधेश कुमार ने कैडेट्स को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।

कैम्प में कैम्प कमांडेंट कर्नल मनीष धवन, डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल रोहित कौशिक, कैम्प एडजुटेंट कैप्टन डॉ अवधेश कुमार, कैप्टन मानिक चंद जैन, एन0सी0सी0 अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी, शेफाली मल्होत्रा, सूबेदार गौरी दत्त , नायब सूबेदार नरेश कुमार, बी0एच0एम0 बिस्वजीत दास, सी0एच0एम0 जगदीश राज, हवलदार रणजीत सिंह, हवलदार संतोष कुमार, ने हवलदार मुथप्पा एच के, हवलदार टी निवासुल्लू, शिविर के प्रधान सहायक श्री राकेश रोशन, वरिष्ठ सहायक श्री सुरेश पराशर, श्री अमित शर्मा, कनिष्ठ सहायक हिमांशु यादव आदि उपस्थित रहे।

सुभारती विश्वविद्याल में मनाया गया प्राकृतिक चिकित्सा दिवस

 


सुभारती विश्वविद्याल में मनाया गया प्राकृतिक चिकित्सा दिवस

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के महर्षि अरबिन्दों सुभारती नेचुरौपेथी यौगिक साइन्सस कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 18 नवंबर 2021 को नेचुरौपेथी दिवस् पूरे धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य डा. अभय एम. शंकरगौडा ने प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर सबको हार्दिक बधाईं दी। उन्होनें विद्यार्थियों को प्राकृतिक चिकित्सा का महत्व बतातें हुए जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से अवगत कराया। उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा का देश विदेश में बढ़ती हुई मान्यता और मांग का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर नेचुरौपेथी एण्ड योगा ओ. पी. डी. में एक दिन का निःशुल्क शिविर का उदघाटन कुलपति मेजर जनरल डा. जी. के. थापलियाल के द्वारा किया गया और अनेक रोगियों ने इसका लाभ लिया।

प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के सम्बन्ध में शिक्षक डा. ब्रज भूषण कुमार के द्वारा मदन मोहन मालवीय  प्रेक्षागृह में ‘‘रोग मुक्त भारत‘‘ के विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में यू.जी.एवं पी. जी. विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षक डा. धीरेन, डा. अपर्णा, डा. जीनेश्वरी चानू, डा. ज्योति माधुर ने निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में भाग लिया और सभी छात्र छात्राओं को प्राकृतिक चिकित्सा की उपयोगिता का विस्तृत विवरण प्रदान किया।

कुलपति मेजर जनरल डा. जी. के. थापलियाल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने कॉलिज के सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की हार्दिक बधाईं दी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्राकृतिक चिकित्सा का महत्व बताते हुए इसके उपयोग करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विश्व को भारत ने ही प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की विद्या से रूबरू कराया है और वर्तमान जीवनशैली में मानव जिस प्रकार विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हो रहा है इससे निदान हेतु प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की विशेष भूमिका है।

आयुष मंत्रालय के द्वारा 18 नवंबर 2021 को देश भर में चतुर्थ प्राकृतिक चिकित्सा दिवस् मनाया गया। इस वर्ष इसका विषय रोग मुक्त भारत रखा गया है। नेचुरोपैथी दिवस प्रकृति के इलाज को प्रोत्साहित करने व उत्सव के  रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों के बीच स्वास्थय को बढ़ावा देना और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।

सुभारती लॉ कॉलिज में संयुक्त सत्र का आयोजन

 


सुभारती लॉ कॉलिज में संयुक्त सत्र का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज में बी.ए.एलएल.बी. के वरिष्ठ विद्यार्थियों ने नव आगुन्तक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ एक संयुक्त सत्र का आयोजन किया। इस संयुक्त सत्र के आयोजन का उद्देश्य प्रथम वर्ष के छात्रों का परिचय वरिष्ठ छात्रों से कराना था। सरदार पटेल ऑडीटोरियम में आज आयोजित इस कार्यक्रम में सभी नव आगुन्तक छात्र-छात्राओं ने अपना संक्षिप्त परिचय दिया और यह भी बताया कि उन्होंने विधि विषय के क्षेत्र को ही क्यों चुना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ एवं नव आगुन्तक छात्रों के बीच में सामंजस्य व एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना था। इसके अलावा नव आगुन्तक छात्रों के मन से रैगिंग होने का भय भी मिटाना था। बता दें कि स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय परिसर पूर्णतया रैगिंग मुक्त है परन्तु एक स्वस्थ वातावरण में नवीन छात्रों का परिचय कराना हमारे सुभारती लॉ कॉलिज का एक आदर्श रहा है। वरिष्ठ छात्रों ने नवीन छात्रों को बताया कि भविष्य में किस प्रकार पढ़ाई कर आगे बढ़ने की आदत डाली जाये। उन्होंने यह भी बताया कि पढ़ाई या किसी भी विषय में यदि उन्हें मदद की जरूरत हो, तब सहर्ष उन सभी की मदद की जायेगी। वरिष्ठ छात्रों ने विश्वविद्यालय व कॉलिज से सम्बन्धित अपने अनुभवों को साझा करके नवीन छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाया।

इस संयुक्त सत्र में कार्यक्रम में वरिष्ठ छात्रों की ओर से परमजीत, ग्रेसी, अनुष्का, दीक्षा, मानिक, उवैश, हैदर, आदित्य, अनुश्रेष्ठ, यशिका, अंकिता आदि का योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में डॉ. रीना बिश्नोई, डॉ. सारिका त्यागी, डॉ. आशुतोष गर्ग, एवं विकास त्यागी आदि शिक्षक उपस्थित रहें।

प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित

 प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ










 मेरठ। गुरुवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) मेरठ इकाई की एक बैठक जिला कार्यालय बागपत रोड स्थित शिव प्लाजा में संपन्न हुई। जिसमें आगामी 27 नवंबर को होने वाले प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रूपरेखा बनाई गई। संगठन के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक करते हुए प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन को सफल बनाने का सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी ने की तथा मंच संचालन संगठन महामंत्री राजू शर्मा ने किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी से तन मन और धन हर प्रकार से योगदान देने बात कही। वही जिला महामंत्री ललित ठाकुर ने कहां की जनपद में होने वाला प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन एक ऐसा सम्मेलन होगा जो आने वाले समय के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने अंकुश राठी को जिला आईटी सैल प्रभारी, शाजिद को जिला सदस्यता प्रभारी मनोनित किया। इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, महामंत्री ललित ठाकुर, मीडिया प्रभारी वसीम खान, जिला सदस्यता प्रभारी शाजिद, आईटी सेल प्रभारी अंकुश राठी, जिला सलाहकार मनोज कश्यप, संगठन महामंत्री राजू शर्मा आदि मौजूद रहें।

पंजाब: मोहाली से चुनाव लड़ सकती हैं अभिनेत्री सोनिया मान, लेकिन टिकट की दावेदारी पर फंसा पेंच, जानिए क्यों ?

 

पंजाब: मोहाली से चुनाव लड़ सकती हैं अभिनेत्री सोनिया मान, लेकिन टिकट की दावेदारी पर फंसा पेंच, जानिए क्यों ?

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। चंडीगढ़























चंडीगढ़ ।18 नवम्बर 2021 को पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां ज़ोरों से चल रही है। सियासी पार्टियों ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणाएं भी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान भी चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर चुकी हैं। उन्होंने मोहाली से चुनाव लड़ने की ख़्वाहिश का इज़हार किया है। सोनिया मान ने कहा कि ये मोहली की जनता पर निर्भर करता है, अगर मोहाली की जनता चाहती है कि मैं चुनाव लड़ू तो ज़रूर चुनाव लड़ूंगी। उन्होंने चुनाव लड़ने का फ़ैसला तो ले लिया है लेकिन वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी इस पर संशय बरक़रार है।

आइटी सेल पर नाराज़गी

सोनिया मान ने सियासी दलों की आइटी सेल पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के सियासी दल मुझे गालियां नहीं दें। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि मैं राजनीति में आऊं, आइटी सेल kको गालिया ही देनी हैं तो लोगों को गालियां दें। सियासी गलियारों में यह हलचल है कि सोनिया मान शिरोमणि अकाली दल की टिकट पर चुनावी मैदान में ताल ठोक सकती हैं। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रोफ़ेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने भी ये संकेत दिया है पार्टी मोहाली से सोनिया मान को उम्मीदवार बनाना चाहती है। पार्टी कार्यकर्ता भी ऐसा ही चाह रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में शिरोमणि अकाली दल में सोनिया मान चंडीगढ़ में शामिल होने वाली थीं लेकिन किसी वजह से इस कार्यक्रम को टाल दिया गया।

सीएम चन्नी पर साधा निशाना

पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया मान ने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में तो कोई वादा पूरा नहीं किया। इसलिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अब लोगों से सच बोलें। पंजाब का युवा सरकार से जवाब मांगेगा। वहीं सोनिया मान के साथ खड़े लोगों ने कहा कि वे स्थानीय लोग हैं और मोहाली में बदलाव चाहते हैं। मोहाली में पिछले पंद्रह साल से बलबीर सिंह सिद्धू हैं उन्होंने कुछ काम नहीं किया इसलिए मंत्री पद गया। इस बार चुनाव में सिद्धू को पता चल जाएगा कि लोग उनसे कितने खुश हैं। मोहाली में बदलाव चाहिए इसलिए महिला उम्मीदवार सोनिया मान ही मोहाली की तस्वीर बदलेंगी।

"बनें UP की आवाज' अभियान के तहत भावी प्रवक्ताओं का टेस्ट ले रही कांग्रेस, जानिए क्या पूछे जा रहे हैं सवाल

 

"बनें UP की आवाज' अभियान के तहत भावी प्रवक्ताओं का टेस्ट ले रही कांग्रेस, जानिए क्या पूछे जा रहे हैं सवाल


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। लखनऊ














लखनऊ। 18 नवंबर 2021 को  उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रवक्ताओं की एक नई ब्रिगेड तैयार करने के लिए अब कांग्रेस अब परीक्षाओं का सहारा ले रही है। कांग्रेस को लगता है कि जो युवा परीक्षा के माध्यम से चुनकर आएंगे उनके पास जानकारी ज्यादा होगी और वो लोग पार्टी की बात को मजबूती से रखेंगे। नई टीम पार्टी की विचारधारा को प्रदेश के कोने-कोने तक अपना संदेश पहुंचाएगी। कांग्रेस का प्रवक्ता बनने के लिए परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। परीक्षा में स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आरएसएस की भूमिका, कांग्रेस और आरएसएस के बीच वैचारिक लड़ाई को लेकर कई तरह के रोचक सवाल

विभिन्न जिलों में एक लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है और कांग्रेस के प्रवक्ता या मीडिया समन्वयक (हर जिले में एक प्रवक्ता और एक मीडिया समन्वयक) बनने के इच्छुक कुछ नए चेहरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं, इस उम्मीद में कि बढ़ती राजनीतिक के बीच लोगों द्वारा सुना जाएगा। परीक्षाओं में प्रश्न कांग्रेस के इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की भूमिका, वैचारिक लड़ाई, धर्मनिरपेक्षता और अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण आदि पर केंद्रित होते हैं।
कांग्रेस का प्रवक्ता बनने के लिए परीक्षा में शामिल हुए लखनऊ विश्वविद्यालय में एलएलबी के छात्र शिवम कुमार ने बताया कि परीक्षा में पूछा गया था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हत्या के बाद आखिरी शब्द क्या कहे थे?" उन प्रश्नों में से एक था जो परीक्षार्थियों से राष्ट्रपिता की हत्या के कारण के बारे में अपने विचार व्यक्त करने की अपेक्षा करता था। इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी? एनी बेसेंट के चुनाव के बारे में भी पूछा गया था।

कांग्रेस ने शुरू किया है बनें यूपी की आवाज अभियान

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) ने हाल ही में "बनें यूपी की आवाज" (उत्तर प्रदेश की आवाज बनें) अभियान शुरू किया है, जो युवाओं को कांग्रेस में शामिल करने और पार्टी के भीतर पहले से मौजूद लोगों की पहचान करने के लिए परीक्षा आयोजित कर रही है। परीक्षा देने के तुरंत बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बात करते देखे गए अधिकांश परीक्षार्थियों ने कहा कि वे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस की विचारधारा और उसके नेताओं से प्रेरित थे।

उन्नाव में 23 और लखनऊ में मंगलवार को 16 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि 21 नवंबर तक लखनऊ संभाग और आने वाले हफ्तों में राज्य के बाकी हिस्सों को कवर किया जाएगा। कांग्रेस प्रत्येक जिले में एक प्रवक्ता और एक मीडिया समन्वयक (दो पद) नियुक्त करने के लिए परीक्षा आयोजित कर रही है। हम पार्टी के प्रवक्ताओं की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कर रहे हैं। उन्नाव में सोमवार को करीब 23 आवेदकों ने परीक्षा दी, जबकि मंगलवार को लखनऊ में 16 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।


यू पी चुनाव 2022: लखनऊ लौटते ही मायावती ने पश्चिमी यूपी के 4 मंडलों की समीक्षा की, दिए ये निर्देश

 

यू पी चुनाव 2022: लखनऊ लौटते ही मायावती ने पश्चिमी यूपी के 4 मंडलों की समीक्षा की, दिए ये निर्देश


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ














लखनऊ। आज 18 नवंबर 2021 को बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ लौटते ही आगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव को लेकर कैडर बैठकों व पोलिंग बूथों आदि पर पार्टी की तैयारी के सम्बंध में पश्चिमी यूपी के 4 मण्डलों की गहन समीक्षा की। साथ ही, कमियों को जल्दी दूर करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा यूपी में चलाए जा रहे वोटर लिस्ट की तैयारी तथा जिनके वोट नहीं बने हैं उस पर भी समीक्षा की। मायावती ने इस काम में कोई भी लापरवाही नहीं बरतने आदि के लिए भी जरूरी दिशा निर्देश दिए।

बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को दो तीन ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ''अपनी पूज्य माताजी का नई दिल्ली में अन्तिम संस्कार करने आदि के बाद कल देर रात लखनऊ वापस लौटने पर आज ही यूपी की माननीया राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए यहाँ मेरे आवास आगमन पर उनका स्वागत एवं धन्यवाद अदा किया। तदुपरान्त बीएसपी द्वारा खासकर आगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव को लेकर युद्ध स्तर पर चलाई जा रही कैडर बैठकों व पोलिंग बूथों आदि पर पार्टी की तैयारी के सम्बंध में पश्चिमी यूपी के 4 मण्डलों की आज मेरे द्वारा गहन समीक्षा की गई तथा कमियों को जल्दी दूर करने हेतु भी निर्देशित किया गया।''
मायावती ने कहा, ''चुनाव आयोग द्वारा यूपी में चलाए जा रहे वोटर लिस्ट की तैयारी तथा जिनके वोट नहीं बने हैं उस पर भी समीक्षा की गई तथा इसमें कोई भी लापरवाही नहीं बरतने आदि के लिये भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।''


भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...