गुरुवार, 18 नवंबर 2021

पंजाब: मोहाली से चुनाव लड़ सकती हैं अभिनेत्री सोनिया मान, लेकिन टिकट की दावेदारी पर फंसा पेंच, जानिए क्यों ?

 

पंजाब: मोहाली से चुनाव लड़ सकती हैं अभिनेत्री सोनिया मान, लेकिन टिकट की दावेदारी पर फंसा पेंच, जानिए क्यों ?

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। चंडीगढ़























चंडीगढ़ ।18 नवम्बर 2021 को पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां ज़ोरों से चल रही है। सियासी पार्टियों ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणाएं भी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान भी चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर चुकी हैं। उन्होंने मोहाली से चुनाव लड़ने की ख़्वाहिश का इज़हार किया है। सोनिया मान ने कहा कि ये मोहली की जनता पर निर्भर करता है, अगर मोहाली की जनता चाहती है कि मैं चुनाव लड़ू तो ज़रूर चुनाव लड़ूंगी। उन्होंने चुनाव लड़ने का फ़ैसला तो ले लिया है लेकिन वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी इस पर संशय बरक़रार है।

आइटी सेल पर नाराज़गी

सोनिया मान ने सियासी दलों की आइटी सेल पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के सियासी दल मुझे गालियां नहीं दें। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि मैं राजनीति में आऊं, आइटी सेल kको गालिया ही देनी हैं तो लोगों को गालियां दें। सियासी गलियारों में यह हलचल है कि सोनिया मान शिरोमणि अकाली दल की टिकट पर चुनावी मैदान में ताल ठोक सकती हैं। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रोफ़ेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने भी ये संकेत दिया है पार्टी मोहाली से सोनिया मान को उम्मीदवार बनाना चाहती है। पार्टी कार्यकर्ता भी ऐसा ही चाह रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में शिरोमणि अकाली दल में सोनिया मान चंडीगढ़ में शामिल होने वाली थीं लेकिन किसी वजह से इस कार्यक्रम को टाल दिया गया।

सीएम चन्नी पर साधा निशाना

पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया मान ने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में तो कोई वादा पूरा नहीं किया। इसलिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अब लोगों से सच बोलें। पंजाब का युवा सरकार से जवाब मांगेगा। वहीं सोनिया मान के साथ खड़े लोगों ने कहा कि वे स्थानीय लोग हैं और मोहाली में बदलाव चाहते हैं। मोहाली में पिछले पंद्रह साल से बलबीर सिंह सिद्धू हैं उन्होंने कुछ काम नहीं किया इसलिए मंत्री पद गया। इस बार चुनाव में सिद्धू को पता चल जाएगा कि लोग उनसे कितने खुश हैं। मोहाली में बदलाव चाहिए इसलिए महिला उम्मीदवार सोनिया मान ही मोहाली की तस्वीर बदलेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...