रविवार, 7 नवंबर 2021

पुरातन छात्रों ने विवि पहुंच की पुरानी यादें ताजा

 पुरातन छात्रों ने विवि पहुंच की पुरानी यादें ताजा

दूर-दराज बैठे छात्रों ने कार्यक्रम में ऑनलाईन लिया भाग

अपनी कक्षाओं व विवि परिसर का भ्रमण कर पुराने यादों में खो गए छात्र

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

















मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के बृहस्पति भवन में रविवार को पुरानत छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक पुरातन छात्रों ने भाग लेकर अपनी पुरानी यादें फिर से ताजा की। कार्यक्रम का शुभारंभ विवि कुलपति प्रो.एनके तनेजा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। उसके पश्चात  प्रो.वीरपाल सिंह कुलानुशासक ने सभी पुरातन छात्र-छात्राओं का स्वागत कर कार्यक्रम की रुप रेखा प्रस्तुत की। वहीं उन्होंने सभी को एलुमनाई मीट की महत्वता पर प्रकाश डाला और पिछले 30-40 वर्षो में विवि द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी पुरातन छात्रों को दी। वहीं उन्होंने विवि के विस्तार के बारे में भी सभी को बताया। एलुमनाई एसोसिएशन के द्वारा किसी भी संस्थान की शैक्षिणक गुणवत्ता एवं विकास कार्यो को सुदृण किया जा सकता है। विवि कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि विवि के पुरातन छात्र आज देश ही नहीं विश्व भर में फैले है और विभिन्न क्षेत्रों में विवि का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को वर्तमान में अध्यनरत छात्रों के साथ करने का सुझाव भी दिया। दूसरे सत्र में सभी पुरातन छात्रों ने मंच साझा करते हुए अपना परिचय देने के बाद अपने समय के संस्मरण सुनाए। कुछ पुरातन छात्रों ने देश व विदेश के विभन्न कोने से कार्यक्रम में आॅनलाइन भी जुड़े रहे। कार्यक्रम में भाग लेने के पश्वात सभी पुरातन छात्रों ने कविता पाठ और विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में धमाल मचाया। वहीं कार्यक्रम के बाद छात्र-छात्राओं ने विवि का भ्रमण किया और अपनी कक्षाओं में जाकर वहां की सुनहरी यादों को ताजा भी किया। इस दौरान सभी पुरातन छात्र अपनी पुराने यादों में खोए नजर आए। समापन पर प्रो.वीरपाल सिंह ने पूरे कार्यक्रम का सारंश प्रस्तुत करते हुए बताया कि विवि जल्द ही एलुमनाई एसोसिएशन का विधिवत रुप से गठन करेगा और पुरातन छात्रों के माध्यम से विवि की शैक्षिणक एवं सामाजिक गतिविधियों को गति देगा। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. योगेश द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कांग्रेसियों ने उपचुनाव में जीत पर मनाया जश्न

 कांग्रेसियों ने उपचुनाव में जीत पर मनाया जश्न

By- मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के कार्यकत्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया तथा एक दूसरे को उपचुनाव में कांग्रेस की बम्पर जीत पर बधाई दी। कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल के आवास पर कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2022के लिए कमर कसने का भी आव्हान किया।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल ने कहाकि जनता भाजपा के कुशासन से दुखी हो चुकी है इस लिए भाजपा का सफाया करने का मन बना चुकी है।  उपचुनाव में भाजपा विरोध का स्पष्ट संकेत देश में आ चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी का सफल नेतृत्व उत्तर प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सत्ता स्थापित करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कांग्रेस जनो का आव्हान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में भाजपा की क्रूर सरकार को उखाड़ने के लिए कमर कस लें सफलता कांग्रेस के दरवाज़े पर ख़डी है ।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला महासचिव युसूफ अंसारी, कांग्रेस नेता चौधरी बृजराज सिंह एडवोकेट, बिशन प्रधान, चेतन कश्यप, सत्यवीर प्रजापति, राकेश पाल, अशोक गोस्वामी, प्रशांत पांचाल, हरीश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे ।

बुधवार, 3 नवंबर 2021

सुभारती मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के विद्यार्थियों ने किया पारले बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड का औधोगिक भ्रमण

 


सुभारती मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के विद्यार्थियों ने किया पारले बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड का औधोगिक भ्रमण

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के आचार्य विष्णु गुप्त कॉलिज ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के विद्यार्थियों ने पारले बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड बहादुरगढ़ का एक दिवसीय औधोगिक भ्रमण किया।सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा. वी.पी.सिंह ने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि औधोगिक भ्रमण से विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन होता है और सुभारती विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित कर रहा है ताकि विद्यार्थी दक्ष बन सकें।मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक शिक्षा हेतु औधोगिक भ्रमण से उनके सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के औधोगिक भ्रमण से विद्यार्थियों और औधोगिक कम्पनियों में समन्वयक स्थापित होता है जो उन्हें रोजगार से जल्द जोड़ने में सहायता प्रदान करता है।

मैनेजमेन्ट कॉलिज के डीन एंड डायरेक्टर प्रोफेसर डा. आर.के. घई ने बताया कि पारले बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड बहादुरगढ़ के औधोगिक भ्रमण के दौरान छात्रो ने उत्पादन प्रक्रिया, विपणन रणनीति एवं विभिन्न प्रबन्धकीय कार्य विधियों से सम्बंधित जानकारी एकत्र की है। उन्होंने कहा कि सुभारती मैनेजमेंट कॉलिज छात्रों को सदैव ही व्यवहारिक व प्रयोगात्मक शिक्षा हेतु छात्रों को प्रोत्साहित करता है। छात्रों ने इस औधोगिक भ्रमण को सफल निरूपित किया एवं विश्वविद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अनुरक्षण के लिए संकाय सदस्य अर्चित कात्यायन, उंमग वर्मा, एवं अन्शु सिरोही भी औधोगिक भ्रमण में छात्रों के साथ रहे।

मंगलवार, 2 नवंबर 2021

जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का चयन

 

जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का चयन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

मेरठ। करण पब्लिक स्कूल पांडव नगर मेरठ के स्केटिंग रिंग में 31 अक्टूबर 2021 को जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता व राज्य स्तर हेतु चयन का आयोजन मेरठ रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वधान में हुआ। जिसमें जिले के लगभग 120 स्केटरो ने हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एम .आर. एस. ए के अध्यक्ष श्री अनुराग भल्ला जी ने किया तथा पुरस्कार वितरण किया शारीरिक शिक्षक के एच. ओ. डी श्री सुशील त्यागी जी व राष्ट्रीय शूटिंग कोच श्री अभिनव चौधरी जी ने किया ।इस बड़ी उपलब्धि पर स्केटिंग कोच श्री अरुण कुमार, मनोज कुमार, अमित राय, सुनील कुमार व अक्षत अग्रवाल आदि ने बधाई दी। इस प्रतियोगिता में चयनित स्केटर 11-14 नवंबर 2021 को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो ग्रेनो बैंक ट्रैक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होनी है। इस प्रतियोगिता में सनी ,आकाश, शशांक ,लकी , विरल का भी सहयोग रहा।यह जानकारी एम. आर. एस. ए के सचिव अरुण कुमार ने दी।











प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है-

नाम -  कैटेगरी (क्वाडस)- प्रथम श्रेणी के बच्चे के नाम इस प्रकार हैं-

1. पार्थ

2. अनाया जैन

3. तेजस राय

4. वंदिता सिंह

5. दिव्यांश सिंह नेगी

6. हनी

7. वैश्य वनी वैश्य वनी सिंह

8. विशाल धामा

9. रिधिमा नारंग

10. अद्वित माधवन

11. इशिका

12. शिवि सिंह

13. अभिराज

14. आद्विक

15. आरव


द्वितीय श्रेणी के बच्चे के नाम इस प्रकार हैं-

1. आर्यव्रत

2. मानवी राय

3. युवराज सिंह

4. तनिष्क शर्मा

5. श्रेष्ठ शर्मा

6. कार्तिक

7. चिराग गर्ग

8. अभिषेक अरोड़ा

9. नकुल देव

10. अंकित

तृतीय श्रेणी के बच्चे के नाम इस प्रकार हैं-

1. काशी अग्रवाल

2. पर्व राज सिंह

3. ध्रुव चौधरी

4. अर्जुन अजय चौधरी

5. अद्वित कुमार

6. मानक

7. धैर्य सिंह

8. वंश गुप्ता

इनलाइन के प्रथम श्रेणी के बच्चे इस प्रकार हैं-

1. राघव

2. अभिमन्यु सिंह

3. आकृति

4. अरनव सिंह

5. ख्याति दुबे

6. यश कुमार

7. राधिका

8. आयुष सिरोही

9. अरीबा खान

10. आर्यन प्रताप सिंह

11. इशिका शर्मा

12. रियाल रतन सिंह


द्वितीय श्रेणी के बच्चों के नाम इस प्रकार हैं-

1. इशांत गौतम

2. शिवम कुमार

3. गौरीश सब लोक

4. दिवेश पटेरा

5. अंशु शेरावत

6. गर्वित भाटिया

7. कीर्ति वर्मा

तृतीय श्रेणी के बच्चे इस प्रकार हैं-

1. शिवांश दुबे

2. दक्ष सैनी

सुभारती लॉ कॉलिज में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन



सुभारती लॉ कॉलिज में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ । स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के अग्रदूत लौह पुरूष और भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ‘‘राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान‘‘ विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी का आयोजन सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा माल्याअर्पण कर किया गया। डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी संगोष्ठी का संचालन करते हुए सभी अतिथि का परिचय देते हुए स्वागत किया। सुभारती शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अनोज राज ने कहा कि अखण्ड भारत की परिकल्पना सरदार वल्लभभाई पटेल ने ही साकार की थी। वे किसान एवं मजूदरो के लिये संधर्ष करने वाले एक निर्विवाद नेता थे। 

सुभारती फैकल्टी ऑफ साइंस के डीन प्रो. (डॉ.) महावीर सिंह ने अपने सम्भोधन में कहा कि धरती पुत्र सरदार पटेल हमेशा हमारे मार्गदर्शक बने रहेंगे। आजादी से पहले और इसके तुरन्त बाद देश के सामने बहुत सी चुनौतियां थीं। सरदार पटेल ने अपने दूरदर्शिता एवं प्रशासनिक कुशलता से इन सभी समस्याओं का ना सिर्फ समाधान किया बल्कि देश को एकता एवं अखण्डता के सूत्र में पिरो दिया। इस संगोष्ठी की सफलता के लिये स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.पी. सिंह ने अपना शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के शिक्षको एवं छात्रो के लिये प्रेरणा का कार्य करेगा।

सुभारती विधि संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) वैभव गोयल भारतीय ने कहा कि एक वकील से लेकर जननेता तथा आजादी के बाद एकीकृत भारत के असली वास्तुकार के रूप में सरदार पटेल के योगदान को हमे सदैव स्मरण में रखना होगा। उनके द्वारा दिया गया एकता का संदेश आज भी प्रांसगिक है क्योंकि एकजुट रहकर ही हम दुनिया का समस्या का समाधान कर सकते है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के बेहतरीन प्रशासक थे। उन्होंने भारत को छोटे-छोटे क्षेत्रो अथवा राज्यों में विभाजित होने से बचाया। आज के समय शिक्षा का उद्देष्य युवाओ में राष्ट्रचरित्र का निर्माण करना भी है। आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है तो हमें सरदार पटेल के जीवन व कार्यो से सीख लेने की आवश्यकता है। सुभारती विश्वविद्यालय शिक्षा, सेवा और संस्कार को राष्ट्रीयता से जोडकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभा रहा है। सुभारती विश्वविद्यालय का विधि संकाय सरदार पटेल के नाम को ही समर्पित हैं। उन्होंने कुछ नई ऐतिहासिक जानकारियां भी संगोष्ठी में साझा की। 

डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप को एक अखण्ड भारत के रूप में महान शिक्षक आचार्य चाणक्य ने प्राचीण समय में संगठित किया था। आधुनिक युग में सरदार पटेल ने 550 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को आधुनिक राष्ट्र के रूप में खडा किया। इसलिये सरदार पटेल के जन्म दिवस को हम राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते है। उन्होंने कार्यक्रम से जुडे सभी अतिथियों, शिक्षको तथा छात्र छात्राओं को एकता व अखण्डता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के अगले चरण में उन्होंने इस संगोष्ठी में उपस्थित सभी व्यक्तियो को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओं के लिये एकता के लिये दौड (रन फॉर यूनिटी) का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. रीना बिश्नोई, डॉ. सारिका त्यागी, आफरीन अल्मास, विकास त्यागी, डॉ. प्रेमचन्द, शालिनी गोयल, एना सिसौदिया, इशिता जैन, अंजली यादव एवं अन्जुम जहाँ आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

वैंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मना दीपावली उत्सव

 वैंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मना दीपावली उत्सव


By  - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ। आज दिल्ली-रूडकी बाईपास एवं साकेत स्थित वेंक्टेश्वरा वल्र्ड स्कूल में मंगलवार को दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। 

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरूआत चेयरपर्सन डा0 अंजुल गिरि एवं स्कूल की प्रिंसिपल संजया वालिया ने मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। दीपोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली सजावट, वाद-विवाद प्रतियोगिता, दीपए व कंडील बनाना आदि रही। कार्यक्रम के अंत में चेयरपर्सन डा0 अंजुल गिरि एवं प्रधानाचार्या संजया वालिया ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

डैफोडिल पब्लिक स्कूल फूल बाग कॉलोनी में दिवाली के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया


डैफोडिल पब्लिक स्कूल फूल बाग कॉलोनी में दिवाली के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ











मेरठ।आज दिनांक 2 नवंबर 2021 को डैफोडिल पब्लिक स्कूल फूल बाग कॉलोनी में दिवाली के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपनी-अपनी कक्षाओं को सुंदरता पूर्वक सज्जित किया विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार ने बच्चों को दीपावली के महत्व को बताया तथा इस अवसर पर अपने अंतर्निहित बुराइयों को त्याग करके अच्छाइयों के द्वारा इस जीवन को प्रकाशित करने के संदेश दिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग संस्कार केंद्र की अध्यापिका सुमन उपाध्याय जी ने मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को पुरस्कृत किया तथा आर्ट ऑफ लिविंग के महत्व को जीवन में किस तरह सफल बनाएं इस बात पर जानकारियां दी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बबीता मैम रेखा अल्पना रजनी डॉली दीपिका निश्चित निशी कनिका प्रियंका रचना आदि अध्यापिका ओं का सहयोग रहा।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...