मंगलवार, 2 नवंबर 2021

ब्रह्मपुरी स्थित किड्स गार्डन प्ले स्कूल में नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा दीपावली-उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया


ब्रह्मपुरी स्थित किड्स गार्डन प्ले स्कूल में नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा दीपावली-उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ













मेरठ। आज दिनांक 02 नवम्बर, 2021 को ब्रह्मपुरी स्थित किड्स गार्डन प्ले स्कूल में नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा दीपावली-उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। दीपावली उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन कर उसमें विभिन्न गीतों पर नृत्य किया। सभी बच्चों में कोविड के बाद एक नया उत्साह देखने को मिला साथ ही नर्सरी बच्चों के द्वारा एक सामूहिक डांस का भी आयोजन किया गया। दीपावली उत्सव में बच्चों ने नंगाड़ा संग ढोल, रंगीलो मारो ढोलना व बम-बम बोले गानो पर नृत्य प्रस्तुत किया।

स्कूल के संस्थापक महोदय  संजय शर्मा ने जीवन में रंगों एवं संगीत के महत्व को बताया एवं हमें अपनी संस्कृति बनायें रखने के लिए अपने त्योहारों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि इन दोनों के बिना जीवन नीरस होता है एवं आने वाली पीढ़ियों का सही मार्ग दर्शन हो पाये। प्रधानाचार्या सारंग शर्मा ने बच्चों को प्रेरणा दी कि भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन का आधार बनाना चाहिए एवं अपने माता-पिता के अनुसार अपने जीवन को आगे बढ़ाये व भाई चारे के साथ रहना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेजिडेन्सी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर शशि प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों को दीवाली की शुभकामाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अन्त में संस्थापक महोदय  संजय शर्मा  एवं प्रधानाचार्या  सारंग शर्मा  द्वारा दीपावली की शुभकामनाओं के साथ बच्चों को स्नैक व मिठाईयाँ वितरित गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में काजल रस्तौगी नेहा शर्मा, काजल भोला, शीतल, निकिता, पायल, मुस्कान, अदिति, व शुमायला आदि सभी शिक्षिकाओं एवं बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

सोमवार, 1 नवंबर 2021

यूपी चुनाव 2022: अखिलेश यादव का बड़ा एलान, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, 'चाचा' की पार्टी से गठबंधन पर दिया ये बयान

 

यूपी चुनाव 2022: अखिलेश यादव का बड़ा एलान, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, 'चाचा' की पार्टी से गठबंधन पर दिया ये बयान


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव न लड़ने का एलान किया है। वह विधान परिषद के सदस्य बनेंगे।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव














लखनऊ। यूपी में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एलान किया है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान ये बयान दिया। अखिलेश यादव विधान परिषद सदस्य रहे हैं। उनके इस एलान से यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार भी वह विधान परिषद के जरिए ही सदस्य बनेंगे। वह इन दिनों आजमगढ़ से लोकसभा सदस्य हैं। वहीं, शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर उन्होंने कहा कि प्रसपा से गठबंधन में कोई मुश्किल नहीं है। उन्हें उनका सम्मान मिलेगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 2017 में जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तब वह गोरखपुर से सांसद थे बाद में वह विधान परिषद के जरिए सदन के सदस्य बनें। हालांकि, इस बार उनके अयोध्या से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।
यूपी में पांच साल सत्ता में रहने के बाद इस बार के चुनाव में भाजपा को सपा से ही मुख्य चुनौती मिलती हुई नजर आ रही है। अखिलेश यादव के साथ ही सपा कार्यकर्ता भी जोश से भरे हुए नजर आ रहे हैं।

सपा अध्यक्ष विजय रथ यात्रा पर हैं। वहीं, भाजपा की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह ने भी चुनावी शंखनाद कर दिया है। भाजपा यूपी में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जनता के बीच जाएगी।

इस बार के चुनाव में कांग्रेस भी यूपी में पहले से ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है। पार्टी की चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा प्रदेश में रैली व यात्राएं कर रही हैं। रविवार को गोरखपुर में हुई रैली में उन्होंने भाजपा सरकार के अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि यूपी में मुख्य विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस ही नजर आ रही है। सपा अध्यक्ष कहीं भी सड़कों पर नजर नहीं आए। जनता की लड़ाई कांग्रेस ही लड़ रही है।

उधर, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की प्रियंका गांधी से मुलाकात पर भी कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, जयंत ने लखनऊ में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि रालोद का गठबंधन सपा से हो चुका है सीटों पर जल्द ही निर्णय होगा।




लखनऊ एयरपोर्ट पर कल जयंत चौधरी और प्रियंका गांधी की एक घंटे बातचीत हुई

 

लखनऊ एयरपोर्ट पर कल जयंत चौधरी और प्रियंका गांधी की एक घंटे बातचीत  हुई 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ









लखनऊ। जयंत चौधरी और प्रियंका गांधी की एक घंटे बातचीत। लखनऊ एयरपोर्ट पर कल दोनों नेताओं की हुई थी मुलाकात ।दोनों नेता मुलाकात के बाद दिल्ली गए वापस ।प्रियंका और जयंत एक ही समय पर पहुंचे थे एयरपोर्ट ।एयरपोर्ट के वीआईपी लांज में दोनों की हुई मुलाकात ।एक-दूसरे का हाल जाना और काफी देर तक बातचीत हुई।

LAC पर भारत ने चीन भारत को कराया अपनी ताकत का एहसास, 14 हजार फीट की ऊंचाई पर किया अभ्यास

 

LAC पर भारत ने चीन भारत को कराया अपनी ताकत का एहसास, 14 हजार फीट की ऊंचाई पर किया अभ्यास


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली











नई दिल्ली । भारतीय सेना ने सोमवार को पूर्वी लद्दाख में अपनी तीव्र प्रतिक्रिया क्षमताओं को साबित करने के लिए हवाई अभ्यास शुरू किया। इसमें सैनिकों और उपकरणों के आसानी से मुवमेंट, सटीक स्टैंड-ऑफ ड्रॉप्स और कम समय में टारगेट का पता लगाने की क्षमता शामिल है। यह अभ्यास ऐसे समय पर हो रहा है, जब वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह बात कही है। 

इसे हवाई ब्रिगेड को शत्रुजीत कहा जाता है। इसमें सेना के बेहतरीन पैराट्रूपर्स शामिल होते हैं। ये तीन दिवसीय उच्च ऊंचाई वाले युद्धाभ्यास के केंद्र बिंदु है। इसमें सैनिकों को 14,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर एक ड्रॉप जोन में डाला गया।

एक अधिकारी ने कहा, “स्पेशल वाहनों और मिसाइल टुकड़ियों के साथ अमेरिकी मूल के C-130J विमान और सोवियत मूल के AN-32 विमानों के माध्यम से थिएटर को पांच अलग-अलग ठिकानों से ले जाया गया। इस दौरान ड्रॉफ्स विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि यह माइनस 20 डिग्री की स्थिति में हुई थी।''

विशेषज्ञों ने कहा कि अभ्यास का समय महत्वपूर्ण था क्योंकि लद्दाख में तनाव को शांत करने के लिए भारत और चीन के बीच 13वें दौर की सैन्य वार्ता के तीन सप्ताह बाद इसका आयोजन किया जा रहा था।

उत्तरी सेना के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस जसवाल (सेवानिवृत्त) ने कहा कि भारतीय सेना उच्च ऊंचाई वाले अभ्यास के साथ चीन को अपनी लड़ाकू क्षमताओं का स्पष्ट रूप से प्रदर्शन कर रही है। जसवाल ने कहा, ''सीमा विवाद के बाद भारत चीन के सामने खड़ा हो गया और अब सेना यह संदेश दे रही है कि पीएलए को भारतीय सैन्य क्षमताओं को कम नहीं आंकना चाहिए। इस तरह के अभ्यास अतीत में आयोजित किए गए हैं, लेकिन छोटे पैमाने पर।”

पिछले साल लद्दाख सेक्टर में भारत के साथ जारी गतिरोध के बाद से अरुणाचल प्रदेश में LAC के पार संवेदनशील क्षेत्रों में चीन गश्त तेज कर दी है। पीएलए ने नए शामिल किए गए सैनिकों की निगरानी के लिए क्षेत्र के वर्चस्व वाले गश्त को भी तेज कर दिया है। साथ ही पूर्वी क्षेत्र में सैन्य गतिविधियों की निगरानी के लिए वरिष्ठ पीएलए अधिकारियों के दौरे में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

जिन क्षेत्रों में भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश में पीएलए गतिविधि में वृद्धि का पता लगाया है, उनमें लुंगरो ला, जिमीथांग और बुम ला शामिल हैं।  भारत की ताकत को बढ़ावा देने के लिए जवाबी उपाय किए गए हैं। किसी भी आकस्मिकता से निपटने की तत्परता को बढ़ाया गया है।

इस साल संघर्ष वाले जगहों पर दो दौर के विघटन के बावजूद, दोनों सेनाओं के पास अभी भी लद्दाख में 50,000 से 60,000 सैनिक तैनात हैं। हॉट स्प्रिंग्स और देपसांग में समस्याओं का समाधान किया जाना बाकी है। हॉट स्प्रिंग्स (पीपी-15) में भारतीय सेना की गश्त गतिविधि प्रभावित हुई है और देपसांग में पीएलए की अग्रिम उपस्थिति ने भी भारतीय सैनिकों की पीपी-10, 11, 11-ए, 12 और 13 तक जाने वाले मार्गों तक पहुंच को बाधित कर दिया है।


पाँच वर्षीय व तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता सूची (मेरिट लिस्ट) 02/11/21 को प्रकाशित की जायेगी


पाँच वर्षीय व तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता सूची (मेरिट लिस्ट) 02/11/21 को प्रकाशित की जायेगी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ








मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर विभाग / सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों में बी०ए० एल-एल0बी0 ( पाँच वर्षीय), बी०कॉम० एल एल०बी० ( पाँच वर्षीय) एवं एल०एल०बी० (तीन वर्षीय) पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता सूची (मेरिट लिस्ट) दिनांक: 02.11.2021 को प्रकाशित की जायेगी। प्रथम वरीयता सूची के आधार पर विश्वविद्यालय परिसर विभाग / सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों में प्रवेश दिनांक: 02. 11.2021 08.11.2021 व 09.11.2021 (तीन कार्य दिवस) में किये जायेंगे। विश्वविद्यालय पोर्टल पर दिनांक: 09.11.2021 तक समस्त प्रवेशित अभ्यर्थियों को सम्बन्धित विश्वविद्यालय परिसर विभाग / सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों द्वारा सम्पुष्ट (कन्फर्म) किया जाना अनिवार्य है।

विश्वविद्यालय परिसर विभाग / सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों में प्रथम वरीयता सूची से प्रवेश लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आई०डी ( login ID) से अपना पंजीकरण फॉर्म एवं ऑफर लेटर डाउनलोड करेंगे। पंजीकरण फॉर्म एवं ऑफर लेटर के साथ अपने शैक्षिक प्रमाण आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण मूल निवास आघार आदि समस्त प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करते हुए मूल प्रमाण पत्रों के साथ विश्वविद्यालय परिसर विभाग / सम्बद्ध महाविद्यालयों / संस्थानों में प्रवेश हेतु दिनांक: 02.11.2021, 08.11.2021 व 09. 11.2021 (तीन कार्य दिवस) को सम्पर्क कर सकते है।

प्रथम वरीयता पर अंकित विश्वविद्यालय परिसर विभाग / सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों आवंटित होने पर यदि अभ्यर्थी प्रवेश लेने में असमर्थ रहता है, तो ऐसे अभ्यर्थियों को ओपन मेरिट में ही प्रवेश का अन्तिम अवसर दिया जायेगा।

नींव संस्था द्वारा बच्चो को मिठाई व टीशर्ट बांटकर मनाया सरदार पटेल का जन्मदिवस

 नींव संस्था द्वारा बच्चो को मिठाई व टीशर्ट बांटकर मनाया सरदार पटेल का जन्मदिवस 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ












मेरठ। नीव संस्था द्वारा आज नीव कक्षाओं , जो कि आमहेरा के सूर्या पब्लिक स्कूल, मेरठ में उद्गम संस्था के साथ मिलकर चलाई जा रही है में  सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई गई जिसमें डॉ उपदेश वर्मा जो नींव संस्था के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर है ने बच्चों को बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस को एकता दिवस के रूप में भी बनाया जाता है , सरदार पटेल ने ही अखंड भारत के निर्माण की नींव रखी थी और स्वतंत्रता के बाद देश की सभी रियासतों का भारत में विलय करवाया था । प्रोफ बीर पाल जी , चीफ प्रॉक्टर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे व उन्होंने बच्चो को बताया कि कैसे सरदार पटेल ने पढ़ाई के बलपर ही इस मुकाम हो हांसिल किया , इसीलिए सभी बच्चो को पूरे मनोयोग से पढ़ाई कफनी चाइये व सरदार जैसे बनना चाइये । इस मौके पर बच्चों को टी-शर्ट भेंट की गई। इस अवसर पर  डॉ सचिन शर्मा व डॉ मनोज कुमार जी मेरठ कॉलेज मेरठ से विशेष अतिथि के रूप में आये व नींव कक्षाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।  सोनिया , मानव, पवन, और उद्गम संस्था के  अध्यक्ष दुर्गेश जी आदि ने उपास्थि होकर बच्चो को उत्साहित किया व सभी ने बच्चो के साथ मिलकर मिठाई खाई।



रविवार, 31 अक्तूबर 2021

एकता दिवस के अवसर पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर 'अखिल भारतीय कवि सम्मेलन' का आयोजन हुआ


एकता दिवस के अवसर पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर 'अखिल भारतीय कवि सम्मेलन' का आयोजन हुआ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ।आज दिनांक 31-10-2021 को एकता दिवस के अवसर पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर 'अखिल भारतीय कवि सम्मेलन' का आयोजन 'उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान' द्वारा किया गया। उक्त आयोजन राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल, गढ़रोड़, मेरठ में किया गया। इस कार्यक्रम के सहयोगी पार्टनर 'रोटरी क्लव मेरठ प्रभात' रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  योगेश त्यागी व रोटरी क्लब मेरठ प्रभाव के अध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह ने दीप प्रजवल्लन से किया। कार्यक्रम का संचालन डा० शुभम त्यागी ने किया। इस अवसर पर प्रख्यात कविगणों क्रमश:  डा. अर्जुन सिसौदिया, श्रीकान्त,  डा. बलराम श्रीवास्तव, डा. अरुण पाण्डेय,  प्रख्यात मिश्र,  कमल आग्नेय,  चेतन | चर्चित,  मनोज कुमार मनोज,  सौरभ कान्त शर्मा, व  शुभम त्यागी जी ने कविता पाठ किया। समस्त कविगणों को मुमेन्टो, पटका तथा मालाओं से रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रो. एम. एस. जैन, रो. देवेन्द्र कुमार, रो. शमशेर सिंह, रो. सौरभ गर्ग, रो. विनय कुमार शर्मा, रो. डॉ. सुधीर पुण्डीर, -डा. संदीप गर्ग, डा. अमित जैन, रो. सैन्सरपाल शर्मा, रो. सुरेश चन्द्र,  जे. बी. अग्रवाल, रो. अमित कुमार शर्मा,  अमित त्यागी,  दिव्यांशु गोयल,  मुकेश जैन आर्या उपस्थित रहे। अंत में ठाकुर शमशेर सिंह, एडवोकेट ने सबको धन्यवाद दिया। कार्यक्रम अत्यन्त सफल रहा।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...