मंगलवार, 2 नवंबर 2021

ब्रह्मपुरी स्थित किड्स गार्डन प्ले स्कूल में नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा दीपावली-उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया


ब्रह्मपुरी स्थित किड्स गार्डन प्ले स्कूल में नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा दीपावली-उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ













मेरठ। आज दिनांक 02 नवम्बर, 2021 को ब्रह्मपुरी स्थित किड्स गार्डन प्ले स्कूल में नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा दीपावली-उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। दीपावली उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन कर उसमें विभिन्न गीतों पर नृत्य किया। सभी बच्चों में कोविड के बाद एक नया उत्साह देखने को मिला साथ ही नर्सरी बच्चों के द्वारा एक सामूहिक डांस का भी आयोजन किया गया। दीपावली उत्सव में बच्चों ने नंगाड़ा संग ढोल, रंगीलो मारो ढोलना व बम-बम बोले गानो पर नृत्य प्रस्तुत किया।

स्कूल के संस्थापक महोदय  संजय शर्मा ने जीवन में रंगों एवं संगीत के महत्व को बताया एवं हमें अपनी संस्कृति बनायें रखने के लिए अपने त्योहारों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि इन दोनों के बिना जीवन नीरस होता है एवं आने वाली पीढ़ियों का सही मार्ग दर्शन हो पाये। प्रधानाचार्या सारंग शर्मा ने बच्चों को प्रेरणा दी कि भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन का आधार बनाना चाहिए एवं अपने माता-पिता के अनुसार अपने जीवन को आगे बढ़ाये व भाई चारे के साथ रहना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेजिडेन्सी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर शशि प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों को दीवाली की शुभकामाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अन्त में संस्थापक महोदय  संजय शर्मा  एवं प्रधानाचार्या  सारंग शर्मा  द्वारा दीपावली की शुभकामनाओं के साथ बच्चों को स्नैक व मिठाईयाँ वितरित गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में काजल रस्तौगी नेहा शर्मा, काजल भोला, शीतल, निकिता, पायल, मुस्कान, अदिति, व शुमायला आदि सभी शिक्षिकाओं एवं बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...