संदेश

आप का चेयरमैन- कर्मचारियों के द्वार

चित्र
 आप का चेयरमैन- कर्मचारियों के द्वार By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विभिन्न विभागों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के उत्थान एवं उनकी मूलभूत समस्याओं के निपटान हेतु दिल्ली सरकार की संवैधानिक संस्था के रूप में  सन  2006-07 से दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग का गठन हुआ है । वर्तमान में करीब 150-200सफाई कर्मचारी प्रतिदिन अपनी विभिन्न समस्यायों को लेकर आयोग में पहुँचते है जिनका सीमाबद्ध  समयानुसार सुनवाई के माध्यम से अथवा  विभागों के उच्चाधिकारियों को आयोग द्वारा  पत्राचार करके कर्मचारियों की समस्यायों से अवगत कराते हुए आयोग की अनुशंसा पर कार्य कराये जाते  हैं । दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत का यह मानना है चूंकि दिल्ली में लाखों कर्मचारी कार्यरत है जिनका केवल आयोग में आकर मिलना सम्भव नही लिहाजा यह फैसला किया गया था कि कर्मचारियों को सफाई कर्मचारी चौपाल के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में एकत्रित करके  एक एक कर्मचारी को सुना जाए और उनकी  समस्यायों का  निपटारा किया जाए । पिछले दिनों  कोरोना के चलते एवं दिल्ली सरका

रोटरी क्लब मेरठ ने लगाया फ्री डेंटल चैक उप कैंप

चित्र
 रोटरी क्लब मेरठ ने लगाया फ्री डेंटल चैक उप कैंप By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । 'रोटरी क्लब ने "फ्री चेकअप डेन्टल कैम्पे" का आयोजन किया। कलब अध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि इस कैम्प का समायोजन एन० एस० मिलल रि० डी०मी० एम० पू०पी० पी० सी०एल० ने किया तथा डा० अंकुर मित्तल, (डेन्टल सर्जन) ने 70 विधी मित्तल (डेन्टीस्ट) ने चैक-अप किया तथा उपचार किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों के अलावा अन्य लगभग 50-60 लोगो ने अपने दाँतों का चैक उप कर उपचार कराया | कार्यक्रम सफल रहा। कैंप कैन्द्र में एम० एस० जैन (पी०डी०जी०), शमशेर सिंह, डा० सुधीर डा० जे० बी० अगवाल, शमशेर सिंह, 510: पुन्डोर, डा० अमित जैन, डा० स्वेता गर्ग, सुरेश चंद, डा० योगेन्द्र सिंह, डॉ रेखा राणा, लक्ष्य कुमार सिंह (एफ), विनय कुमार शर्मा , सैन्सरपाल शर्मा (USD), सौरभ गर्ग, हरीश्रोम अग्रवाल, चन्द्रमोहन बोला, दिव्यांशु गोपल,शशीकान्त गोपल तथा गार० के० समरवाल आदि भावी उपस्थित रहे ।

शिक्षकों के अधिकार व हितों के लिए सपा सरकार जरूरी- डॉ मान सिंह यादव

चित्र
 शिक्षकों के अधिकार व हितों के लिए सपा सरकार जरूरी- डॉ मान सिंह यादव By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर । भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी है । भाजपा सरकार में जितना उत्पीड़न शिक्षकों का हुआ है।  आज तक कोई भी सरकार ऐसा नही कर पाई।भाजपा सरकार ने अन्य वर्ग के साथ ही शिक्षक वर्ग को भी अपनी विनाशकारी नीतियों से आर्थिक व भविष्य की योजनाओं पर कुठाराघात करने का काम किया है। शिक्षक समाज आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को हटाकर सपा सरकार बनाने के लिए लामबंद हो रहा है। यह विचार समाजवादी शिक्षक सभा प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ मान सिंह यादव ने मुजफ्फरनगर आगमन पर सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर समाजवादी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष मासूम अली त्यागी व महानगर अध्यक्ष हरितोष मोहन द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी बूथवार शिक्षकों की भूमिका एवँ सम्मान से समाधान की ओर को संबोधित करते हुए कहे।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग में बढ़ती महंगाई ,घटते रोजगार, नौकरी आरक्षण पर भाजपा द्वारा चोट करके हर जाति वर्ग समुदाय को अपनी विनाशकारी नीतियों से छलने का काम किया

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , मुख्य विकाय अधिकारी ने थाना चरथावल में आयोजित थाना दिवस में सुनी जनसमस्या सुनी

चित्र
 जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , मुख्य विकाय अधिकारी ने थाना चरथावल में आयोजित थाना दिवस में सुनी जनसमस्या सुनी By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मुजफ्फनगर मुजफ्फनगर । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से थाना चरथावल में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनता दर्शन के दौरान भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है, इसका आशय यह है कि लेखपाल, सिपाही भूमि विवाद प्रकरणों को गंभीरता से ले। सभी लेखपाल, सिपाही अपने क्षेत्र में आवंटित रोस्टर के अनुसार भ्रमण कर भूमि विवादों का अंकन रजिस्टर में करके उनका प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। निस्तारण के दौरान दोनों पक्षों से हस्ताक्षर भी करा लें। चरथावल थाना समाधान दिवस के दौरान कुल एक शिकायतें प्राप्त हुई, जिसका जिलाधिकारी ने मौके पर जा कर ही निस्तारण करा दिया ओर उन्होने प्रवीन कुमार ई0 कानूनगो को निर्देश दिये अपने सर्कल मे जो भूमि विवाद की शिकायते है उनको 15 दिन के अन्दर निस्तारण कराये। अगर आप ने ऐसा कर दिया तो आपको सम्म

उत्तर प्रदेश में हुए 14 आई पी एस अफसरों के तबादले

चित्र
उत्तर प्रदेश में हुए 14 आई पी एस अफसरों के तबादले  By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ लखनऊ । यूपी में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए जिनमे से सुधीर कुमार सिंह SSP आगरा बनाए गए, अनुराग आर्य एसपी आजमगढ़ बनाए गए, आकाश तोमर एसएसपी सहारनपुर बने अनुराग वत्स एसपी बाराबंकी बनाए गए,दिनेश त्रिपाठी एसपी उन्नाव बनाए गए ,अंकुर अग्रवाल एसपी चंदौली बनाए गए,जय प्रकाश सिंह एसएसपी इटावा बने,मुनिराज जी एसपी चुनाव सेल मुख्यालय,एस चिनप्पा एसपी सुरक्षा लखनऊ बने,बृजेश कुमार सिंह एसपी ATS लखनऊ बनाए गए, अविनाश पांडेय सेनानायक 38वीं PAC अलीगढ़ ,यमुना प्रसाद एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली,अमित कुमार द्वितीय DCP नोएडा कमिश्नरेट,अखिलेश निगम एसपी को-ऑपरेटिव सेल लखनऊ।

संयुक्त राष्ट्र दिवस की पूर्व संध्या पर सेमिनार का आयोजन निबंध प्रतियोगिता में 40 बच्चों ने लिया भाग, किया गया पुरस्कृत

चित्र
 संयुक्त राष्ट्र दिवस की पूर्व संध्या पर सेमिनार का आयोजन निबंध प्रतियोगिता में 40 बच्चों ने लिया भाग, किया गया पुरस्कृत संसार के कल्याण के लिए काम करता है.संयुक्त राष्ट्र: प्रो0 बीरपाल  संयुक्त राष्ट्र दिवस की पूर्व संध्या पर सेमिनार का आयोजन निबंध प्रतियोगिता में 40 बच्चों ने लिया भाग, किया गया पुरस्कृत By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ मेरठ । आज विश्व के हर देश एक-दूसरे पर अधिकार जमाने के लिए खड़े रहते हैं। कई देशों में आंतरिक कलह इतना अधिक हो चुका है कि वहां मानवीय मूल्यों की आहुति दी जा रही हैै। कई देशों में तानाशाहों का आतंक है तो आतंकवादी आए दिन लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं। इन सबको नियंत्रण में करने के लिए हर देश अपने स्तर पर तो काम करते ही हैं साथ ही इन सबके ऊपर नजर रहती हैं दुनिया के सबसे बड़ी संघ की। संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम से मशहूर यह अंतरराष्ट्रीय संस्थान जाति, धर्म और देश से ऊपर उठकर पूरे संसार के कल्याण के लिए काम करता है। एवं उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में संयुक्त पर्यावरण सरंक्षण हेतु यूनईपी के प्रयासों को सराहा। यह बात मुख्य अतिथि प्रो

पत्रकार पर हुए फर्जी मुकदमे के मामले में थाना प्रभारी से मिला उपजा संगठन।

चित्र
 पत्रकार पर हुए फर्जी मुकदमे के मामले में थाना प्रभारी से मिला उपजा संगठन। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संगठन द्वारा आज शनिवार को पत्रकार जिया चौधरी पर हुए हमले के मामले में लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी से मिलकर पत्रकार पर हुए क्रॉस फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग की गई। थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर संगठन के साथियों की बात सुनी और निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान थाना प्रभारी ने पत्रकार के मामले में जांच कर रहे आई ओ अमित कुमार को थाने पर बुलाकर घटना की दोबारा से जांच करने के निर्देश दिए। और गैर जमानती धारा 452 धारा को तत्काल हटाने की बात कही। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा जिला महामंत्री ललित ठाकुर संगठन महामंत्री राजू शर्मा मीडिया प्रभारी वसीम खान जिला मंत्री जिया खान शैलेंद्र सिंह किशन कुमार आशीष शर्मा शाहिद खान अंकुर शर्मा मनोज कुमार कश्यप रोहित कुमार रवि गुप्ता अखिल गौतम मनीष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।