मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

आप का चेयरमैन- कर्मचारियों के द्वार

 आप का चेयरमैन- कर्मचारियों के द्वार

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली













दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विभिन्न विभागों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के उत्थान एवं उनकी मूलभूत समस्याओं के निपटान हेतु दिल्ली सरकार की संवैधानिक संस्था के रूप में  सन  2006-07 से दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग का गठन हुआ है ।

वर्तमान में करीब 150-200सफाई कर्मचारी प्रतिदिन अपनी विभिन्न समस्यायों को लेकर आयोग में पहुँचते है जिनका सीमाबद्ध  समयानुसार सुनवाई के माध्यम से अथवा  विभागों के उच्चाधिकारियों को आयोग द्वारा  पत्राचार करके कर्मचारियों की समस्यायों से अवगत कराते हुए आयोग की अनुशंसा पर कार्य कराये जाते  हैं । दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत का यह मानना है चूंकि दिल्ली में लाखों कर्मचारी कार्यरत है जिनका केवल आयोग में आकर मिलना सम्भव नही लिहाजा यह फैसला किया गया था कि कर्मचारियों को सफाई कर्मचारी चौपाल के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में एकत्रित करके  एक एक कर्मचारी को सुना जाए और उनकी  समस्यायों का  निपटारा किया जाए । पिछले दिनों  कोरोना के चलते एवं दिल्ली सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन्स के अनुसार  कोरोना से बचाव की दृष्टि से ऐसा करना सम्भव नही हो पा रहा था , चूंकि अब कोरोना में राहत के तहत आज शुरुआत करते हुए पूर्वी दिल्ली के अंतर्गत शाहदरा उत्तरी ज़ोन के वार्ड संख्या-254 में कर्मचारियों के बीच पहुँचकर विभिन्न समस्यायों को सुना गया एवं उनके निदान हेतु कर्मचारियों को आश्वस्त किया गया।

इस संदर्भ में दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि *मिशन आप का चेयरमैन-कर्मचारियों के द्वार* के तहत   तीनो निगमों , नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, सभी विद्यालयों, अस्पतालों , बस अड्डो, मदर डेरियों, कोचिंग सेंटरों, अन्य प्राइवेट/सरकारी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के उत्थान हेतु सफाई कर्मचारी आयोग सम्बंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच अच्छा समन्वय बनाकर  युद्ध-स्तर पर कार्य करके कर्मचारियों को न्याय/अधिकार दिलाने का कार्य करेगा ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...