शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

एम0 ओ0 यू0 के मुख्य बिन्दु

 

एम0 ओ0 यू0 के मुख्य बिन्दु


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ












मेरठ। 22 अक्टूबर को तिलक स्कूल ऑफ माॅस कम्युनिकेशन, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय व माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के बीच चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी रूम में एमओयू साइन किया गया। इस दौरान माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो0 के॰जी॰ सुरेश तथा चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा, प्रति कुलपति प्रो0 वाई विमला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के निदेशक प्रो0 प्रशांत कुमार मौजूद रहें।इस दौरान माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो0 के0जी0 सुरेश ने कहा कि चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय व माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के बीच जो एम0ओ0यू0 साइन हुआ है इससे दोनो को ही लाभ मिलेगा। दोनो विश्वविद्यालय मिलकर एम0ओ0यू0 के दौरान जो भी नियम व शर्ते है उसका पालन करते हुए आगे बढेंगे। खासकर शोध पर काम किया जाएगा। चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि इस प्रकार के एम0ओ0यू0 अन्य विभागों को भी करने चाहिए। साथ ही गुणवत्ता पूर्ण शोध पर काम करने की आवश्यकता है। एक दूसरों की अच्छाईयों को ग्रहण करते हुए आगे बढने का काम करना चाहिए। प्रति कुलपति प्रो0 वाई विमला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस डव्न् के मुख्य बिन्दु हैं:

1. तिलक स्कूल ऑफ माॅस कम्युनिकेशन चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ व माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल संयुक्त रूप से राष्ट्रीय और वित्तीय सहयोग प्रदान करने वाली एजेंसियों के सहयोग से संयुक्त रूप से किसी परियोजना पर कार्य कर सकते हैं।


2 संकायों सदस्यों/शिक्षकों एवं अनुसंधान का आदान प्रदान करना।

3 शोधार्थियों और छात्रों का आदान-प्रदान करना।

4 संयुक्त रूप से प्रायोजित अनुसंधान परियोजनाओं का संचालन करना।

5 व्याख्यान आयोजित करना और सम्मेलनों, कार्यशालाओं एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करना।

6 शिक्षार्थियों के समग्र विकास के लिए मीडिया उत्सव, कार्निवाल और अन्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना।

7 संबंधित डोमेन या संबद्ध क्षेत्रों में अल्पावधि पाठ्यक्रम और शिक्षकों के उन्ययन संबंधी कार्यक्रम आयोजित करना।

8 शैक्षणिक और अनुसंधान संबंधी सूचनाओं और सामग्रियों का आदान-प्रदान करना।

9 पुस्तकों, शोध रिपोर्टस और नीति दस्तावेजों का संयुक्त प्रकाशन करना।

10 आवश्यकता पड़ने पर आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना।

11 परस्पर सहमति के अनुसार अन्य शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देना।

12 एक दूसरे विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोध की गुणवत्ता को बढावा देने के लिए शोधार्थियों के सह निदेशक भी बन सकेंगे।

13 समझौता ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर करने की तारीख से दस साल तक लागू रहेगा और आवश्यकतानुसार बाद में नवीनीकरण किया जा सकेगा।

एम0ओ0यू के दौरान कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, कुलानुशासक प्रो0 बीरपाल सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो0 भूपेंद्र सिंह, डाॅ0 मनोज कुमार श्रीवास्तव सभी संकायध्यक्ष व विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

APMC के चेयरमैन से मुलाकात

 APMC के चेयरमैन से मुलाकात

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।।नई दिल्ली








नई दिल्ली। दरअसल मामला मंण्डी में काम कर रहे 25 कर्मचारियों का था जोकि पिछले 20- 25 वर्षो से कार्यरत थे जिन्हें अधिकारियों की हठधर्मी के चलते हटा दिया गया था जिस वजह से सभी लोग बड़ी समस्याओं में थे जैसे ही एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के संज्ञान में यह मामला आया यूनियन के लोग दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग में इन्हें लेकर पहुचे व इनकी समस्या आयोग में रखी तो आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने मंडी के चेयरमैन आदिल खान से बात करके सभी कर्मचारियों को बहाल करा दिया जिससे सभी कर्मचारी बड़े खुश थे व अपनी खुशी का इजहार करने के लिये उन्होंने आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत व मंडी के चेयरमैन आदिल खान का फूलमाला, बुग्गे,पगड़ी पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया, मोके पर यूनियन के मुख्य साथी प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश लीडर, राकेश धिंगान, राजकुमार छोकर, कर्मवीर भारती,कोषाध्यक्ष सुरेशपाल बेनीवाल, पूर्वी दिल्ली अध्यक्ष मोहनी चंदेल, महामंत्री राहुल टांक, शाहदरा साउथ ज़ोन के अध्यक्ष प्रमोद मेहरोलिया, तिलक चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष चेतन चिंडालिया,नेहा बागड़ी, मीनाक्षी व अन्य साथी मोजूद रहे।

एस जी इंटर कॉलेज के चेयरमैन ,भाजपा के मुल्तान नगर मण्डल उपाध्यक्ष कपिल रही ने पन्ना प्रमुख का कार्य अपनी समस्त अधियापिकों के साथ पूर्ण किया

एस जी इंटर कॉलेज के चेयरमैन ,भाजपा के मुल्तान नगर मण्डल उपाध्यक्ष कपिल रही ने पन्ना प्रमुख का कार्य अपनी समस्त अधियापिकों के साथ पूर्ण किया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ । आज एस जी इंटर कॉलेज मेरठ में कॉलेज के चेयरमैन बीजेपी मुल्तान नगर मंडल उपाध्यक्ष कपिल राही ने अपने कॉलेज के स्टाफ के साथ मिलकर पन्ना प्रमुख और (बीएलए 2 ) बनाए जाने का कार्य पूर्ण किया ।कपिल राही के इस अटूट जुझारू और कर्मठ महंती समाजसेवी की बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने प्रशंसा की कपिल राही ने अपनी समस्त टीम ओर सभी अध्यापकों का इस कार्य में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया । इस कार्य में मंडल मंत्री महिला मोर्चा कविता राही टीचर कशिश, अंजली, प्रिया, उषा सोनम, दीपांशी आदि ने सहयोग किया।

विम्स ने उमंग डेयरी सहित कई जगहों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

 विम्स ने उमंग डेयरी सहित कई जगहों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

वेंक्टेश्वरा पिछले एक दशक से सस्ती स्वास्थय सेवाओ के लिए समर्पित- डॉ0 सुधीर गिरि

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ/गजरौला











मेरठ/गजरौला। आज वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ’’विम्स’’ द्वारा इन्डस्ट्रीयल एरिया स्थित उमंग डेयरी समेत तीन अलग-2 जगहो पर निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थय शिविर का आयोजन किया, जिसमें विम्स के एक दर्जन से अधिक विशेषज्ञो की टीम ने 300 से अधिक लोगो के स्वास्थय की जाँच कर उनको परामर्श दिया। शिविर का शुभारम्भ विम्स के सी0ई0ओ0 डॉ0 राजीव त्यागी, विम्स के निदेशक डॉ0 एन0के0 कालिया ने फीता काटकर किया। वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा विश्वस्तरीय स्वास्थय सेवाओ के लिए समर्पित है। विम्स के सी0ई0ओ0 डॉ0 राजीव त्यागी ने बताया कि पश्चिमि उ0प्र0 के लाखो आयुष्मान कार्ड धारको के लिए विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पाँच लाख तक के ईलाज की मुफ्त व्यवस्था है। डॉ0 ए0एस0 ठाकुर, डॉ0 राजीव रंजन तिवारी, डॉ0 स्मृति गुप्ता, कैम्प कोर्डिनेटर कुलदीप सिंह एवं अरूण गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।

सांसद का एक दिवसीय दौरा 23 अक्टूबर को,मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास/लोकार्पण एवं जनसभा कार्यक्रम में होंगी शामिल

सांसद का एक दिवसीय दौरा 23 अक्टूबर को,मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास/लोकार्पण एवं जनसभा कार्यक्रम में होंगी शामिल

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।सुलतानपुर 


सुलतानपुर । पूर्व केन्द्रीय मंत्री व माननीय सांसद सुलतानपुर  मेनका संजय गांधी एक दिवसीय दौरे पर 23 अक्टूबर शनिवार को जिले में पहुँच रही है। मेनका गांधी 23 अक्टूबर का 12:00 बजे हलियापुर-बेलवाई मार्ग तिराहा, हलियापुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत होगा। मेनका गांधी 12:30 बजे हर्ष महाविद्यालय कनेहटी देहली बाजार में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ जिले के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास, लोकार्पण कार्यक्रम एवं जनसभा में शामिल होंगी। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया सांसद मेनका गांधी अपराह्न 2:45 बजे शास्त्री नगर स्थित आवास पर पहुंचेंगी। मेनका गांधी विश्राम के पश्चात 4:00 बजे वाया मुसाफिरखाना जगदीशपुर,हैदरगढ़, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस - वे होते हुए 14 अशोका रोड नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी। विद्यालय के प्रबंधक विशाल शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

मिशन शक्ति के अंतर्गत हेल्पलाइन नम्बर्स का प्रचार, पोस्टर व पम्फलेट का वितरण

 मिशन शक्ति के अंतर्गत हेल्पलाइन नम्बर्स का प्रचार, पोस्टर व पम्फलेट का वितरण 


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मुज़फ्फरनगर













मुज़फ्फरनगर। आज होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज में  डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा छात्राओं को उनकी सुरक्षा व उपयोग हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर्स 101 फायर ब्रिगेड,102 स्वास्थ्य (राष्ट्रीय एम्बुलेंस) सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा,112 पुलिस आपातकालीन सेवा,181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,1090 वुमन पॉवर लाइन,1098 चाइल्ड लाइन के विषय मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जनजागरूकता कार्यक्रम मे हेल्पलाइन प्रश्नोत्तरी मे सफल 2 छात्राओं शगुन व करीना को फूल माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम मे उपस्थित सभी छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बर्स के पोस्टर वितरित किए गए।कार्यक्रम मे श्री प्रवेन्द्र दहिया प्रधानाचार्य होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, शिक्षक  नितिन जी , आयुषी जी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के लिए तहसील दार को ज्ञापन देते हुए

भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा के नेतृत्व में  मुख्यमंत्री के लिए तहसील दार को ज्ञापन देते हुए


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गौतम बुद्ध नगर









गौतम बुद्ध नगर। आज भारतीय किसान यूनियन एकता के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा  के नेतृत्व में मान्य मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  को माननीय तहसीलदार जेवर गौतम बुद्ध नगर के द्वारा एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें किसानों कि धान की फसल को परसा की वजह से भारी नुकसान हुआ है और किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। उनका सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए लेखपालों द्वारा गांव गांव जाकर सर्वे कराया जाए जिसमें भ्रष्टाचार मुक्त सर्वे कराया जाए इस समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया गया । जिस में उपस्थित युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद राजपूत युवा प्रदेश सचिव विकास राजपूत युवा जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ जीतेंद्र एडवोकेट युवा जिला मीडिया प्रभारी गौतम बुद्ध नगर शिवकुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...