शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

एम0 ओ0 यू0 के मुख्य बिन्दु

 

एम0 ओ0 यू0 के मुख्य बिन्दु


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ












मेरठ। 22 अक्टूबर को तिलक स्कूल ऑफ माॅस कम्युनिकेशन, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय व माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के बीच चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी रूम में एमओयू साइन किया गया। इस दौरान माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो0 के॰जी॰ सुरेश तथा चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा, प्रति कुलपति प्रो0 वाई विमला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के निदेशक प्रो0 प्रशांत कुमार मौजूद रहें।इस दौरान माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो0 के0जी0 सुरेश ने कहा कि चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय व माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के बीच जो एम0ओ0यू0 साइन हुआ है इससे दोनो को ही लाभ मिलेगा। दोनो विश्वविद्यालय मिलकर एम0ओ0यू0 के दौरान जो भी नियम व शर्ते है उसका पालन करते हुए आगे बढेंगे। खासकर शोध पर काम किया जाएगा। चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि इस प्रकार के एम0ओ0यू0 अन्य विभागों को भी करने चाहिए। साथ ही गुणवत्ता पूर्ण शोध पर काम करने की आवश्यकता है। एक दूसरों की अच्छाईयों को ग्रहण करते हुए आगे बढने का काम करना चाहिए। प्रति कुलपति प्रो0 वाई विमला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस डव्न् के मुख्य बिन्दु हैं:

1. तिलक स्कूल ऑफ माॅस कम्युनिकेशन चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ व माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल संयुक्त रूप से राष्ट्रीय और वित्तीय सहयोग प्रदान करने वाली एजेंसियों के सहयोग से संयुक्त रूप से किसी परियोजना पर कार्य कर सकते हैं।


2 संकायों सदस्यों/शिक्षकों एवं अनुसंधान का आदान प्रदान करना।

3 शोधार्थियों और छात्रों का आदान-प्रदान करना।

4 संयुक्त रूप से प्रायोजित अनुसंधान परियोजनाओं का संचालन करना।

5 व्याख्यान आयोजित करना और सम्मेलनों, कार्यशालाओं एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करना।

6 शिक्षार्थियों के समग्र विकास के लिए मीडिया उत्सव, कार्निवाल और अन्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना।

7 संबंधित डोमेन या संबद्ध क्षेत्रों में अल्पावधि पाठ्यक्रम और शिक्षकों के उन्ययन संबंधी कार्यक्रम आयोजित करना।

8 शैक्षणिक और अनुसंधान संबंधी सूचनाओं और सामग्रियों का आदान-प्रदान करना।

9 पुस्तकों, शोध रिपोर्टस और नीति दस्तावेजों का संयुक्त प्रकाशन करना।

10 आवश्यकता पड़ने पर आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना।

11 परस्पर सहमति के अनुसार अन्य शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देना।

12 एक दूसरे विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोध की गुणवत्ता को बढावा देने के लिए शोधार्थियों के सह निदेशक भी बन सकेंगे।

13 समझौता ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर करने की तारीख से दस साल तक लागू रहेगा और आवश्यकतानुसार बाद में नवीनीकरण किया जा सकेगा।

एम0ओ0यू के दौरान कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, कुलानुशासक प्रो0 बीरपाल सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो0 भूपेंद्र सिंह, डाॅ0 मनोज कुमार श्रीवास्तव सभी संकायध्यक्ष व विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...