सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर मैजिक डांस एकेडमी के दिव्यांग डांसरों ने जम्मू कटरा में देशभक्ति की अलख जगाई

 

 मुजफ्फरनगर  मैजिक डांस एकेडमी के दिव्यांग डांसरों ने जम्मू कटरा में देशभक्ति की अलख जगाई 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मुजफ्फरनगर














मुजफ्फरनगर। 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित मैजिक डांस अकैडमी के दिव्यांग डांसरों ने जम्मू कटरा में मुस्कान चैरिटेबल ट्रस्ट वह श्राइन बोर्ड के संयुक्त प्रयास से आयोजित दिव्यांगों को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया। यह जानकारी एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने दी है । उन्होंने बताया कि गांधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर मैजिक डांस एकेडमी के दिव्यांग डांसर (सरवन कटारिया दोनों पैर खराब जन्म से ही) ( प्राची शिवानी ना बोल सकती ना सुन सकती) अंजली रीता राय एक टांग कटी हुई ) ने दिव्यांगों समर्पित कार्यक्रम में भाग लिया ।जिसमें सभी ने बहुत अच्छा डांस किया श्रवन कटारिया ने मां तुझे सलाम पर नृत्य किया। प्राची ने तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके खिल जावा। शिवानी ने वंदे मातरम अंजली राय ने देश रंगीला पर जमकर डांस किया । जिसमें दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया । मुस्कान चैरिटेबल ट्रस्ट वह श्राइन बोर्ड की ओर से आयोजित  दिव्यांगों को समर्पित नवरात्र महोत्सव श्राइन बोर्ड Spritiual ग्रोथ सेंटर में  आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न शहरों से जनपदों से वह जिलों से दिव्यांगों ने कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें मुजफ्फरनगर के मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों का दबदबा रहा ।दिव्यांग डांसरों ने देश भक्ति पर एक से एक बढ़कर गीत पर नृत्य किया उल्लेखनीय  है कि डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने मुंबई में श्यामक डावर  इंटरनेशनल डांस प्रशिक्षण केंद्र मुंबई से डांस की विशेष ट्रेनिंग ली उल्लेखनीय है कि मुस्कान चैरिटेबल ट्रस्ट जम्मू व श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के विशेष अनुरोध पर मुजफ्फरनगर की श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट  रजिस्टर( दिव्यांगों को समर्पित संस्था ) की अध्यक्षा अंजू अरोरा व संस्थापक सचिव मोहन अरोरा नवरात्र महोत्सव श्राइन बोर्ड Spritiual ग्रोथ सेंटर पर दिव्यांगों को समर्पित कार्यक्रम में मैजिक डांस एकेडमी के दिव्यांग डांसरों की टीम के साथ पहुंचे।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 20.10.2021 तक कर दिया गया है


चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 20.10.2021 तक कर दिया गया है 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ।  सर्वधारण को सूचित किया जाता है कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर विभाग / संबद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों में परास्नातक पाठयक्रमों / सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि समस्त परास्नातक पाठयक्रमों/ सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को विस्तारित कर दिनांक: 20.10.2021 तक कर दिया गया है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक: 20.10.2021 तक उक्त पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु पंजीकरण आवश्य करा लें।

लाल कुर्ती छोटा बाजार पंज प्यारे धर्मशाला में छावनी मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा का परिचय सम्मेलन हुआ

लाल कुर्ती छोटा बाजार पंज प्यारे धर्मशाला में छावनी मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा का परिचय सम्मेलन हुआ 

By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। लाल कुर्ती छोटा बाजार पंज प्यारे धर्मशाला में को छावनी मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा का परिचय सम्मेलन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अंजुम निजामी मुख्यवक्ता  व हमारे मार्गदर्शक डॉ सतीश शर्मा जिसका संचालक माननीय छावनी मंडल महामंत्री बड़े भाई गौरव ने किया अध्यक्षता छावनी मंडल अध्यक्ष विशाल कनौजिया ने की जिसमें मुख्य रुप से (माननीय महानगर मंत्री अंकित सिंघल माननीय महानगर मंत्री अंकित सिंघल (महानगर महामंत्री सरदार रमनदीप सिंह ) महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा सदस्य अमरीन अली खान( महानगर निवर्तमान महामंत्री अफाक सैफी )(छावनी मंडल अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार जैन  छावनी मंडल उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शम्मी राणा शहाबुद्दीन अंसारी मोहम्मद फैसल कुरेशी महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा सतप्रीत आहूजा  मुख्य रूप से मौजूद रहे।

सरधना विधान सभा के कांग्रेस पार्टी से भावी प्रत्याशी जितेंद्र पांचाल एडवोकेट ने बताया की अति पिछड़े वर्ग की लड़ाई वह 14 वर्षो से लड़ रहे हैं



सरधना विधान सभा के कांग्रेस पार्टी से भावी प्रत्याशी जितेंद्र पांचाल एडवोकेट ने बताया की अति पिछड़े वर्ग की लड़ाई वह 14 वर्षो से लड़ रहे हैं

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।सरधना/मेरठ



 सरधना/मेरठ।कांग्रेस पार्टी से सरधना क्षेत्र के आगामी विधानसभा चुनाव हेतु भावी प्रत्याशी जितेंद्र पांचाल एडवोकेट ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि 2022के विधानसभा चुनाव में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करते हुए पार्टी हाई कमान को अपना आवेदन दिया था जिसे पार्टी हाई कमान ने गंभीरता से लिया। जितेंद्र पांचाल ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मै अतिपिछड़े समाज से हुँ तथा पिछले 14वर्षो से अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से अति पिछडो की लड़ाई लड़ रहा हूँ ।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अति पिछडो की तादाद 45%है किन्तु इतनी बड़ी तादाद के बावजूद अपेक्षित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि ज़ब तक अतिपिछडो को बराबर प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा ये लोग पिछड़ते ही चले जायेंगे।

जितेंद्र पांचाल ने कहा कि ज़ब तक अवसर नहीं मिलेगा तो हमारी योग्यता को कैसे चेलेंज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा समाज आजादी से लेकर आज तक अपना नेतृत्व तलाश रहा है, लेकिन उन्हें नेतृत्व नहीं मिल रहा है यहीं कारण है कि अतिपिछड़े आज अनाथ व नेतृत्व विहीन हैं। उन्होंने कहा कि वह अति पिछडो की ताकत के बल पर आगामी विधानसभा चुनाव जितने के प्रति पूर्णतः आस्वस्त हैं।अतिपिछड़ा समाज जागरूक होकर आगामी चुनाव में वोट करेगा तथा अपनी जीत दर्ज कराएगा।उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी अति पिछडो की वोट लेने के लिए उन्हें चुनाव के वक़्त गले लगाती है फिर चुनाव जीतकर उन्हें दुत्कार देती है,, अब ये नहीं चलेगा ।

प्रेस वार्ता के दौरान उनके साथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष इकरामुद्दीन अंसारी, कांग्रेस नेता सईद कुरैशी, पूर्व जिलाहासचिव शेखर त्यागी, साजिद खान, यूसुफ़ अंसारी, बृजराज सिंह एडवोकेट, शाह आलम त्यागी, सचिन गर्ग, बिजेंद्र सैन, राकेश पाल, चेतन कश्यप, देवेंद्र कश्यप, अशोक गोस्वामी, आदि मौजूद रहे ।

सुभारती विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पंदन 2021 का रंगारंग प्रस्तुतियों से हुआ आग़ाज



सुभारती विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पंदन 2021 का रंगारंग प्रस्तुतियों से हुआ आग़ाज

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ















मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं स्पंदन 2021 का जीटीबी प्रेक्षागृह में रंगारंग आगा़ज हुआ। स्पंदन 2021 का शुभारंभ सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा. वी.पी.सिंह ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर डा.शल्या राज, फाईन आर्ट कॉलिज के प्राचार्य डा.पिंटू मिश्रा व सांस्कृतिक समिति की अध्यक्षा डा. भावना ग्रोवर के साथ मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन करते हुए किया। 

स्पंदन के पहले दिन छात्र छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया और सभी छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए खूब तालियां बटोरी।

कुलपति प्रोफेसर डा. वी.पी.सिंह ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से छात्र छात्राओं का चहुमुखी विकास होता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्र छात्राओं के अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है तथा उनकी प्रतिभाएं भी निखरती है और इन्हीं से भविष्य में देश का नाम भी रोशन होगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर डा.शल्या राज ने कहा कि छात्र छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले और अपनी संस्कृति के बारे में जाने और समझें। उन्होंने विशेष कहा कि एक ही मंच पर देश की विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखने को मिली जो हमारी देश की एकता व अखण्डता को बयान करती है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय का हमेशा यही प्रयास रहता है कि छात्र छात्राएं प्रतिभावान बने और इसके लिये समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को मंच प्रदान करके उनके सर्वांगीण विकास हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।

विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति की अध्यक्षा डा. भावना ग्रोवर दुआ ने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में प्रत्येक वर्ष स्पंदन का आयोजन किया जाता है और इसका उद्देश्य छात्र छात्राओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता के समन्वयक डा.विवेक राणा व डा. सुमित गोयल रहे तथा निर्णायक मण्डल में श्री राजेश शाह व डा. प्रीति गुप्ता रही। सोलो सिंगिंग में प्रथम स्थान योगा कॉलिज के चन्द्रनशू पाटीदार ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान साइंस कॉलिज के नितिन कुमार व तृतीय स्थान डेन्टल कॉलिज की श्रेया त्रिपाठी ने प्राप्त किया।

ग्रुप सिंगिंग प्रतियोगिता के समन्वयक डा. अंशुल विश्नोई व डा. छवि किरण गुप्ता रही। इसमें प्रथम स्थान फिजियोथैरेपी कॉलिज के एलीट एमेरल्डस ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान फार्मेसी कॉलिज के चेंजिंग मेजर्स को मिला तथा तृतीय स्थान पर इंजीनियरिंग कॉलिज के एल.बी. म्यूजिक व साइंस कॉलिज के एमिगोस को मिला।

मंच का संचालन ई.अर्चिता भटनागर ने किया । इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल से श्री राजेश शाह, डा. प्रीति गुप्ता सहित सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

रविवार, 17 अक्तूबर 2021

उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट:पूर्वांचल, अवध और वेस्ट यूपी के 19 जिलों में बरसेगा पानी, ठंड भी बढ़ेगी

उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट:पूर्वांचल, अवध और वेस्ट यूपी के 19 जिलों में बरसेगा पानी, ठंड भी बढ़ेगी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ










लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान के चलते पूरे यूपी में शनिवार से मौसम में बदलाव होगा। तीन दिन रविवार, मंगलवार व बुधवार को पूर्वांचल, अवध क्षेत्रों में बारिश के अलग-अलग दिन आसार हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान उठ रहा है। इससे यूपी के मौसम में बदलाव हो रहा है। बारिश से दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में तेजी गिरावट हो सकती है। ठंड और कोहरा बढ़ेगा।

यहां बारिश के आसार

पहले दिन- पूर्वांचल क्षेत्र (महाराजगंज, गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, श्रावस्ती, वाराणसी)

दूसरे दिन - अवध क्षेत्र (बस्ती, अयोध्या लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली और लखीमपुर खीरी)

तीसरे दिन-पश्चिमी क्षेत्र मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, बागपत और बिजनौर।

जिलाधिकारी के निर्देशन में मौसम खराब होने के कारण कक्षा 1 से 12 वी तक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे

जिलाधिकारी के निर्देशन में मौसम खराब होने के कारण कक्षा 1 से 12 वी तक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। जनपद के समस्त बोड़ों एवं बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो / प्रधानाध्यापकों को आदेशित किया जाता है की मौसम केन्द्र लखनऊ भारत मौसम विभाग द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर, 2021 को मेरठ एवं आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। अतः मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय, मेरठ द्वारा जनपद मेरठ के समस्त शिक्षा बोर्डो के कक्षा-1 से कक्षा 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित करने के आदेश दिये गये है। यदि उपरोक्त तिथि में परीक्षा पूर्व से निर्धारित है, तो वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जायेगी।

अतः उपरोक्त के अनुक्रम में निर्देशित किया जाता है कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...