सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर मैजिक डांस एकेडमी के दिव्यांग डांसरों ने जम्मू कटरा में देशभक्ति की अलख जगाई

 

 मुजफ्फरनगर  मैजिक डांस एकेडमी के दिव्यांग डांसरों ने जम्मू कटरा में देशभक्ति की अलख जगाई 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मुजफ्फरनगर














मुजफ्फरनगर। 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित मैजिक डांस अकैडमी के दिव्यांग डांसरों ने जम्मू कटरा में मुस्कान चैरिटेबल ट्रस्ट वह श्राइन बोर्ड के संयुक्त प्रयास से आयोजित दिव्यांगों को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया। यह जानकारी एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने दी है । उन्होंने बताया कि गांधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर मैजिक डांस एकेडमी के दिव्यांग डांसर (सरवन कटारिया दोनों पैर खराब जन्म से ही) ( प्राची शिवानी ना बोल सकती ना सुन सकती) अंजली रीता राय एक टांग कटी हुई ) ने दिव्यांगों समर्पित कार्यक्रम में भाग लिया ।जिसमें सभी ने बहुत अच्छा डांस किया श्रवन कटारिया ने मां तुझे सलाम पर नृत्य किया। प्राची ने तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके खिल जावा। शिवानी ने वंदे मातरम अंजली राय ने देश रंगीला पर जमकर डांस किया । जिसमें दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया । मुस्कान चैरिटेबल ट्रस्ट वह श्राइन बोर्ड की ओर से आयोजित  दिव्यांगों को समर्पित नवरात्र महोत्सव श्राइन बोर्ड Spritiual ग्रोथ सेंटर में  आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न शहरों से जनपदों से वह जिलों से दिव्यांगों ने कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें मुजफ्फरनगर के मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों का दबदबा रहा ।दिव्यांग डांसरों ने देश भक्ति पर एक से एक बढ़कर गीत पर नृत्य किया उल्लेखनीय  है कि डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने मुंबई में श्यामक डावर  इंटरनेशनल डांस प्रशिक्षण केंद्र मुंबई से डांस की विशेष ट्रेनिंग ली उल्लेखनीय है कि मुस्कान चैरिटेबल ट्रस्ट जम्मू व श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के विशेष अनुरोध पर मुजफ्फरनगर की श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट  रजिस्टर( दिव्यांगों को समर्पित संस्था ) की अध्यक्षा अंजू अरोरा व संस्थापक सचिव मोहन अरोरा नवरात्र महोत्सव श्राइन बोर्ड Spritiual ग्रोथ सेंटर पर दिव्यांगों को समर्पित कार्यक्रम में मैजिक डांस एकेडमी के दिव्यांग डांसरों की टीम के साथ पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...