गुरुवार, 14 अक्तूबर 2021

कानून मंत्री का ऐलान- BJP लखीमपुर हिंसा में मारे गए कार्यकर्ता को देगी शहीद का दर्जा

 कानून मंत्री का ऐलान- BJP लखीमपुर हिंसा में मारे गए कार्यकर्ता को देगी शहीद का दर्जा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखीमपुर खीरी

कानून मंत्री बिर्जेश पाठक







लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने लखीमपुर  खीरी में तिकुनिया हिंसा में मारे गए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के ड्राइवर हरिओम मिश्रा और बीजेपी के मंडल मंत्री शुभम मिश्रा के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाया साथ ही सभी मांगें पूरी करने की बात कही।वहीं उन्होंने घटना में मारे गए जिले के अन्य 4 लोगों के परिजनों से मुलाकात नहीं की। इसमें 2 किसान नछत्तर सिंह और लवप्रीत सिंह के अलावा बीजेपी कार्यकर्ता श्याम सुंदर निषाद और पत्रकार रमन कश्यप शामिल हैं। बता दें घटना में मारे गए 2 अन्य किसान गुरविंदर सिंह और दिलजीत सिंह बहराइच जिले के निवासी हैं।

इस दौरान बृजेश पाठक ने कहा कि शुभम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने जा रहे थे. बीजेपी उन्हें अपनी पार्टी में शहीद का दर्जा देगी. कार्रवाई हो रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द गिरफ्तारियां होंगी। बीजेपी सदैव शुभम के परिवार के साथ खड़ी है।वहीं घटना में मारे गए अन्य लोगों के परिवार से मुलाकात के सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा कि हालात सामान्य होने पर वह मिलने जरूर जाएंगे।

दुर्गा रामलीला कमेटी द्वारा वेलकम में सफाई आयोग के चेयरमैन व एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन का स्वागत

 दुर्गा रामलीला कमेटी द्वारा वेलकम में सफाई आयोग के चेयरमैन व एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन का स्वागत

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। दिल्ली







मेरठ । दिनांक 14 अक्टूबर 21 को दुर्गा रामलीला कमेटी द्वारा वेलकम में रामलीला का तकरीबन 50 सालो रामलीला का मंचन किया जा रहा है आज कमेटी द्वारा दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत जी को यहाँ मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया साथ साथ एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन भी आमंत्रित रही, यहाँ पर चेयरमैन साहब ने अपने सम्बोधन में भगवान वाल्मीकि के द्वारा रचित रामलीला का खूब जिक्र किया व बताया कि किस प्रकार बुराई पर अच्छाई की जीत होती है,इसके बाद कमेटी ने चेयरमैन संजय गहलोत जी व एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया, जिनमे मुख्य रूप से यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश लीडर, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल चूडियाना, उपाध्यक्ष राकेश धिंगान, उपाध्यक्ष राजकुमार छोकर, सचिव राजेन्द्र भगवाने व एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के शाहदरा साउथ ज़ोन के अध्यक्ष प्रमोद मेहरोलिया मोजूद रहे।

सुभारती विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ



सुभारती विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुतियों के साथ शुभारंभ हो गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. वी.पी.सिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. डा. शल्या राज ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय के सभी संकायों एवं विभागों के विद्यार्थियों ने वॉलीबॉल, रस्साकशी ,फुटबॉल एथलेटिक्स, खो खो, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस पुरुष एवं महिला वर्ग आदि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने जौहर दिखाएं।

प्रथम दिवस का शुभारंभ खेल समिति के सदस्य डा. दिवेश चौधरी द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय की खेल समिति के चेयरमैन डा. संदीप कुमार ने प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन के साथ मिलकर समस्त प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।

प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन ने कहा कि खेल एवं व्यायाम की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है जिसके माध्यम से हमारा शरीर फिट तो रहता ही है साथ ही विभिन्न खेलों के क्षेत्र में छात्र-छात्राएं अपना कैरियर भी बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के अंतर छिपी प्रतिभाओं को निखारकर  उन्हें  शरीर रूप से स्वस्थ बनाना है।

विश्वविद्यालय खेल समिति के सचिव डा. प्रवीण शेरावत ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रत्येक खेल के खेल समन्वयक बनाए गए हैं जिसमें की एथलेटिक्स के खेल समन्वयक डा. शशि राज तेवतिया को बास्केटबॉल, इंजीनियर मयंकेश्वर सिंह फुटबॉल, अरुण वास्तव खो खो,  संगीता टग ऑफ वॉर, डा. अतुल तिवारी वॉलीबॉल, नेहा सिंह टेबल टेनिस, डा. मनोज कुमार त्रिपाठी रहें एवं स्पोर्ट्स ट्रेजर डा. दीपक राघव है।

बुधवार, 13 अक्तूबर 2021

कुलपति प्रो० नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में कार्य परिषद की बैठक आयोजित हुई।

कुलपति प्रो० नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में कार्य परिषद की बैठक आयोजित हुई। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ










मेरठ। बुधवार दिनांक 13.10.2021 को कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए माननीय कुलपति प्रो० नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में कार्य परिषद की बैठक आयोजित हुई। 

जिसमें सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए।

1- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सभी विभागों में उद्यान विभाग को छोड़कर 30 सीटे करने का निर्णय लिए गया ।

2- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंद्ध सभी महाविद्यालय / संस्थानों में (मेडिकल, पैरा मेडिकल, विधि एवं शिक्षा संकाय को छोडकर ) 33 प्रतिशत सीटों की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया।

3- भगवती कॉलेज ऑफ एजुकेशन रूडकी रोड, मेरठ ने स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत एमएड की संबद्धता समाप्त करने का अनुरोध किया गया था तथा दक्ष महिला विद्यापीठ जहांगीराबाद, बुलंदशहर ने स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत बीबीए, बीसीए तथा बीएससी गृह विज्ञान की संबंधता समाप्त करने का अनुरोध किया था। जिसको इस शर्त के साथ संबंद्धता समाप्त करने की स्वीकृती प्रदान की गई कि जब तक महाविद्यालय में विद्यार्थी पढ रहे तब तक सभी शिक्षक शैक्षणिक कार्य जारी रखेंगे। क्योंकि वर्तमान में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं संबंधित कॉलेज से ही अपनी डिग्री पूर्ण करेंगे।

4- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित संस्कृत विभाग के अंतर्गत चलने वाले योग पाठयक्रम में प्रवेश की 45 प्रतिशत की अर्हता को समाप्त करते हुए केवल पास होने वाले छात्रों को भी प्रवेश दिये जाने का निर्णय लिया गया।

5- 13 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।

6- 29 महाविद्यालयों / संस्थानों में विभिन्न पाठयक्रमों को संबंद्धता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।


बैठक में कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी सुशील गुप्ता, डा० दर्शल लाल अरोडा, डा० अरूण कुमार, प्रो० दिनेश कुमार, प्रो० अनिल मलिक, प्रो० विजय जायसवाल, प्रो० रविंद्र कुमार, प्रो० अनुज कुमार, डॉ० प्रदीप चौधरी, डॉ० अंजलि मित्तल, डॉ० जीनत जैदी, डॉ० स्मृति दानी, डॉ० अंजू सिंह, डॉ० मीना कुमारी, प्रो० प्रशंत कुमार, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

वैंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मना नवरात्र और दशहरा पर्व

 वैंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मना नवरात्र और दशहरा पर्व

बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है दशहरा- डाॅ0 अंजुल गिरि, चेयरपर्सन 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ। आज दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा वल्र्ड स्कूल में नवरात्र और दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरूआत चेयरपर्सन डा0 अंजुल गिरि एवं स्कूल की प्रिंसिपल संजया वालिया ने भगवान श्रीराम एवं माता सीता जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। सर्वप्रथम छात्र आर्या, सूर्या और अंश ने रामायण की प्रसिद्ध चैपाइयां सुनाई। छात्र गुनीत, अंशीका, अंश, अक्षत, आहान, आराध्या, इश्तिा, अदिति, आर्यमन, अंशुमन ने रामायण के पात्रों का संजीव अभिनय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन डा0 अंजुल गिरि ने बच्चों को श्रीराम के चरित्र से उनमें भ्रात-प्रेम तथा माता-पिता, गुरूजनों आदि का आदर तथा सम्मान करने की शिक्षा ग्रहण करके आगे अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी को दशहरा पर्व की बधाई दी। प्रिंसिपल संजया वालिया ने सभी प्रतिभागियों बच्चों के अभिनय की प्रशंसा की और छात्र-छात्राओं को शुभकातनाएं दी। उन्होने कहा कि हालाकि यह उत्सव हर वर्ष मनाया जाता है लेकिन हर साल यह हमारी मूलभूत शिक्षाएं जैसे सत्य, धर्म और निष्ठा को सुद्वढ बनाने हेतु हमें प्रेरित करती है। इस अवसर पर अघ्यापिका प्रीति बंसल, साक्षी सिंघल, टीना, अनिता, उपासना एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस” पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सुभारती ने राजकीय बाल गृह (बालक) मेरठ का शैक्षणिक भ्रमण किया गया


विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस” पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सुभारती ने राजकीय बाल गृह (बालक) मेरठ का शैक्षणिक भ्रमण किया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ















मेरठ। सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के शिक्षक एवं छात्रों द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव, के आयोजन पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस” पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राजकीय बाल गृह (बालक) मेरठ का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस कार्यक्रम की आधारशिला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ के निर्देशानुसार सुभारती विधि संस्थान के संकायाध्यक्ष, प्रो.(डॉ.) वैभव गोयल भारतीय के मार्गदर्शन में रखी गयी। 

सुभारती लॉ कॉलिज के शिक्षक डॉ. सारिका त्यागी व शालिनी गोयल के नेतृत्व में छात्रों के एक दल ने राजकीय बाल गृह (बालक) मेरठ का शैक्षणिक भ्रमण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ के प्रतिनिधि कुलदीप सिंह व राजकीय बाल गृह (बालक) मेरठ के अधीक्षक सुरेश चन्द्र के  साथ सुभारती लॉ कॉलिज के दल ने वहाँ रह रहे बालकों से विभिन्न विषयों पर वार्ता की। बाल गृह के अधीक्षक द्वारा विधि के छात्रों को बताया गया कि ये सब बालक 10 से 18 वर्ष की आयु के मध्य के हैं तथा मेरठ तथा आस पास के अन्य जिलों से हैं। उन्होनें बताया कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा ऐसे बालक, जोकि घर से भाग गये हैं या परिवार में कोई नही है  के पुनर्वास हेतु विभिन्न प्रकार की बाल कल्याण योजनाएं जैसे कि स्वास्थ्य एवं पोषण योजना, शिक्षा का अधिकार योजना के साथ-साथ ऐसे बालकों के लिए पुनर्वास योजना भी सरकार द्वारा चलायी जाती हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुलदीप सिंह द्वारा छात्रों को जानकारी दी गई कि ऐसे बालक-बालिकाएं, जिनके माता पिता या संरक्षक की कोविड-19 काल में कोविड से मृत्यु हो गई है, को सरकार दवारा 4000/- प्रतिमाह आर्थिक भत्ता दिया जा रहा है, ताकि बालक आर्थिक रूप से किसी पर निर्भर न रहे। इन बालकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू करने का कार्य महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है। बाल गृह के बालकों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके, इसके लिए बालगृह, गैरराजकीय संस्थाओं एवं सरकार का क्या रूख है, के सवाल पर अधीक्षक द्वारा जवाब दिया गया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्तर पर शिक्षा देने हेतु शिक्षकों की नियुक्ति बाल गृह में ही कर दी जाती है। इसके पश्चात आगे की पढाई के लिए छात्रों को सी.बी.एस.ई., राजकीय एवं गैरराजकीय विद्यालयों में पढ़ाने हेतु नगर स्थित विभिन्न स्कूलों में भी प्रवेश करवाने का प्रयास बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बालगृह के अधीक्षक द्वारा किया जाता है। इस प्रकार के बाल सुरक्षा गृह की स्थापना करने के पीछे सरकार का उद्देश्य निर्वासित बालकों को घर जैसा वातावरण उपलब्ध करवाना है क्योकि बच्चों के आस-पास जैसी बाते होती हैं, जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, बच्चे उन सब से सीखते हैं। घर का वातावरण बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थय पर बहुत गहरा असर डालता है। ऐसे बच्चे जो अपने ही परिवार में “खतरे में हों, सड़कों पर लावारिस हो, परिवार द्वारा ट्रेन या सड़क पर छोड़ दिए गए हों या बिछुड़ गए हो, को घर जैसा वातावरण प्रदान करने के लिए इस प्रकार के बाल गृहों का निर्माण राज्य सरकारों द्वारा जिला स्तर पर किया जाता है। इसके अतिरिक्त छात्रों ने बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड में कौन लोग सदस्य होते हैं, जैसे प्रश्न भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ के प्रतिनिधि कुलदीप सिंह जी से पूछे, जिसके जवाब में उन्होनें बताया कि बाल कल्याण समिति मेरठ के अधिकारी का नाम श्री अजय कुमार हैं, वहीं किशोर न्याय बोर्ड में सिविल जज (सीनियर डिविजन) के साथ-साथ एक अधिवक्ता, गैर सरकारी संस्था के सदस्य तथा वरिष्ठ समाज सेवी सदस्य होते हैं।     

इस कार्यक्रम में अमन बंसल, हिमांशु पंवार, तंजिल, अनिल किशोर, सुमित शर्मा, परमजीत व अभयजीत, सुभारती लॉ कॉलिज से उपस्थित रहे।

शिक्षक संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

 शिक्षक संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।।गौतम बुध नगर








गौतम बुध नगर।  न्याय पंचायत ऊंचा अमीरपुर ‌संकुल 'प्रा० वि०सीदीपुर ब्लॉक दादरी , जिला गौतम बुध नगर पर विद्यालयों में मिशन प्रेरणा के सफल कार्यान्वयन पर चर्चा   शिक्षकों के साथ प्रेरणात्मक संवाद एवं उनके स्वागत किया  शिक्षक संकुलों की  मासिक बैठक का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरूआत 'सरस्वती वंदना' के साथ की गई। , दादरी ब्लॉक के ए०आर०पी० शौकत अली , प्रमोद शर्मा, उमेश राठी ,महावीर सिंह ,ने सभी शिक्षक साथियों का मार्गदर्शन किया।इस मौके पर ब्लॉक के शिक्षक संकुल ' ऋषि पाल यादव ,मोहम्मद जाहिद, इंदू भाटी अंजू रानी शिक्षक परिवार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।आयोजन स्थल 'प्राइमरी पाठशाला ग्राम सीदीपुर शिक्षा संकुल मीटिंग में मुख्य बिंदुओं पर संवाद मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा, तालिका प्रेरणा सूची दीक्षा एप प्रेरणा लक्ष्य एप रीड  शिक्षक डायरी प्रिंट रिच पुस्तकालय समय सारणी आदि पर भी चर्चा की गई शिक्षक संकुल मीटिंग में उपस्थित अध्यापक गण अशोक कुमार ,रविंद्र कुमार ,कुलदीप कुमार, जितेंद्र कुमार ,गीता रानी ,रितु बाला, सीमा राघव ,अनिता सैनी ,सोनिका भाटी ,कमलेश ,उदीसा ,अंकिता, स्मृतिरानी, आराधना आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे अंत में ऋषि पाल यादव शिक्षक संकुल ने सभी शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...