बुधवार, 13 अक्तूबर 2021

कुलपति प्रो० नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में कार्य परिषद की बैठक आयोजित हुई।

कुलपति प्रो० नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में कार्य परिषद की बैठक आयोजित हुई। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ










मेरठ। बुधवार दिनांक 13.10.2021 को कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए माननीय कुलपति प्रो० नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में कार्य परिषद की बैठक आयोजित हुई। 

जिसमें सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए।

1- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सभी विभागों में उद्यान विभाग को छोड़कर 30 सीटे करने का निर्णय लिए गया ।

2- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंद्ध सभी महाविद्यालय / संस्थानों में (मेडिकल, पैरा मेडिकल, विधि एवं शिक्षा संकाय को छोडकर ) 33 प्रतिशत सीटों की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया।

3- भगवती कॉलेज ऑफ एजुकेशन रूडकी रोड, मेरठ ने स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत एमएड की संबद्धता समाप्त करने का अनुरोध किया गया था तथा दक्ष महिला विद्यापीठ जहांगीराबाद, बुलंदशहर ने स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत बीबीए, बीसीए तथा बीएससी गृह विज्ञान की संबंधता समाप्त करने का अनुरोध किया था। जिसको इस शर्त के साथ संबंद्धता समाप्त करने की स्वीकृती प्रदान की गई कि जब तक महाविद्यालय में विद्यार्थी पढ रहे तब तक सभी शिक्षक शैक्षणिक कार्य जारी रखेंगे। क्योंकि वर्तमान में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं संबंधित कॉलेज से ही अपनी डिग्री पूर्ण करेंगे।

4- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित संस्कृत विभाग के अंतर्गत चलने वाले योग पाठयक्रम में प्रवेश की 45 प्रतिशत की अर्हता को समाप्त करते हुए केवल पास होने वाले छात्रों को भी प्रवेश दिये जाने का निर्णय लिया गया।

5- 13 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।

6- 29 महाविद्यालयों / संस्थानों में विभिन्न पाठयक्रमों को संबंद्धता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।


बैठक में कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी सुशील गुप्ता, डा० दर्शल लाल अरोडा, डा० अरूण कुमार, प्रो० दिनेश कुमार, प्रो० अनिल मलिक, प्रो० विजय जायसवाल, प्रो० रविंद्र कुमार, प्रो० अनुज कुमार, डॉ० प्रदीप चौधरी, डॉ० अंजलि मित्तल, डॉ० जीनत जैदी, डॉ० स्मृति दानी, डॉ० अंजू सिंह, डॉ० मीना कुमारी, प्रो० प्रशंत कुमार, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...