शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष द्वारा मान्यवर प्रधानमंत्री महोदय के नाम एक ज्ञापन कमिश्नर को दिया गया

 

राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष द्वारा मान्यवर प्रधानमंत्री महोदय के नाम एक ज्ञापन कमिश्नर को दिया गया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ। आज दिनांक 08/10/2021 को अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष द्वारा मान्यवर प्रधानमंत्री महोदय के नाम एक ज्ञापन कश्मीर में नाम जाती पूछकर हिन्दुओ की हत्या कर  नरसंहार की घटना करने के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय मेरठ पर दिया गया। कमिशनरी चौराहे से जिलाधिकारी  कार्यलय पर विरोध प्रदर्शन कर  कश्मीर में जेहादी आतंकवाद को समाप्त करने, मदरसों एंव तब्लीग जमात पर प्रतिबंध लगाने, कश्मीर के सभी हिंदुओं को सुरक्षा देने एंव कश्मीरी हिदुओं को उनके घरों को वापस दिलाने आदि की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रदीप त्यागी प्रान्त उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल मेरठ प्रान्त, महेंद्र त्यागी जिला संरक्षक अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मेरठ, प्रेमप्रकाश गुप्ता विभागाध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मेरठ प्रान्त, कौशल वर्मा जिला अध्यक्ष  अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मेरठ प्रान्त, शरद गुप्ता महानगर महामंत्री अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मेरठ, रविन्द्र ध्यानी राष्ट्रीय बजरंग दल एडवोकेट फोम आशीष वर्मा महानगर उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल मेरठ एंव आभिषेक दीक्षित महानगर महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल मेरठ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सर छोटू राम अभियंत्रिकी व तकनीकी संस्थान में कोलाबेरा टेक्नोलॉजी कंपनी प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम आयोजित किया गया


सर छोटू राम अभियंत्रिकी व तकनीकी संस्थान में कोलाबेरा टेक्नोलॉजी कंपनी  प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम आयोजित किया गया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित सर छोटू राम अभियंत्रिकी व तकनीकी संस्थान में दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को कोलाबेरा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीटेक के सीएस, आईटी व ईसी ब्रांच के लगभग 100 छात्रों ने सहभागिता की कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री सोनू त्यागी एचआर मैनेजर सुश्री सर्वदा ने छात्र-छात्राओं का कई चरणों में साक्षात्कार लिया जिसमें कुल 19 छात्रों का अंतिम रूप से चयन करते हुए ऑफर लेटर प्रेषित किया गया। कंपनी की एचआर मैनेजर ने अवगत कराया की छात्र छात्राओं का शुरुआती वेतन 20,000 से 25000 प्रतिमाह के बीच होगा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन के तनेजा डीन टेक्नोलॉजी प्रोफेसर हरे कृष्णा व संस्थान की निदेशिका प्रोफेसर जयमाला ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

आज उत्तराखंड प्रदेश के जिला हरिद्वार तहसील भगवानपुर गांव। खेल्दी में सभा का आयोजन किया गया



आज  उत्तराखंड प्रदेश के जिला हरिद्वार तहसील भगवानपुर  गांव। खेल्दी में सभा का आयोजन  किया गया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


उत्तराखंड। राष्ट्रीय मानव एकता संघ की  सभा का आयोजन  किया गया  जिसमें जिला अध्यक्ष अश्वनी पटेल जी  ओर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रहमान जी के नेतृत्व में भगवानपुर से विधानसभा महा सचिव अब्दुल भाई को बनाया गया इस मौके  पर राष्ट्रीय मानव एकता संघ के  प्रदेश के  एवं जिला के  विधानसभा के पदाधिकारी मौजूद रहे सभा में उपस्थित  लोगों ने  राष्ट्रीय मानव एकता संघ की विचारधारा को  ऐसी विचारधारा बताया  जो समाज के हर  नागरिक को प्रेम मैत्री का संदेश देती है लोगों ने कहा आज के ऐसे समय में  जो संदेश हमारे  संगठन के द्वारा समाज में जा रहा है यह बहुत बड़ा काम होने जा रहा है आज समाज को भारत को ऐसे ही विचारों की आवश्यकता है जो समाज को जोड़ने की शक्ति रखते हो और यह विचार हमारे  सर्व संस्थापक सुनील  जैनवॉल जी  समाज को दे रहे हैं जिनके सहयोग में आज 10 राज्यों में लाखों लाखों कार्यकर्ता समाज को मानवतावादी सिद्धांततो  पर उसे जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं निसंदेह वा दिन जरूर आएगा जब देश के अंदर सभी लोग एक दूसरे के साथ बहुत ही प्रेम व सौहार्द के साथ रहेंगे और यहां की राजनीति भी जाति धर्म से ऊपर की होगी।सभा में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष सोहेल खान,प्रदेश उपाध्यक्षअज्जू गाड़ा ,प्रदेश महामंत्री नवाब, जिला अध्यक्ष अश्वनी पटेल,विधानसभा प्रभारी शिवम कुमार ,विधानसभा अध्यक्ष रियाजुल, विधानसभा उपाध्यक्ष हसीब  ,ग्राम अध्यक्ष सुनील कुमार,रहमान भाई आदि लोग उपस्थित रहे।

सुभारती डेन्टल कॉलिज में हुआ मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक का उद्घाटन



सुभारती डेन्टल कॉलिज में हुआ मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक का उद्घाटन


 शरीर में कृत्रिम अंगों का किया जाएगा प्रत्यारोपण


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ ।दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके आमजन को दंत व मुख स्वास्थ्य से लाभान्वित कर रहे सुभारती डेन्टल कॉलिज ने नई उपलब्धि प्राप्त करते हुए नए मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक का शुभारंभ किया है। मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक का उद्घाटन इंडियन प्रोस्थोडोन्टिक्स सोसाइटी के अध्यक्ष डा. अक्षय भार्गव ने सुभारती डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव के साथ मिलकर फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने सुभारती डेन्टल कॉलिज के द्वारा दंत चिकित्सा के क्षेत्र में डा. निखिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में किये जा रहे चिकित्सा के कार्यो की सराहना की। उन्होंने मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक में उपलब्ध कृत्रिम अंग बनाने की तकनीक तथा विभाग के सभी सदस्यों की सराहना की।







डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा.निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक में किसी भी व्यक्ति के शरीर में कोई भी अंग जैसे आंख, नाक, कान, जबड़ा, तालु, ऊंगली आदि व्यक्ति के जन्म से ही विकसित नही होने या किसी दुर्घटना व कैंसर के कारण क्षतिग्रस्त होने पर ऐसे अंगो को विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक के सहयोग से मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक में बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक में कृत्रिम अंगों का प्रत्यारोपण करके मूल अंग की भांति स्थापित किया जाएगा ताकि व्यक्ति आत्मविश्वास के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें तथा कृत्रिम अंगों की सहायता से अपने कार्य पूर्ण कर सकें। उन्होंने मैक्सिलोफेशियल विभाग की अध्यक्षा डा. रोमा गोस्वामी को बधाई दी और आमजन में मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक के माध्यम से कृत्रिम अंगों से सम्बन्धित जागरूकता प्रदान करने की बात कही।






इस मौके पर मैक्सिलोफेशियल विभाग की अध्यक्षा डा. रोमा गोस्वामी, डा. सुमित अग्रवाल, डा. दीपेश सक्सैना, डा. चंदन कुमार, डा. अंशुल त्रिवेदी, डा. प्रगति रावत, डा. मंजुलिका त्यागी, डा. आकाश शर्मा, डा.प्रतिज्ञा रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

मेरठ जिले मे कांग्रेस पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं द्वारा योगी आदित्यनाथ के महिला विरोधी बयान देने के बाद विभिन्न जगहों मे झाड़ू लगाई गई।

 


मेरठ जिले मे कांग्रेस पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं द्वारा योगी आदित्यनाथ के महिला विरोधी बयान देने के बाद विभिन्न जगहों मे झाड़ू लगाई गई।

        By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। सरधना मेरठ








सरधना/ मेरठ । कांग्रेस पार्टी द्वारा मोदी सरकार की मखोल उड़ाते हुए प्रधानमंत्री को झूठा करार देते हुए हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे झाड़ू लगाकर सरकार के स्वच्छ्ता मिशन की पोल खोल दी । कांग्रेसियों ने भारत स्वच्छ्ता मिशन को मोदी सरकार का ढोंग बताया तथा सच्चाई को उजागर करते हुए विरोध स्वरूप झाड़ू लगाई ।








 कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सरधना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में झाड़ू लगाई तथा पूरे प्रांगण को अच्छे से साफ किया । इस अवसर पर कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल है । सरकार द्वारा करोड़ो रूपये खर्च करके जिस भारत स्वच्छता मिशन का ढ़ोल पीटा जा रहा है उसकी हकीकत पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने पूरे देश के सामने खोल दी । लखीमपुर खीरी जाते हुए ज़ब प्रियंका गाँधी को अवैध रूप से गिरफ्तार करके जिस बिल्डिंग में रक्खा गया वहाँ महीनो से झाड़ू तक नहीं लगी थी, जिसे प्रियंका गाँधी ने स्वयं झाड़ू से साफ करके पूरे देश में सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान की पोल खोल दी । जितेंद्र पांचाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का झूठ और दिखावा हर जगह उजागर हों रहा है ।

इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष इकरामुद्दीन अंसारी, वसीम खान कुलंजन, इस्लाम खान, नदीम, तोप सिंह छुर, विनोद कटारिया, यूनुस, बाबू मेंबर, गफ्फार खान, आबिद आदि सैकड़ो कांग्रेस कार्यकरत्ता मौजूद रहे ।


आज वेद इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिष्ठित एजुकेशनल बुलेट ट्रेन का शुभारंभ सुरेन्द्र सिंह (आई.ए.एस.) कमिश्नर मेरठ के कर कमलों द्वारा किया गया


 आज वेद इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिष्ठित एजुकेशनल बुलेट ट्रेन का शुभारंभ सुरेन्द्र सिंह (आई.ए.एस.) कमिश्नर मेरठ के कर कमलों द्वारा किया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

वर्तमान सत्र में डेढ़ करोड़ तक की फ़ीस माफ़ी के पश्चात वेद इंटरनेशनल स्कूल का 

एक और साहसिक कदम 

विद्यालय द्वारा की गई डिजिटल क्रांति की पहल

अब बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ेगा दिल्ल्ली -कोटा जैसे कोचिंग सेंटरों में 

कमिश्नर ने वेद एजुकेशनल बुलेट ट्रेन फिता काटकर किया शुभारंभ








मोदीपुरम/ मेरठ । आज दिनांक 08/10/2021 दिन शुक्रवार को "वेद इंटरनेशनल स्कूल द्वारा एजुकेशनल बुलेट ट्रेन" का शुभारंभ माननीय  सुरेन्द्र सिंह (आई.ए.एस.) कमिश्नर मेरठ के कर कमलों द्वारा किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का विद्यालय आगमन पर बैंड की धुन के साथ-साथ रोली- चन्दन का तिलक कर पुष्प वर्षा की गयी । इसके पश्चात उन्होंने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया तथा सभी डिजिटल कक्षाओं का अभिमुखीकरण किया और कहा कि यह वेद इंटरनेशनल स्कूल द्वारा इस क्षेत्र में एक अनोखी पहल है और मैं इसका शुभारंभ कर रहा हूँ, यह मेरे लिए बड़े गौरव की बात है । 

कमिश्नर का वेद परिवार ने बुके देकर किया स्वागत









उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल बच्चों को उस क्षेत्र की ओर उन्मुख करती है जहाँ वे जाना चाहते हैं । इस अवसर पर बच्चों ने उनसे प्रश्नोत्तरी भी की जिसका उन्होंने बड़े ही तत्परता से जवाब दिया और बच्चों की जिज्ञासा को शांत किया। उन्होंने कहा कि मैं सर्वप्रथम अजीत के पिता वेद प्रकाश जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ कि जिनके पुत्र अजीत कुमार ने उनके पवित्र उद्देश्यों की पूर्ति की इससे उन्हें कितनी तृप्ति मिलती होगी ।जो वे इस संसार को दे गये उनमें सकारात्मक परिवर्तन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अजीत  जो भाव आपने मेरे प्रति प्रदर्शित किया वो अद्वितीय है। बच्चों की ओर उन्मुख होते हुए वे बोले कि आप सभी सौभाग्यशाली है जो आपको ऐसे संचालक मिले ।

मेरठ कमिश्नर ने किया बच्चो को संबोधित


 मैं इस मंच के माध्यम से उन्हें और उनके पूरे परिवार को बधाई देता हूँ और कहता हूँ कि आपका परिवार एक आदर्श परिवार है । उन्होंने कहा कि जब मैं डी. एम्. भदोही बना तो मैंने नक़ल का विरोध किया क्योंकि नियम व कानून सबके लिए बराबर हैं । अपने व्यक्तिगत अनुभव साँझा करते हुए कहा कि हमें ये मालूम नहीं होता कि हमारे अन्दर कितनी योग्यताएं है और कितनी कमजोरियाँ हैं, अगर हर व्यक्ति ये जान ले की मेरे अन्दर कोई कमजोरी नहीं है तो वह जीवन में आने वाली हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। वे बोले ताकत उसी के पास है जो दिमाग का सही इस्तेमाल करता है और अंत में उन्होंने बच्चों को समय का सदुपयोग करने की सीख दी।

कमिश्नर सुरेंद्र से सवाल पूछते वेद स्कूल के बच्चे









इसके पश्चात मुख्य अतिथि का स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार  व निदेशक प्रशासन सलीम जी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनन्दन किया तथा स्कूल द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों से अवगत कराया | इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार  ने कहा कि शिक्षा जगत में हमारे द्वारा एक नई क्रांति लाने का सफल प्रयास किया जा रहा है। इसमें विद्यालय में एक अलग डिजिटल ब्लॉक तैयार किया है, जहाँ से बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत आधुनिक डिजिटल एंड्राइड बोर्ड्स के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन उच्च स्तरीय शिक्षा का प्रबंध किया गया है । स्कूल की काफी समय से ये प्रबल इच्छा थी कि हमारे विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं जे.ई.ई., नीट एन. डीए, आई. एम्.ए, एन.आई.ई.टी आदि की तैयारी के लिए कोटा दिल्ली जैसे महँगे कोचिंग सेंटरों में जाना पड़ता था, वहाँ जाना नहीं पड़े और उसी स्तर की शिक्षा हमारा विद्यालय स्कूल की फीस में ही उपलब्ध करायें । हमें प्रसन्नता हो रही है कि वह समय आज आ गया है कि अब वेद इंटरनेशनल स्कूल में ही जे.ई.ई. नीट एन. डीए, आई.एम्.ए, एन.आई.ई.टी और मेडिकल की तैयारी कराने का कार्यक्रम आज से प्रारंभ हो रहा है । इसके लिए उच्च स्तरीय शिक्षकों का भी समुचित प्रबंध किया गया है ।

वेद परिवार ने कमिश्नर को  फोटो देकर  सम्मानित किया







इस अवसर पर स्कूल निदेशक प्रशासन सलीम ने कहा कि हमारी यह सेवाएं जहाँ स्कूल फीस के अंतर्गत ही उपलब्ध कराई जाएँगी वही पर सरकारी योजनायें (प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना) के लिए भी निशुल्क प्रदान कराई जाएगी। हमारा विश्वास है और हम कृतसंकल्पित भी है कि समाज और देश का उत्थान उच्च एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा आधुनिक शैक्षणिक माध्यमों के द्वारा उपलब्ध कराने पर होगा।

गौ माता  को चारा खिलाते कमिश्नर सुरेंद्र सिंह साथ मे चेयरमैन अजीत सिंह व चेयरपर्सन बेबी विहान








हम आभारी है माननीय  सुरेन्द्र सिंह (आई.ए.एस.) कमिश्नर मेरठ के जिन्होंने अपने कर कमलों द्वारा इस एजुकेशनल बुलेट ट्रेन का शुभारंभ किया ।हम कमिश्नर साहब के माध्यम से क्षेत्र को विश्वास दिलाते है कि इस अनोखी पहल से न केवल इस क्षेत्र के बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि दूर दराज के विद्यार्थी भी लाभांवित होंगे।

वाईस चेयरपर्सन बेबी विहान ने भी सभी आमंत्रित अतिथियों को हृदय से आभार व्यक्त किया और स्कूल की इस उपलब्धि में सभी मान्य गणमान्यों व समस्त शिक्षकगणों के सहयोग - को सराहनीय बताया ।

स्कूल के चेयरमैन अजीत ने किया बुके देकर राजेंद्र सिंह का स्वागत









अंत में स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती मनोज गुप्ता ने कहा कि इस से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी और उससे भी ख़ुशी की बात यह है कि अभिभावकों को अतिरिक्त आर्थिक भार नहीं वहन करना पड़ेगा। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह , उमेश भारद्वाज , कपिल राणा , अरविन्द शर्मा , अमित सिंह , अखिलेश मिश्रा , अर्जुन ,रागिनी शर्मा, पायल एबट, शिखा बाली,  दानिश, अनुज, अमित, विम्मी शर्मा, राधिका शर्मा , विदुषी, वैशाली ,नीति ,आदिल , अभिषेक, अरुण ,सचिन शर्मा, कपिल राणा आदि की उपस्थिति महत्तवपूर्ण रही ।

गुरुवार, 7 अक्तूबर 2021

मोदी के जनप्रतिनिधि बने हुए 20 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाने पर स्वच्छ अभियान ज़ोर शोर से किया गया

 

मोदी  के जनप्रतिनिधि बने हुए 20 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाने पर स्वच्छ अभियान ज़ोर शोर से किया गया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ











मेरठ। आज दिनांक 7 अक्टूबर 2021 को यशस्वी प्रधानमंत्री के जनप्रतिनिधि बने हुए 20 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाने पर जागृति विहार मंडल की महिला मोर्चा के द्वारा पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों के लिए शुभकामनाएं देते हुए पोस्टकार्ड अभियान को वार्ड १८ 33 36 १३ १४ के द्वारा सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया । और स्वच्छता अभियान में सभी महिला मोर्चा की सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...