शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

आज वेद इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिष्ठित एजुकेशनल बुलेट ट्रेन का शुभारंभ सुरेन्द्र सिंह (आई.ए.एस.) कमिश्नर मेरठ के कर कमलों द्वारा किया गया


 आज वेद इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिष्ठित एजुकेशनल बुलेट ट्रेन का शुभारंभ सुरेन्द्र सिंह (आई.ए.एस.) कमिश्नर मेरठ के कर कमलों द्वारा किया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

वर्तमान सत्र में डेढ़ करोड़ तक की फ़ीस माफ़ी के पश्चात वेद इंटरनेशनल स्कूल का 

एक और साहसिक कदम 

विद्यालय द्वारा की गई डिजिटल क्रांति की पहल

अब बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ेगा दिल्ल्ली -कोटा जैसे कोचिंग सेंटरों में 

कमिश्नर ने वेद एजुकेशनल बुलेट ट्रेन फिता काटकर किया शुभारंभ








मोदीपुरम/ मेरठ । आज दिनांक 08/10/2021 दिन शुक्रवार को "वेद इंटरनेशनल स्कूल द्वारा एजुकेशनल बुलेट ट्रेन" का शुभारंभ माननीय  सुरेन्द्र सिंह (आई.ए.एस.) कमिश्नर मेरठ के कर कमलों द्वारा किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का विद्यालय आगमन पर बैंड की धुन के साथ-साथ रोली- चन्दन का तिलक कर पुष्प वर्षा की गयी । इसके पश्चात उन्होंने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया तथा सभी डिजिटल कक्षाओं का अभिमुखीकरण किया और कहा कि यह वेद इंटरनेशनल स्कूल द्वारा इस क्षेत्र में एक अनोखी पहल है और मैं इसका शुभारंभ कर रहा हूँ, यह मेरे लिए बड़े गौरव की बात है । 

कमिश्नर का वेद परिवार ने बुके देकर किया स्वागत









उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल बच्चों को उस क्षेत्र की ओर उन्मुख करती है जहाँ वे जाना चाहते हैं । इस अवसर पर बच्चों ने उनसे प्रश्नोत्तरी भी की जिसका उन्होंने बड़े ही तत्परता से जवाब दिया और बच्चों की जिज्ञासा को शांत किया। उन्होंने कहा कि मैं सर्वप्रथम अजीत के पिता वेद प्रकाश जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ कि जिनके पुत्र अजीत कुमार ने उनके पवित्र उद्देश्यों की पूर्ति की इससे उन्हें कितनी तृप्ति मिलती होगी ।जो वे इस संसार को दे गये उनमें सकारात्मक परिवर्तन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अजीत  जो भाव आपने मेरे प्रति प्रदर्शित किया वो अद्वितीय है। बच्चों की ओर उन्मुख होते हुए वे बोले कि आप सभी सौभाग्यशाली है जो आपको ऐसे संचालक मिले ।

मेरठ कमिश्नर ने किया बच्चो को संबोधित


 मैं इस मंच के माध्यम से उन्हें और उनके पूरे परिवार को बधाई देता हूँ और कहता हूँ कि आपका परिवार एक आदर्श परिवार है । उन्होंने कहा कि जब मैं डी. एम्. भदोही बना तो मैंने नक़ल का विरोध किया क्योंकि नियम व कानून सबके लिए बराबर हैं । अपने व्यक्तिगत अनुभव साँझा करते हुए कहा कि हमें ये मालूम नहीं होता कि हमारे अन्दर कितनी योग्यताएं है और कितनी कमजोरियाँ हैं, अगर हर व्यक्ति ये जान ले की मेरे अन्दर कोई कमजोरी नहीं है तो वह जीवन में आने वाली हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। वे बोले ताकत उसी के पास है जो दिमाग का सही इस्तेमाल करता है और अंत में उन्होंने बच्चों को समय का सदुपयोग करने की सीख दी।

कमिश्नर सुरेंद्र से सवाल पूछते वेद स्कूल के बच्चे









इसके पश्चात मुख्य अतिथि का स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार  व निदेशक प्रशासन सलीम जी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनन्दन किया तथा स्कूल द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों से अवगत कराया | इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार  ने कहा कि शिक्षा जगत में हमारे द्वारा एक नई क्रांति लाने का सफल प्रयास किया जा रहा है। इसमें विद्यालय में एक अलग डिजिटल ब्लॉक तैयार किया है, जहाँ से बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत आधुनिक डिजिटल एंड्राइड बोर्ड्स के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन उच्च स्तरीय शिक्षा का प्रबंध किया गया है । स्कूल की काफी समय से ये प्रबल इच्छा थी कि हमारे विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं जे.ई.ई., नीट एन. डीए, आई. एम्.ए, एन.आई.ई.टी आदि की तैयारी के लिए कोटा दिल्ली जैसे महँगे कोचिंग सेंटरों में जाना पड़ता था, वहाँ जाना नहीं पड़े और उसी स्तर की शिक्षा हमारा विद्यालय स्कूल की फीस में ही उपलब्ध करायें । हमें प्रसन्नता हो रही है कि वह समय आज आ गया है कि अब वेद इंटरनेशनल स्कूल में ही जे.ई.ई. नीट एन. डीए, आई.एम्.ए, एन.आई.ई.टी और मेडिकल की तैयारी कराने का कार्यक्रम आज से प्रारंभ हो रहा है । इसके लिए उच्च स्तरीय शिक्षकों का भी समुचित प्रबंध किया गया है ।

वेद परिवार ने कमिश्नर को  फोटो देकर  सम्मानित किया







इस अवसर पर स्कूल निदेशक प्रशासन सलीम ने कहा कि हमारी यह सेवाएं जहाँ स्कूल फीस के अंतर्गत ही उपलब्ध कराई जाएँगी वही पर सरकारी योजनायें (प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना) के लिए भी निशुल्क प्रदान कराई जाएगी। हमारा विश्वास है और हम कृतसंकल्पित भी है कि समाज और देश का उत्थान उच्च एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा आधुनिक शैक्षणिक माध्यमों के द्वारा उपलब्ध कराने पर होगा।

गौ माता  को चारा खिलाते कमिश्नर सुरेंद्र सिंह साथ मे चेयरमैन अजीत सिंह व चेयरपर्सन बेबी विहान








हम आभारी है माननीय  सुरेन्द्र सिंह (आई.ए.एस.) कमिश्नर मेरठ के जिन्होंने अपने कर कमलों द्वारा इस एजुकेशनल बुलेट ट्रेन का शुभारंभ किया ।हम कमिश्नर साहब के माध्यम से क्षेत्र को विश्वास दिलाते है कि इस अनोखी पहल से न केवल इस क्षेत्र के बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि दूर दराज के विद्यार्थी भी लाभांवित होंगे।

वाईस चेयरपर्सन बेबी विहान ने भी सभी आमंत्रित अतिथियों को हृदय से आभार व्यक्त किया और स्कूल की इस उपलब्धि में सभी मान्य गणमान्यों व समस्त शिक्षकगणों के सहयोग - को सराहनीय बताया ।

स्कूल के चेयरमैन अजीत ने किया बुके देकर राजेंद्र सिंह का स्वागत









अंत में स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती मनोज गुप्ता ने कहा कि इस से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी और उससे भी ख़ुशी की बात यह है कि अभिभावकों को अतिरिक्त आर्थिक भार नहीं वहन करना पड़ेगा। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह , उमेश भारद्वाज , कपिल राणा , अरविन्द शर्मा , अमित सिंह , अखिलेश मिश्रा , अर्जुन ,रागिनी शर्मा, पायल एबट, शिखा बाली,  दानिश, अनुज, अमित, विम्मी शर्मा, राधिका शर्मा , विदुषी, वैशाली ,नीति ,आदिल , अभिषेक, अरुण ,सचिन शर्मा, कपिल राणा आदि की उपस्थिति महत्तवपूर्ण रही ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...