गुरुवार, 7 अक्तूबर 2021

ज़ोन अध्यक्ष प्रमोद मेहरोलिया के बेटे का जन्मदिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया

 ज़ोन अध्यक्ष प्रमोद मेहरोलिया के बेटे का जन्मदिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली



















दिल्ली। आदरणीय साथियों आज दिनांक 07 अक्टूबर 21 को एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के शाहदरा साउथ ज़ोन के माननीय अध्यक्ष प्रमोद मेहरोलिया के बेटे को उनकी टीम  बेटे को आशीर्वाद देने उनके घर पहुँची।  जिनमे प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल चूडियाना, सचिव राजेन्द्र भगवाने , प्रधान महासचिव दयानन्द टांक आदि मौजूद रहे।

दुर्गा मंदिर में काली मां की मूर्ति स्थापना

 दुर्गा मंदिर में काली मां की मूर्ति स्थापना

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली













दिल्ली। आज दिनांक 7 अक्टूबर 21 को जुममनलाल प्रधान  द्वारा दुर्गा मंदिर न्यू सीलमपुर में आज प्रथम नवरात्रि के उपलक्ष्य में  काली माता की मूर्ति की स्थापना की गई । जिसमें एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद सिंह बागड़ी  मुख्य अथिति के रूप में बुलाया गया। बागड़ी अपने तमाम साथियों के साथ मौके पर माता का आशीर्वाद लेने पहुँचे । जिनमे मुख्य रूप से यूनियन के पूर्वी दिल्ली अध्यक्ष मोहनी चंदेल, शाहदरा साउथ के अध्यक्ष प्रमोद मेहरोलिया, नार्थ के अध्यक्ष कुलदीप चिंडालिया, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल चूडियाना, उपाध्यक्ष सुरेंदर चंदेल, महामंत्री राहुल टांक, मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश चिंडालिया, प्रवक्ता राजेश पिहवाल, रवि वेद, धर्मेंद्र सूद, जोगिन्दर वेदी, सतीश मंगवाना व अन्य मौजूद रहे।

आज अग्रवाल समाज ने अग्रसेन जयंती बड़े धूम धाम से मनाई

आज अग्रवाल समाज ने अग्रसेन जयंती बड़े धूम धाम से मनाई

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। आज बागपत रोड कॉलोनी में अग्रवाल समाज महासभा जिला मेरठ के जिला अध्यक्ष श्रीमान संजीव अग्रवाल जी के आवास पर अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया, अग्रसेन जी की पूजा और आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया , अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता और धीरज गुप्ता जी ने अग्रसेन जी की जीवन शैली के बारे में सबको बताया, कि हम सभी अग्र बंधुओं को महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों ₹1 के ईंट के सिद्धांत सबका साथ सबका विकास के आधार पर समाज कार्य हेतु हमेशा अग्रसर रहना चाहिए । कार्यक्रम में महिला मोर्च जिलाध्यक्ष शिखा गुप्ता, जिला प्रभारी पूनम जिंदल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष रुचि गर्ग, सौरव बंसल, अमित सिंघल, अजय कुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, वर्षा सिंघल, वेद प्रकाश सिंघल आदि सभी अग्र बंधुओं उपस्थित रहे। 

महिला सशक्तिकरण संस्था टीम ने सूरज कुंड पर एक दिवसीय योगा कैंप लगाया


महिला सशक्तिकरण संस्था टीम ने सूरज कुंड पर एक दिवसीय योगा कैंप लगाया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










 मेरठ। आज महिला सशक्तिकरण संस्था की ओर से सूरजकुंड पार्क पर प्रथम नव संवत्सर पर एक दिवसीय योग कैंप का शुभारंभ किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि योग शिविर की साध्वी आरती अग्रवाल जी रही। योग कैंप में संस्था की ओर से 42 सदस्यों ने भाग लिया। कैम्प का संचालन महिला सशक्तिकरण की अध्यक्ष रुचि गर्ग जी और सह अध्यक्ष पूनम बिदल जी द्वारा किया गया। संगीता गुप्ता, शिखा गुप्ता, नीलम जिंदल, पूनम गुप्ता, शशि गर्ग, मीनू अग्रवाल आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

डी आई ई टी मे ओरियंटेशन डे से हुई पॉलीटेक्निक सत्र की शुरुआत

 डी आई ई टी मे ओरियंटेशन डे से हुई पॉलीटेक्निक सत्र की शुरुआत

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ









मेरठ। दिल्ली रुड़की बाई पास घाट रोड स्थित दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मेरठ में ओरियंटेशन डे से सत्र की शुरुआत की गई। जिसमें बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन व कानूनी विद डॉ उमाशंकर गोयल व सेक्रेटरी नितिन मित्तल डीन एकेडमिक शोभित शर्मा व कॉलेज के प्लेसमेंट डायरेक्टर रसद इलियास इत्यादि ने छात्रों के समक्ष डी आई ई टी के प्रथम वर्ष के छात्रों के समक्ष अपने विचार रखे। इस अवसर पर दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के चेयरमैन व कानूनी विद डॉक्टर उमा शंकर गोयल ने छात्रों को भगवान राम का उदाहरण देकर बताया कि राजा दशरथ की पहचान राम की वजह से है वह माता-पिता भाग्यशाली होते हैं ।जिनकी पहचान उनकी संतान द्वारा होती है। तो भविष्य में ऐसे अच्छे कार्य करें कि आपके माता-पिता की पहचान आपके काम से हो । सेक्रेटरी नितिन मित्तल डीन एकेडमिक शोभित शर्मा छात्रों को बताया की छात्र अपने पर भरोसा रखें समय की कद्र करें। प्लेसमेंट डायरेक्टर रशद इलियास ने बताया कि छात्र किताबों से ज्ञान ले किताबों से प्रेम करें, किताबों को सम्मान दे,पढ़ाई में कोई भी शॉर्टकट का इस्तेमाल ना करें । इस कार्यशाला को सफल बनाने में बीटेक प्रथम वर्ष के कोऑर्डिनेटर रोबिन यादव, अनिल कुमार ,डॉ प्रवीण कुमार, वरुण निमिया ,अनामिका ,शिवांगी अधाना, मिसबा, संजीव कुमार रजिस्टर ,नीतू माटा के .केे पाठक राजेंद्र शर्मा अरविंद आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

भारतीय मतदाता संघ के बैनर तले बदरूद्दीन नगर नानू मे आगंनबाडी बहनो को कोरोना योद्बा के रूप मे सम्मानित किया


भारतीय मतदाता संघ के बैनर तले बदरूद्दीन नगर नानू मे  आगंनबाडी बहनो को कोरोना योद्बा के रूप मे सम्मानित किया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। भारतीय मतदाता संघ के बैनर तले बदरूद्दीन नगर नानू मे ग्राम प्रधान अमित त्यागी जी के आवास पर आशा बहन और आगंनबाडी बहनो को कोरोना योद्बा के रूप मे सम्मानित किया एवं शाकिब त्यागी को प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं अवनीश कौशिक को जिला सचिव का दायित्व दिया इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने विचार रखते हुये कहाँ भामस की भूमिका यूपी विधानसभा चुनाव मे बहुत महत्वपूर्ण होगी क्योंकि दिन प्रतिदिन भामस का कुनबा बढ रहा है मतदान करते वक्त सोचे और सुयोग्य उम्मीदवार के पक्ष मे मतदान करै महासचिव वैध सुरेश कुमार ,आँचल त्यागी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा ,युवा मोर्चा,प्रदेश अध्यक्ष नितिन शर्मा ,राकेश बाबा आदि वक्ताओं ने भी मतदान का महत्व समझाया इस दौरान आशा बहनों रजनी,सरोज,रचना,सीमा एवं साथी और मुनेश त्यागी ,रोबिन त्यागी ,सचिन त्यागी और सैकड़ों की संख्या मे देवतुल्य मतदाता मौजूद रहे।

लेडीज़ क्लब द्वारा आज शारदीय नवरात्रि ,का आयोजन ज़ूम ऐप पर किया गया

लेडीज़ क्लब द्वारा आज शारदीय नवरात्रि ,का आयोजन  ज़ूम ऐप पर किया गया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

















 मेरठ। लेडीज़ क्लब द्वारा आज  शारदीय नवरात्रि,गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन ज़ूम ऐप पर किया गया।  सर्वप्रथम अध्यक्षा कीर्ति गुप्ता  ने माँ दुर्गा के समक्ष नमन कर सबका स्वागत किया । उसके बाद पूर्व अध्यक्षा  वीना जयसवाल  ने दुर्गा स्तुति कर माँ दुर्गा का स्वागत किया । पूर्व अध्यक्षा शालिनी गुप्ता  द्वारा वन्दे मातरम गाया गया । सचिव नीता दुबलिश द्वारा पिछले माह की रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गयी ।क्लब सदस्या रितु गर्ग  द्वारा अपनी मधुर वाणी से माँ दुर्गा का बहुत हाई सुन्दर भजन सुन सभी मंत्र मुग्ध हो गए ।  कमल बेदी  द्वारा महात्मा गाँधी के रूप में उनके जीवन से जुड़ी डांडी यात्रा का एक प्रकरण प्रस्तुत किया गया जो की बहुत हाई सुन्दर प्रस्तुति रही । शालिनी गुप्ता जी द्वारा बहुत ही सुन्दर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। जो की बहुत ही मनमोहक था । इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री जी के रूप में सुरेंद्र महलोत्रा  ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति देकर हमारे युग पुरुष की यादें ताज़ा कर दी ।  नमिता करणवाल ने बहुत ही सुन्दर गरभा कर सबको आपनो गुजरात की याद दिला दी । कीर्ति  ने सभी को नवरात्रों में दुर्गा शती का पाठ करने की सलाह दी ओर सबसे आग्रह किया की ये पाठ ज़रूर करें ये मंत्र हमें महामारी से बचाते हैं जिससे पूरी दुनिया से महामारी खतम हो जाए इसके बाद नीता दुबलिश जी द्वारा माँ दुर्गा का भजन ढोलक की संगत के साथ बहुत ही ख़ूबसूरती से सुनाया गया । कीर्ति जी ने सभी का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया । समय बाध्यता का पुरस्कार निकला गया , जिसमें  प्लेटिनम स्टार  शशि सिंघल  और शाइनिंग स्टार   गायत्री भार्गव  रही ।अंत में जन  गन मन के साथ सभा समाप्त हुई। 

        

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...