शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

आज गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के उपलक्ष में अग्रवाल समाज ने कुछ मुद्दों को लेकर संजीव गोयल सिक्का से कि भेंट

आज गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के उपलक्ष में अग्रवाल समाज ने कुछ मुद्दों को लेकर संजीव गोयल सिक्का से कि भेंट

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ। आज दिनांक 2 अक्टूबर 2021 गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री   की जयंती के अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव अग्रवाल  के साथ  महानगर अध्यक्ष विकास गुप्ता एवं अग्रवाल समाज महासभा के विभिन्न पदाधिकारीगण समाज के कुछ मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्रीमान संजीव गोयल सिक्का  (चेयरमैन उपभोक्ता सहकारी संघ ) से उनके आवास पर जाकर भेंट हुई । जिन्होंने अपितु न केवल समाज के सभी मुद्दों पर चर्चा की ,हर तरह से साथ रहने का आश्वासन दिया बल्कि सभी वर्गो के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए भी सरकार द्वारा जारी की गई नीतियों से भी अवगत कराया। सरकार ने करोना पीरियड के दौरान अनाथ बच्चों के लिए विशेष सहायता राशि देने के लिए भी नीतियां घोषित की हैं तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने योजना लॉन्च की है। जन सेवा केंद्र पर जाकर आप आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ मुख्य रूप से आर्थिक कमजोर व्यक्तियों के लिए बहुत अच्छे-अच्छे नीतियां घोषित कर रही हैं ।लोगों से अपील है इन योजनाओं का लाभ उठाएं ।

गांधी जयंती भाजपा कार्यकर्ताओ ने द्वारा स्वच्छता अभियान के रूप में मनाई

 


 गांधी जयंती भाजपा कार्यकर्ताओ ने द्वारा स्वच्छता अभियान के रूप में मनाई

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बनने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री जी ने गांधी जयंती के उपलक्ष पर 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी।  क्योंकि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने माना कि देश अगर स्वच्छ रहेगा तो तभी स्वस्थ रहेगा और इसका असर भी देखने को मिला । सभी जगह स्वच्छता अभियान चलाए जाने लगे हमारा देश साफ सुथरा रहे इस तरह के प्रयास जनता द्वारा भी किए गए । इसी कड़ी में हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान 2.0 की शुरुआत की इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए।










भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर मेरठ महानगर के प्रत्येक मण्डल में स्वच्छता अभियान चलाया गया मेरठ शहर विधानसभा के मण्डल " फूल बाग मण्डल" में नौचंदी इंदिरा द्वार व अजंता कॉलोनी में महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी आदरणीय पीयूष शास्त्री जी व अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी जी भाजपा नेता आफाक सैफी जी महानगर मंत्री श्री विवेक वाजपेई जी व फूलबाग मंडल अध्यक्ष श्री नरेश गुप्ता जी व फूलबाग मंडल के सभी पदाधिकारी वह पार्षद गण के साथ महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री राशिद मेवाती जी कोषाध्यक्ष अनुज कुमार जैन जी मंत्री अनस सिद्दीकी जी वह सदस्य श्रीमती अमरीन अली खान जी द्वारा "स्वच्छता अभियान" चलाया गया। 








वह इस तरह के स्वच्छता अभियान को बार-बार चलाने का प्रण भी लिया गया। 

वह स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा भी दिया गया

गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई



गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ



















स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में तथागत शोधपीठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना- प्रथम इकाई एक के संयुक्त तत्वावधान में लाल बहादुर शास्त्री जयंती की जंयती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत शोधपीठ के संयोजक डा० चन्द्रकीर्ति भन्ते जी ने मंगलाचरण के साथ किया एवं इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री लाल बहादुर शास्त्री एक राष्ट्रीय पुरोधा थे और सादा जीवन, त्याग और नैतिकता के प्रतिमान थे। वह भारतीय मूल्यों की साक्षात् प्रतिमूर्ति थे। शास्त्री जी का आदर्श इतना ऊँचा था कि उनके मृत्यु के बाद भी वो हर हिंदुस्तानी को प्रेरित करते हैं। शास्त्री जी अपनी ईमानदारी और व्यवहार कुशलता के चलते अत्यंत लोकप्रिय थे। बहुत ही कम समय में शास्त्री जी ने अपनी नीतियों और प्रभावशाली नारों के साथ राष्ट्र का स्वरूप बदल दिया था। 

राष्ट्रीय सेवा योजना-प्रथम इकाई सहायक कार्यक्रम अधिकारी पल्लवी त्यागी ने व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दिखने में साधारण परन्तु चट्टान की तरह मजबूत देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 मुगलसराय में हुआ था। देश के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले शास्त्री जी के बचपन का जीवन संघर्ष पूर्ण रहा था, उन्हें बचपन में जहां नदी तैर कर स्कूल पढ़ने जाना पड़ता था, तो वहीं अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इन्हें कई मील नंगे पैर पैदल चलना पड़ता था। संभवतः इन परिस्थितियों को झेलने के कारण ही वे एक मजबूत इंसान बने। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद अच्छी छवि के कारण शास्त्री जी को देश का दूसरा प्रधानमंत्री बनाया गया। उन्होंने 9 जून 1964 को भारत के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया। उनके शासन काल में 1965 का भारत पाक युद्ध शुरू हो गया। इससे 3 वर्ष पूर्व चीन का युद्ध भारत हार चुका था। शास्त्री जी ने अप्रत्याशित रूप से हुए इस युद्ध में राष्ट्र को उत्तम नेतृत्व प्रदान किया और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इसकी कल्पना पाकिस्तान ने कभी सपने में भी नहीं की थी। प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने 26 जनवरी, 1965 को देश के जवानों और किसानों को अपने कर्म और निष्ठा के प्रति सुदृढ़ रहने और देश को खाद्य के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से जय जवान, जय किसान का नारा दिया। यह नारा आज भी भारत में बहुत लोकप्रिय है। डॉ. रागिनी श्रीवास्तव ने लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के विषय में जानकारी दी।

राष्ट्रीय सेवा योजना-प्रथम इकाई सहायक कार्यक्रम अधिकारी डा० सीमा शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम डा० हिरो हितो के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। प्रो० सिम्मी गुरूवारा डा० नीलिमा चौहान, डा० मनीषा लुथरा, डा० हिना शर्मा, डा० आलोक कुमार, डा० हरीश कुमार एवम् मि० अमित चतुर्वेदी, प्रवीण शर्मा, नितिन, संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती हर्ष और उल्लास से मनाई गई

 अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती हर्ष और उल्लास से मनाई गई

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ







मेरठ। आज अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर मेरठ में गांधी जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर  एस. के शर्मा ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया।  छात्र - छात्राओं ने गांधीजी के विषय में कविता , गीत सुनाए । कार्यक्रम का समापन "रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम" को गाकर किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुपमा विश्नोई, सविता शर्मा ,संगीता शर्मा ,इंदु शर्मा, आकांक्षा ,ज्योति ,संगीता, अनीता, आंचल ,सामिया ,रिजवान आदि का सहयोग रहा।

पूठ खास स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती महोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास से बनाई गई

पूठ खास स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती महोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास से बनाई गई।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


पूठ खास मेरठ। पूठ खास स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में स्कूल की प्रधानाचार्य ममता मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश शर्मा ने फूल माला पहनाकर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ बनाई। 









 प्रधानाचार्य ममता ने सभी छात्र - छात्राओं को गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन प्रकाश डाला । और सभी छात्रों को इनकी तरह जीवन में महनत करने के लिए संदेश दिया। 

शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वेद इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वरिष्ठजनों का सम्मान

 विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वेद इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वरिष्ठजनों का सम्मान

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ। एक अक्टूबर 2021 को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया में वरिष्ठजनों का नागरिक अभिनंदन किया गया। स्कूल के चेयरमैन अजीत कुमार , निदेशक शिक्षा एवं प्रशासन सलीम , प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता ने पांच वरिष्ठजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्कूल के समन्वय में (सांस्कृतिक) परमेंद्र सागर ने विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा स्कूल के वरिष्ठकर्मियों की स्कूल की प्रगति में भागीदारी के लिए धन्यवाद व शुभकामनाएं दी। चेयरमैन अजीत कुमार ने अभिनंदित स्कूल कर्मियों को वरिष्ठ नागरिक दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा की सभी स्वस्थ रहेंगे और स्कूल व समाज के हितों के प्रति अपना और अधिक सजग व कर्तव्य पालक रहेंगे। 










निदेशक शिक्षा सलीम ने अभिनंदित वरिष्ठजनों को अपना मनोबल बढ़ाने पर बल दिया साथ ही उन्होंने सभी स्कूल का मजबूत स्तंभ बताया।अभिनंदित वरिष्ठजनों में रामवीर, अशोक कुमार ,धर्मपाल ,ऋषि पाल तथा प्रमोद सागर शामिल रहे। सभी ने स्कूल प्रबंधन का आभार जताया और कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वाइस चेयरपर्सन बेबी विहान , कोऑर्डिनेटर पायल एबट ,सचिन शर्मा , शिखा बाली , कपिल राणा एवं विनय वर्मा आदि मुख्यत उपस्थित रहे।

सुभारती मेडिकल कॉलिज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन

सुभारती मेडिकल कॉलिज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ।सुभारती मेडिकल कालिज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम द प्लेक्सस 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इसमे कला, संस्कृति, पाक कला और भारतीय सभ्यता की आलोकिक झांकिया प्रस्तुत की जा रही है। इस आयोजन के मुख्य संरक्षक संस्थापक डा. अतुल कृष्ण, सीईओ डा. शल्या राज, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति, विश्वविद्यालय के कुलपति डा. वी. पी. सिंह, सुभारती मेडिकल कालिज के प्राचार्य डा.ए.के. श्रीवास्तव रहे। संस्कृति समिति की अध्यक्षा डा. सुरभि गुप्ता एवं सलाहकार डा. राहुल बंसल व डा. सत्यम खरे रहे। संस्कृति समिति की सदस्य डा. अनुराधा दवे, डा. छवि किरण गुप्ता, डा. अभिषेक संगल, डा.हिना कौसर, डा. अर्चिता तिवारी, डा. अंशुल विश्नोई, डा. अभिषेक कुमार, डा. सोनल सिंह व अर्जुन बिस्ट रहे।










कार्यक्रम के प्रथम दिन सुभारती परिसर मे संस्कृतिक मेले का आयोजन किया गया। इस मेल मे विभिन्न प्रकार के लगभग 20 से 25 स्टाल लगाए गये जिसमे आधुनिक व परम्परागत शैली के अग्नि रहित खाद्य पदार्थो की प्रदर्शनी लगाई गई तथा दर्शको ने चटपटे स्वादिष्ट पकवानो का लुत्फ लिया। इसी के साथ आई मैकअप, नेल आर्ट, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, फेस पेन्टिंग, अम्ब्रेला डेकोरेशन, ग्राफटी, फोटो बूथ, महेंदी, पांट डेकोरेशन टी शर्ट डिजाइन, माकटेल मेकिगं, कुकिंग विद आउट फायर, नुक्कड नाटक जेसी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे बडी संख्या मे छात्र छात्राओ ने भाग लिया। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर मे लगभग 200 लोगो ने नामांकन कराया तथा पचास लोगो ने रक्त दान किया।

संस्कृति मेले में सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने चिकित्सको, शिक्षको, परास्नातक एवं स्नातक छात्र छात्राओ को कला कृति, पाक कला की भरपूर प्रशंसा की। प्राचार्य डा. ए. के. श्रीवास्तव, डा. कृष्णा मूर्ति, डा. आकांक्षा सिंह व अवनि कमल आदि ने भी संस्कृतिक मेले का भ्रमण किया। छात्रों मे जीनत सरवर, पर्ल सहानी, कुलदीप उपाध्याय, गौरव सिंह, आशना सिंह, एकांश सिंह, अंकित उपाध्याय प्रतीक कुमार प्रगति शर्मा, अंश चौधरी, प्रज्ञा राजपूत, वान्या गुप्ता, निखिल बंसल, देवेश यादव, काम्या चौधरी, मनीश कुमार, कार्तिकेय अरोडा का विशेष योगदान रहा।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...