गुरुवार, 30 सितंबर 2021

हाथरस कांड के विरोध में आरोपियों को सजा ने मिलने पर वाल्मीकि समाज ने जंतर मंतर पर की मौन यात्रा

 हाथरस कांड के विरोध में आरोपियों को सजा ने मिलने पर वाल्मीकि समाज ने जंतर मंतर पर की मौन यात्रा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली










दिल्ली । आज शाम को वाल्मीकि समाज ने जनपत से लेकर जंतर मंतर तक ब्लैक डे के रूप मनाया जिसमे समाज के द्वारा  मोन यात्रा की  गई। वाल्मीकि समाज ने  आरोपियों को सजा ना मिलने पर सरकार से  जताई नाराजगी व किया  विरोध प्रदर्शन । योगी सरकार मुर्दाबाद , डी एम प्रवीण कुमार लकशर को सस्पेंड करो, देश की बेटियो की यही पुकार कब तक होते रहेंगे बेटियो के बलात्कार सरकार दे जवाब।  पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में देश की बेटी मनीषा के साथ जो दुष्कर्म की घटना घटी उससे सर्वसमाज शर्मिंदा है समाज । ये मोन यात्रा एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन यूवा मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हिन्द केशरी बिरजू पहलवान के नेतृत्व में हुआ। इस मौन यात्रा मे दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने भी हिस्सा लिया। पूनम सिंह प्रमुख समाज सेवी , इसके साथ साथ एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के शादहरा शाउथ जॉन के अध्यक्ष प्रमोद महरोलिया , चेतन चिंडालिया महिला मोर्चा अध्यक्ष शाहदरा साउथ जौन, उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश आजाद बागड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल चुडियाना,सचिव राजेंद्र भगवाना , राहुल टांक पूर्वी दिल्ली महामंत्री,विकाश गहलौत  , धर्मेंद्र सूद , जोगिंदर वेदी ,सितंबर सुनील गोगलिया व अन्य साथी मौजूद रहे।

अमित चंदोला बने मलियाना मंडल युवा मोर्चा के मंत्री

 अमित चंदोला बने  मलियाना मंडल युवा मोर्चा  के मंत्री 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मालियाना मंडल युवा मोर्चा के नवनियुक्त मंत्री अमित चंदोला


मेरठ । अमित चंदोला भाजपा में काफी समय से सामाजिक कार्य कर रहे थे। अब इनकी मेहनत रंग लाई। महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल व मंडल अध्यक्ष युवा मार्च  राहुल जाटव महनगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकुर कुशवाह ने नवनियुक्त मंत्री अमित चंदोला को मंत्री बनने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कमना की। अमित चंदोला ने सभी सम्मानित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

आज राष्ट्रीय मानव एकता संघ के उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री नवाब के आवास पर मीटिंग का आयोजन किया गया।

 आज राष्ट्रीय मानव एकता संघ के उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री नवाब के आवास पर मीटिंग का आयोजन किया गया। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। उत्तराखंड








 उत्तराखंड। आज राष्ट्रीय मानव एकता संघ की सभा में उपस्थित सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने सभा को शुरू करने से पहले बाबा साहब जी को याद किया गया।  राष्ट्रीय मानव एकता संघ के सर्व संस्थापक सुनील जैनवाल जिंदाबाद , प्रदेश महामंत्री जिंदाबाद,  जिला अध्यक्ष अश्वनी पटेल जिंदाबाद, के नारे भी लगाए गए। इस मीटिंग में  सर्व समाज  व राष्ट्रीय मानव एकता संघ के विस्तार के लिए गहन चर्चा की गई । सभी लोगों ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए की संगठन को ऊंची बुलंदियों पर किस तरह पहुंचाया जाए और क्या  नई  तकनीकी लागू करी जाए । जिससे सर्व समाज व संघ को  मजबूती से अग्रसर किया जाए । इस सभा में प्रदेश अध्यक्ष सोहेल खान,  प्रदेश उपाध्यक्ष  प्रदेश महामंत्री नवाब, जिला अध्यक्ष हरिद्वार अश्वनी पटेल, जिला उपाध्यक्ष सरफराज , विधानसभा अध्यक्ष रियाजुल अली विधानसभा उपाध्यक्ष हाशिब, विधानसभा सचिव शादाब , विधानसभा प्रभारी शिवम,  विधानसभा मीडिया प्रभारी मोहसिन अली, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बुधवार, 29 सितंबर 2021

डिलीवरी के बाद पेट में खून भरने पर रेफर होकर भर्ती हुई महिला को सुभारती अस्पताल ने दिया जीवनदान

 


डिलीवरी के बाद पेट में खून भरने पर रेफर होकर भर्ती हुई महिला को सुभारती अस्पताल ने दिया जीवनदान

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ















मेरठ । चिकित्सीय क्षेत्र में विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं व सेवाभाव से कार्य कर रहे छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल ने शहर के कंकरखेड़ा निवासी 22 वर्षीय एक महिला को डिलीवरी होने के बाद पेट में खून जमा होने पर रेफर होकर सुभारती अस्पताल में पहुंचने पर तुरन्त उपचार कर ऑपरेशन करते हुए जीवनदान दिया है।

सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने बताया कि बेहद गंभीर स्थिति में शहर के एक निजी अस्पताल से रेफर होकर एक महिला सुभारती अस्पताल में भर्ती हुई। मरीज ने तीन दिन पूर्व ही शिशु को जन्म दिया था और मरीज के पेट में खून जमा हो गया तथा किडनी व लीवर फेल होने की स्थिति में पहुंच गये। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल में भर्ती होते ही प्रसूति विभाग की टीम ने क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डा. उमर नौशाद व डा. ममता त्यागी के नेतृत्व में मरीज का तत्काल उपचार आरम्भ किया। उन्होंने बताया कि स्थिति अधिक बिगड़ने के कारण मरीज को एक दिन वेंटिलेटर की स्पोर्ट पर रखना पड़ा साथ ही पेट में खून जमा होने के कारण संक्रमण तेजी से फैलने लगा और किडनी व लीवर खराब होने लगे। उन्होंने बताया कि डाक्टरों ने पेट खोलकर अंदर से सफाई की और खून चढ़ाकर मरीज को स्थिर किया। मरीज को लगातार 24 घण्टे विशेष निरीक्षण व उपचार देने के बाद अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं। उन्होंने डा. उमर नौशाद, डा. ममता त्यागी, डा. मानवी, डा.यामिनी, डा. पलक दीप, डा. गौरव, डा.सायमन समेत पूरी टीम को बधाई देते हुए मरीज को अपनी शुभकामनाएं दी।

सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा.जे.पी.सिंह ने कहा कि सुभारती अस्पताल में रोगियों का उपचार सेवाभाव एवं मानवीय संवेदनाओं के साथ किया जाता है। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल में दिल्ली-मुम्बई जैसे बड़े अस्पतालों की भांति विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक एवं सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध है जो चिकित्सीय सेवाओं को सर्वसुलभ बनाकर जनमानस को लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गंभीर स्थिति की महिला रोगी को वेंटिलेटर से वापस लाकर पेट से खून व संक्रमण को खत्म करके जान बचाई गई है यह बड़े गर्व की बात है। उन्हांने समस्त डाक्टर एवं रोगी को अपनी शुभकामनाएं दी।

विधानसभा प्रत्याशी जयदेव निरंकारी जी से मुलाकात

 विधानसभा प्रत्याशी जयदेव निरंकारी जी से मुलाकात

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। दिल्ली










दिल्ली । हाल ही में उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधान सभा चुनाव के नव नियुक्त प्रत्याशी श्री जयदेव निरंकारी जी जोकि आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी है । आज एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के शाहदरा साउथ ज़ोन के अध्यक्ष व कार्यालय सचिव दिल्ली प्रदेश प्रमोद मेहरोलिया ने निरंकारी जी से मुलाकात की व आने वाले चुनाव में आप हमारे विधायक बनकर आये व समाज की करे ऐसी कामना की। यहाँ पर निरंकारी जी ने बताया वह हमेशा समाज सेवा में तत्पर रहेंगे। मोके पर हमारे साथी जोगिन्दर वेदी जी, धर्मेंद्र सूद जी, विकास गहलोत जी व अन्य साथी मोजूद रहे।

मेरठ प्रथम आगमन पर नवनियुक्त राज्य मंत्री दिनेश खटीक का महिला मोर्चा महानगर कार्यकारणी की समस्त टीम ने किया भव्य स्वागत


 मेरठ प्रथम आगमन पर नवनियुक्त राज्य मंत्री दिनेश खटीक का महिला मोर्चा महानगर कार्यकारणी की समस्त टीम ने किया भव्य स्वागत

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ









मेरठ। आज हस्तिनापुर विधायक श्रीमान दिनेश खटीक जी के मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार मेरठ आगमन पर सर्किट हाउस में पूरे महिला मोर्चा महानगर कार्यकारिणी ने जोरदार भव्य स्वागत किया। 








जिसमें महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष गीता शर्मा जी, महामंत्री डॉली गुप्ता जी,नूपुर जोहरि जी और कोषाध्यक्ष रुचि गर्ग जी उपस्थित रहे, और उनके सशक्त महिला क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक जी और भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ अंजू आर्य जी भी उपस्थित रहे ,महानगर की पूरे कार्यकारिणी ने मंत्री जी का जोरदार स्वागत किया।

अब बच्चा बच्चा पढ़ेगा देशभक्ति ,अब बच्चा बच्चा बनेगा कट्टर देशभक्त

 अब बच्चा बच्चा पढ़ेगा देशभक्ति ,अब बच्चा बच्चा बनेगा कट्टर देशभक्त

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। दिल्ली








दिल्ली । देशभक्ति पाठ्यक्रम की 45 मिनट की क्लास नर्सरी से लेकर 12वीं तक हर बच्चे के लिए लगेगी। 8वीं तक के बच्चों के लिए यह क्लास रोजाना लगेगी और 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए सप्ताह में 2 बार क्लास होगी। 45 मिनट की देशभक्ति क्लास में ख़ास एक्टिविटी होगी - 5 मिनट का ‘देशभक्ति ध्यान’। इसमें बच्चे Mindfulness Meditation करते हुए भारत माता के प्रति ध्यान करेंगे। साथ ही रोज़ाना पाँच पाँच देशभक्तों को याद कर उनके त्याग बलिदान और योगदान के प्रति कृतज्ञता का भाव भी व्यक्त करेंगे। देशभक्ति पाठ्यक्रम के तहत हर साल हर बच्चा 100 देशभक्तों के द्वारा किए गए बलिदान, योगदान और देश के प्रति उनके जज़्बे के बारे में पढ़ेगा। इस साल 100 स्वतंत्रता सेनानियों के साथ शुरुआत की गई, है, इसके बाद हर साल 100 देशभक्तों की कहानियाँ अगले वर्षों में पाठ्यक्रम में जोड़ी जाएँगी. - मनीष सिसोदिया, शिक्षा मंत्री

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...