संदेश

निगम पार्षद अंजू कमल कांत जी को दी जन्मदिन की बधाई।

चित्र
 निगम पार्षद अंजू कमल कांत जी को दी जन्मदिन की बधाई। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली दिल्ली। आज दिनांक 28 सितम्बर 21 को हमारे प्रिय नेता एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के माननीय उपाध्यक्ष आदरणीय आज़ाद सिंह बागड़ी जी अपनी टीम कर साथ आज भारतीय जनता पार्टी 226 के निगम पार्षद आदरणीय अंजू कमलकांत जी जन्मदिन पर उनके ऑफिस उनको बधाई देने पहुँचे, निगम पार्षद जी का किया फूलमाला व फूलो का बुग्गा देकर स्वागत व कर्मचारियों के हक अधिकार दिलाने के लिये चर्चा की  ।  बागड़ी जी के साथ उनकी टीम श्री अनिल जी उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश, सचिव राजेन्द्र भगवाने जी, प्रमुख समाज सेवी भाई दीपक गहलोत जी व हमारे ज़ोन के अध्यक्ष प्रमोद मेहरोलिया जी अध्यक्ष शाहदरा साउथ ज़ोन, एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन आदि मौजूद रहे।

आज क्षत्रिय विकास सभा ने एक सभा आयोजित की जिसमे समाज के बचे हुए पैसे के बारे में बताया गया

चित्र
  आज क्षत्रिय विकास सभा ने एक सभा आयोजित की जिसमे समाज के बचे हुए पैसे के बारे में बताया गया By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ मेरठ । पिछले कई वर्षों की भांति क्षत्रिय विकास सभा मेरठ के सौजन्य से 15 अक्टूबर 2021 को भव्य दशहरा पूजन शस्त्र पूजन का कार्यक्रम खिरवा रोड लायन फार्म हाउस में मनाने के लिए आज कंकरखेड़ा में सभा के कार्यालय सोम बिल्डर्स अंबेडकर रोड पर सभा के अध्यक्ष ठाकुर चंद्रपाल सिंह कुरथल के संचालन में एवं ठाकुर सोमपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई ठाकुर चंद्रपाल सिंह कुरथल में बताया कि पिछले कई वर्षों का समाज का पैसा जो भव्य दशहरा पूजन कार्यक्रम के बाद 285000 रुपया बचा था उसको 5 वर्षों के लिए बैंक में एफडी करा दी गई है भव्य दशहरा पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिंदू हृदय सम्राट माननीय विधायक ठाकुर संगीत सोम होंगे एवं विशिष्ट अतिथि श्री संदीप चौहान होंगे भव्य दशहरा पूजन कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा एवं बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम भी किए जाएंगे ठाकुर ओपी सिंह ने सभा में सभी से अपील की कि समाज

शिवालखास विधानसभा के ग्राम पूठखास में बहुजन समाजसेवी संगठन (BSS) की मीटिंग का आयोजन हुआ

चित्र
 शिवालखास विधानसभा के ग्राम पूठखास में बहुजन समाजसेवी संगठन (BSS) की मीटिंग का आयोजन हुआ By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । आज 26.09.2021 को मेरठ शिवालखास विधानसभा के ग्राम पूठखास में बहुजन समाजसेवी संगठन (BSS) की मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें संविधान एवं बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचारो के प्रति जागरूक किया गया तथा इस बार विधानसभा आमचुनाव 2022 उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सत्ता लाने के लिए सभी लोगों को आकर्षित किया। मीटिंग में समस्त कार्यकर्ताओं की सहमती से  विधानसभा अध्यक्ष (शिवालखास)- प्रवीण कुमार जी, विधानसभा संयोजक (शिवालखास)- मौहम्मद इमरान अली जी,  विधानसभा मिडिया प्रभारी (शिवालखास)- उमेश कुमार जी,  ब्लॉक उपाध्यक्ष (रोहटा)- सुखवीर सिंह जी,  ब्लॉक सचिव (रोहटा)- राहुल कुमार वाल्मिकी जी,  ब्लॉक मिडिया प्रभारी (रोहटा)- निर्देश कुमार जी आदि को पदभार देकर सम्मानित किया गया तथा मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों ने संगठन की सदस्य ली। टीम के साथी एड. कुलदीप कुमार जी, रजनीश कुमार जी, ब्लॉक अध्यक्ष (सरधना)- सौरभ रुहासा जी अमर कुमार जी आदि लोग साथ रहे। मिशन

भारतीय मतदाता संघ के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नितिन शर्मा के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान चलाया गया

चित्र
भारतीय मतदाता संघ के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नितिन शर्मा के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान चलाया गया By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। मेरठ   मेरठ । भारतीय मतदाता संघ के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नितिन शर्मा के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया और सैकडों की संख्या में लोगों ने सदस्यता ली इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विचार रखते हुये कहा भासस का कुनबा लगातार बढ रहा है हमे अपने मत का महत्व समझना होगा और जातिवाद, क्षेत्रवाद, धर्मवाद से ऊपर उठकर आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव मे विकासवाद एवं राष्ट्रवाद पर मतदान करना होगा । इस दौरान कई सदस्यों को पदाधिकारी बनाया गया जिसमे डाँक्टर अशोक कश्यप जी जिला महासचिव एवं डाँक्टर शाहनवाज़ त्यागी जी जिला उपाध्यक्ष व सोनू कुमार ईकडी को ब्लॉक अध्यक्ष सरूरपुर खुर्द का दायित्व दिया एवं संजय जिला उपाध्यक्ष, अतुल त्यागी जी मीडिया प्रभारी बनाया गया इस दौरान महासचिव वैध सुरेश कुमार,भुल्लन भारद्बाज,रा

विश्व शान्ति दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

चित्र
   विश्व शान्ति दिवस पर गोष्ठी का आयोजन By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ मेरठ । ककंर खेड़ा स्थित राजा बाल एकेडमी में, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की बैठक हुई जिसमें समिति द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विश्व शान्ति दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें  चक्रधर प्रसाद मनोड़ी,जयवीर सिंह ,एस एस त्यागी,धर्म  पाल आदि ने भाग लिया।समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्तौगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज संघर्ष, आतंक एवं अशांति के दौर में बहुत आवश्यक है कि चारो और अमन कायम करने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें। इसके लिए अहिंसा परमो धर्म: के मार्ग पर चलकर, हम सम्पूर्ण मानव जाति को शान्ति का सन्देश दे सकते है।इस अवसर पर एस के अरोरा, मुल्ख राज,अनिल कान्त शर्मा,सतपाल,राज कुमार वर्मा,सुमन मोहन,आशा शर्मा,हेमलता आदि उपस्थित रहे।           

डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश विहार में मोदी जी कि मन की बात के प्रसारण को ध्यान से सुनती महिलाएं

चित्र
डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश विहार में मोदी जी कि मन की बात के प्रसारण को ध्यान से सुनती महिलाएं By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ   मेरठ । आज दिनांक 26 सितंबर 2021 को भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश विहार में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा प्रसारित मन की बात का प्रसारण किया गया ।   अध्यक्षता जागृति विहार मंडल की उपाध्यक्ष सुमन उपाध्याय ने की । इस प्रसारण में मंजू शर्मा ,संध्या शर्मा ,माया देवी ,शैलेंद्र शैैल, हितेश गुप्ता , राहुल ,अविनाश ,वीरेंद्र कुमार, रेनू ठाकुर, सचिन शर्मा, शिवम शर्मा आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी शिवानी शर्मा का विशेष योगदान रहा।

भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओ के साथ देहरादून पुलिस प्रशासन व शासकीय प्रशासन का अभद्र व्यवहार भड़की भाकियू (तोमर) घण्टो चला हंगामा

चित्र
भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओ के साथ देहरादून पुलिस प्रशासन व शासकीय प्रशासन का अभद्र व्यवहार भड़की भाकियू (तोमर) घण्टो चला हंगामा By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।देहरादून/ उत्तराखंड देहरादून/ उत्तराखंड । आज दिनांक 25 सितंबर 2021 को भारतीय किसान यूनियन तोमर देहरादून उत्तराखंड के जिला अध्यक्ष श्री संदीप चौहान जी के दिशा निर्देशन के अनुसार सभी भारतीय किसान यूनियन कुमार के पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ताओं डीएम कार्यालय देहरादून की तरफ मार्च किया थाना पटेल नगर देहरादून में भारतीय किसान यूनियन तोमर के मोर्चे को बैरिकेडिंग के माध्यम से पुलिस प्रशासन द्वारा रोका गया बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुलिस प्रशासन से नोकझोंक करते हुए भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च आरंभ किया वह पैदल यात्रा करते हुए पूर्ण मोर्चा डीएम कार्यालय पहुंचा लगभग 7 किलोमीटर पैदल चलने के बाद डीएम कार्यालय में सभी भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे तथा कार्यप्रणाली के हिसाब से धरना प्रदर्शन किया।  डीएम कार्यालय देहरादून में भी भारतीय किसान यूनियन तोमर को रो