शनिवार, 25 सितंबर 2021

पुरकाजी विधानसभा में पहुंचा साइकिलों का जत्था

 पुरकाजी विधानसभा में पहुंचा साइकिलों का जत्था

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मुज़फ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर। सपा की साईकिल रैली का जलवा छठे दिन भी बरकरार रहा। साईकिल रैली का शुक्रवार को चरथावल कस्बे में समापन हुआ था, शनिवार को पुरकाजी विधानसभा के कस्बे से शुरू हुई, और खादर के कई गांवों में चली। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एवं पुरकाजी विधानसभा के पूर्व विधायक अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया पूर्व विधायक अनिल कुमार का आज की साइकिल यात्रा में शुरुआत से लेकर अंत तक साइकिल चलाकर सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर अनिल कुमार ने कहा यह साइकिल यात्रा अखिलेश यादव जी को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने के लिए की जा रही है ताकि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश में तब्दील हो सके।










आपको बता दे कि साईकिल रैली के संयोजक सपा राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रोहन त्यागी व सह संयोजक, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी हारून, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, छात्रसभा जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी द्वारा यात्रा का नेतृत्व किया जा रहा हैं। 

साइकिल यात्रा पुरकाजी विधानसभा के खादर के कई गांवों में गली गली घूमी। इस दौरान सपा नेताओं ने जगह जगह रुक कर लोगो को सपा की नीतियों को भी गिनाया। सपा पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया। 

सपा सरकार के दौरान अखिलेश यादव के विकास लोगो को गिनाए गए। उत्तम प्रदेश बनाने के लक्ष्य को पूरा करने हेतु लोगो से सपा को मजबूत करने की अपील की गई। इस दौरान सैकड़ो साइकिल सड़को पर चली। 

गौरतलब है कि 20 सितम्बर से शुरु हुई इस साइकिल यात्रा का मकसद 2022 के चुनाव के मद्देनजर लोगो को जागररुक करना है। गांव देहात, कस्बो शहरों में साइकिल चलाकर लोगो को सपा सरकार की उपलब्धियों को याद दिलाने का प्रयास हैं, इसलिए सिर्फ 22 लोगो द्वारा साइकिल चलायें जाने का मिशन हैं, 22 लोगो से हुई इस यात्रा की शुरुआत प्रतिदिन संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। शनिवार को भारी संख्या में साईकिल पुरकाजी विधानसभा की सड़कों पर दिखी। लगातार रैली में लोगो की तादाद बढ़ रही हैं। हर दिन साइकिलों की संख्या बढ़ी हुई नजर आती हैं। 

सपा नेता राम निवास पाल, पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष मास्टर सतबीर त्यागी, जिला महासचिव युवजनसभा शिवम त्यागी, सैयद फरीद अहमद, नौशाद फरीदी, आजाद, अफ़ज़ाल, विशाल फरीदी, भानू त्यागी, दीपक नूरनगर, धीर सिंह प्रधान, दीपचंद प्रधान, सावन एडवोकेट, संजीव मास्टर, निशु चौधरी, रागिब सुआहेड़ी, सरदार देवेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह, चौधरी मेघराज प्रधान, लोहिया वाहिनी जिला महासचिव मोहम्मद रागिब, जिला सचिव डॉ कमर पाल, फुरकान, सुलेमान आदि सैकड़ो समाजवादी साथियों का सहयोग रहा।

20 साल में एक - एक करके परिवार के 5 लोगों की कर डाली हत्या 16 बीघा जमीन के लिए सगे भाई भतीजो व भतीजीयों को उतारा मौत के घाट

 20 साल में एक - एक करके परिवार के 5 लोगों की कर डाली हत्या 16 बीघा जमीन के लिए सगे भाई भतीजो व भतीजीयों को उतारा मौत के घाट

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।गाजियाबाद





गाजियाबाद। मुरादनगर के गांव बसंतपुर मैथिली के शातिर किसान नीलू त्यागी ने संपत्ति के लालच में 20 साल में एक-एक करके पांच परिजनों की हत्या कर डाली और हर बार बचता रहा परंतु डेढ़ माह पहले 8 अगस्त को रिटायर्ड दरोगा सुरेंद्र त्यागी को ₹400000 देकर कराई 5वीं हत्या के रहस्य से बृहस्पतिवार को पर्दा उठाने के साथ पुलिस में पांचों वारदात का सिलसिलेवार खुलासा हो जाने का दावा किया है नीलू सुरेंद्र और सुपारी किलर राहुल गिरफ्तार कर लिए हैं एसपी ग्रामीण डेह, ई रज राजा ने बताया लीलू ने बड़े भाई सुधीर भतीजे निशू की हत्या सुपारी देकर कराई भतीजी पायल और पारुल और भतीजे निशु की हत्या खुद की लीलू बृजेश और सुधीर के नाम 16 बीघा जमीन थी वह सुधीर और बृजेश के हिस्से की लगभग चार करोड़ कीमत की जमीन हड़पना चाहता था भाई दो भतीजी दो भतीजो की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया 48 वर्षीय लीलू त्यागी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने यह गुनाह अपने इकलौते बेटे की खातिर किए हैं वह चाहता था कि जमीन का बंटवारा ना हो पूरी उसके बेटे को मिले।

वेंक्टेश्वरा में धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मेसिस्ट दिवस

 वेंक्टेश्वरा में धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मेसिस्ट दिवस

फार्मेसिस्ट का योगदान डाक्टर से कम नही-डा0 सुधीर गिरि, समूह चेयरमैन

 By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ








मेरठ। आज दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में शनिवार को विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर फार्मेसी विभाग द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपत डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति डॉ0 पी0के0 भारती, मेरठ परिसर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 









इसके बाद आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि जब भी विश्व में कोरोना जैसी कोई भी आपदा आई है तो उसमें फार्मेसिस्ट ने डाक्टर्स के साथ मिलकर अपना पूरा सहयोग दिया है। कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर डा0 सुन्दर सिंह एवं प्रिंसीपल योगेश बरसिलिया ने सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया एवं उन्हे फार्मेसी का महत्व भी बताया। इस अवसर पर बीम्स के वरिष्ठ सलाहकार आरएन सिंह, संयुक्त कुलसचिव डॉ राजेश सिंह, मेरठ परिसर निवेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, स्वाति काम्बोज, शिवाकान्त, रितु, तनु, लक्ष्मी, रवि, गौरव, विश्वास त्यागी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

सुभारती विधि संस्थान ने किया नि:शुल्क विधिक सहायता शिविर का आयोजन

 

सुभारती विधि संस्थान ने किया नि:शुल्क विधिक सहायता शिविर का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम इटायरा में परतापुर में दिनांक 25/09/2021 को एक नि:शुल्क विधिक सहायता शिविर का आयोजन सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान के निदेशक श्री राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति, प्रयागराज उच्च न्यायालय, उ.प्र.) के मार्ग दर्शन एवं विधि विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) वैभव गोयल भारतीय के दिशा निर्देशन में किया गया। 









निदेशक श्री राजेश चन्द्रा, एवं प्रो.(डॉ.) वैभव गोयल भारतीय ने संयुक्त रूप से सम्बोंधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के नि:शुल्क विधिक सेवा शिविर विधि व्यवसाय का आवश्यक पहलू है। 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. आशुतोष गर्ग (एसोसिएट प्रोफेसर, सुभारती लॉ कॉलिज) ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, श्रीमति अंजू कांबोज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ श्री मामचन्द जी ग्राम प्रधान इटायरा परतापुर मेरठ श्रीमति शशिवर्मा, प्रधानाचार्य, कम्पोजिट विद्यालय, इटायरा, मेरठ शालिनी गोयल एवं अंजुम जहां प्रवक्ता, सुभारती लॉ कॉलिज, मेरठ का परिचय उपस्थित महिलाओ, बच्चों व पुरूषो से करवाया। 







कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत श्रीमति शशि वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्या की देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में प्रथम वक्ता के रूप में शालिनी गोयल द्वारा नि:शुल्क विधिक सेवा क्या है और इसके लिए कौन-कौन पात्र हैं और विधिक सहायता के क्या उद्देश्य हैं विषय पर उपस्थित लोगों को बताया गया। उन्होनें कहा कि समस्त न्यायालयों, प्राधिकरणों, आयोगों में लम्बित विचाराधीन वाद/मामलों में, गरीब तथा आम व्यक्तियों के लिए न्याय शुल्क सहित वकील की फीस एवं अन्य सभी आवश्यक वाद व्यय, विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाना परामर्श एवं सुलह समझौता केन्द्रों में माध्यस्थ द्वारा पारिवारिक विवादों को सुलझाना, आदि शामिल है। इसके अतिरिक्त मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद में पीड़ित को न्याय एवं अन्य सभी प्रकार के वादों को सुलह समझौते द्वारा शीघ्र न्याय दिलाया जाता है। नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने वाले व्यक्तियों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्य, महिलाएं एवं बच्चें, मानसिक रोगी एवं विकलांग, जातीय हिंसा, बाढ़, सूखा, भूकम्प या औद्योगिक विनाश, औद्योगिक श्रमिक, कारागृह किशोर या ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम हैं आदि शामिल है। उन्होंने सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज में संचालित नि:शुल्क विधिक सहायता क्लीनिक के विषय में बताते हुए कहा कि सुभारती लॉ कॉलिज में विधिक मुद्दों पर नि:शुल्क सलाह सप्ताह के सभी दिनों अर्थात सोमवार से शनिवार तक प्रात:08:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक ली जा सकती है। इसके अलावा आप  vidhikmitra.law@subharti.org  पर ईमेल के माध्यम से तथा 9639010415 पर व्हाट्सएप्प के जरिए या फिर फोन न. 01212660078 पर भी नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।  

कार्यक्रम के दूसरे वक्ता के रूप में अंजुम जहां प्रवक्ता सुभारती लॉ कॉलिज को संचालक डॉ. आशुतोष गर्ग द्वारा आमंत्रित किया गया। अपने वक्तव्य में अंजुम जहां ने महिलाओं को प्राप्त विभिन्न प्रकार के आधिकारों एवं उल्लघंन पर उन्हें किस प्रकार लागू करवाया जा सकता है के विषय में उपस्थित लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि आधुनिक समाज में महिलाओं को सशक्तिकरण की अधिक आवश्यकता है। रेप पीड़िता महिला के पास अधिकार है कि वह किसी भी पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज  करा सकती है। पुलिस स्टेशन थाना सीमा से बाहर का मामला कहकर उसे वापिस नही कर सकता है। महिला के पास सी.आर.पी.सी. की धारा 160 के तहत यह अधिकार प्राप्त है कि उन्हें पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए नही बुलाया जा सकता है। साथ ही सूर्यास्त के बाद व सूर्योदय के पहले किसी भी महिला को पुलिस गिरफ्तार नही कर सकती है। इसके अतिरिक्त महिला की गिरफ्तारी के समय महिला कांस्टेबल का होना अति आवश्यक है। रात के समय महिला कैदी को थाने में नही रखा जा सकता है। महिला को पिता की संपत्ति में पुत्र के समान बराबर अधिकार प्राप्त है। अपराध पीड़ित महिला को यह भी अधिकार प्राप्त है कि उसकी गोपनीयता को बरकरार रखा जाए। किसी भी कंपनी या संस्था में काम करने वाली महिलाओं को सुरक्षा पाने का अधिकार है। सभी सरकारी/गैरसरकारी संस्थाओं में एक कमेंटी होनी चाहिए, जिसकी संचालन महिला के हाथ में हो, ऐसे दिशा निर्दश माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए है। इसके अतिरिक्त महिलाओं के पास घरेलू हिंसा से संरक्षण का भी अधिकार प्राप्त है। काम काजी महिलाओं के पास मातृत्व लाभ की सुविधा का भी अधिकार है। इस छ: माह की अवधि में महिला को पूरी सैलरी प्राप्त करने का भी अधिकार प्राप्त है। 

तीसरे वक्ता के तौर पर कार्यक्रम के संचालक द्वारा कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति शशि वर्मा जी को आमांत्रित किया गया। उन्होनें मिशन शक्ति फेस 3 के द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों के साथ-साथ छात्रों को पोक्सो एक्ट के विषय में संक्षिप्त रूप से बताया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ की सचिव श्रीमति अंजू कांबोज द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन विधिक सेवा प्राधिकरण 1987 के तहत किया गया है। इसका मुख्य कार्य कानूनी सहायता कार्यक्रम लागू करना और उसका मूल्यांकन एवं निगरानी करना है। इसका कार्य किसी कानूनी कार्यवाही में कोर्ट फीस और देय अन्य सभी प्रभार अदा करना, कानूनी कार्यवाही मे वकील उपलब्ध करवाना, आदेशों की प्रमाणित प्रतियां प्राप्त कर, कानूनी कार्यवाही में अपील और दस्तावेज का अनुवाद और छपाई सहित पेपर बुक तैयार कराना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वादकारी की स्थिति एक बीमार व्यक्ति की तरह होती है जो शीघ्र से शीघ्र इस बीमारी से निदान पाना चाहता है। जनमानस में प्रचार प्रसार के द्वारा नवीनतम विधि से आम जनता को अवगत कराया जाना विधिक साक्षरता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। 

कार्यक्रम में गावं इटायरा के पूर्व प्रधान श्री ओमपाल द्वारा सुभारती लॉ कॉलिज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रंशसा की गई। ग्राम प्रधान श्री मामचन्द जी द्वारा स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में अपना सहयोग लॉ कॉलिज के देते रहने का आश्वासन दिया गया।  

कार्यक्रम के संचालक डॉ. आशुतोष गर्ग द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा बतायी गई बातों की आख्या प्रस्तुत की गई एवं इसके अतिरिक्त उन्होनें उपस्थित लोगो को विभिन्न प्रकार के अन्य विधिक अधिकारों के विषय में भी बताया। डॉ. आशुतोष गर्ग द्वारा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ग्राम प्रधान इटायरा, प्रधानाचार्या, कम्पोजिट विद्यालय इटायरा, का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम मे आदित्य विक्रम, अमन बंसल, आरती तोमर, निदा, उबैद ,खुशी, शुभम, सुमित, आकांक्षा राय, शलोनी, हिमांशु, सौरभ, अनिल राजेश्वरी, तंजिल आदि छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा। 

कार्यक्रम में श्रीमति संतरा, अर्चना, वीरवती, सोनू, सचिन, रजनी, सुनीता देवी, ,संगीता, कृष्णा, बंटी, अजय, शिवकुमार, कमलेश, रूकमणि, जूली, प्रवीण, बबीता आदि उपस्थित रहें।

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

मीडिया में रहते हुए भाषा के साथ खिलवाड नहीं करना चाहिए: सईद अंसारी

 मीडिया में रहते हुए भाषा के साथ खिलवाड नहीं करना चाहिए: सईद अंसारी

भाषा की विश्वसनीयता खत्म करने के जिम्मेदार हम

अशुद्ध हिंदी बोलने पर हमें दुख क्यों नहीं होता

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ


 मेरठ। मीडिया में रहते हुए भाषा के साथ खिलवाड नहीं करना चाहिए। भाषा की विश्वसनीयता खत्म करने के जिम्मेदार हम मीडियाकर्मी ही हैं। भाषा के संस्कारों को समाप्त किया है हमने, आने वाली पीढ़ियों के अपराधी हैं हम। बोलने और लिखने में विकृति पैदा कर दी है हमने। हमें अशुद्ध हिन्दी बोलते समय दुख क्यों नहीं होता। हमें अपनी अपनी भाषा से प्रेम खत्म हो गया है। जब कोई अशुद्ध हिन्दी बोलता है तो हम उसे हीन दृष्टि से देखते हैं, जबकि अच्छे हिन्दी के शब्दों से मुंह सिकोड़ लेते हैं। यह बात तिलक स्कूल ऑफ मॉस कम्यूनीकेशन द्वारा मीडिया की भाषाः प्रवृतियां और विश्वसनीयता विषय पर आयोजित वेबिनार के दौरान मुख्य वक्ता आज तक चैनल के सीनियर एंकर सईद अंसारी ने कही।

सईद अंसारी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हिन्दी भाषा पर खतरा पैदा हो जाएगा। हिन्दी भाषा को हम तोड़-मरोड़ के पेश करते हैं। अपनी भाषा को हमने अपंग बना दिया है। क्योंकि हमारी पढ़ने, लिखने व सीखने की आदत खत्म हो गई है। हिन्दी का दोष क्या है जो उसको नष्ट कर रहे हैं हम। अंग्रेजी का गलत शब्द बोलने पर हमको अफसोस होता है लेकिन हिन्दी का गलत शब्द बोलने पर क्यों नहीं होता। भाषा सभी सीखनी चाहिए, लेकिन अपनी भाषा को कभी नहीं भूलना चाहिए। खिचड़ी भाषा का प्रयोग न करे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 केजी सुरेश ने कहा कि भाषा का तो संकट है, जिस हिन्दी को हम सदियों से बोलते आए हैं, उसका हम हिन्दी दिवस मनाते है, जबकि राजभाषा दिवस मनाना चाहिए। हिन्दी के प्रति उदासीनता पैदा हो गई है। पत्रकारिता में साहित्य की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पहले समाचार पत्र में उसको स्थान मिलता था। हिंग्लिश एक बीमारी की तरह फैल गई है। जन साधरण को अंग्रेजी भाषा समझ में नहीं आती है। जबकि भारतीय भाषाएं इतनी संपन्न है कि किसी और भाषा का वहां कोई स्थान ही नहीं है। उन्होंने कहाकि डिजिटल में सभी भाषाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। पत्रकारिता में शब्दों की उपलब्धता है, प्रचलित भाषा का प्रयोग हमको करना चाहिए। वर्तमान में हम पढे़ बगैर लिख रहे हैं और सुने बगैर बोल रहे हैं। भारतीय पत्रकारिता जमीन से जुड़ी हुई है। कहा कि मीडिया की भाषा उन्माद, आक्रमकता नहीं है बल्कि संयम और संतुलन की भाषा होनी चाहिए। नकारात्मकता की भाषा नहीं बोलनी चाहिए। जनता की मीडिया से बहुत अपेक्षाएं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर है चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि मीडिया महत्वपूर्ण निर्धारक है। समय परिवर्तित हो चुका है, शिक्षा का इतना प्रसार हो चुका है कि लौकिक जगत में लोगों को स्थान देना होगा। देश के विकास के लिए यह बहुत आवश्यक है। क्योंकि लोगों में विश्लेषण की शक्ति जागृत हो चुकी है, सनसनीखेज और उत्तेजनात्मक समाचार से लोग ऊबने लगे हैं। समाज और राष्ट्र में अच्छा भी हो रहा है, अतः सकारात्मकता को प्रोत्साहन देना चाहिए। प्रो0 प्रशांत कुमार ने सभी का स्वागत किया। विभाग के छात्र योगेश ने सभी का धन्यावाद ज्ञाापित किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग की छात्रा यशी चौधरी ने किया। कार्यक्रम में डॉ0 मनोज श्रीवास्तव, लव कुमार, अमरीश पाठक, मोतिहारी विश्वविद्यालय बिहार से डॉ0 साकेत रमण, मिजोरम विश्वविद्यालय से डॉ॰ धीरज, लखनऊ से डॉ॰ संदीप, बीनम यादव, राकेश, उपेश दीक्षित, मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

आज बूथ नंबर 398 पर राज कुमार चौबे की अध्यक्षता में श्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन के उपलक्ष में एक सभा आयोजित किया गया

 

आज बूथ नंबर 398 पर राज कुमार चौबे  की अध्यक्षता में श्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन के उपलक्ष में एक सभा आयोजित किया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। आज 24 सितंबर 2021 को बूथ नंबर 398 पर राज कुमार चौबे जी की अध्यक्षता में श्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन के उपलक्ष में एक सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जागृति विहार मंडल की अध्यक्ष कनिका बिष्ट द्वारा की गई जागृति विहार मंडल के सभी पदाधिकारी सभा में सम्मिलित रहे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जीवन शैली की विवेचना की और उनका देश के प्रति क्या योगदान रहा उन उपलब्धियों के बारे में सभा में उपस्थित समस्त गणमान्य जानकारी दी गई सभा में जागृति विहार मंडल की उपाध्यक्ष सुमन उपाध्याय जी मंजू शर्मा जी प्रिया गुप्ता जी मनीषा जी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी शिवानी शर्मा का विशेष योगदान रहा।

गंगा पब्लिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोरना मुजफ्फरनगर में नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत सुलेख प्रतियोगिता

 

गंगा पब्लिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोरना मुजफ्फरनगर में नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत सुलेख प्रतियोगिता 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मुजफ्फरनगर









मुजफ्फरनगर। आज गंगा पब्लिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोरना मुजफ्फरनगर में नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत सुलेख प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सन्तोष चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक एवं राजकीय इण्टर कालेज कम्हेडा के प्रधानाचार्य डॉ.रणवीरसिह ओर संचालन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रोहिताश्व कुमार वर्मा ने किया, मुख्य अतिथि  डाक्टर वीरपाल निर्वाल जिला अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फरनगर रहे, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कशिश उपाध्याय, द्वितीय स्थान शालू तोमर, तृतीय स्थान अंकुर कुमार, चतुर्थ स्थान विशाखा,पंचम स्थान तनिष्काका रहा, मुख्य अतिथि डाक्टर वीरपाल निर्वाल ने बच्चों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया तथा मेहनत और लगन से पढ़ाई करने को प्रेरित किया और करोना के नियमों का पालन करते हुए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा , डॉ.रणवीर सिंह ने नेहरू युवा केन्द्र के बारे में बच्चों को बताते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कराकर हमारी संस्कृति को बचाने का कार्य करता है, विद्यालय के प्रबंधक बिजेन्द्र उपाध्याय, प्रधानाचार्य रमेश चन्द पाल, वीरपाल सहरावत ने बच्चों को शिक्षा से संबंधित बातें बताई, कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र की प्रीति पाल, सहायक अध्यापक विनीत कुमार, विकास कुमार, अभिषेक कुमार,नीशा रानी, शिखारानी, आंचल,रीतु शर्मा, श्रीमती सन्तोष उपाध्याय, स्वीटी उपाध्याय, आदि समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...