शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

गंगा पब्लिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोरना मुजफ्फरनगर में नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत सुलेख प्रतियोगिता

 

गंगा पब्लिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोरना मुजफ्फरनगर में नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत सुलेख प्रतियोगिता 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मुजफ्फरनगर









मुजफ्फरनगर। आज गंगा पब्लिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोरना मुजफ्फरनगर में नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत सुलेख प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सन्तोष चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक एवं राजकीय इण्टर कालेज कम्हेडा के प्रधानाचार्य डॉ.रणवीरसिह ओर संचालन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रोहिताश्व कुमार वर्मा ने किया, मुख्य अतिथि  डाक्टर वीरपाल निर्वाल जिला अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फरनगर रहे, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कशिश उपाध्याय, द्वितीय स्थान शालू तोमर, तृतीय स्थान अंकुर कुमार, चतुर्थ स्थान विशाखा,पंचम स्थान तनिष्काका रहा, मुख्य अतिथि डाक्टर वीरपाल निर्वाल ने बच्चों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया तथा मेहनत और लगन से पढ़ाई करने को प्रेरित किया और करोना के नियमों का पालन करते हुए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा , डॉ.रणवीर सिंह ने नेहरू युवा केन्द्र के बारे में बच्चों को बताते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कराकर हमारी संस्कृति को बचाने का कार्य करता है, विद्यालय के प्रबंधक बिजेन्द्र उपाध्याय, प्रधानाचार्य रमेश चन्द पाल, वीरपाल सहरावत ने बच्चों को शिक्षा से संबंधित बातें बताई, कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र की प्रीति पाल, सहायक अध्यापक विनीत कुमार, विकास कुमार, अभिषेक कुमार,नीशा रानी, शिखारानी, आंचल,रीतु शर्मा, श्रीमती सन्तोष उपाध्याय, स्वीटी उपाध्याय, आदि समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...