शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

राष्ट्रीय मानव एकता संस्था की महानगर अध्यक्ष मेरठ ममता सिरोही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट राजीव पवार द्वारा फाजलपुर मेरठ में चलाया सदस्यता अभियान


राष्ट्रीय मानव एकता संस्था की महानगर अध्यक्ष मेरठ ममता सिरोही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट राजीव पवार द्वारा फाजलपुर मेरठ में चलाया सदस्यता अभियान

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
















मेरठ । राष्ट्रीय मानव एकता संस्था की महिला प्रकोष्ठ मेरठ महानगर अध्यक्ष ममता सिरोही ने राष्टीय उपाध्यक्ष राजीव पंवार के साथ सदस्यता अभियान चलाया । जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने संघ की विचारधारा से प्रभावित होकर संगठन को स्वीकार किया और संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का वचन दिया । जिसमें उपस्तिथि रही मिशा गुप्ता ,नेहा त्यागी ,सुमन त्यागी ,पुष्पा ,मीणा ,सोनिया ,सीता वर्मा ,मीनू,शालू, बीना,कोमल,पूनम, कृष्णा,बबली,पूनम त्यागी आदि रही।

भारतीय जनता पार्टी जिला मेरठ द्वारा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के सम्पूर्ण जीवनव्रत पर आधारित एक परदर्शनी में दिनांक 24 सितंबर को रामलीला ट्रस्ट भवन भैंसाली मैदान के सामने मेरठ कैंट पर आयोजित की जा रही है।

 भारतीय जनता पार्टी जिला मेरठ द्वारा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी  के सम्पूर्ण जीवनव्रत पर आधारित एक परदर्शनी में दिनांक  24 सितंबर को रामलीला ट्रस्ट भवन भैंसाली मैदान के सामने  मेरठ कैंट पर आयोजित की जा रही है। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ  












 मेरठ ।आज तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष जनाब अंजुम निजामी जी व उनकी टीम के समस्त पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता बंधु अपने इष्ट मित्रों के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचे यहां उन्होंने हमारे  यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जीवन काल पर आधारित इस प्रदर्शनी को देखा कैसे बाल्यावस्था से देश के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर संपूर्ण हुआ। 












और हमारे देश का नेतृत्व करने के बाद हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में क्या क्या बदला यह सब इस प्रदर्शनी में दिखाया गया है जैसे कि अंतरिक्ष में आज भारत का दबदबा है अब से पहले भारत अंतरिक्ष में और देशों की तुलना में कहीं भी नहीं टिकता था इसी तरह गरीब तबके को आयुष्मान योजना के द्वारा इलाज का अधिकार मिला जन धन योजना में गरीब तबके के जिनका आज तक कभी बैंक में अकाउंट नहीं होता था उन सब के जीरो बैलेंस पर खाता खोले गए काशी का कायापलट हुआ आज की तारीख में काशी जानी-मानी तीर्थ नगरी बन गई है इसी तरह गंगा को साफ सुथरा रखने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हमारी मां बहनों तो धुए से दो-चार ना होना पड़े इसके लिए उज्जवला योजना लाई गई चीन के ऊपर छत नहीं थी उन्हें अपना प्रधानमंत्री आवास योजना में घर मिला जिनके पास जमीन थी मकान बना नहीं सकते थे उनके लिए आर्थिक मदद दी गई उनकी जमीन पर सरकार द्वारा घर बनवाए गए पूरे देश में घर-घर शौचालय योजना को लागू किया गया इसी तरह की बहुत सारी योजनाएं जो भारत सरकार द्वारा संचालित है वह भी इस प्रदर्शनी में दिखाई गई।








इस मौके पर भाजपा नेत्री सीमा श्रीवास्तव जी महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी जी मीडिया प्रभारी आसिफ सैफी जी युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा जी शम्मी राणा जी आदि मौजूद रहे।

बिना जांच के मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी गलत

 बिना जांच के मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी गलत
 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मौलाना कलीम सिद्दीकी प्रकरण में बिना जांच किए गिरफ्तारी की निंदा करते हुए उत्पीड़न बताया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहां कि मौलाना कलीम सिद्दीकी का संपूर्ण इतिहास सांप्रदायिक सौहार्द एवं सम्मानित इस्लामिक विद्वान का रहा है इतने बड़े सम्मानित व्यक्ति की पहले गिरफ्तारी व बाद में जांच बिल्कुल समझ से परे है। सपा नेताओं ने कहां कि मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी सरकार ने बहुत जल्दबाजी में की है जो भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हैं। किसी सम्मानित व्यक्ति की गिरफ्तारी से  पहले सघन जांच तथा जांच में आरोप व तथ्य सही पाए जाने पर ही अगर किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी की जाती है तो समाजवादी पार्टी ऐसे प्रकरणों को सही मानकर कानूनी कार्रवाई करने की पक्षधर है।











प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि अनेक ऐसे मामलों में इसी तरह की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय ने सभी आरोपों को गलत मानकर अधिकतर प्रकरण में उनको निर्दोष मानते हुए बरी किया है सघन जांच के बिना गिरफ्तारी तथा न्यायालय द्वारा ऐसे प्रकरणों में उनको निर्दोष पाए जाने के बाद बाइज्जत बरी करने के मामलों का जिम्मेदार कौन है।

 उन्होंने बिना जांच मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी करने तथा बाद में जांच करने के प्रकरण को एक सम्मानित शख्सियत का उत्पीड़न व अपमान बताया।

 उन्होंने कहा कि सम्मानित व्यक्ति कोट द्वारा निर्दोष होने के बाद भी अपना सम्मान कैसे बचाएं।

 मौलाना कलीम सिद्दीकी का समस्त क्षेत्र उनकी उदारता एवं विधता की प्रशंसा करता रहा है। समाजवादी पार्टी इस प्रकरण की जिस प्रकार यह घटित किया गया है उसकी निंदा करती है।

 मीटिंग में मुख्य रुप से पूर्व मंत्री उमाकिरण,पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी पूर्व विधायक अनिल कुमार जिला महासचिव जिया चौधरी सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली मेहराजुद्दीन तेवड़ा चंदन चौहान शिवांन सैनी पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन पूर्व जिला महासचिव अब्दुल्ला राणा सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा नेता उमा दत्त शर्मा डॉ इसरार अल्वी आशीष त्यागी टीटू पाल रमन रोहन त्यागी अरशद मलिक आदि मौजूद रहे।।

बाइडेन से टिकैत की गुहार, ट्वीट में टैग कर कहा- भारत में किसान कर रहे प्रदर्शन, PM मोदी से करें चर्चा

 बाइडेन से टिकैत की गुहार, ट्वीट में टैग कर कहा- भारत में किसान कर रहे प्रदर्शन, PM मोदी से करें चर्चा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली














दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी इस मीटिंग से पहले जो बाइडेन को ट्विटर के जरिए एक संदेश दिया है और कहा है कि पीएम मोदी के साथ हमारे मसलों पर भी चर्चा करें।











किसान नेता राकेश टिकैत ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को टैग करते हुए ट्वीट किया कि भारतीय किसान पीएम मोदी की सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 11 महीने में 700 से अधिक किसान इस बीच मर चुके हैं. इन काले कानूनों का वापस होना जरूरी है। पीएम मोदी के साथ अपनी मीटिंग में हमारे मुद्दों पर भी ध्यान दे।

आपको बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे (भारतीय समयानुसार) व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच होने वाली ये पहली बैठक होगी। इस दौरान दोनों देशों के संबंध, निवेश, कोरोना संकट, अफगानिस्तान समेत अन्य मसलों पर बातचीत की जाएगी।

एक साल से जारी है किसानों का प्रदर्शन

अगर किसानों के प्रदर्शन की बात करें तो भारत सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. राकेश टिकैत की अगुवाई में दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन हो रहा है, जबकि दिल्ली-सिंघु बॉर्डर, दिल्ली-टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों का जमावड़ा है। पिछले एक साल से किसानों का हल्ला बोल जारी है। 


किसानों की मांग है कि तीनों कानूनों को वापस लिया जाए और एमएसपी की गारंटी दी जाए। किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की चर्चा हो चुकी है, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि, अब लंबे वक्त से दोनों पक्षों के बीच बातचीत भी बंद हो चुकी है। सरकार ने तीनों कानून को वापस लेने से इनकार किया है।

वेंक्टेश्वरा को मिला ’’आईडियल हैल्थ इंस्टीट्यूशन 021’’ का सम्मान

 वेंक्टेश्वरा को मिला ’’आईडियल हैल्थ इंस्टीट्यूशन 021’’ का सम्मान

हम आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ’’स्वस्थ भारत-स्वच्छ भारत’’ के सपने को साकार करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध-डा0 सुधीर गिरि-चैयरमैन वेेंक्टेश्वरा समूह

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ



मेरठ। वेंक्टेश्वरा संस्थान के लिए आज ऐतिहासिक दिन रहा। कोविड के दौरान हजारों मरीजों की जान बचाने एवं शानदार चिकित्सीय एवं स्वास्थय सेंवाओं के लिए वेेंक्टेश्वरा संस्थान को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट चिकित्सा शिक्षा एंव वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं सामाजिक कार्यो को प्रोत्साहित करने वाली संस्था ’’नमो मोशन पिक्चर्स एण्ड सोशल क्नैक्ट प्रा0 लि0’’ की चैयरपर्सन पूर्व मिसेज इण्डिया यूनीवर्स डा0 श्वेता कोठारी ने राजधानी लखनऊ मे आयोजित एक शानदार समारोह मे सम्मानित किया। 

वेंक्टेश्वरा समूह के चैयरमेन डा0 सुधीर गिरि ने इस सम्मान को अपने चिकित्सकों, नर्सिग/पैरामेडिकल्स को समर्पित करते हुए आदरणीय प्रधान मंत्री जी के ’’ स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’’ के सपने को साकार करने मे वेंक्टेश्वरा की प्रभावी भूमिका की प्रतिबद्धता को दोहराया। यह सम्मान समूह चैयरमैन डा0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी ने ग्रहण किया।









 वेंक्टेश्वरा समूह को ये शानदार अवार्ड मिलने पर समूह के चैयरमैन डा0 सुधीर गिरि को बधाई देने वालों का ताॅता लग गया। उन्हे बधाई देने वालों में विख्यात शिक्षाविद एवं प्लानिंग निदेशक डा0 वीना सिंह, कुलपति प्रो0 पी0 के0 भारती, निदेशक विम्स ब्रिगेडियर डा0 एस0 के0 अग्रवाल, डा0 ए0 एस0 ठाकुर, कुलसचिव डा0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परसिर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अल्का सिंह, डा0 एना ब्राउन, डा0 राजेश सिंह, रजिस्ट्रार विकास कौशिक,अरूण गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानियाॅ एवं, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग रहे।

नरेंद्र गिरि के अतिथि कक्ष को किया सील,शुरू होगी सीबीआई की पड़ताल, कई राज आएंगे सामने, पुलिसकर्मियों से भी होंगे सवाल

 नरेंद्र गिरि के अतिथि कक्ष  को किया सील,शुरू होगी सीबीआई की पड़ताल, कई राज आएंगे सामने, पुलिसकर्मियों से भी होंगे सवाल

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।प्रयागराज












प्रयागराज।नरेंद्र गिरि की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच अगर सीबीआई ने शुरू की तो कई राज सामने आ सकते हैं।एसआईटी और जार्जटाउन पुलिस ने इस मामले में जिन चीजों को नजरअंदाज किया, उस पर सीबीआई की नजर रहेगी।इस प्रकरण में सुसाइड नोट में जिन लोगों का जिक्र हुआ है,उनके साथ उन पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ होगी जो इस केस में जांच का हिस्सा है। घटनास्थल पर पहले पहुंचने वाले पुलिसकर्मियों से भी सीबीआई सवाल-जवाब करेगी।

पुलिस ने उस अतिथि कक्ष को सील कर दिया है, जिसमें महंत नरेंद्र गिरि का शव मिला था। इसी कक्ष की सीबीआई छानबीन करेगी। चर्चा है कि वहां पर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब था। इस प्रकरण में पुलिस ने न तो कोई बयान जारी किया और न ही कार्रवाई की लेकिन सीबीआई सीसीटीवी क्यों खराब था, कब से खराब था, इसकी पड़ताल करेगी। मठ के अंदर की गतिविधियां सीबीआई की जांच का हिस्सा होंगी। 








सीबीआई के लिए सबसे अहम सवाल नरेंद्र गिरि को डराने व धमकाने वाले उस व्यक्ति की तलाश करना जिसने कहा था कि हरिद्वार से आनंद गिरि एक महिला के साथ नरेंद्र गिरि की अश्लील वीडियो वायरल करने वाला है। आखिर वह व्यक्ति कौन है, जिसने आनंद गिरि के नाम पर नरेंद्र गिरि को इतना डरा दिया कि वह हताश हो गए और आत्मघाती कदम उठा लिया।

भाजपा सरकार में एक बदलते भारत का चेहरा सामने उभर कर आया : डाॅ आरए.वर्मा

 भाजपा सरकार में एक बदलते भारत का चेहरा सामने उभर कर आया : डाॅ आरए.वर्मा


युवा मोर्चा ने पीएम मोदी के 71 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगाया नवभारत मेला एवं पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।सुलतानपुर











सुलतानपुर।भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए.वर्मा व सुलतानपुर विधायक ने भाजपा युवा मोर्चा द्वारा शहर के रामनरेश त्रिपाठी सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर सेवा व समर्पण अभियान के तहत नवभारत मेले व मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन मोड में है।नवभारत मेला में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओ के फ्लैक्स लगाकर आए हुए आगंतुकों को योजना के विषय में जानकारी दी गई।भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी व प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, तब से एक बदलते भारत का चेहरा सामने उभर कर आया है।उन्होंने कहा कि सभी मिलकर पार्टी को उच्चतम शिखर तक ले जाने का काम करेंगे।विधायक सूर्यभान सिंह ने कहा  प्रदर्शनी में फोटो गैलरी सजाकर पीएम मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को बहुत सलीके से दिखाया गया।











इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह ने आये हुए सभी लोगों का स्वागत व आभार करते हुए कहा कि आज विकास की लहर हर गांव हर शहर तक पहुंच चुकी है।कार्यक्रम संयोजक अभिनव सिंह व सहसंयोजक आकाश शर्मा ने भी सभी का आभार प्रकट किया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी  ने उक्त जानकारी दी।इस मौके पर विधायक सूर्यभान सिंह, पालिकाध्यक्ष बबिता जायसवाल, ऋषिकेश ओझा, जगजीत सिंह छंगू,जिला महामंत्री संदीप सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,भावना सिंह ,बबिता तिवारी,सुनील वर्मा,आशीष सिंह रानू, गोविन्द तिवारी टाड़ा, बृजेश वर्मा,गौरव मौर्या, रामेन्द्र प्रताप सिंह, सचिन पांडे, आमोद विक्रम सिंह , सुधान्धु सिंह,सर्वेश मिश्रा, सुमन राव कोरी, सौरभ सिंह,धर्मेंद्र वर्मा, अरिमर्दन सिंह,शौर्य वर्धन सिंह,शुभांजलि शुक्ला, अजय वर्मा, दीपक सिंह, यश अग्रहरि, सहित सभी पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...