संदेश

बिना जांच के मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी गलत

चित्र
 बिना जांच के मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी गलत   By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर ।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मौलाना कलीम सिद्दीकी प्रकरण में बिना जांच किए गिरफ्तारी की निंदा करते हुए उत्पीड़न बताया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहां कि मौलाना कलीम सिद्दीकी का संपूर्ण इतिहास सांप्रदायिक सौहार्द एवं सम्मानित इस्लामिक विद्वान का रहा है इतने बड़े सम्मानित व्यक्ति की पहले गिरफ्तारी व बाद में जांच बिल्कुल समझ से परे है। सपा नेताओं ने कहां कि मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी सरकार ने बहुत जल्दबाजी में की है जो भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हैं। किसी सम्मानित व्यक्ति की गिरफ्तारी से  पहले सघन जांच तथा जांच में आरोप व तथ्य सही पाए जाने पर ही अगर किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी की जाती है तो समाजवादी पार्टी ऐसे प्रकरणों को सही मानकर कानूनी कार्रवाई करने की पक्षधर है। प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि अनेक ऐसे मामलों में इसी तरह की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय ने सभी आरोपों को गलत मानकर अधिकत

बाइडेन से टिकैत की गुहार, ट्वीट में टैग कर कहा- भारत में किसान कर रहे प्रदर्शन, PM मोदी से करें चर्चा

चित्र
 बाइडेन से टिकैत की गुहार, ट्वीट में टैग कर कहा- भारत में किसान कर रहे प्रदर्शन, PM मोदी से करें चर्चा By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली दिल्ली ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी इस मीटिंग से पहले जो बाइडेन को ट्विटर के जरिए एक संदेश दिया है और कहा है कि पीएम मोदी के साथ हमारे मसलों पर भी चर्चा करें। किसान नेता राकेश टिकैत ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को टैग करते हुए ट्वीट किया कि भारतीय किसान पीएम मोदी की सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 11 महीने में 700 से अधिक किसान इस बीच मर चुके हैं. इन काले कानूनों का वापस होना जरूरी है। पीएम मोदी के साथ अपनी मीटिंग में हमारे मुद्दों पर भी ध्यान दे। आपको बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे (भारतीय समयानुसार) व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच

वेंक्टेश्वरा को मिला ’’आईडियल हैल्थ इंस्टीट्यूशन 021’’ का सम्मान

चित्र
 वेंक्टेश्वरा को मिला ’’आईडियल हैल्थ इंस्टीट्यूशन 021’’ का सम्मान हम आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ’’स्वस्थ भारत-स्वच्छ भारत’’ के सपने को साकार करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध-डा0 सुधीर गिरि-चैयरमैन वेेंक्टेश्वरा समूह By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । वेंक्टेश्वरा संस्थान के लिए आज ऐतिहासिक दिन रहा। कोविड के दौरान हजारों मरीजों की जान बचाने एवं शानदार चिकित्सीय एवं स्वास्थय सेंवाओं के लिए वेेंक्टेश्वरा संस्थान को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट चिकित्सा शिक्षा एंव वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं सामाजिक कार्यो को प्रोत्साहित करने वाली संस्था ’’नमो मोशन पिक्चर्स एण्ड सोशल क्नैक्ट प्रा0 लि0’’ की चैयरपर्सन पूर्व मिसेज इण्डिया यूनीवर्स डा0 श्वेता कोठारी ने राजधानी लखनऊ मे आयोजित एक शानदार समारोह मे सम्मानित किया।  वेंक्टेश्वरा समूह के चैयरमेन डा0 सुधीर गिरि ने इस सम्मान को अपने चिकित्सकों, नर्सिग/पैरामेडिकल्स को समर्पित करते हुए आदरणीय प्रधान मंत्री जी के ’’ स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’’ के सपने को साकार करने मे वेंक्टेश्वरा की प्रभावी भूमिका की प्रतिबद्धता को दोहर

नरेंद्र गिरि के अतिथि कक्ष को किया सील,शुरू होगी सीबीआई की पड़ताल, कई राज आएंगे सामने, पुलिसकर्मियों से भी होंगे सवाल

चित्र
 नरेंद्र गिरि के अतिथि कक्ष  को किया सील,शुरू होगी सीबीआई की पड़ताल, कई राज आएंगे सामने, पुलिसकर्मियों से भी होंगे सवाल By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।प्रयागराज प्रयागराज ।नरेंद्र गिरि की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच अगर सीबीआई ने शुरू की तो कई राज सामने आ सकते हैं।एसआईटी और जार्जटाउन पुलिस ने इस मामले में जिन चीजों को नजरअंदाज किया, उस पर सीबीआई की नजर रहेगी।इस प्रकरण में सुसाइड नोट में जिन लोगों का जिक्र हुआ है,उनके साथ उन पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ होगी जो इस केस में जांच का हिस्सा है। घटनास्थल पर पहले पहुंचने वाले पुलिसकर्मियों से भी सीबीआई सवाल-जवाब करेगी। पुलिस ने उस अतिथि कक्ष को सील कर दिया है, जिसमें महंत नरेंद्र गिरि का शव मिला था। इसी कक्ष की सीबीआई छानबीन करेगी। चर्चा है कि वहां पर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब था। इस प्रकरण में पुलिस ने न तो कोई बयान जारी किया और न ही कार्रवाई की लेकिन सीबीआई सीसीटीवी क्यों खराब था, कब से खराब था, इसकी पड़ताल करेगी। मठ के अंदर की गतिविधियां सीबीआई की जांच का हिस्सा होंगी।  सीबीआई के लिए सबसे अहम सवाल

भाजपा सरकार में एक बदलते भारत का चेहरा सामने उभर कर आया : डाॅ आरए.वर्मा

चित्र
 भाजपा सरकार में एक बदलते भारत का चेहरा सामने उभर कर आया : डाॅ आरए.वर्मा युवा मोर्चा ने पीएम मोदी के 71 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगाया नवभारत मेला एवं पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।सुलतानपुर सुलतानपुर ।भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए.वर्मा व सुलतानपुर विधायक ने भाजपा युवा मोर्चा द्वारा शहर के रामनरेश त्रिपाठी सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर सेवा व समर्पण अभियान के तहत नवभारत मेले व मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन मोड में है।नवभारत मेला में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओ के फ्लैक्स लगाकर आए हुए आगंतुकों को योजना के विषय में जानकारी दी गई।भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी व प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, तब से एक बदलते भारत का चेहरा सामने उभर कर आया है।उन्होंने कहा कि सभी मिलकर पार्टी

भाजपा क्षेत्रीय मंत्री अंकुर राणा पर लगे आरोप निकले निराधार, विवाद हुआ खत्म

चित्र
 भाजपा क्षेत्रीय मंत्री अंकुर राणा पर लगे आरोप निकले निराधार,  विवाद हुआ खत्म    By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ आकाश शर्मा, अंकुर राणा, सविता के साथ कॉलेज ट्रस्ट में प्रबंधकीय मामलों को लेकर जो विवाद था वह 22 सितंबर 2021 को समाप्त हो गया।  मेरठ। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऑडियो चैट वायरल हो रही थी जिसमें पूर्व की ऑडियो  बातचीत को फर्जी चैटिंग से जोड़कर राजनैतिक षडयंत्र रचा गया जांच करने पर कॉलेज पार्टनरशिप से जुड़ा मामला पाया गया। गहनता से जांच के बाद यह बात सामने आयी। कि श्री वैष्णो देवी कॉलेज ट्रस्ट मैं अंकुर राणा का कार्यकाल 6 वर्ष रहा जिसमें अपने पार्टनरो से आपसी विवाद हो गया था 16 जनवरी 2021 को समझौते के बाद अंकुर राणा ने स्वेच्छा से कॉलेज ट्रस्ट से इस्तीफा दे दिया था। परंतु कुछ प्रबंधकीय विवाद आपस में चलते रहे जिससे अब कुछ विरोधी लोग अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए अंकुर राणा की राजनैतिक छवि को नुकसान पहुंचाने व अपनी राजनैतिक दुश्मनी निकालने के लिए फर्जी चैट बनाकर इस्तेमाल किया गया जबकि यह कॉलेज ट्रस्ट से जुड़ा मामला था।

शहर के नौजवान शायर साजिद अली सतरंगी मेरठी को प्रयागराज में अकबर इलाहाबादी स्मृति सम्मान से नवाजा गया

चित्र
 शहर के नौजवान शायर साजिद अली सतरंगी मेरठी को प्रयागराज में अकबर इलाहाबादी स्मृति सम्मान से नवाजा गया By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । जिले के उभरते हुए नौजवान शायर साजिद अली सतरंगी मेरठी को प्रयागराज की साहित्यिक संस्था गुफ़्तगू ने अकबर इलाहाबादी की 100 वी पुण्यतिथि पर हिन्दुस्तानी अकादमी प्रयागराज में पुस्तक सदी के मशहूर ग़ज़लकार का विमोचन किया। उसमें हुए सम्मान समारोह एवं मुशायरे में साजिद अली सतरंगी मेरठी को अकबर इलाहाबादी स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष जनाब डा॰असलम इलाहाबादी व मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अशोक कुमार गुप्ता ने साजिद अली सतरंगी मेरठी को अकबर इलाहाबादी स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक इम्तियाज़ अहमद गाज़ी की और सम्पादित पुस्तक सदी के मशहूर ग़ज़लकार का विमोचन न्यायमूर्ति की और से किया गया इस पुस्तक में साजिद अली सतरंगी मेरठी की ग़ज़लों को शामिल किया गया । कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुशायरे के आयोजन में साजिद अली सतरंगी मेरठी ने ग़ज़ल-- सनम तुम को अगर मैंने कभी धोखा दिया होता न होते तुम