गुरुवार, 23 सितंबर 2021

शहर के नौजवान शायर साजिद अली सतरंगी मेरठी को प्रयागराज में अकबर इलाहाबादी स्मृति सम्मान से नवाजा गया

 शहर के नौजवान शायर साजिद अली सतरंगी मेरठी को प्रयागराज में अकबर इलाहाबादी स्मृति सम्मान से नवाजा गया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । जिले के उभरते हुए नौजवान शायर साजिद अली सतरंगी मेरठी को प्रयागराज की साहित्यिक संस्था गुफ़्तगू ने अकबर इलाहाबादी की 100 वी पुण्यतिथि पर हिन्दुस्तानी अकादमी प्रयागराज में पुस्तक सदी के मशहूर ग़ज़लकार का विमोचन किया।

उसमें हुए सम्मान समारोह एवं मुशायरे में साजिद अली सतरंगी मेरठी को अकबर इलाहाबादी स्मृति सम्मान प्रदान किया गया।










कार्यक्रम के अध्यक्ष जनाब डा॰असलम इलाहाबादी व मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अशोक कुमार गुप्ता ने साजिद अली सतरंगी मेरठी को अकबर इलाहाबादी स्मृति सम्मान प्रदान किया गया।

इस मौके पर संस्था के संस्थापक इम्तियाज़ अहमद गाज़ी की और सम्पादित पुस्तक सदी के मशहूर ग़ज़लकार का विमोचन न्यायमूर्ति की और से किया गया इस पुस्तक में साजिद अली सतरंगी मेरठी की ग़ज़लों को शामिल किया गया ।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुशायरे के आयोजन में साजिद अली सतरंगी मेरठी ने ग़ज़ल--

सनम तुम को अगर मैंने कभी धोखा दिया होता

न होते तुम मेरे दिल में न कोई दूसरा होता

लगें हैं बेवफ़ाई के सभी इल्ज़ाम सर मेरे

अगर मैं बेवफ़ा होता तो कब का मर गया होता*

पर ख़ूब वाह वाही बटोरी साजिद अली सतरंगी मेरठी ने देश प्रेम भाईचारा समाजिक जागरूकता मानवता एवं राष्ट्रीय एकता को समर्पित रचनाओं से अपने जनपद का नाम रोशन किया।

J

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...