रविवार, 19 सितंबर 2021

साढ़े 4 पूर्ण होने पर सी एम योगी ने की PC, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां,विपक्ष पर रहे हमलावर

 साढ़े 4 पूर्ण होने पर सी एम योगी ने की PC, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां,विपक्ष पर रहे हमलावर

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

 योगी का बयान







लखनऊ । प्रदेश की 24 करोड़ जनता को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,हम सब आभारी हैं हम सबके अभिभावक रूपी प्रधानमंत्री जी का जिनके कुशल मार्गदर्शन में हम साढ़े 4 साल पूरे कर रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश जैसा विशाल आबादी का प्रदेश जहां दो चीजें चुनौती होती है सुरक्षा और सुशासन ,हमने इस पर काम करके पर्सेप्शन बदला है...प्रशासन,संगठन सरकार के साथ केंद्रीय नेतृत्व का निरंतर सहयोग साथ मिला, मैं प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री केंद्रीय मंत्रियों और संगठन का धन्यवाद करता हूँ । ये वही प्रदेश है जहां गुंडे माफिया सत्ता संरक्षण प्राप्त करके भय का माहौल बनाये रहते थे,पिछली सरकार में खासकर 12 से 17 तक औसतन हर तीसरे दिन एक दंगा होता था,लेकिन पिछले साढ़े 4 वर्षो में हमने इसके खिलाफ काम किया,माफिया के खिलाफ ध्वस्तीकरण जब्तीकरण का कार्य किया।

यही लखनऊ में जहां मुख्यमंत्री के बंगलो को बनाने के लिए कब्जे किये जाते थे,लेकिन हमने आप  ने देखा होगा हमने अपने लिए नही गरीबो के 42 लाख मकान बनाये हैं। कोई भी आपदा आती थी तो गरीबो को महीनों कोई बचाव के उपाय नहीं मिलती थी लेकिन आज सरकार सम्वेदना के साथ किसी भी आपदा में जनता के साथ खड़ी होती है,24 घण्टा  सहायता मिलती है।

सरकार आज चेहरा देखकर नही योग्यता के आधार पर प्रदेश के नौजवानों को नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से दे रही है।


पहले जब भर्तियां निकलती थी तो पूरा खानदान वसूली के लिए झोला लेकर निकल पड़ता था,साढ़े 4 साल में साढ़े 4 लाख नौकरियां दीं। प्रदेश में माहौल बना तो निवेश आया,जो प्रदेश 15,16 में 14वे स्थान पर था,लेकिन आज उत्तर प्रदेश निवेश और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में नम्बर 2 पर है,3 लाख करोड़ रुपये के निवेश किया गया..चीन की डिस्प्ले यूनीट प्रदेश मे स्थापित हुई, इसी के साथ निवेश और नौकरी रोजगार उतपन्न हो रहे हैं।एक समय सूक्ष्म लघु उद्यम मृतप्राय हो चुका था,जबकि आज वही करोड़ो को रोजगार दे रहा है,इसी के साथ आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर रहा है। नौजवानों के नौकरी का मुद्दा हो या,बहन बेटियों की सुरक्षा का मामला हो,या फिर शासन प्रशासन की ट्रांसफर पोस्टिंग में...सब पर लगाम लगी,पहले हर मंडल कमिशनरी जिलों के अधिकारी हर महीने दो महीने में ताश के पत्तो की तरह फेंटे जाते थे,ट्रांसफर होते थे,हमने उसे लगाम लगाकर स्थिरता का माहौल दिया। आज केंद्र सरकार की 44 योजनाओं में नम्बर 1 पर चल रहा है,1 करोड़ 56 लाख से अधिक गैस कनेक्शन,6 करोड से अधिक आयुष्मान बीमा कवर, 2 करोड़ 53 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि,15 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन कर रही है,ये तब सम्भव हुआ जब हमने पारदर्शिता की,और स्थिरता दी,इसलिए हर क्षेत्र में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। 2007 की सरकार में खाद्यान्न घोटाला हुआ था और उसकी सीबीआई जांच आज भी चल रही है,किसान कर्जमाफी से हमने किसान कल्याण की योजना को आगे बढ़ाया है,उत्तर प्रदेश में जहां जल संसाधन भरपूर होता था लेकिन योजनाओ के क्रियान्वयन न होने से किसानों को भरपूर लाभ नही मिल पाता था,लेकिन आज वो सब चल रहा हैै। पहले चीनी मिलें लगातार बन्द होती गई,किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुआ,हमने उन चीनी मिलों को लगातार चलाया,कोरोना काल में भी लगातार चलती गई।पिछली सरकारें आढ़तियों के माध्यम से क्रय करती थीं,जब कि हमने सीधे किसानों से खरीदी करके,उन्हें डीबीटी के माध्यम से पैसे दे रहे हैं, जो सीधे बिना बिचौलिए के उनके पास पहुंच रहा है, हमारी सरकार को प्रयागराज कुम्भ का अयोजन करने का अवसर मिला,हमने सुरक्षा,सुव्यवस्थित करके देश नही दुनिया को दिखाया।

बनारस में सफलतापूर्वक प्रवासी भारतीय सम्मेलन करके दिखाया,अयोध्या दीपोत्सव, बरसाना रंगोत्सव सब को करके दिखाया पहले की सरकारें इन्हें करने में सशंकित रहती थीं। हम आस्था का सम्मान करते हैं, अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है,पहले हमसे लोग चुटकी लेते थे रामलला हम आएंगे,मंदिर वहीं बनाएँगे,लेकिन तिथि नही बताएंगे,लेकिन आज तिथि के साथ भव्य निर्माण शुरू हो चुका है।बहन बेटियों की सुरक्षा हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता रही है,आपको याद होगा हमारी सरकार के आने के तत्काल बाद एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया,आज मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओ की सुरक्षा समस्यायों का निस्तारण की जा रही हैं। ये सब प्रदेश की बदलती हुई तस्वीर है,जिसने देश दुनिया के सामने छवि बदली है, उत्तर प्रदेश कभी छठी अर्थव्यवस्था हुआ करता था,लेकिन आज दूसरे स्थान की अर्थव्यवस्था बन चुका है।


इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कार्य हो रहे हैं

हमारा प्रयास है कि नवम्बर दिसम्बर तक कानपुर में मेट्रो शुरू कर दें।2017 के पहले केवल 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे,आज 6 एयरपोर्ट फंक्शनल हैं,हमारा प्रयास है कि भारत सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ लिया जाए,उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला प्रदेश है।

वर्तमान में 7 नए विश्वविद्यालय प्रदेश के अलग अलग कोनो में बन रहे हैं,पुलिस फोरेंसिक इंस्टिट्यूट लखनऊ में बन रहा है,आज जब प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल को साढ़े 4 वर्ष पूरे कर रही है तो प्रदेश की जनता के धैर्य का आभार व्यक्त करते हुए आप सभी को हृदय से  धन्यवाद !!!!

आओ मनाएं विकास उत्सव कार्यक्रम में बोल रहे मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया

आओ मनाएं विकास उत्सव कार्यक्रम में बोल रहे मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ









लखनऊ। आओ मनाएं विकास उत्सव कार्यक्रम में बोल रहे मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया,दोनो डिप्टी सीएम सहित पूरी टीम को बधाई दी।इस सरकार से पहले के मुख्यमंत्रियों में अपना आवास बनाने की होड़ रहती थी, हमने अपने नहीं हमारी सरकार ने प्रदेश भर में गरीबों के आवास बनाये हैं।अब तक नौकरियां निकलती थीं, तो एक पूरा परिवार वसूली के लिया निकल पड़ता था। हमारी सरकार ने योग्यता के आधार पर साढ़े चार लाख सरकारी नौकरियों दी हैं। ईज आफ डूईंग बिजनेस में 14वें स्थान से दूसरे स्थान पर यूपी आया है । 3 लाख करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है उत्तर प्रदेश में। एमएसएमई से 1 लाख 21 हजार करोड़ का निर्यात हो रहा है। पहले अधिकारी ताश के पत्तों की तरह फेंटे जाते थे। हमारी सरकार ने प्रशासन में स्थिरता का माहौल बनाया

पूर्व विधायक संतोष पांडेय की गाड़ी का मैनपुरी के करहल में एक्सप्रेवे के समीप फ्लीट कि गाड़ी का हुआ ऐक्सिडेंट


पूर्व विधायक संतोष पांडेय की गाड़ी का मैनपुरी के करहल में एक्सप्रेवे के समीप फ्लीट कि गाड़ी का हुआ ऐक्सिडेंट

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मैनपुरी









मैनपुरी। पूर्व विधायक संतोष पांडेय की गाड़ियों का काफिला टकराया।काफिले की एक गाड़ी पलटी, ड्राइवर की मौत।पूर्व विधायक संतोष पांडेय सुरक्षित हैं। मैनपुरी के करहल में एक्सप्रेस वे के समीप फ्लीट की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट।








मुजफ्फरनगर ब्राह्मण सम्मेलन में शामिल होने आ रहे थे पूर्व विधायक संतोष पांडेय।हादसे में 2 सहयोगी जख्मी हुए हैं।

हस्तिनापुर विधानसभा के ग्राम नारंगपुर मे ग्रामवासियों ने किशोर वाल्मीकि और साथियों का जोरदार स्वागत किया

 


हस्तिनापुर विधानसभा के ग्राम नारंगपुर मे ग्रामवासियों ने किशोर वाल्मीकि और  साथियों का जोरदार स्वागत किया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। हस्तिनापुर / मेरठ













हस्तिनापुर / मेरठ। आज हस्तिनापुर विधानसभा के ग्राम नारंगपुर मे ग्रामवासियों ने किशोर वाल्मीकि और  साथियों का जोरदार स्वागत किया । ग्रामवासियों को किशोर वाल्मीकि ने समाजवादी पार्टी कि नीतियों  व विकास कार्य के बारे मे जानकारी दी।  सभी ग्राम नारंगपुर ग्रामवासियों कि एक ही आवाज समाजवादी पार्टी जिंदाबाद । किशोर वाल्मीकि ने दिल की गहराइयों से सभी ग्रामवासीयों का आभार व्यक्त किया।










साथ मे समाजवादी साथी नरवैर सिंह खालसा जी,  बाबा सुखराम जी , अमरजीत जी ,बिट्टू वाल्मीकि जी ,मनोज जाटव जी, टीटू जाटव जी ,तेजपाल जाटव जी, निखिल चौधरी जी आदि मौजूद रहे।



अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर संगोष्ठी का आयोजन किया

 अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर संगोष्ठी का आयोजन किया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर संगोष्ठी का आयोजन किया। संचालन यूसुफ कुरैशी एंव अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी ने नरेन्द्र मोदी जी के जीवन पर मुस्लिम समाज को विस्तार से बताया एंव समझा कि नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सशक्त बनाने के लिये सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रहें है।







 मुस्लिम समाज को सभी योजनाओं मे लाभ मिल रहा है। इस मौके पर प्रदेश सदस्य दिलशाद अहमद , क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नासिर सैफी, राशिद मेवाती, शादाब शाह ,महबूब अली, फिरोज चाँद , हाजी तुफैल, आसिफ सैफी, शादाब अलवी, शाहफैसल सैफी, सब्बन मंसूरी, सम्मी राणा, शहजाद कुरैशी , निजाम कुरैशी , कुलविन्द्र सिंह लाम्बा, हसीनुद्दीन सैफी , जान मोहम्मद , तनुज चौधरी आदि उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब मेरठ प्रभात ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

रोटरी क्लब मेरठ प्रभात ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ

ठा. शमशेर सिंह को (पी. एच. एफ.) बनने पर सम्मानित किया गया








मेरठ ।आज रोटरी क्लब मेरठ प्रभात ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन भगवान पैलेस, मेरठ कैंट में किया जिसमें 18 शिक्षक व शिक्षिकाओं का सम्मान मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष रो. राजीव प्रताप सिंह रहे तथा मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक्ट गवर्नर नॉमिनी रो.अशोक कुमार गुप्ता, रोटरी मंडल - 3100  रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुगम सिंह धामा ने किया। सह संचालन श्री देवेंद्र कुमार व श्रीमती शामली ठाकुर ने किया। 







कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. एस. के. पुंडीर , वरि. संयोजिका डॉ  रीटा गुप्ता रहे। इस अवसर पर ठा. शमशेर सिंह को   (पी. एच. एफ.) बनने पर सम्मानित किया गया।अंत में डॉ. एस. के. पुंडीर ने सबको धन्यवाद दिया तथा सभा का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इस अवसर पर डॉ. संदीप गर्ग, डॉ. श्वेता गर्ग, श्री अश्वनी गुप्ता, डॉ. जे.बी. अग्रवाल, श्री अमित कुमार शर्मा, श्री एस. के. दीक्षित, श्री संजय शर्मा, श्री सेंसरपाल शर्मा, श्री विनय शर्मा, श्री नंद लाल गुप्ता, डॉ. अमित जैन उपस्थित रहे। श्री सौरभ गर्ग व श्री सुरेशचंद  का  विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

            

                   शमशेर सिंह

      चार्टर अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी

     

मिहिरभोज पर 'महाभारत' : प्यावली गांव में हुई महापंचायत, जनप्रतिनिधियों को दी गई चेतावनी, बनाई यह रणनीति

 मिहिरभोज पर 'महाभारत' : प्यावली गांव में हुई महापंचायत, जनप्रतिनिधियों को दी गई चेतावनी, बनाई यह रणनीति 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।गौतम बुध नगर








 गौतम बुध नगर :-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना ने आयोजित की महापंचायत - 144 गांवों के क्षत्रिय समाज की महापंचायत दादरी के डिग्री कॉलेज में अनावरण से पहले सम्राट मिहिर भोज  की प्रतिमा को लेकर विवाद लगातार बढ़ रहा है। रविवार को 144 गांवों  गांवों के क्षत्रिय समाज की महापंचायत प्यावली गांव में हुई है। क्षत्रिय समाज की महापंचायत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना ने आयोजित की। सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताने का विरोध किया है और ऐलान किया कि अगर इतिहास से खिलवाड़ किया गया तो नतीजे भुगतने पड़ेंगे। पंचायत में फैसला हुआ कि पहले जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। अगर फिर भी बात नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा। क्षत्रिय समाज के 144 गांवों की महापंचायत रविवार को आयोजित की गई।








 जिसमें इस कार्यक्रम के विरोध की पूरी रणनीति बनाई गई है। दावा किया गया था कि क्षत्रिय समाज के सभी प्रमुख लोग इस महापंचायत में हिस्सा लेंगे, लेकिन भीड़ युवाओं की रही। दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण से पहले ही इसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर राजपूत और गुर्जर आमने-सामने आ गये हैं। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर राष्ट्रीय सचिव पृथ्वी सिंह, करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री राणा ब्रजेश प्रताप सिंह, अधिवक्ता रीमा सिंह और अशोक चौहान आदि ने शनिवार को प्रेस वार्ता की थी। इन लोगों ने कहा, "नौंवी शताब्दी के राजपूत सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार को गुज्जर समुदाय से जोड़ना गलत है। हम अपने इतिहास से छेड़छाड़ नहीं होने दें... इसको लेकर समाज के लोगों में नाराजगी है। अपने इतिहास को बचाये रखने के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।" इसी क्रम में रविवार को प्यावली गांव में महापंचायत हुई। जिसमें करीब एक हजार युवकों की भीड़ शामिल हुई। करणी सेना के ब्रजेश राणा ने कहा, "हम लोगों ने तय कर लिया है कि सबसे पहले इस कार्यक्रम को रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जाएंगे। जाएंगे। 








मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी एक ज्ञापन भेजा गया है। अगर इसके बावजूद भी इस कार्यक्रम को नहीं रोका गया तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा. क्षत्रिय समाज अपने इतिहास के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर समुदाय से जोड़कर प्रचार प्रसार करना हमें कतई स्वीकार. नहीं है।" इस कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, "असल में भाजपा के कुछ नेता और आरएसएस के कार्यकर्त्ता लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। साठा चौरासी और बिसहाड़ा गांव के आसपास हजारों ठाकुर समाज के परिवार रहते हैं। कुछ भाजपा और संघ के लोग ही दो जाति के बीच मतभेद पैदा करके भाजपा के खिलाफ गहरी राजनीति रच रहे हैं।" उनका उनका है कि ठाकुर और गुर्जर समाज के लोग भाजपा को वोट देते हैं लेकिन ऐसा करके भाजपा के वोटरों को बांटने का काम किया जा रहा है। गांव में पुलिस और पीएसी तैनात की गई

प्यावली गांव में महापंचायत की घोषणा के बाद भारी फोर्स तैनात कर दिया गया।







 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव पृथ्वी सिंह ने कहा कि महापंचायत की घोषणा होने के बाद से पुलिस अफसर दबाव बना रहे हैं। यह महापंचायत रोकने की पूरी कोशिश की गई है। कार्रवाई की धमकी दी जा रही हैं, लेकिन वह इस महापंचायत को आयोजित करेंगे। यह हमारे लिए अपनी पहचान और अपने इतिहास को बचाये रखने का सवाल है। इस मौके परमोहित तोमर प्रदेश अध्यक्ष महारणाप्रताप यूथ ब्रिगेड उत्तरप्रदेश,दुष्यन्त राणा,मोहित चौहान कस्तला,मनोज तोमर निजामपुर,विकास तोमर,राहुल तोमर,कपिल तोमर,मूलेन्द्र तोमर जिला अध्यक्ष करणी सेना भारत, हापुड़,सिंटू तोमर ,हितेश ठाकुर,अरविन्द राघव,रिंकू ठाकुर,आकाश राणा दुष्यंत तोमर विक्की तोमर राजा सिसोदिया कुमारपाल सिसोदिया राजपूत समाज के हजारों की तादात में लोग उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...