रविवार, 19 सितंबर 2021

मिहिरभोज पर 'महाभारत' : प्यावली गांव में हुई महापंचायत, जनप्रतिनिधियों को दी गई चेतावनी, बनाई यह रणनीति

 मिहिरभोज पर 'महाभारत' : प्यावली गांव में हुई महापंचायत, जनप्रतिनिधियों को दी गई चेतावनी, बनाई यह रणनीति 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।गौतम बुध नगर








 गौतम बुध नगर :-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना ने आयोजित की महापंचायत - 144 गांवों के क्षत्रिय समाज की महापंचायत दादरी के डिग्री कॉलेज में अनावरण से पहले सम्राट मिहिर भोज  की प्रतिमा को लेकर विवाद लगातार बढ़ रहा है। रविवार को 144 गांवों  गांवों के क्षत्रिय समाज की महापंचायत प्यावली गांव में हुई है। क्षत्रिय समाज की महापंचायत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना ने आयोजित की। सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताने का विरोध किया है और ऐलान किया कि अगर इतिहास से खिलवाड़ किया गया तो नतीजे भुगतने पड़ेंगे। पंचायत में फैसला हुआ कि पहले जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। अगर फिर भी बात नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा। क्षत्रिय समाज के 144 गांवों की महापंचायत रविवार को आयोजित की गई।








 जिसमें इस कार्यक्रम के विरोध की पूरी रणनीति बनाई गई है। दावा किया गया था कि क्षत्रिय समाज के सभी प्रमुख लोग इस महापंचायत में हिस्सा लेंगे, लेकिन भीड़ युवाओं की रही। दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण से पहले ही इसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर राजपूत और गुर्जर आमने-सामने आ गये हैं। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर राष्ट्रीय सचिव पृथ्वी सिंह, करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री राणा ब्रजेश प्रताप सिंह, अधिवक्ता रीमा सिंह और अशोक चौहान आदि ने शनिवार को प्रेस वार्ता की थी। इन लोगों ने कहा, "नौंवी शताब्दी के राजपूत सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार को गुज्जर समुदाय से जोड़ना गलत है। हम अपने इतिहास से छेड़छाड़ नहीं होने दें... इसको लेकर समाज के लोगों में नाराजगी है। अपने इतिहास को बचाये रखने के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।" इसी क्रम में रविवार को प्यावली गांव में महापंचायत हुई। जिसमें करीब एक हजार युवकों की भीड़ शामिल हुई। करणी सेना के ब्रजेश राणा ने कहा, "हम लोगों ने तय कर लिया है कि सबसे पहले इस कार्यक्रम को रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जाएंगे। जाएंगे। 








मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी एक ज्ञापन भेजा गया है। अगर इसके बावजूद भी इस कार्यक्रम को नहीं रोका गया तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा. क्षत्रिय समाज अपने इतिहास के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर समुदाय से जोड़कर प्रचार प्रसार करना हमें कतई स्वीकार. नहीं है।" इस कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, "असल में भाजपा के कुछ नेता और आरएसएस के कार्यकर्त्ता लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। साठा चौरासी और बिसहाड़ा गांव के आसपास हजारों ठाकुर समाज के परिवार रहते हैं। कुछ भाजपा और संघ के लोग ही दो जाति के बीच मतभेद पैदा करके भाजपा के खिलाफ गहरी राजनीति रच रहे हैं।" उनका उनका है कि ठाकुर और गुर्जर समाज के लोग भाजपा को वोट देते हैं लेकिन ऐसा करके भाजपा के वोटरों को बांटने का काम किया जा रहा है। गांव में पुलिस और पीएसी तैनात की गई

प्यावली गांव में महापंचायत की घोषणा के बाद भारी फोर्स तैनात कर दिया गया।







 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव पृथ्वी सिंह ने कहा कि महापंचायत की घोषणा होने के बाद से पुलिस अफसर दबाव बना रहे हैं। यह महापंचायत रोकने की पूरी कोशिश की गई है। कार्रवाई की धमकी दी जा रही हैं, लेकिन वह इस महापंचायत को आयोजित करेंगे। यह हमारे लिए अपनी पहचान और अपने इतिहास को बचाये रखने का सवाल है। इस मौके परमोहित तोमर प्रदेश अध्यक्ष महारणाप्रताप यूथ ब्रिगेड उत्तरप्रदेश,दुष्यन्त राणा,मोहित चौहान कस्तला,मनोज तोमर निजामपुर,विकास तोमर,राहुल तोमर,कपिल तोमर,मूलेन्द्र तोमर जिला अध्यक्ष करणी सेना भारत, हापुड़,सिंटू तोमर ,हितेश ठाकुर,अरविन्द राघव,रिंकू ठाकुर,आकाश राणा दुष्यंत तोमर विक्की तोमर राजा सिसोदिया कुमारपाल सिसोदिया राजपूत समाज के हजारों की तादात में लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...