रविवार, 19 सितंबर 2021

पूर्व विधायक संतोष पांडेय की गाड़ी का मैनपुरी के करहल में एक्सप्रेवे के समीप फ्लीट कि गाड़ी का हुआ ऐक्सिडेंट


पूर्व विधायक संतोष पांडेय की गाड़ी का मैनपुरी के करहल में एक्सप्रेवे के समीप फ्लीट कि गाड़ी का हुआ ऐक्सिडेंट

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मैनपुरी









मैनपुरी। पूर्व विधायक संतोष पांडेय की गाड़ियों का काफिला टकराया।काफिले की एक गाड़ी पलटी, ड्राइवर की मौत।पूर्व विधायक संतोष पांडेय सुरक्षित हैं। मैनपुरी के करहल में एक्सप्रेस वे के समीप फ्लीट की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट।








मुजफ्फरनगर ब्राह्मण सम्मेलन में शामिल होने आ रहे थे पूर्व विधायक संतोष पांडेय।हादसे में 2 सहयोगी जख्मी हुए हैं।

हस्तिनापुर विधानसभा के ग्राम नारंगपुर मे ग्रामवासियों ने किशोर वाल्मीकि और साथियों का जोरदार स्वागत किया

 


हस्तिनापुर विधानसभा के ग्राम नारंगपुर मे ग्रामवासियों ने किशोर वाल्मीकि और  साथियों का जोरदार स्वागत किया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। हस्तिनापुर / मेरठ













हस्तिनापुर / मेरठ। आज हस्तिनापुर विधानसभा के ग्राम नारंगपुर मे ग्रामवासियों ने किशोर वाल्मीकि और  साथियों का जोरदार स्वागत किया । ग्रामवासियों को किशोर वाल्मीकि ने समाजवादी पार्टी कि नीतियों  व विकास कार्य के बारे मे जानकारी दी।  सभी ग्राम नारंगपुर ग्रामवासियों कि एक ही आवाज समाजवादी पार्टी जिंदाबाद । किशोर वाल्मीकि ने दिल की गहराइयों से सभी ग्रामवासीयों का आभार व्यक्त किया।










साथ मे समाजवादी साथी नरवैर सिंह खालसा जी,  बाबा सुखराम जी , अमरजीत जी ,बिट्टू वाल्मीकि जी ,मनोज जाटव जी, टीटू जाटव जी ,तेजपाल जाटव जी, निखिल चौधरी जी आदि मौजूद रहे।



अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर संगोष्ठी का आयोजन किया

 अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर संगोष्ठी का आयोजन किया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर संगोष्ठी का आयोजन किया। संचालन यूसुफ कुरैशी एंव अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी ने नरेन्द्र मोदी जी के जीवन पर मुस्लिम समाज को विस्तार से बताया एंव समझा कि नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सशक्त बनाने के लिये सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रहें है।







 मुस्लिम समाज को सभी योजनाओं मे लाभ मिल रहा है। इस मौके पर प्रदेश सदस्य दिलशाद अहमद , क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नासिर सैफी, राशिद मेवाती, शादाब शाह ,महबूब अली, फिरोज चाँद , हाजी तुफैल, आसिफ सैफी, शादाब अलवी, शाहफैसल सैफी, सब्बन मंसूरी, सम्मी राणा, शहजाद कुरैशी , निजाम कुरैशी , कुलविन्द्र सिंह लाम्बा, हसीनुद्दीन सैफी , जान मोहम्मद , तनुज चौधरी आदि उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब मेरठ प्रभात ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

रोटरी क्लब मेरठ प्रभात ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ

ठा. शमशेर सिंह को (पी. एच. एफ.) बनने पर सम्मानित किया गया








मेरठ ।आज रोटरी क्लब मेरठ प्रभात ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन भगवान पैलेस, मेरठ कैंट में किया जिसमें 18 शिक्षक व शिक्षिकाओं का सम्मान मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष रो. राजीव प्रताप सिंह रहे तथा मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक्ट गवर्नर नॉमिनी रो.अशोक कुमार गुप्ता, रोटरी मंडल - 3100  रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुगम सिंह धामा ने किया। सह संचालन श्री देवेंद्र कुमार व श्रीमती शामली ठाकुर ने किया। 







कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. एस. के. पुंडीर , वरि. संयोजिका डॉ  रीटा गुप्ता रहे। इस अवसर पर ठा. शमशेर सिंह को   (पी. एच. एफ.) बनने पर सम्मानित किया गया।अंत में डॉ. एस. के. पुंडीर ने सबको धन्यवाद दिया तथा सभा का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इस अवसर पर डॉ. संदीप गर्ग, डॉ. श्वेता गर्ग, श्री अश्वनी गुप्ता, डॉ. जे.बी. अग्रवाल, श्री अमित कुमार शर्मा, श्री एस. के. दीक्षित, श्री संजय शर्मा, श्री सेंसरपाल शर्मा, श्री विनय शर्मा, श्री नंद लाल गुप्ता, डॉ. अमित जैन उपस्थित रहे। श्री सौरभ गर्ग व श्री सुरेशचंद  का  विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

            

                   शमशेर सिंह

      चार्टर अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी

     

मिहिरभोज पर 'महाभारत' : प्यावली गांव में हुई महापंचायत, जनप्रतिनिधियों को दी गई चेतावनी, बनाई यह रणनीति

 मिहिरभोज पर 'महाभारत' : प्यावली गांव में हुई महापंचायत, जनप्रतिनिधियों को दी गई चेतावनी, बनाई यह रणनीति 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।गौतम बुध नगर








 गौतम बुध नगर :-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना ने आयोजित की महापंचायत - 144 गांवों के क्षत्रिय समाज की महापंचायत दादरी के डिग्री कॉलेज में अनावरण से पहले सम्राट मिहिर भोज  की प्रतिमा को लेकर विवाद लगातार बढ़ रहा है। रविवार को 144 गांवों  गांवों के क्षत्रिय समाज की महापंचायत प्यावली गांव में हुई है। क्षत्रिय समाज की महापंचायत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना ने आयोजित की। सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताने का विरोध किया है और ऐलान किया कि अगर इतिहास से खिलवाड़ किया गया तो नतीजे भुगतने पड़ेंगे। पंचायत में फैसला हुआ कि पहले जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। अगर फिर भी बात नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा। क्षत्रिय समाज के 144 गांवों की महापंचायत रविवार को आयोजित की गई।








 जिसमें इस कार्यक्रम के विरोध की पूरी रणनीति बनाई गई है। दावा किया गया था कि क्षत्रिय समाज के सभी प्रमुख लोग इस महापंचायत में हिस्सा लेंगे, लेकिन भीड़ युवाओं की रही। दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण से पहले ही इसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर राजपूत और गुर्जर आमने-सामने आ गये हैं। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर राष्ट्रीय सचिव पृथ्वी सिंह, करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री राणा ब्रजेश प्रताप सिंह, अधिवक्ता रीमा सिंह और अशोक चौहान आदि ने शनिवार को प्रेस वार्ता की थी। इन लोगों ने कहा, "नौंवी शताब्दी के राजपूत सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार को गुज्जर समुदाय से जोड़ना गलत है। हम अपने इतिहास से छेड़छाड़ नहीं होने दें... इसको लेकर समाज के लोगों में नाराजगी है। अपने इतिहास को बचाये रखने के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।" इसी क्रम में रविवार को प्यावली गांव में महापंचायत हुई। जिसमें करीब एक हजार युवकों की भीड़ शामिल हुई। करणी सेना के ब्रजेश राणा ने कहा, "हम लोगों ने तय कर लिया है कि सबसे पहले इस कार्यक्रम को रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जाएंगे। जाएंगे। 








मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी एक ज्ञापन भेजा गया है। अगर इसके बावजूद भी इस कार्यक्रम को नहीं रोका गया तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा. क्षत्रिय समाज अपने इतिहास के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर समुदाय से जोड़कर प्रचार प्रसार करना हमें कतई स्वीकार. नहीं है।" इस कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, "असल में भाजपा के कुछ नेता और आरएसएस के कार्यकर्त्ता लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। साठा चौरासी और बिसहाड़ा गांव के आसपास हजारों ठाकुर समाज के परिवार रहते हैं। कुछ भाजपा और संघ के लोग ही दो जाति के बीच मतभेद पैदा करके भाजपा के खिलाफ गहरी राजनीति रच रहे हैं।" उनका उनका है कि ठाकुर और गुर्जर समाज के लोग भाजपा को वोट देते हैं लेकिन ऐसा करके भाजपा के वोटरों को बांटने का काम किया जा रहा है। गांव में पुलिस और पीएसी तैनात की गई

प्यावली गांव में महापंचायत की घोषणा के बाद भारी फोर्स तैनात कर दिया गया।







 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव पृथ्वी सिंह ने कहा कि महापंचायत की घोषणा होने के बाद से पुलिस अफसर दबाव बना रहे हैं। यह महापंचायत रोकने की पूरी कोशिश की गई है। कार्रवाई की धमकी दी जा रही हैं, लेकिन वह इस महापंचायत को आयोजित करेंगे। यह हमारे लिए अपनी पहचान और अपने इतिहास को बचाये रखने का सवाल है। इस मौके परमोहित तोमर प्रदेश अध्यक्ष महारणाप्रताप यूथ ब्रिगेड उत्तरप्रदेश,दुष्यन्त राणा,मोहित चौहान कस्तला,मनोज तोमर निजामपुर,विकास तोमर,राहुल तोमर,कपिल तोमर,मूलेन्द्र तोमर जिला अध्यक्ष करणी सेना भारत, हापुड़,सिंटू तोमर ,हितेश ठाकुर,अरविन्द राघव,रिंकू ठाकुर,आकाश राणा दुष्यंत तोमर विक्की तोमर राजा सिसोदिया कुमारपाल सिसोदिया राजपूत समाज के हजारों की तादात में लोग उपस्थित रहे।

डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश विहार मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में एक सभा आयोजित की गई।

डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश विहार मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में एक सभा आयोजित की गई। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ । आज दिनांक 19 सितंबर 2021 को डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश विहार मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में एक सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी मजदूर यूनियन कोर कमेटी की अध्यक्ष ,भगवा सनातन सेना मंडल की अध्यक्ष एवं ब्राह्मण महासभा मुरादाबाद की अध्यक्ष नेहा पंडित जी ने की । 










सभा में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में देश को किस प्रकार मजबूती प्रदान की जाए? इस विषय पर भी विचार विमर्श किया गया। सभा में संध्या शर्मा मंजू शर्मा कवि शैलेंद्र "शैल" वीरेंद्र कुमार शर्मा अविनाश शर्मा, गर्वित शर्मा गीतिका शर्मा आदि उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर शैलेन्द्र"शैल" ने रचित काव्य पुस्तक "बैरन हाला शतक" नेहा पंडित जी को स्मृति स्वरुप प्रदान कर सम्मानित किया।

अन्त में नेहा पंडित ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिवानी शर्मा मीडिया प्रभारी का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशिष्ट योगदान रहा।

श्रेयश अग्रवाल ने किया बड़ा महान कार्य अपने बाल “कोप विद कैन्सर फ़ाउंडेशन” को दान दिए

श्रेयश अग्रवाल ने किया बड़ा महान कार्य अपने बाल “कोप विद कैन्सर फ़ाउंडेशन” को दान दिए


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ



मेरठ। श्रेयश अग्रवाल पूत्र प्रदीप अग्रवाल A-19A डिफ़ेन्स कॉलोनी में रहते हैं जो सेंट मेरीज स्कूल मे कक्षा 8 के विद्यार्थी है। आज उन्होंने अपने बाल “कोप विद कैन्सर फ़ाउंडेशन” को दान किए है । यह संस्था कैन्सर पीड़ित मरीज़ों के लिए विग बनाने का कार्य करती है। 

अपने शिर के बाल दान देने वाले श्रेयश


श्रेयश ने 12 मार्च 2020 से कोविड के चलते अपने बाल नहीं कटवाए थे । मई 2020 में जब उनकी मम्मी सीमा अग्रवाल को इस संस्था के बारे में पता चला तो उन्होंने ये निश्चय किया कि वो अपने बेटे से ये नेक कार्य अवश्य करायेंगी। आज 18 महीने बाद श्रेयश के बाल “ टोनी एंड गाई” हेयर सलोन की सहायता से कटाए गए और फ़ाउंडेशन को भेजे गए ।














 “आल इंडिया हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन” से जुड़े अशोक पालिवाल जी ने इस कार्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। श्रेयश का परिवार सभी से यही निवेदन करता है कि और लोग भी इस कार्य के लिए आगे आए और श्रेयश के इस जज़्बे को सलाम करता है ।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...