गुरुवार, 16 सितंबर 2021

आबू लेन स्थित भगवान पैलेस मे राष्ट्रीय मानव एकता संघ का चौथा स्थापना दिवस समारोह बड़े ही हर्ष उल्लास और धूम धम से मनाया गया

आबू लेन स्थित भगवान पैलेस मे राष्ट्रीय मानव एकता संघ का चौथा स्थापना दिवस समारोह बड़े ही हर्ष उल्लास और धूम धम से  मनाया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












 मेरठ ।आज दिनांक 16 सितंबर 2021 को भगवान प्लेस आबूलेन मेरठ में राष्ट्रीय मानव एकता संस्था का चौथा स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के बौद्ध ने की मंच का संचालन राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद नागवंशी सह संचालन नीरज  टॉक  ने किया  मुख्य वक्ता के रूप में  संस्था के सर्व संस्थापक






श्री सुनील जैनवाल रहे  उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा आज हमारे भारत में गैर बराबरी चरम सीमा पर है और गैर बराबरी का कारण भारत सरकार द्वारा तथा राज्य सरकारों द्वारा सरकारी तंत्रों में ठेकेदारी प्रथा  है  जिसके कारण  गरीब और भी गरीब  हो रहा है और अमीर और अमीर हो रहा है ठेकेदारी प्रथा समाज में दासता को जन्म देगी जिसे बंद करना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा मेरा ऐसा मानना है । 






आज के दौर में आप किसी भी दिशा में जाएं और किसी भी कार्य को हाथ में ले चाहे वह  राजनैतिक सुधार हो चाहे वह आर्थिक सुधार हो चाहे वह सामाजिक सुधार अंनत जातीयता  इन सुधारों  के रास्ते में बड़ी बाधा साबित होती है । और इस जातीयता का नाश किए बिना हम अपने देश में राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक सुधार नहीं ला सकते इसलिए इस व्यवस्था का नाश करना  बहुत जरुरी है जो हमारे भारत के माथे पे कलंक की भाति है । 






और इसे केवल मानवता के सिद्धांतो पर तथा संविधान के बल पर ही नष्ट किया जा सकता है ।

यदि हम सब अपने देश में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद भी जाति पाती धर्म वाद क्षेत्र वाद जैसी मानसिकता के गुलाम रहे है।

 इसलिए हम सबको अपने देश को सुखी बनाने के लिए हमें एक ऐसी आजादी का बिगुल बजाना होगा जो हमारे देश के समस्त नागरिकों को इस रुढ़िवादी मानसिकता से आजादी दे  तब  कहीं जाकर हम अपने आप को भारत का बेटा कहने पर गर्व महसूस कर सकते हैं अन्यथा नहीं।






 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री और के बुद्ध ने अध्यक्ष भाषण में कहा अगर अपने भारत को सुखी बनाना है तो हम सबको मानवतावादी सिद्धांतों को अपनाना ही होगा  वरिष्ठ मानव के धर्म को पहचानना होगा।

 वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महावीर सिंह  ने  कहा कि जिस भी धर्म में मानव की मानवता पहचानना अधर्म माना जाता हो वह धर्म नहीं हो सकता वह एक रोग है। प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह जी ने अपने वक्तव्य मैं कहा हमारे देश का मजदूर यह नहीं चाहता कि उसे काम करने का ठीक वातावरण  मिले बल्कि हमारे देश का मजदूर चाहता है उसके जीवन की स्थिति बेहतर हो मजदूर ऐसी सरकार चाहता है।








 जो नाम से और काम से भी जनता की ही सरकार हो और जिस में किसी भी तरह का भेदभाव ना हो केवल कर्तव्य परायणता हो प्रत्येक व्यक्ति को उसकी आवश्यकता के अनुसार आगे बढ़ने की पूरी सुविधा प्रदान हो।


 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट  राजीव पंवार ने कहा आज के मौजूदा हालात में जो  काम  सरकार को करना चाहिए जैसे समाज में अमन शांति स्थापित हो।  इसके लिए नित नए कार्य करने चाहिए लेकिन ऐसे कार्य करने में सरकार असमर्थ है और अन्याय उत्पीड़न विशेष  रुप से गरीब लोगों का चरम सीमा पर है । देश में जाति धर्म की ऊंच नीच की व असमानताएं की विषधारी विचारा से अपराध एवं नफरत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे हालातों में केवल हमारा राष्ट्रीय मानव एकता संघ है जो आज संपूर्ण समाज के लिए एक मां का रोल अदा कर रही है । 







जैसे नवजात अपने  पिता  एवं  अपनी जाति धर्म से अनजान होता है उसको उसकी माता पारिवारिक सामाजिक स्तर पर जीवन यापन हेतु इन सबसे से परिचय कराती है ठीक उसी प्रकार संस्था आज समाज के हर वर्ग को  मानवता वादी विचारधारा एवं  सिद्धांतों से परिचय कराके मानवता  के आधार पर खड़ा कर रही हैं।  और अपने इन्हीं  विचारों के बल पर भारत के 10 राज्यों में बहुत कम समय में स्थापित हो चुकी  है । और इसमें कोई संदेह नहीं आने वाले कुछ समय में राष्ट्रीय एकता संघ ही वह संगठन होगा जो भारत का पहला और अग्रणी संगठन   कहलाया  जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रुप से  श्री  मोहन वीर  सिंह राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट  राजीव पवार, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवेश कुमार रोहतगी,  सतपाल काजीपुर प्रदेश अध्यक्ष , राजेश कुमार मेरठ खबर न्यूज़़ हेड रिपोर्टर ,शालिनी सिंह , सुधीर के महल , शिवकुमार जैनवाल ,कपिल चावला ,राजेश सेठी, ममता सिरोही ,राजू बडढा सरदार त्रिलोक सिंह, राहुल ढींगिया,अजय ऊटवाल,कपिल जिनवाल, अमरपाल बेनीवाल , जितेंद्र प्रधान , संजय चौहान, डॉ जुनेद , दीपक चौहान , संजय अटवाल , राहुल वाल्मीकि  फरमान अली, नरेंद्र संभूख, बबली महल,  दिनेश मेहरोल, प्रभात हांडा   , अमित कुमार ,  कमल वैद्य, मोनू वाल्मीकि डॉ संजय।

अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा द्वारा अनेक स्थानों पर पौधे लगाए गए

 अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा द्वारा  अनेक स्थानों पर पौधे लगाए गए

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ ।आज दिनाँक 16 सितंबर गुरुवार को अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा द्वारा  संस्था के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक शान्ति स्वरूप गुप्ता के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए। मुख्य संयोजक शान्ति स्वरूप गुप्ता एवं राष्ट्रीय महामंत्री अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा पूरे देश मे एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 







जिसके अंतर्गत अनेक शहरो में पौधे लगाए जा रहें हैं। इस अवसर पर  राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष  महिला प्रकोष्ठ रोली गोयल , मोनिका अग्रवाल संरक्षिका, मनीष अग्रवाल संरक्षक , प्रदेश उप महामंत्री महिला प्रकोष्ठ सुष्मिता गुप्ता आदि का सहयोग रहा। अमित कुमार गुप्ता ने बताया संस्था द्वारा आगे भी अनेक स्थानों पर पौधे लगाएं जाएंगे, एवं सभी का धन्यवाद प्रकट किया।


मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना हैं

मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना हैं

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। यूपी














यू पी ।मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना हैं। उनमें करीब दस जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश होगी। यहां रेड अलर्ट जारी हुआ है, वहीं 26 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।


इन जिलों में जारी हुए येलो अलर्ट


जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है उनमें बाराबंकी, लखनऊ, गाजियाबाद, अयोध्या, सुलतानपुर मथुरा, सीतापुर, संभल, मुरादाबाद, शामली, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बागपत, हापुड़, मेरठ, इटावा, हमीरपुर, बलिया, जालौन, औरैया, ललितपुर व फर्रुखाबाद शामिल हैं।


इन जिलों में रेड अलर्ट जारी


कानपुर नगर, कन्नौज, गौतम बुद्ध नगर, फतेहपुर, कानपुर देहात, हरदोई, उन्नाव, अलीगढ़ व बांदा जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ है।

वेंक्टेश्वरा मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन

 वेंक्टेश्वरा मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

विम्स पूरे पश्चिमी उ0प्र0 में सस्ती, सुलभ चिकित्सीय सेवाओ के लिए तत्पर- डाॅ0 सुधीर गिरि, 


मेरठ/गजरौला। आज वेंक्टेश्वरा समूह के विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल की ओर से ग्रामीण अंचल के लोगो को अच्छी चिकित्सीय सुविधाऐ देने के उद्दश्य से ग्राम पीपली कलां में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एंव स्वास्थय शिविर’’ का आयोजन किया गया

ग्राम पीपली कलां में आयोजित ’’विम्स निशुल्क चिकित्सा शिविर’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 ए0एस0 ठाकुर ने फीता काटकर किया।










इस अवसर पर  चिकित्सक जर्नल सर्जन डाॅ0 इकराम ईलाही, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ0 प्रतीक महेशवरी, बाल रोग डाॅ0 अभिषेक यादव, डाॅ0 दिव्यांशु, डाॅ0 अय्यूब, डाॅ0 मौ0 आमीर डाॅ0 अभिषेक कुमार, डाॅ0 विजयलक्ष्मी गुप्ता, डाॅ0 विश्वांजलि, डाॅ0 गुलफिशा, डाॅ0 मुकाबीर, कुलदीप एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

आज अमात्य आईएएस पीसीएस अकादमी के २०वेऺ वर्ष में प्रवेश पर संस्थान में कार्यक्रम आयोजित किया गया

आज अमात्य आईएएस पीसीएस अकादमी के २०वेऺ वर्ष में प्रवेश पर संस्थान में कार्यक्रम आयोजित किया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ











मेरठ । आज अमात्य आईएएस पीसीएस अकादमी के २०वेऺ वर्ष में प्रवेश पर संस्थान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रबंध निदेशक राजेश भारती ने दीप प्रज्वलन किया। अपने संबोधन में प्रबंध निदेशक राजेश भारती ने कहा कि हमारे इस संस्थान की पिछले 20 वर्षों की यात्रा काफी रोचक रही है। हमारे इस संस्थान से प्रत्येक वर्ष बच्चों का चयन सिविल सर्विसेस में होता चला आ रहा है। जिसका प्रमुख कारण उचित मार्गदर्शन एवं विद्यार्थी की सशक्त इच्छा शक्ति है। 

कार्यक्रम के अतिथियों में प्रमुख रूप से पीसीएस ऑफीसर सचिन चौधरी, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के मेरठ मंडल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मेघराज सिंह, रोजगार कार्यालय से राजीव सपरा इत्यादि रहे। सभी ने छात्रों को सिविल सर्विसेज में सफलता के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा एक वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसका प्रमुख विषय कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन शिक्षा को लेकर था। 


प्रमुख रूप से आस्था सोनी, रितिका एवं साक्षी शर्मा ने प्राइज जीता। स्थापना दिवस के इस अवसर पर वर्ष भर आयोजित विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों में अग्रणी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें प्रमुख रुप से वासु, नरेंद्र राणा, अभय सक्सैना, वन्दना आदि छात्र एवं छात्राएं रहे। कार्यक्रम के दौरान संस्थान की चेयर पर्सन रितु भारती अभिषेक सिंह, पुष्पेंद्र कुमार इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

बुधवार, 15 सितंबर 2021

"हाईवे पर खडी गाडियों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार"

 "हाईवे पर खडी गाडियों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार"

450 लीटर डीजल, चोरी के कैंटर व ट्रक सहित अन्य सामान बरामद

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फरनगर








थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।अवगत कराना है कि आज दिनांक 14.09.2021 को थाना सिविल लाइन पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को वहलना चौके के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण हाइवे पर खडी गाडियों व ट्रकों से डीजल चोरी कर अपने कैंटर व ट्रक में रखे ड्रमों में भरते थे तथा बाद में चोरी किये डीजल को बेच देते थे।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-

1. बिलाल पुत्र युसूफ निवासी ढिलाई वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ।

2. आजाद पुत्र अख्तर निवासी चंदोरा थाना जानी मेरठ।

3. माजिद पुत्र रियासत निवासी चंदोरा थाना जानी मेरठ।

4. जुबैर पुत्र सराफत निवासी कस्बा सिवाल खास थाना जानी मेरठ।


बरामदगी-

1. 01 कैंटर व 01 ट्रक- चोरी के।

2. 450 लीटर डीजल- चोरी किया हुआ।

3. 06 खाली ड्रम

4. हैंड पम्प-गाडियों/ट्रकों से तेल निकालने के लिए।

5. 02 बडे फूल-तेल भरने के लिए, 01 पाइप।

6. 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।

7. 02 चाकू।


नोट- गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


      मीडिया सेल

मुजफ्फरनगर पुलिस

एस डी आर इंटर कॉलेज मेरठ मे थाना टी. पी नगर द्वारा " मिशन शक्ति" कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 एस डी आर इंटर कॉलेज मेरठ मे थाना टी. पी नगर द्वारा " मिशन शक्ति" कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। थाना टी. पी नगर द्वारा एस. डी. आर इन्टर कॉलेज में मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी गई। थाना टी. पी नगर की टीम ने सभी छत्राओ को शोषण से बचाव के तरीके भी सिखाए। यह मिशन पुलिस प्रशासन की देख रेख़ में चलाया जा रहा है। इस मिशन का उद्देश्य छात्राओं की सुरक्षा के लिए अहम है। आप सभी जानते है कि जब अपनी बेटी या महिला घर से बाहर जाती है तो वह अपने आप को कितना असुरक्षित समझती है । बहुत से लोग कॉमेंट करते है उन लोगो के लिए यह सबक होगा। 








और छात्रा भी सुरक्षित रहेगी इसी कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस प्रशासन की निगरानी में चला जा रहा । जिससे समाज की बेटी की सुरक्षा हो ओर कॉमेंट करने वाले व्यक्तियों को सुधरने का मौका मिले अगर नहीं माने तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इसकी सूचना देनी चाहिए। उनके खिलाफ तुरन्त कारवाही करी जाएगी।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...