गुरुवार, 16 सितंबर 2021

आबू लेन स्थित भगवान पैलेस मे राष्ट्रीय मानव एकता संघ का चौथा स्थापना दिवस समारोह बड़े ही हर्ष उल्लास और धूम धम से मनाया गया

आबू लेन स्थित भगवान पैलेस मे राष्ट्रीय मानव एकता संघ का चौथा स्थापना दिवस समारोह बड़े ही हर्ष उल्लास और धूम धम से  मनाया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












 मेरठ ।आज दिनांक 16 सितंबर 2021 को भगवान प्लेस आबूलेन मेरठ में राष्ट्रीय मानव एकता संस्था का चौथा स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के बौद्ध ने की मंच का संचालन राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद नागवंशी सह संचालन नीरज  टॉक  ने किया  मुख्य वक्ता के रूप में  संस्था के सर्व संस्थापक






श्री सुनील जैनवाल रहे  उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा आज हमारे भारत में गैर बराबरी चरम सीमा पर है और गैर बराबरी का कारण भारत सरकार द्वारा तथा राज्य सरकारों द्वारा सरकारी तंत्रों में ठेकेदारी प्रथा  है  जिसके कारण  गरीब और भी गरीब  हो रहा है और अमीर और अमीर हो रहा है ठेकेदारी प्रथा समाज में दासता को जन्म देगी जिसे बंद करना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा मेरा ऐसा मानना है । 






आज के दौर में आप किसी भी दिशा में जाएं और किसी भी कार्य को हाथ में ले चाहे वह  राजनैतिक सुधार हो चाहे वह आर्थिक सुधार हो चाहे वह सामाजिक सुधार अंनत जातीयता  इन सुधारों  के रास्ते में बड़ी बाधा साबित होती है । और इस जातीयता का नाश किए बिना हम अपने देश में राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक सुधार नहीं ला सकते इसलिए इस व्यवस्था का नाश करना  बहुत जरुरी है जो हमारे भारत के माथे पे कलंक की भाति है । 






और इसे केवल मानवता के सिद्धांतो पर तथा संविधान के बल पर ही नष्ट किया जा सकता है ।

यदि हम सब अपने देश में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद भी जाति पाती धर्म वाद क्षेत्र वाद जैसी मानसिकता के गुलाम रहे है।

 इसलिए हम सबको अपने देश को सुखी बनाने के लिए हमें एक ऐसी आजादी का बिगुल बजाना होगा जो हमारे देश के समस्त नागरिकों को इस रुढ़िवादी मानसिकता से आजादी दे  तब  कहीं जाकर हम अपने आप को भारत का बेटा कहने पर गर्व महसूस कर सकते हैं अन्यथा नहीं।






 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री और के बुद्ध ने अध्यक्ष भाषण में कहा अगर अपने भारत को सुखी बनाना है तो हम सबको मानवतावादी सिद्धांतों को अपनाना ही होगा  वरिष्ठ मानव के धर्म को पहचानना होगा।

 वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महावीर सिंह  ने  कहा कि जिस भी धर्म में मानव की मानवता पहचानना अधर्म माना जाता हो वह धर्म नहीं हो सकता वह एक रोग है। प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह जी ने अपने वक्तव्य मैं कहा हमारे देश का मजदूर यह नहीं चाहता कि उसे काम करने का ठीक वातावरण  मिले बल्कि हमारे देश का मजदूर चाहता है उसके जीवन की स्थिति बेहतर हो मजदूर ऐसी सरकार चाहता है।








 जो नाम से और काम से भी जनता की ही सरकार हो और जिस में किसी भी तरह का भेदभाव ना हो केवल कर्तव्य परायणता हो प्रत्येक व्यक्ति को उसकी आवश्यकता के अनुसार आगे बढ़ने की पूरी सुविधा प्रदान हो।


 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट  राजीव पंवार ने कहा आज के मौजूदा हालात में जो  काम  सरकार को करना चाहिए जैसे समाज में अमन शांति स्थापित हो।  इसके लिए नित नए कार्य करने चाहिए लेकिन ऐसे कार्य करने में सरकार असमर्थ है और अन्याय उत्पीड़न विशेष  रुप से गरीब लोगों का चरम सीमा पर है । देश में जाति धर्म की ऊंच नीच की व असमानताएं की विषधारी विचारा से अपराध एवं नफरत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे हालातों में केवल हमारा राष्ट्रीय मानव एकता संघ है जो आज संपूर्ण समाज के लिए एक मां का रोल अदा कर रही है । 







जैसे नवजात अपने  पिता  एवं  अपनी जाति धर्म से अनजान होता है उसको उसकी माता पारिवारिक सामाजिक स्तर पर जीवन यापन हेतु इन सबसे से परिचय कराती है ठीक उसी प्रकार संस्था आज समाज के हर वर्ग को  मानवता वादी विचारधारा एवं  सिद्धांतों से परिचय कराके मानवता  के आधार पर खड़ा कर रही हैं।  और अपने इन्हीं  विचारों के बल पर भारत के 10 राज्यों में बहुत कम समय में स्थापित हो चुकी  है । और इसमें कोई संदेह नहीं आने वाले कुछ समय में राष्ट्रीय एकता संघ ही वह संगठन होगा जो भारत का पहला और अग्रणी संगठन   कहलाया  जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रुप से  श्री  मोहन वीर  सिंह राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट  राजीव पवार, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवेश कुमार रोहतगी,  सतपाल काजीपुर प्रदेश अध्यक्ष , राजेश कुमार मेरठ खबर न्यूज़़ हेड रिपोर्टर ,शालिनी सिंह , सुधीर के महल , शिवकुमार जैनवाल ,कपिल चावला ,राजेश सेठी, ममता सिरोही ,राजू बडढा सरदार त्रिलोक सिंह, राहुल ढींगिया,अजय ऊटवाल,कपिल जिनवाल, अमरपाल बेनीवाल , जितेंद्र प्रधान , संजय चौहान, डॉ जुनेद , दीपक चौहान , संजय अटवाल , राहुल वाल्मीकि  फरमान अली, नरेंद्र संभूख, बबली महल,  दिनेश मेहरोल, प्रभात हांडा   , अमित कुमार ,  कमल वैद्य, मोनू वाल्मीकि डॉ संजय।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...