बुधवार, 15 सितंबर 2021

"हाईवे पर खडी गाडियों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार"

 "हाईवे पर खडी गाडियों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार"

450 लीटर डीजल, चोरी के कैंटर व ट्रक सहित अन्य सामान बरामद

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फरनगर








थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।अवगत कराना है कि आज दिनांक 14.09.2021 को थाना सिविल लाइन पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को वहलना चौके के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण हाइवे पर खडी गाडियों व ट्रकों से डीजल चोरी कर अपने कैंटर व ट्रक में रखे ड्रमों में भरते थे तथा बाद में चोरी किये डीजल को बेच देते थे।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-

1. बिलाल पुत्र युसूफ निवासी ढिलाई वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ।

2. आजाद पुत्र अख्तर निवासी चंदोरा थाना जानी मेरठ।

3. माजिद पुत्र रियासत निवासी चंदोरा थाना जानी मेरठ।

4. जुबैर पुत्र सराफत निवासी कस्बा सिवाल खास थाना जानी मेरठ।


बरामदगी-

1. 01 कैंटर व 01 ट्रक- चोरी के।

2. 450 लीटर डीजल- चोरी किया हुआ।

3. 06 खाली ड्रम

4. हैंड पम्प-गाडियों/ट्रकों से तेल निकालने के लिए।

5. 02 बडे फूल-तेल भरने के लिए, 01 पाइप।

6. 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।

7. 02 चाकू।


नोट- गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


      मीडिया सेल

मुजफ्फरनगर पुलिस

एस डी आर इंटर कॉलेज मेरठ मे थाना टी. पी नगर द्वारा " मिशन शक्ति" कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 एस डी आर इंटर कॉलेज मेरठ मे थाना टी. पी नगर द्वारा " मिशन शक्ति" कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। थाना टी. पी नगर द्वारा एस. डी. आर इन्टर कॉलेज में मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी गई। थाना टी. पी नगर की टीम ने सभी छत्राओ को शोषण से बचाव के तरीके भी सिखाए। यह मिशन पुलिस प्रशासन की देख रेख़ में चलाया जा रहा है। इस मिशन का उद्देश्य छात्राओं की सुरक्षा के लिए अहम है। आप सभी जानते है कि जब अपनी बेटी या महिला घर से बाहर जाती है तो वह अपने आप को कितना असुरक्षित समझती है । बहुत से लोग कॉमेंट करते है उन लोगो के लिए यह सबक होगा। 








और छात्रा भी सुरक्षित रहेगी इसी कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस प्रशासन की निगरानी में चला जा रहा । जिससे समाज की बेटी की सुरक्षा हो ओर कॉमेंट करने वाले व्यक्तियों को सुधरने का मौका मिले अगर नहीं माने तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इसकी सूचना देनी चाहिए। उनके खिलाफ तुरन्त कारवाही करी जाएगी।

वेंक्टेश्वरा में ’’अन्तर्राष्ट्रीय लोकतन्त्र दिवस’’ पर संगौष्ठी

 वेंक्टेश्वरा में ’’अन्तर्राष्ट्रीय लोकतन्त्र दिवस’’ पर संगौष्ठी

दुनिया का सबसे बड़ा एवं सबसे मजबूत लोकतन्त्र ही ’’अखण्ड भारत’’ का परिचायक- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ

मेरठ।आज वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’अन्तर्राष्ट्रीय लोकतन्त्र दिवस’’ पर ’’मजबूत लोकतन्त्र ही अखण्ड भारत की नीव’’ विषय पर एक संगौष्ठी का आयोजन किया गया। संगौष्ठी का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।











संगौष्ठी को सम्बोधित करते हुए समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि लोकतान्त्रिक तरीके से सरकार चुनने की व्यवस्था भारत के साथ-2 दुनिया के दिग्गज देशो अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी आदि में भी है, लेकिन जनता द्वारा, जनता की सरकार चुनने को एक साथ 60 करोड़ से अधिक मतदाताओ द्वारा सुशासन के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करने का दूसरा उदाहरण पूरे विश्व में देखने को नहीं मिलता।  जात-पात, धर्म, वर्ण, सम्प्रदाय, क्ष। संगौष्ठी को प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति डाॅ0 प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 एना ब्राउन आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर  परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स के वरिष्ठ सलाहकार आर0एन0 सिंह, संयुक्त कुलसचिव डाॅ0 राजेश सिंह, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, अरूण गोस्वामी, एस0एस0 बघेल, जी0डी0 कटियार, विश्वास त्यागी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

आज दिनांक 15 सितंबर 2021 को मेरठ इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अभियंता दिवस का आयोजन एक वेबिनार के माध्यम से किया गया।

 आज दिनांक 15 सितंबर 2021 को मेरठ इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अभियंता दिवस का आयोजन एक वेबिनार के माध्यम से किया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । आज दिनांक 15 सितंबर 2021 को मेरठ इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अभियंता दिवस का आयोजन एक वेबिनार के माध्यम से किया गया। जिसका विषय इंजीनियरिंग फॉर ए हेल्दी प्लेनेट रखा गया गोष्टी के कीनोट स्पीकर इंडियन वाटर रिसोर्स सोसायटी मेरठ चेप्टर के चेयरमैन इंजीनियर एस.के कुमार ने पृथ्वी पर आने वाली नेचुरल कलामिटीज पर और उसके निदान पर प्रकाश डाला। जिससे मुख्यत थर्मला एनर्जी की जनरेशन को 67% से घटाकर 50% तक लाने पर जोर दिया और कहा कि हमें इसे सोलर एनर्जी से रिप्लेस करना चाहिए । इसी तरह उन्होंने सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाले पानी के बारे में सुझाव दिए । उन्होंने बताएं हमें किस तरह की धरा चाहिए यह हम इंजीनियर्स पर निर्भर करता है और हमें अपने इंजीनियरिंग अधिकारों में पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए और पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए ।










कार्यक्रम के प्रारंभ में एम ई ए के प्रधान निदेशक इंजीनियर ए.के गुप्ता ने वक्ताओं का स्वागत करने के उपरांत भारत रतन डॉक्टर विश्वेश्वरैया के जीवन एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । गोष्टी के समापन पर अध्यक्ष इंजीनियर संजय कुमार जैन ने अतिथि वक्ताओं और भाग लेने वाले सभी महानुभाव का धन्यवाद ज्ञापित किया वेबीनार का कुशल संचालक डॉ गौरव रस्तोगी द्वारा किया गया । सभा में इंजीनियर एल.के गुप्ता , इंजीनियर ए .पी अग्रवाल , इंजीनियर पंकज गुप्ता , इंजीनियरिंग आशीष गोयल , इंजीनियरिंग अनुराग गुप्ता व शो मी टंडन जी ( पूर्व सचिव भारत सरकार) आदि मौजूद रहे।

मंगलवार, 14 सितंबर 2021

भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर शहर विधानसभा का प्रबुद्ध सम्मेलन प्रेम ग्रीन गार्डन, मेरठ में आयोजित किया गया।

 भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर शहर विधानसभा का प्रबुद्ध सम्मेलन प्रेम ग्रीन गार्डन, मेरठ में आयोजित किया गया।

By- मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ








मेरठ। भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर शहर विधानसभा का प्रबुद्ध सम्मेलन प्रेम ग्रीन गार्डन, मेरठ में आयोजित किया गया। 







कार्यक्रम का संचालन प्रबुद्ध सम्मेलन के संयोजक डॉ गौरव पाठक द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राज्यसभा सांसद श्री सुरेंद्र नागर  का ओजस्वी उद्बोधन सभी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में यशस्वी मेरठ महानगर अध्यक्ष आदरणीय श्री मुकेश सिंघल  रहे। शहर विधानसभा की प्रभारी श्रीमती सुमन त्यागी महानगर संयोजक सीए अमरेश वशिष्ठ  व शहर विधानसभा में निवास करने वाले प्रबुद्ध समाज के लोग जिनमें डॉक्टर, इंजीनियर, प्रधानाचार्य, शिक्षक, व्यवसायी,साहित्यकार, कवि आदि उपस्थित रहे । आप सभी प्रबुद्ध जनों का कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने हेतु हृदय से आभार।

समजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

 

समजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ














लखनऊ। भाजपा सरकार के राज में नारी पर अत्याचार व उत्पीड़न की प्रतीक ‘हाथरस की बेटी’ के साथ हुए अन्याय का आज एक वर्ष पूरा हुआ पर न्याय अभी भी नहीं मिला। उप्र की एक भी बेटी, बहन, माँ, बहू भाजपा सरकार को कभी माफ़ नहीं करेगी। 

अब जनता ही इंसाफ़ करेगी, भाजपा को साफ़ करेगी। 

भाजपा_ख़त्म अखिलेश यादव ने ट्विट किया।

हिंदी दिवस के अवसर पर डीएन डिग्री कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

 हिंदी दिवस के अवसर पर डीएन डिग्री कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ । आज दिनांक 14 सितंबर को पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर डीएन डिग्री कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने बताया हिंदी मात्र एक भाषा नहीं है । हिंदी हमारी मातृभाषा है जिस प्रकार हम अपनी मां का सम्मान करते हैं।  उसी प्रकार हमें अपनी मातृभाषा हिंदी का भी सम्मान करना चाहिए। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ बीएस यादव ने कहा हिंदी भाषा भारत में सर्वाधिक बोली जाती है दुनिया की की चौथी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा हिंदी है । सभी लोगों को हिंदी बोलनी चाहिए और दूसरों को हिंदी बोलने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दीपा त्यागी विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग इस्माइल पीजी कॉलेज ने कहा हिंदी हमारे हृदय की भाषा है क्योंकि हिंदी भाषा में बोलकर या लिखकर विचारों और मनोभावों को सरलता से प्रकट किया जा सकता है । हिंदी भाषा एक वैज्ञानिक भाषा है वैज्ञानिक भाषा होने के कारण  ही हिंदी भाषा के वाचन और लेखन का निश्चित क्रम है हिंदी जिस प्रकार बोली जाती है उसी प्रकार लिखी जाती हैै।

डॉ0 सुंदरी वाला शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर आरजी डिग्री कालिज ने कहा हिंदी जन जन की भाषा है।हिंदी हमारी पहचान है हिन्दी हमारी शान है अपने दैनिक जीवन में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करें। प्रसिद्ध कवि डॉ0 राम गोपाल भारतीय ने कहा हिंदी भाषा अपनाओ देश का गौरव बढ़ाओ उन्होंने अपने गीत गजलों के माध्यम से हिंदी का महत्व बताया।

 कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी शर्मा ने किया 

कार्यक्रम में डॉ अंजुला जैन, डॉ अनिता कुशवाहा, डॉ वंदना शर्मा,लक्ष्मी शर्मा, डॉ वंदना गर्ग भारती आनंद डॉ प्रवीण कुमार, डॉक्टर सविता ,डॉ पृथ्वीराज सिंह डॉक्टर एमके यादव आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में जूलॉजी विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ अंजुला जैन ने सभी को हिंदी  के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाई।

आयूष गोयल, पीयूष गोयल निदेशक पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब, मेरा शहर मेरी पहल

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...