बुधवार, 15 सितंबर 2021

आज दिनांक 15 सितंबर 2021 को मेरठ इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अभियंता दिवस का आयोजन एक वेबिनार के माध्यम से किया गया।

 आज दिनांक 15 सितंबर 2021 को मेरठ इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अभियंता दिवस का आयोजन एक वेबिनार के माध्यम से किया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । आज दिनांक 15 सितंबर 2021 को मेरठ इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अभियंता दिवस का आयोजन एक वेबिनार के माध्यम से किया गया। जिसका विषय इंजीनियरिंग फॉर ए हेल्दी प्लेनेट रखा गया गोष्टी के कीनोट स्पीकर इंडियन वाटर रिसोर्स सोसायटी मेरठ चेप्टर के चेयरमैन इंजीनियर एस.के कुमार ने पृथ्वी पर आने वाली नेचुरल कलामिटीज पर और उसके निदान पर प्रकाश डाला। जिससे मुख्यत थर्मला एनर्जी की जनरेशन को 67% से घटाकर 50% तक लाने पर जोर दिया और कहा कि हमें इसे सोलर एनर्जी से रिप्लेस करना चाहिए । इसी तरह उन्होंने सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाले पानी के बारे में सुझाव दिए । उन्होंने बताएं हमें किस तरह की धरा चाहिए यह हम इंजीनियर्स पर निर्भर करता है और हमें अपने इंजीनियरिंग अधिकारों में पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए और पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए ।










कार्यक्रम के प्रारंभ में एम ई ए के प्रधान निदेशक इंजीनियर ए.के गुप्ता ने वक्ताओं का स्वागत करने के उपरांत भारत रतन डॉक्टर विश्वेश्वरैया के जीवन एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । गोष्टी के समापन पर अध्यक्ष इंजीनियर संजय कुमार जैन ने अतिथि वक्ताओं और भाग लेने वाले सभी महानुभाव का धन्यवाद ज्ञापित किया वेबीनार का कुशल संचालक डॉ गौरव रस्तोगी द्वारा किया गया । सभा में इंजीनियर एल.के गुप्ता , इंजीनियर ए .पी अग्रवाल , इंजीनियर पंकज गुप्ता , इंजीनियरिंग आशीष गोयल , इंजीनियरिंग अनुराग गुप्ता व शो मी टंडन जी ( पूर्व सचिव भारत सरकार) आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...