बुधवार, 1 सितंबर 2021

"25 हजार रूपये का ईनामी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद"

 "25 हजार रूपये का ईनामी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद"

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मुजफ्फरनगर







थाना तितावी, मुजफ्फरनगर। अवगत कराना है कि दिनांक 31.08.2021 को थाना तितावी पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड चौकी लालू खेडी से 200 मीटर की दूरी से *जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर में पंजीकृत CN-01/21 US-3(1) गैंगस्टर के अभियोग में वांछित चल रहा 25 हजार का ईनामी* अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम --

1- नदीम पुत्र खलील नि0 कुरेसियान मौहल्ला कस्बा बघरा थाना तितावी मुजफ्फरनगर।

बरामदगी का विवरण --

1. 01 तंमचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर

2- 01 ट्रक कंटेनर 06 टायरा (सीज)

नोटः- गिरफ्तार अभियुक्त जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर से 25 हजार रूपये का ईनामी/वांछित अभियुक्त है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


    मीडिया सेल

मुजफ्फरनगर पुलिस

किसान महापंचायत मे 50000+किसानो के मुज़फ्फरनगर मे आगामी 3-4 एवं 5 सितम्बर को लंगर एवं ठहरने की व्यवस्थाओ को लेकर एक महत्पूर्ण बैठक टी.एस.मान ट्रांसपार्ट कम्पनी भोपा रोड पर आयोजित की गई।

 किसान महापंचायत मे 50000+किसानो के मुज़फ्फरनगर मे आगामी 3-4 एवं 5 सितम्बर को लंगर एवं ठहरने की व्यवस्थाओ को लेकर एक महत्पूर्ण बैठक टी.एस.मान ट्रांसपार्ट कम्पनी भोपा रोड पर आयोजित की गई।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मुजफ्फरनगर








मुजफ्फरनगर। किसान महापंचायत मे 50000+किसानो के मुज़फ्फरनगर मे आगामी 3-4 एवं 5 सितम्बर को लंगर एवं ठहरने की व्यवस्थाओ को लेकर एक महत्पूर्ण बैठक टी.एस.मान ट्रांसपार्ट कम्पनी भोपा रोड पर आयोजित की गई।जिसमे मुज़फ्फरनगर शहर के गणमान्य सिख समाज एवं ट्रांसपोर्टरो ने हिस्सा लिया और 3-4-5 सितम्बर को तन मन धन से किसानो की सेवा मे रहने का सभी ने आश्वासन दिया।

      बैठक मे मुख्य रूप से सरदार त्रिलोचन सिँह मान,सरदार सतपाल सिँह मान, सरदार गुरुचरण सिँह बराड, सरदार हरजीत सिँह गुराया, सरदार चरणजीत सिँह झझ, सरदार कुलदीप सिँह GNR, सरदार सतनाम सिँह हँसपाल,बिट्टू दयोल, सरदार संदीप सिँह मान,सरदार सुखदेव सिँह, सरदार गुरुदेव सिँह, सरदार गुरुप्रीत सिँह, सरदार हरविंदर सिँह, सरदार हरजीत सिँह, सरदार मंजीत सिँह, सरदार भूपिंदर सिँह चाहल, सरदार निर्मल सिँह,सरदार बलविंदर सिँह,सरदार सन्नी सिँह मान,सरदार गुरदीप सिँह, सरदार गुरजीत सिँह, सरदार छिंदा सिँह, सरदार सुखदेव सिँह सरदार जसबीर सिँह मान,सरदार जीत सिँह, आदि उपस्थित रहे।

टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वॉड में शामिल हुए प्रसिद्ध कृष्णा

 टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वॉड में शामिल हुए प्रसिद्ध कृष्णा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। क्रिकेट/ नई दिल्ली












नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने टीम मैनेजमेंट की बात मानते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मेन स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। प्रसिद्ध इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए हुए हैं और लगातार टीम साथ ट्रेनिंग करते हुए भी नजर आए हैं। प्रसिद्ध इस दौरे पर स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर गए थे, लेकिन अब चौथे टेस्ट में वह प्लेइंग XI के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी है।

सीरीज का चौथा टेस्ट 2 सितंबर से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते ड्रॉ पर छूटा था, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की और फिर लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने जबर्दस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को एक पारी 76 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

चौथे टेस्ट के लिए भारत की स्क्वॉड

रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), विराट कोहली (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शा, सूर्यकुमार यादव।

संन्यास लेने के बाद डेल स्टेन ने बताया, किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में लगता था डर

 संन्यास लेने के बाद डेल स्टेन ने बताया, किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में लगता था डर

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। क्रिकेट/ नई दिल्ली










नई दिल्ली । अपने जमाने के सबसे घातक गेंदबाजों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले स्टेन पिछले कुछ सालों से चोट की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके कारण उन्होंने अगस्त 2019 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। स्टेन ने संन्यास लेने के बाद भारत और भारतीय फैन्स की जमकर तारीफ की है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग, ये दो ऐसे बल्लेबाज थे जिन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था। 



झमाझम बरसेंगे बादल; सितंबर महीने में सामान्य से अधिक होगी मॉनसून की बारिश, IMD का अनुमान

 

झमाझम बरसेंगे बादल; सितंबर महीने में सामान्य से अधिक होगी मॉनसून की बारिश, IMD का अनुमान


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली

नई दिल्ली ।भारत में इस साल कमोबेश मॉनसून मेहरबान है। मौसम विभाग की मानें तो सितंबर महीने में भारत में औसत से अधिक बारिश हो सकती है। नई दिल्ली स्थित मौसम कार्यालय ने बुधवार को बताया कि भारत में सितंबर में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना। इससे उन लाखों किसानों की मदद होगी, जिन्हें जुलाई और अगस्त में कम बारिश का सामना करना पड़ा है। बता दें कि जून में औसत से 10 फीसदी अधिक मॉनसून की बारिश हुई थी। अगस्त माह के दौरान सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी।














भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मौसम के महत्वपूर्ण मानकों के अनुसार इस साल सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सितम्बर में मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। मॉनसून की कमी अब नौ प्रतिशत रह गई है और सितम्बर के दौरान अच्छी वर्षा होने से इसमें और कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि अगस्त से पहले, जून में भी सात प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी।

सितम्बर में मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। मॉनसून की कमी अब नौ प्रतिशत रह गई है और सितम्बर के दौरान अच्छी वर्षा होने से इसमें और कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि अगस्त से पहले, जून में भी सात प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी। भारत का मौसम विभाग यानी आईएमडी 96 फीसदी से 104 फीसदी के बीच हुई बारिश को औसत या सामान्य मॉनसून के रूप में परिभाषित करता है और जिसकी शुरुआत जून में मानी जाती है जो चार महीने तक रहता है। 

3 जून को केरल के सबसे दक्षिणी तट से टकराने के बाद मॉनसून उम्मीद से लगभग 15 दिन पहले महीने की पहली छमाही के अंत तक भारत के दो-तिहाई हिस्से में फैल गया था और फिर जून के तीसरे सप्ताह में यह कम हो गया। मॉनसून के कुछ समय तक बेहद सक्रिय होने के बावजूद जुलाई और अगस्त में मॉनसून की बारिश कमजोर बनी रही।

महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चूंकि जुलाई और अगस्त में मानसून अनिश्चित हो गया था, जून में चार महीने की बारिश का मौसम शुरू होने के बाद से भारत की कुल बारिश औसत से 9% कम थी। जून में मौसम विभाग ने कहा था कि भारत में इस साल औसत मॉनसून बारिश होने की संभावना है, जिससे कोरोना संक्रमण की विनाशकारी दूसरी लहर के बीच बड़े कृषि उत्पादन की उम्मीदें बढ़ गई थीं। 


LPG सिलेंडर हुआ और महंगा, राहुल ने मोदी सरकार पर होला हमला, कहा-जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला...

 LPG सिलेंडर हुआ और महंगा, राहुल ने मोदी सरकार पर होला हमला, कहा-जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला...


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली

नई दिल्ली। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं। बीते 15 दिनों में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है। आज यानी एक सितंबर को 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के बढ़ते दामों को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश अन्याय के खिलाफ एकजुट हो रहा है।








राहुल गांधी गांधी ने ट्वीट किया, 'जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला ख़ुद मित्र-छाया में सो रहा है…लेकिन अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है।' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने हैशटैग 'भाजपा की लूट के खिलाफ भारत लिखते हुए चार महानगरों में इस साल जनवरी से लेकर अभी तक, एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि की एक सूची भी साझा की।

कांग्रेस पार्टी पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की कीमतों में वृद्धि को लेकर सरकार पर लगातार हमला करती रही है और केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए कुछ करों को हटाकर इन उत्पादों के दाम कम करने की मांग कर रही है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि  इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था। दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया है।

बता दें जुलाई और अगस्त में दाम बढ़े थे। मई व जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी। दिल्ली में इस साल जनवरी में एलपीजी सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया।



।  

नो वैक्सीन नो पेंशन, राशन, जिला प्रशासन के ऐलान के बाद सरकार ने झाड़ा पल्ला, मंत्री बोले- डीसी से बात करूंगा

 नो वैक्सीन नो पेंशन, राशन, जिला प्रशासन के ऐलान के बाद सरकार ने झाड़ा पल्ला, मंत्री बोले- डीसी से बात करूंगा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली

 नई दिल्ली।कर्नाटक के चामराजनगर में जिला प्रशासन के विवादित फैसले पर हंगामा खड़ा हो गया है। प्रशासन के नये फरमान में कहा गया है कि यहां जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया उन्हें पेंशन और राशन का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि, जिला प्रशासन के इस फैसले से अब कर्नाटक सरकार ने दूरी बना ली है। दरअसल चामराजनगर के डिप्टी कमिश्नर एमआर रवि ने हाल ही में कहा था कि बीपीएल के लाभुकों और पेंशन कार्ड धारकों को इस स्कीम का लाभ लेने के लिए जरुरी है कि वो वैक्सीन लें। जिला प्रशासन का यह आदेश 1 सितंबर से लागू किया गया है। इधर इस पूरे मामले पर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के. सुधाकर ने बुधवार को कहा, 'नो वैक्सीन नो पेंशन के बारे में मैं नहीं जानता।' उन्होंने आगे कहा कि यडगिर, बिदर, कलबुर्गी, चामराजनगर जैसे कुछ जिलों में वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच हिचकिचाहट है। इन जिलों में लोग वैक्सीन लेने को लेकर आगे नहीं आ रहे थे। हालांकि, जिला प्रशासन के इस फैसले का बचाव करते हुए राज्य के मंत्री ने कहा कि लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए फैसले लिए जा सकते हैं।








स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वो डीसी से बात करेंगे। राशन और पेंशन रोके जाने के बजाए लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरुक करने की जरुरत है और उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए मनाने की जरुरत है। जिला प्रशासन का यह आदेश ऐसे समय में सामने आया है जब यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि राज्य के कुछ ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन की भारी कमी है। चामराजनगर में प्रशासन ने कहा था कि लोगों के स्वास्थ्य और उनकी जिंदगी की रक्षा करने को लेकर प्रशासन ने एक अन्य कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत पेंशन और राशन के लाभुकों के लिए कोरोना वैक्सीन को जरुरी कर दिया गया है। 

डिप्टी कमिश्नर एमआर रवि ने कहा था कि जिले में करीब 3 लाख बीपीएल और पेंशन कार्ड धारक हैं, जो काफी पिछड़े क्षेत्रों से आते हैं। जिला प्रशासन के इस ऐलान पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस नेता आर ध्रुवनारायाण ने कहा कि गरीब लोगों पर जबरन ऐसे आदेशों को डालना अवैज्ञानिक और गलत है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून गरीब लोगों के लिए लाया गया है और ऐसे में वैक्सीनेशन को जरुरी बनाना गलत है। 


भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...