बुधवार, 1 सितंबर 2021

आज दौराला बाजार में श्री कृष्ण भगवान छठी महोत्सव मनाया बांटे 75 किलो चावल से बने

 आज दौराला बाजार में श्री कृष्ण भगवान 
छठी महोत्सव मनाया बांटे 75 किलो चावल से बने 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













 मेरठ।कढ़ी चावल का प्रसाद  दौराला में बाबूराम प्रजापति की दुकान पर लगे भंडारे का फीता काटकर उद्घाटन करते पूर्व भाजयुमो जिला मंत्री मनिंदर विहान भराला फिर सभी को प्रसाद वितरित किया गया सभी ने प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान मेरे साथ रहे मंडल अध्यक्ष अमरपाल सैनी, हरेंद्र  अहलावत  टिंकू प्रजापत, सचिन, अनुराग, अरुण ,नीटू, चिंटू, पवन, पिंकू, चिराग जैन, मयंक ,सोनू ,बबलू, कुलदीप  आदि मौजूद रहे।

सीएम योगी का निर्देश, सचिवालय सहित सभी संवेदनशील शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किए जाए।

 

सीएम योगी का निर्देश, सचिवालय सहित सभी संवेदनशील शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किए जाए। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। लखनऊ














लखनऊ: सीएम योगी का निर्देश, सचिवालय सहित सभी संवेदनशील शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किए जाए। अपर मुख्य सचिव गृह, एडीजी कानून-व्यवस्था व सचिवालय प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। असलहा लेकर किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। पान-मसाला, गुटखा, तम्बाकू आदि पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए। शासकीय कार्यालयों के बाह्य व भीतरी परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। महिला कर्मियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। 







उत्तर प्रदेश में सचिवालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे थे। बापू भवन सचिवालय के आठवें तल पर सोमवार को निजी सचिव विशम्भर दयाल के खुद को गोली मारने की घटना के बाद सुरक्षा में हुई चूक की आंतिरिक जांच शुरू की गई थी।

आज सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ में माननीय श्री सूर्य प्रताप शाही जी कैबिनेट कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का स्वागत किया और सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ में विश्वविद्यालय के माननीय

 आज सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ में माननीय श्री सूर्य प्रताप शाही जी कैबिनेट कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का स्वागत किया और सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ में विश्वविद्यालय के माननीय 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ
। आज सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ में माननीय श्री सूर्य प्रताप शाही जी कैबिनेट कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का स्वागत किया और सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ में विश्वविद्यालय के माननीय  














कुलपति डॉ आर के मित्तल जी और आदरणीय बड़े भाई अजय भारद्वाज भराला जी कोषाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश व भाजपा जिला महामंत्री श्री अंकुर मुखिया  जी व विक्रांत अहलावत जी धर्मेन्द्र चौधरी जी और आशीष चौधरी जी आमिर अली जी रविन्द्र  जाटव जी पुष्कर सिंह  चौहान जी नीरज शर्मा जी और डॉ के पी सिंह जी रजिस्ट्रार डॉ बी आर सिंह जी  डॉ एन एस राणा जी विनय शर्मा जी मौजूद रहे।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित ने किया बूथ सत्यापन का कार्य

 भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  कुंवर बासित ने किया बूथ सत्यापन का कार्य


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













 मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बुधवार को मेरठ दक्षिण विधानसभा के बूथ संख्या 275 पर बूथ सत्यापन का कार्य किया । तथा अध्यक्ष काजी शादाब को फटका पहनाकर मेरा घर भाजपा का घर का स्टिकर लगाकर बूथ सत्यापित किया ।








इस दौरान प्रमुख रुप से डॉ आबिद,अंजुम निजामी,अजहर अंसारी,सुहेल हाशमी,सरफराज कुरैशी आदि मौजूद रहे ।

जहार वीर होगा जी के विषय में कुछ जानकरी मेरठ ख़बर के माध्यम से आप सभी के बीच

जहार वीर होगा जी के विषय में कुछ जानकरी मेरठ ख़बर के माध्यम से आप सभी के बीच

महाराणा की ख्याति ऐसे ही कई चमत्कारों के साथ दूर - दूर तक फैलने लगी थी ! कालांतर में जहाँ जहाँ चौहान और राठौड़ वंश का साम्राजय था,वहीं पर गोगा जी शौर्ये साम्राजय फैलने लगा था ! 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज़ सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। राजस्थान













राजस्थान।  महाराणा की  ख्याति ऐसे ही कई चमत्कारों के साथ दूर दूर तक फैलने लगी थी । कालांतर में जहाँ जहाँ चौहान और राठौड़ वंश का साम्राजय था वह पर गोगा जी शौर्ये साम्राजय फैलने लगा था । वर्तमान समय के सिंधु प्रांत अफगानिस्थान ,पाकितान,गुजरात ,         दिल्ली, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़,  प्रदेश ,उत्तराखंड ,छत्तीसगढ़,बिहार झरखंड, महाराष्ट्र , हिमाचल,हरियाणा ,जम्मूकश्मीर,पंजाब,राजस्थान ,  ,बंगाल की खाड़ी,और सतलज तक गोगा जी का शौर्ये साम्राजय विस्तृत था । आज भी गोगा मेड़ी मंदिर में 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु वहा से धोक देने आते है महाराणा जेवर और बाछल के दाम्पत्य से एक अति प्रतापी अवतारी जातक ने जन्म लिया जिसकी प्रसिद्धि आगे चलकर पुरे भारतबर्ष में फैलती गई और आज भी करोडो भारतवासी उसी गोगा देव् को गोग,गोग बाबा,घोघा महाराणा ,गुग्गा, घोघा बापा,जहरवीर ,गुगावीर,गुगा चौहान,कलगी दूत,कलगी बाबा,कलयुग के करतार आदि अनेक नाम से पूजे जाते है! हल बैल वाला किसान और ऊट का हाली गोगारखड़ी को याद रखता है । मान्यत्या है कि यह रक्षा सूत्र उसे सारे सर्प और विषाणुओं से बचाकर धन धान्य और सुख सम्रद्धि को दिलाता है गोगारखड़ी गांव के जीवन का एक विश्वास है और भाद्रपद मास की गोगानोवमी भारतीय पंचांग का एक पर्व दिवस है इस दिन हर छेत्र में कुम्हार द्वार निर्मित गोगा घोडा की मूर्ति घर घर पूजी जाती है ।


















 खीर लापसी पुए चूरमा जैसे दूध के खाद्यान के पकवान और सूखे मेवे गोगा देव के प्रिये परसादी भोजनो में आज भी शामिल किये जाते है हिन्दुओ के साथ साथ सिख ,ईसाई ,मुस्लिम व् जैन भी गोगा जी को पूजते है ! गोगा जी ने दिन दुखियो गरीबो बेसहारो व् दलितों के लिए अपना दिल व् दरवाज़ा सदैव खुला रखा है कोई भिखारी उनके द्वारा से खाली नहीं लौटा था ! उनका नाम सुनकर अपराधि भाग खड़े होते थे उनके जीवन की अनेक प्रसंक व् कथा इसको प्रमाणित करती है! इस समद में गोगा जी के चम्तकार आदी की पुस्तक मंदिर के पुश्तेनी पुजारियो के पास है  ।

पुश्तेनी ब्राह्मण पुजारी गोगा मेड़ी मंदिर राजस्थान

मंगलवार, 31 अगस्त 2021

पहले की सरकारें मंदिर नहीं जाती थीं, उन्हें डर था कि कहीं लोग उन्हें सांप्रदायिक न कह दें- योगी आदित्यनाथ

 पहले की सरकारें मंदिर नहीं जाती थीं, उन्हें डर था कि कहीं लोग उन्हें सांप्रदायिक न कह दें- योगी आदित्यनाथ


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मथुरा









मथुरा । उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति आयोध्या आए और रामलला का दर्शन किए। प्रधानमंत्री के रूप में मोदी पहले ऐसे पीएम हैं ,जिन्होंने रामलला का दर्शन किया है। पहले की सरकारें डरती थीं, कि कहीं मंदिर जाने पर लोग हमें सांप्रदायिक न कह दें, पर अब वही कहते हैं कि राम हमारे भी हैं, कृष्ण हमारे भी हैं। मथुरा में सोमवार को आयोजित ''श्रीकृष्णोत्सव 2021'' में संबोधन देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि -हम यहां के सांस्कृति विरासत को बनाए रखें क्योंकि वो हमारी पहचान है। देश के प्रधानमंत्री ने देश को एक नई दिशा दी है। आज एक-एक करके आस्था के केंद्र फिर से अपने नए रूप से सामने आ रहे हैं। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री के कर कमलों से प्रारंभ हो चुका है। आज अयोध्या नई अयोध्या बन रही है।कल हम लोग राष्ट्रपति जी के साथ अयोध्या में थे। आजादी के बाद पहले राष्ट्रपति अयोध्या आए हैं। जिन्होंने रामलला का दर्शन किया है।भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीकों की पूजा करने और दर्शन करने में भी इससे पहले की सरकारों को भय होता था कि कहीं सांप्रदायिकता का लेपन न लग जाए।

समाजवादी पार्टी की 1 सितंबर से 'जनादेश यात्रा'

 


समाजवादी पार्टी की 1 सितंबर से 'जनादेश यात्रा'

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ


समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री इन्द्रजीत सरोज का उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ‘जनादेश यात्रा‘ के तहत भ्रमण-जनसम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन होगा।









लखनऊ ।सपा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भाजपा की नीतियों से जनता बेहाल है और दलितों-पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों की कमजोर किया जा रहा है। जनादेश यात्रा इन्हीं कुछ उद्देश्यों के साथ जनसंवाद करेगी।  

जनादेश यात्रा की शुरूआत 1 सितम्बर 2021 को पीलीभीत से शुरू होकर 2 सितम्बर शाहजहांपुर, 4 सितम्बर बहराइच-श्रावस्ती, 5 सितम्बर बलरामपुर-गोण्डा, 8 सितम्बर सोनभद्र, 9 सितम्बर मिर्जापुर, 10 सितम्बर भदोही, 11 सितम्बर प्रयागराज, 12 सितम्बर फतेहपुर, 13 सितम्बर प्रतापगढ़, 15 सितम्बर जौनपुर, 16 सितम्बर वाराणसी, 17 सितम्बर गाजीपुर, 18 सितम्बर चंदौली, 21 सितम्बर लखीमपुर खीरी, 22 सितम्बर सीतापुर, 23 सितम्बर हरदोई, 24 सितम्बर उन्नाव, 26 सितम्बर रायबरेली, 27 सितम्बर अमेठी और 28 सितम्बर को "सुल्तानपुर" में समापन होगा।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...