बुधवार, 1 सितंबर 2021

जहार वीर होगा जी के विषय में कुछ जानकरी मेरठ ख़बर के माध्यम से आप सभी के बीच

जहार वीर होगा जी के विषय में कुछ जानकरी मेरठ ख़बर के माध्यम से आप सभी के बीच

महाराणा की ख्याति ऐसे ही कई चमत्कारों के साथ दूर - दूर तक फैलने लगी थी ! कालांतर में जहाँ जहाँ चौहान और राठौड़ वंश का साम्राजय था,वहीं पर गोगा जी शौर्ये साम्राजय फैलने लगा था ! 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज़ सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। राजस्थान













राजस्थान।  महाराणा की  ख्याति ऐसे ही कई चमत्कारों के साथ दूर दूर तक फैलने लगी थी । कालांतर में जहाँ जहाँ चौहान और राठौड़ वंश का साम्राजय था वह पर गोगा जी शौर्ये साम्राजय फैलने लगा था । वर्तमान समय के सिंधु प्रांत अफगानिस्थान ,पाकितान,गुजरात ,         दिल्ली, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़,  प्रदेश ,उत्तराखंड ,छत्तीसगढ़,बिहार झरखंड, महाराष्ट्र , हिमाचल,हरियाणा ,जम्मूकश्मीर,पंजाब,राजस्थान ,  ,बंगाल की खाड़ी,और सतलज तक गोगा जी का शौर्ये साम्राजय विस्तृत था । आज भी गोगा मेड़ी मंदिर में 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु वहा से धोक देने आते है महाराणा जेवर और बाछल के दाम्पत्य से एक अति प्रतापी अवतारी जातक ने जन्म लिया जिसकी प्रसिद्धि आगे चलकर पुरे भारतबर्ष में फैलती गई और आज भी करोडो भारतवासी उसी गोगा देव् को गोग,गोग बाबा,घोघा महाराणा ,गुग्गा, घोघा बापा,जहरवीर ,गुगावीर,गुगा चौहान,कलगी दूत,कलगी बाबा,कलयुग के करतार आदि अनेक नाम से पूजे जाते है! हल बैल वाला किसान और ऊट का हाली गोगारखड़ी को याद रखता है । मान्यत्या है कि यह रक्षा सूत्र उसे सारे सर्प और विषाणुओं से बचाकर धन धान्य और सुख सम्रद्धि को दिलाता है गोगारखड़ी गांव के जीवन का एक विश्वास है और भाद्रपद मास की गोगानोवमी भारतीय पंचांग का एक पर्व दिवस है इस दिन हर छेत्र में कुम्हार द्वार निर्मित गोगा घोडा की मूर्ति घर घर पूजी जाती है ।


















 खीर लापसी पुए चूरमा जैसे दूध के खाद्यान के पकवान और सूखे मेवे गोगा देव के प्रिये परसादी भोजनो में आज भी शामिल किये जाते है हिन्दुओ के साथ साथ सिख ,ईसाई ,मुस्लिम व् जैन भी गोगा जी को पूजते है ! गोगा जी ने दिन दुखियो गरीबो बेसहारो व् दलितों के लिए अपना दिल व् दरवाज़ा सदैव खुला रखा है कोई भिखारी उनके द्वारा से खाली नहीं लौटा था ! उनका नाम सुनकर अपराधि भाग खड़े होते थे उनके जीवन की अनेक प्रसंक व् कथा इसको प्रमाणित करती है! इस समद में गोगा जी के चम्तकार आदी की पुस्तक मंदिर के पुश्तेनी पुजारियो के पास है  ।

पुश्तेनी ब्राह्मण पुजारी गोगा मेड़ी मंदिर राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...