शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

यूपी में रविवार को भी खुलेंगे बाजार: रक्षाबंधन के दिन से संडे लॉकडाउन खत्म, योगी ने जारी किए आदेश

 

यूपी में रविवार को भी खुलेंगे बाजार: रक्षाबंधन के दिन से संडे लॉकडाउन खत्म, योगी ने जारी किए आदेश


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में यूपी में रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त करने के आदेश दिए हैं।

लखनऊ ।मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के दृष्टिगत रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब से सभी शहरों/बाजारों/उद्योगों/कारखानों में, कोविड काल से पूर्व में प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने अन्य दिशा निर्देेश भी जारी किए।
















कोविड पर नियंत्रण के लिए एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति को उत्तर प्रदेश ने बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया है। प्रदेश में अब तक 07 करोड़ 01 लाख 69 हजार से अधिक कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है, तो 06 करोड़ 24 लाख से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। 05 करोड़ 26 लाख से अधिक प्रदेशवासियों ने कम से कम वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है, जबकि टीके की दोनों डोज प्राप्त करने वालों की संख्या जल्द ही एक करोड़ के पार हो जाएगी। शनिवार का दिन, वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए लोगों के लिए आरक्षित रखें।
















सतत प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। आज प्रदेश के 15 जनपदों (अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया फर्रुखाबाद, हमीरपुर,हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और शामली) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। विगत 24 घंटे में हुई 02 लाख 33 हजार 350 सैम्पल की टेस्टिंग में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 408 रह गई है। यह समय सतर्कता और सावधानी बरतने का है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।

ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। विगत 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 23 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक 16 लाख 85 हजार 877 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।

■ कुछ जनपदों में डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य, नगर विकास एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यकता के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं। स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दें। लोगों को डेंगू से बचाव के संबंध में जागरूक भी किया जाए।

■ गोरखपुर व सिद्धार्थनगर सहित कुछ जनपदों में अब भी बाढ़/अतिवृष्टि की स्थिति से जनजीवन प्रभावित है। हर एक व्यक्ति की सुरक्षा, उनके भरण-पोषण की व्यवस्था की जाए। राहत सामग्री उपलब्ध कराने में देरी न हो। बरसात के दृष्टिगत नदियों के जलस्तर की सतत मॉनीटरिंग की जाए। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा आपदा प्रबंधन टीमों को 24 घंटे एक्टिव मोड में रखा जाए।

ऑक्सीजन जेनेरेशन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए तेजी से कार्य जारी है। अब तक प्रस्तावित 555 प्लांट में से 329 क्रियाशील हो चुके हैं। शेष निर्माणाधीन प्लांट के स्थापना की कार्रवाई तेजी से पूरी की जाए।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान के चचेरे भाई सत्येंद्र बालयान समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

 केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान के चचेरे भाई सत्येंद्र बालयान समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मुजफ्फरनगर

सत्येंद्र बालयान मोदी सरकार में मंत्री और मुजफ्फरनगर से बीजेपी के सांसद संजीव बालयान के बड़े ताऊ के बेटे हैं।भाई के विरोधी पार्टी में चले जाने को लेकर पश्चिमी यूपी में तरह-तरह की चर्चा है।

मुजफ़्फनगर । केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान (Sanjeev Balyan) के चचेरे भाई सत्येंद्र बालयान (Satyendra Balyan) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साइकिल की सवारी कर ली है।आज उन्होंने लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली है।उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पहले मुलाकात की। इस भेंट के दौरान समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन और उनके विधायक बेटे नाहिद हसन भी साथ थे।










सत्येंद्र बालयान मोदी सरकार में मंत्री और मुजफ्फरनगर से बीजेपी के सांसद संजीव बालयान के बड़े ताऊ के बेटे हैं । केंद्रीय मंत्री के भाई के विरोधी समाजवादी पार्टी कैंप में चले जाने को लेकर पश्चिमी यूपी में तरह-तरह की चर्चा है। सत्येंद्र बालयान हाल में ही चुनाव जीत कर जिला पंचायत के सदस्य बने हैं। सदस्य बनने के बाद भारतीय किसान यूनियन से गठबंधन कर उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा।

रिश्ते हुए खराब

गठबंधन में ये फार्मूला तय हुआ था कि ढाई साल तक किसान यूनियन के प्रतिनिधि पंचायत अध्यक्ष रहेंगे और बाकी के ढाई साल सत्येंद्र बालयान लेकिन बीजेपी से बालयान चुनाव हार गए। इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान ने अपने भाई के बदले अपनी पार्टी बीजेपी का साथ दिया । इस चुनाव के बाद दोनों भाईयों के रिश्ते और भी खराब हो गए।

रिश्ते इतने खराब हुए कि अब सत्येंद्र बालयान अपने भाई संजीव बालयान के विरोधी कैंप में चले गए। वैसे एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी में हों, ये कोई नई बात नहीं है लेकिन संजीव बालयान को घेरने के लिए विपक्ष को एक मौका तो मिल ही गया है।बता दें कि इसी साल कोरोना वायरस की दूसरी लहर में सत्येंद्र बालयान के दो भाई की मौत हो गई थी।



गुरुवार, 19 अगस्त 2021

सराहनीय कार्य जनपद मेरठ ,थाना जानी पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा प्रविन्द्र हत्याकण्ड का खुलासा, 5 अभियुक्त गिरफ्तार ।

 सराहनीय कार्य जनपद मेरठ ,थाना जानी पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा प्रविन्द्र हत्याकण्ड का खुलासा, 5 अभियुक्त गिरफ्तार ।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ

घटना का विवरणः- 

जनपद मेरठ। के थाना जानी क्षेत्र में दिनांक 04.08.2021 को वादी संदीप कुमार पुत्र स्व ओमपाल सिंह नि0 ग्राम टीकरी थाना जानी मेरठ के द्वारा अपने भाई  प्रविन्द्र उर्फ कलवा पुत्र स्वः ओमपाल निवासी उपरोक्त की दिनांक 04.08.21 को समय करीब 05.30 PM पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार व गोली मारकर हत्या करने के सम्बन्ध मे मु0अ0स0 204/21 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया ।








उक्त हत्याकाण्ड के खुलासे के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जानी व सर्विलान्स टीम गठित कर अज्ञात मुल्जिमान की तलाश प्रारम्भ की गयी । प्रथम दृष्टया प्रकाश मे आया कि गाँव मे तीन अज्ञात व्यक्तो के द्वारा गाँव मे प्रविन्द्र के सम्बन्ध मे पूछा गया था तथा घटनास्थल के पास भी उक्त नम्बरो की लोकेशन प्राप्त होने व उक्त नम्बरो की वार्ता मृतक की सास श्रीमती बबली पत्नी वीरेन्द्र निवासी सल्ला खेडी थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर से बराबर वार्ता होने तथा मृतक की सास श्रीमती बबली की मृतक की पत्नी नीतू से भी वार्ता होने पर सीडीआर के अवलोकन से मृतक की पत्नी श्रीमती नीतू से उपरोक्त सम्बन्ध मे पूछा गया तो प्रारम्भ मे मृतक की पत्नी नीतू के द्वारा आनाकानी की लेकिन तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर सख्ती से पूछताछ की गयी तो मृतक की पत्नी के द्वारा बताया गया कि मृतक प्रविन्द्र भगताई  (जादूटोना) का काम करता था जिसका आस पास के गांवो मे भी आना जाना था । जिस कारण कई महिलाओ का उसके पास आना जाना था जिनके मृतक प्रविन्द्र से अवैध सम्बन्ध हो गये थे तथा मृतक अपनी पत्नी के सामने ही उनके साथ सम्बन्ध बनाता था पत्नी नीतू से विडियो बनवाता था । पत्नी नीतू द्वारा विरोध किये जाने पर मृतक अपनी पत्नी नीतू के साथ अमानवीय व्यवहार करता था । मृतक के उक्त व्यवहार के कारण मृतक की पत्नी लगभग दो वर्ष पहले मृतक को छोडकर अपने मायके चली गयी थी । जो दो माह पहले ही अपने मायके से मृतक प्रविन्द्र के साथ रहने के लिये आयी थी । लेकिन मृतक के व्यवहार मे कोई परिवर्तन न होने तथा मृतक के द्वारा और अधिक उत्पीडिन से तंग आकर मृतक की पत्नी श्रीमती नीतू के द्वारा अपनी यथास्थिति से अपनी माता श्रीमती बबली को बताई कि मुझे प्रविन्द्र से अपनी जान छुटानी है या तो इसको मरवा दो नही तो मैं अपनी जान दे दूँगी । इस पर श्रीमती बबली द्वारा प्रविन्द्र को मारने की बात रिश्ते के भांजे शुभम तोमर पुत्र ओमपाल नि0 बडका रोड बडौत थाना बडौत जनपद बागपत से एक लाख रुपये मे की गयी है । जिसके सम्बन्ध मे मृतक की सास श्रीमती बबली से पूछताछ की गयो तो श्रीमती बबली द्वारा बताया कि मेरा दामाद मेरी पुत्री के साथ शादी के बाद से ही अमानवीय व्यवहार करता आ रहा है । जिस कारण मेरी बेटी काफी दुखी थी  इस कारण मैने अपने दामाद प्रविन्द्र को मरवाने के लिये अपने रिश्ते के भांजे शुभम तोमर पुत्र ओमपाल नि0 बडका रोड बडौत थाना बडौत जनपद बागपत से एक लाख रुपये मे बात की ।  शुभम ने अपने दो दोस्त 1. आकाश सिंह पुत्र जयवीर सिह, 2. विनीत पुत्र देवसिंह निवासीगण सादतपुर जोनमाना थाना बडौत जिला बागपत के साथ मिलकर हत्या करने की बात की । घटना से पहले शुभम अपने दोस्तो के साथ गाँव टीकरी मे आकर रेकी भी करके गया था । लेकिन अवसर ने मिलने के कारण हत्या नही कर पाये थे तथा मेरी पुत्री नीतू से मिलकर प्रविन्द्र की हत्या का षडयन्त्र कर वापस आये । दिनांक 04.08.2021 को शुभम अपने साथी 1. आकाश सिहं, 2. विनीत सिंह उपरोक्त के साथ पुनः मेरी बेटी के ससुराल गये और शुभम के द्वारा फोन करने पर मैने अपनी बेटी से पूछ - पूछ कर प्रविन्द्र की लोकेशन शुमभ को बतायी थी । शुभम ने अपने साथियो के साथ मिलकर प्रविन्द्र की हत्या कर दी थी । इस पर शुभम उपरोक्त व उसके दोस्त आकाश सिंह व विनीत सिंह से पूछताछ की गयी तो तीनो ने प्रविन्द्र की हत्या एक लाख रुपये मे स्वीकार करते हुये बताया कि पहले हम तीनो लोगो ने बतायी गयी लोकेशन पर शराब पी तथा जब प्रविन्द्र खेत पर आया तो हमने प्रविन्द्र से गाँव नेक जाने का रास्ता पूछने के बहाने उसे पहले गोली मारी । फिर उस पर चाकू से प्रहार किया । उपरोक्त घटना करने के बाद हम लोग अपने गाँव चले गये थे ।

बरामदगी का विवरणः –

एक अदद तमंचा 315 बोर (आलाकत्ल) मय एक खोखा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तारशुदा का नाम पताः-

1. नीतू पत्नी प्रविन्द्र निवासी टीकरी थाना जानी जनपद मेरठ

2. बबली पत्नी वीरेन्द्र निवासी सल्ला खेडी थाना तितावी मु0नगर

3. शुभम पुत्र ओमपाल निवासी बडका रोड इदारा मस्जिद के पास थाना बडौत जनपद बागपत

4. आकाश सिंह पुत्र जयवीर सिह निवासी  सादतपुर जोनमाना थाना बडौत जिला बागपत

5. विनीत पुत्र देवसिंह निवासी  सादतपुर जोनमाना थाना बडौत जिला बागपत

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य नहीं, जरूरत पड़ी तो बंद भी कर सकते हैं स्कूल

 

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य नहीं, जरूरत पड़ी तो बंद भी कर सकते हैं स्कूल


उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि बेसिक शिक्षा में उपस्थिति को अनिवार्य नहीं किया गया है। अगर चिंता के संकेत मिले तो हम स्कूल को बंद भी कर सकते हैं।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

उत्तर प्रदेश स्कूल रिओपन । उत्तर प्रदेश में कक्षा आठ तक के स्कूलों को भी विद्यार्थियों के लिए खोलने की तैयारी कर रही प्रदेश सरकार ने गुरुवार को विधान परिषद में स्पष्ट किया कि स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। जरा सा भी प्रतिकूल संकेत मिलने पर स्कूलों को बंद भी किया जा सकता है।
उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा, "बेसिक शिक्षा में
 उपस्थिति को अनिवार्य नहीं किया गया हैै।

















परिषद में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षक दल के सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी द्वारा पूछे गए सवाल पर नेता सदन उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा, "बेसिक शिक्षा में उपस्थिति को अनिवार्य नहीं किया गया है। हमने नौ से 12 तक की कक्षाओं के लिए भी उपस्थिति को अनिवार्य नहीं किया है।" उन्होंने कहा, "अभिभावकों और शिक्षकों व राजनीतिक संगठनों द्वारा भी कहा गया है कि चाहे कम समय के लिए ही सही, लेकिन ऑफलाइन शिक्षण कार्य कराया जाए. उत्तर प्रदेश में अभी जो वातावरण है, इसमें हम सुरक्षा की तरफ बढ़ चुके हैं लेकिन अगर चिंता के संकेत मिले तो हम स्कूल को बंद भी कर सकते हैं।"

यूपी में इन तारीखों से खुलेंगे स्कूल


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा छह से आठ तक के स्कूल विद्यार्थियों के लिए आगामी 23 अगस्त से जबकि पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूल एक सितंबर से खोलने के आदेश दिए हैं।  प्रदेश में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए 16 अगस्त से खोले जा चुके हैं।



बुधवार, 18 अगस्त 2021

आज दिनांक 18.08.2021 को 17.30 बजे के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ियाबाद के निर्देशन में लोनी क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया

 आज दिनांक 18.08.2021 को 17.30 बजे के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ियाबाद के निर्देशन में लोनी क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। ग़ाज़ियाबाद











गाजियाबद । आज दिनांक 18.08.2021 को 17.30 बजे के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ियाबाद के निर्देशन में लोनी क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी लोनी और क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम ने दो अलग अलग टीमों का नेतृत्व किया । क्षेत्राधिकारी लोनी के साथ SHO लोनी और SHO साहिबाबाद मय फ़ोर्स मौजूद थे । वहीं क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम के साथ SHO इंदिरापुरम और SHO ट्रोनिका सिटी मय फ़ोर्स रहे । दोनों टीमों ने ताबड़तोड़ इन थानों के हिस्ट्रीशीटर पेंदा , चिड़िया , दीपक अग्रोला , उमेश पंडित , संजीव खड़खड़ी , कपिल खड़खड़ी एवं अन्य बदमाशों के ठिकानों पर भारी फ़ोर्स के साथ दबिश दी । इसके उपरांत अंसार विहार थाना लोनी और क़ासिम विहार ट्रोनिका में छापामारी की गई । और अंत में प्रमुख चौराहों पर इन टीमों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया । ये अभियान लगभग 3 घंटे चला । भविष्य में भी अपराधियों के विरुद्ध और अपराध नियंत्रण के लिये इस तरह के अभियान चलाये जायेंगे ।

तालिबान के प्रवक्ता बोले- किसी देश से बदला लेने का इरादा नहीं

 तालिबान के प्रवक्ता बोले- किसी देश से बदला लेने का इरादा नहीं

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।अफगानिस्तान


अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अब पूरी दुनिया की नज़र वहां के हालातों पर टिकी है।भारत समेत अन्य देश अपने-अपने नागरिकों को बाहर निकालने की कोशिश में हैं। भारत ने 120 भारतीयों को काबुल ने निकाला है. उनको लेकर ग्लोबमास्टर प्लेन हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ। बीते दिन भी कुछ लोगों को बाहर निकाला गया था।









हाइलाइट्स

अफगानिस्तान में तालिबानी राज़ का आगाज़

काबुल एयरपोर्ट पर फंसे हैं हजारों लोग

भारत अपने लोगों को निकालने में जुटा

जो बाइडेन ने अशरफ गनी पर फोड़ा ठीकरा






अयोध्या: जीएम ने परखी तैयारियां, बाहर निकलने वाले रास्ते पर चलकर किया परीक्षण

 अयोध्या: जीएम ने परखी तैयारियां, बाहर निकलने वाले रास्ते पर चलकर किया परीक्षण

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। अयोध्या

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को पहली बार अयोध्याआ रहे हैं। वह प्रेसीडेंशियल ट्रेन से सुबह 11:30 बजे अयोध्या रेलवे जंक्शन पहुंचेंगे। वह अपराह्न 3:50 बजे वापस लखनऊ को रवाना होंगे। उनके इस दौरे को लेकर रेलवे तैयारियों में जुटा हुआ है। इसको लेकर रोजाना लखनऊ मंडल के अधिकारी यहां का दौरा कर रहे हैं।

अयोध्या-रेलवेस्टेशन का निरीक्षण करते नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल










अयोध्या । उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर की जाने वाली तैयारियों को परखा। आईजी, डीएम, एसएसपी, आरपीएफ के कमांडेंट, डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ प्रेसिडेंशियल ट्रेन की सुरक्षा व महामहिम की बोगी कहां लगेगी समेत उनके बाहर निकलने के लिए रास्तों को लेकर विचार-विमर्श किया।

इस दौरान उन्होंने स्वयं बाहर जाने वाले रास्ते पर चलकर परीक्षण किया। बीच में पड़ रहे घुमाव को कम करने के लिए कहा। इसके उपरांत उन्होंने स्टेशन के वीआईपी गेस्ट रूम में अधिकारियों संग बैठक की। जीएम ने कहा कि अयोध्या के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। उम्मीद है कि फेस वन का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। निरीक्षण से पूर्व उन्होंने रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन भी किया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को पहली बार अयोध्या आ रहे हैं। वह प्रेसीडेंशियल ट्रेन से सुबह 11:30 बजे अयोध्या रेलवे जंक्शन पहुंचेंगे। वह अपराह्न 3:50 बजे वापस लखनऊ को रवाना होंगे। उनके इस दौरे को लेकर रेलवे तैयारियों में जुटा हुआ है। इसको लेकर रोजाना लखनऊ मंडल के अधिकारी यहां का दौरा कर रहे हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल अपनी विशेष ट्रेन से सुबह 8 बजे अयोध्या रेलवे जंक्शन पहुंचे। सबसे पहले वह रामलला व हनुमानगढ़ी पर दर्शन पूजन करने के लिए गए। करीब 9:30 बजे वह वापस स्टेशन पर आए और निरीक्षण कर अब तक की गई तैयारियों को परखा। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के स्टेशन से बाहर निकलने वाले रास्ते दिव्यांगों के लिए बने रैंप का निरीक्षण किया।

इसके बाद बोगी से उतर कर बाहर जाने वाले रास्ते को लेकर विचार-विमर्श किया। इस दौरान स्वयं उन्होंने उस रास्ते पर चलकर देखा भी। बीच में बने घुमाव को लेकर निर्देश दिया कि प्रयास हो कि वह सीधे स्टेशन से बाहर निकल सके, बीच में कोई घुमाव न हो। इसके बाद वह वीआईपी गेस्ट रूम में गए। जहां जिला प्रशासन व रेल अधिकारियों के साथ बैठक की।

निरीक्षण के दौरा उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने अयोध्या में चल रहे सौंदर्यीकरण का निरीक्षण नहीं किया। उन्होंने बताया कि 75 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो गया है। हमें उम्मीद है कि दिसंबर माह तक फेस वन का कार्य पूरा हो जाएगा। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में कहा कि सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं, हर पहलू का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है।

जीएम के निरीक्षएा के दौरान महामहिम की ट्रेन रुकने को लेकर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर-एक पर आएगी। महामहिम के कोच नंबर छह को शेड के नीचे लगाया जाएगा। यहां से उतर कर वह पहले सीधे फिर एल टाइप घूमकर दिव्यांगों के लिए बने रैंप से होकर स्टेशन के बाहर आएंगे।

यही पर उनका वाहन खड़ा होगा, जिस पर बैठ वह अयोध्या में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने जाएंगे। बताया गया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर बने कोविड डेस्क के पास एक बड़ी एलईडी लगाई जाएगी। जिसमें अयोध्या में चल रहे कार्य व अन्य प्रोजेक्टों के बारे में दिखाया जाएगा। जीएम ने वीआईपी गेस्ट रूम में आईजी डॉ. संजीव गुप्ता, डीएम अनुज कुमार झा, एसएसपी शैलेश पांडेय व रेल अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान सुरक्षा को भी लेकर मंथन हुआ। आईजी ने सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 को राष्ट्रपति के आगमन से करीब ढाई घंटे पूर्व ही सील करने के लिए कहा।


इस पर रेल अधिकारियों ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस पर आईजी नाराज हो गए और उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि राष्ट्रपति की सुुरक्षा करना हमारा दायित्व है। इसमें किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। इसके बाद अधिकारी सुबह आठ बजे से प्लेटफार्म नंबर एक सील करने को मान गए। इस दौरान उनके साथ डीआरएम एसके सपरा, एडीआरएम डीके पांडेय, सीनियर डीओएम कृष्णकांत रोरा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता संदीप सिंह, आरपीएफ के कमांडेंट अभिषेक, अयोध्या स्टेशन अधीक्षक महेंद्र नाथ मिश्र समेत मंडल कार्यालय के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...