बुधवार, 18 अगस्त 2021

अयोध्या: जीएम ने परखी तैयारियां, बाहर निकलने वाले रास्ते पर चलकर किया परीक्षण

 अयोध्या: जीएम ने परखी तैयारियां, बाहर निकलने वाले रास्ते पर चलकर किया परीक्षण

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। अयोध्या

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को पहली बार अयोध्याआ रहे हैं। वह प्रेसीडेंशियल ट्रेन से सुबह 11:30 बजे अयोध्या रेलवे जंक्शन पहुंचेंगे। वह अपराह्न 3:50 बजे वापस लखनऊ को रवाना होंगे। उनके इस दौरे को लेकर रेलवे तैयारियों में जुटा हुआ है। इसको लेकर रोजाना लखनऊ मंडल के अधिकारी यहां का दौरा कर रहे हैं।

अयोध्या-रेलवेस्टेशन का निरीक्षण करते नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल










अयोध्या । उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर की जाने वाली तैयारियों को परखा। आईजी, डीएम, एसएसपी, आरपीएफ के कमांडेंट, डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ प्रेसिडेंशियल ट्रेन की सुरक्षा व महामहिम की बोगी कहां लगेगी समेत उनके बाहर निकलने के लिए रास्तों को लेकर विचार-विमर्श किया।

इस दौरान उन्होंने स्वयं बाहर जाने वाले रास्ते पर चलकर परीक्षण किया। बीच में पड़ रहे घुमाव को कम करने के लिए कहा। इसके उपरांत उन्होंने स्टेशन के वीआईपी गेस्ट रूम में अधिकारियों संग बैठक की। जीएम ने कहा कि अयोध्या के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। उम्मीद है कि फेस वन का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। निरीक्षण से पूर्व उन्होंने रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन भी किया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को पहली बार अयोध्या आ रहे हैं। वह प्रेसीडेंशियल ट्रेन से सुबह 11:30 बजे अयोध्या रेलवे जंक्शन पहुंचेंगे। वह अपराह्न 3:50 बजे वापस लखनऊ को रवाना होंगे। उनके इस दौरे को लेकर रेलवे तैयारियों में जुटा हुआ है। इसको लेकर रोजाना लखनऊ मंडल के अधिकारी यहां का दौरा कर रहे हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल अपनी विशेष ट्रेन से सुबह 8 बजे अयोध्या रेलवे जंक्शन पहुंचे। सबसे पहले वह रामलला व हनुमानगढ़ी पर दर्शन पूजन करने के लिए गए। करीब 9:30 बजे वह वापस स्टेशन पर आए और निरीक्षण कर अब तक की गई तैयारियों को परखा। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के स्टेशन से बाहर निकलने वाले रास्ते दिव्यांगों के लिए बने रैंप का निरीक्षण किया।

इसके बाद बोगी से उतर कर बाहर जाने वाले रास्ते को लेकर विचार-विमर्श किया। इस दौरान स्वयं उन्होंने उस रास्ते पर चलकर देखा भी। बीच में बने घुमाव को लेकर निर्देश दिया कि प्रयास हो कि वह सीधे स्टेशन से बाहर निकल सके, बीच में कोई घुमाव न हो। इसके बाद वह वीआईपी गेस्ट रूम में गए। जहां जिला प्रशासन व रेल अधिकारियों के साथ बैठक की।

निरीक्षण के दौरा उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने अयोध्या में चल रहे सौंदर्यीकरण का निरीक्षण नहीं किया। उन्होंने बताया कि 75 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो गया है। हमें उम्मीद है कि दिसंबर माह तक फेस वन का कार्य पूरा हो जाएगा। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में कहा कि सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं, हर पहलू का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है।

जीएम के निरीक्षएा के दौरान महामहिम की ट्रेन रुकने को लेकर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर-एक पर आएगी। महामहिम के कोच नंबर छह को शेड के नीचे लगाया जाएगा। यहां से उतर कर वह पहले सीधे फिर एल टाइप घूमकर दिव्यांगों के लिए बने रैंप से होकर स्टेशन के बाहर आएंगे।

यही पर उनका वाहन खड़ा होगा, जिस पर बैठ वह अयोध्या में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने जाएंगे। बताया गया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर बने कोविड डेस्क के पास एक बड़ी एलईडी लगाई जाएगी। जिसमें अयोध्या में चल रहे कार्य व अन्य प्रोजेक्टों के बारे में दिखाया जाएगा। जीएम ने वीआईपी गेस्ट रूम में आईजी डॉ. संजीव गुप्ता, डीएम अनुज कुमार झा, एसएसपी शैलेश पांडेय व रेल अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान सुरक्षा को भी लेकर मंथन हुआ। आईजी ने सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 को राष्ट्रपति के आगमन से करीब ढाई घंटे पूर्व ही सील करने के लिए कहा।


इस पर रेल अधिकारियों ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस पर आईजी नाराज हो गए और उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि राष्ट्रपति की सुुरक्षा करना हमारा दायित्व है। इसमें किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। इसके बाद अधिकारी सुबह आठ बजे से प्लेटफार्म नंबर एक सील करने को मान गए। इस दौरान उनके साथ डीआरएम एसके सपरा, एडीआरएम डीके पांडेय, सीनियर डीओएम कृष्णकांत रोरा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता संदीप सिंह, आरपीएफ के कमांडेंट अभिषेक, अयोध्या स्टेशन अधीक्षक महेंद्र नाथ मिश्र समेत मंडल कार्यालय के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...