बुधवार, 18 अगस्त 2021

यूपी के 12 लाख से अधिक कर्मचारियों को कितना मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय, कल सीएम योगी करेंगे घोषणा

 

यूपी के 12 लाख से अधिक कर्मचारियों को कितना मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय, कल सीएम योगी करेंगे घोषणा



By  - मेरठ खबर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

लखनऊ । यूपी के 12 लाख से अधिक मानदेय कर्मियों के मानदेय वृद्धि का इंतजाम अनुपूरक बजट में होने के बाद भी किस पद का मानदेय कितना बढ़ेगा? इस पर संशय बना हुआ है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को विधानसभा में कार्मिकों के मानदेय वृद्धि की राशि की घोषणा कर सकते हैं। मानदेय वृद्धि की धनराशि मौजूदा मानदेय दर का 10 से 20 फीसदी तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।  














अनुपूरक बजट में सरकार ने मानदेय कर्मियों के पदनाम और उनके मानदेय वृद्धि के लिए दिए गए बजट का जिक्र किया है। यह स्पष्ट नहीं है कि शिक्षा मित्र, आंगनबाड़ी, अनुदेशक, आंगनबाड़ी सहायक, रोजगार सेवक, आशा संगिनी, रसोइये, पीआरडी जवान, चौकीदार के मानदेय में सरकार कितनी वृद्धि कर रही है। बताया जाता है कि मानदेय वृद्धि की राशि वर्तमान मानदेय का 10 से लेकर 20 फीसदी तक हो सकता है। जैसे रोजगार सेवक का ईपीएफ सहित मानदेय करीब 7500 रुपये मासिक यदि बनता है तो इनके मानदेय में 1000 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक की वृद्धि संभव है। इसी तरह अन्य पदों के मानदेय में भी 10 से लेकर 20 फीसदी के बीच बढ़ोत्तरी की उम्मीद की जा रही है। 


आज 18th अगस्त दिन बुधवार को लेडीज़ क्लब द्वारा अध्यक्षा कीर्ति गुप्ता जी के नेत्रत्व में जूम एप पर सभा " जश्न ए आज़ादी " का आयोजन किया गया

आज 18th अगस्त दिन बुधवार को लेडीज़ क्लब द्वारा अध्यक्षा कीर्ति गुप्ता जी के नेत्रत्व में जूम एप पर सभा " जश्न ए आज़ादी " का आयोजन किया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

लेडीज़ क्लब द्वारा अध्यक्षा कीर्ति गुप्ता जी के नेत्रत्व में जूम
 एप पर सभा " जश्न ए आज़ादी " का आयोजन किया गया














मेरठ। आज18th अगस्त दिन बुधवार को लेडीज़ क्लब द्वारा अध्यक्षा कीर्ति गुप्ता जी के नेत्रत्व में जूम एप पर सभा " जश्न ए आज़ादी " का आयोजन किया गया जिसे कीर्ति जी ने ये शपथ लेते हुए शुरू किया की “ देश से है प्यार तो हर पल यह कहना चाहिए मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए “ । 

कार्यक्रम वन्दे मातरम से प्रारम्भ हुआ जिसे वंदना माहेश्वरी ने नृत्य के साथ प्रस्तुत किया । सभा में हाथ से इकोफ्रेंडली राखी बनाने का कॉम्पिटिशन भी रखा गया जिसमें क्लब सदस्याओं ने बढ चढ़ कर भाग लिया ओर छ: बहनों को पुरस्कृत किया गया सरोज मित्तल , रूप रस्तोगी , कमल बेदी, सलोनी जैन , स्वाति गुप्ता, शोभा अग्रवाल । “ चलो फिर से वो नजारा याद कर लें , शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें ।” मिले सुर मेरा तुम्हारा पर शालिनी गुप्ता, वीना जायसवाल , नीता दुबलिश, कणिका तोमर, कीर्ति गुप्ता ने सुन्दर प्रस्तुति दी । “ कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना , कभी तपती धूप में जल कर देख लेना , कैसे होती है हिफ़ाज़त मुल्क की कभी सरहद पर खड़े जवानों को देख लेना ।” ये देश है वीर जवानों का पर अर्चना गोयल ओर पारुल जैन ने सुन्दर प्रस्तुति देकर सबका माँ मोह लिया । जब बात देश की हो तो टोकियो में हुए olympics में हमारे देश में आए 7 medals को हम कैसे भूल सकते हैं उनकी जीत का जश्न भी मनाया गया जिस पर नमिता करणवल, सरोज मित्तल , बोबी वार्ष्णेय, सलोनी जैन, अंजलि अग्रवाल , अंजलि जैन ने खिलाड़ियों के रूप में तैयार होकर बहुत हाई सुन्दर प्रस्तुति दी गयी ।टी

भई बहन के प्यार का बंधन हमारा राखी का त्योंहार को भी मनाया गया । “ कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी , प्यार ओर मीठी शरारतों की होड़ है राखी , भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।” बहनों ने भाई को राखी बांध कर ओर उपहार  में सनिटाइज़र ओर मास्क देकर उनकी रक्षा की कामना करि ओर भाइयों ने उपहार में एक पौधा देकर बहनों की रक्षा करने का धर्म निभाने की क़सम खायी इस तरह सभी को सुरक्षित रहने का संदेश दिया गया । अंत में जन गन मन से सभा समाप्त हुई ।

आज शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ , इतिहास विभाग द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय राष्ट्रीय प्रमाण पत्र कार्यक्रम संस्कृति और पुरातत्व के समापन सत्र में डॉक्टर अंजू सिंह प्राचार्य महोदय ने आयोजक इतिहास विभाग की संयोजक डॉक्टर अनीता गोस्वामी तथा डॉक्टर राजकुमार को कोर्स की सफलता व पूर्णता पर बधाई दी ।

 


आज शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ , इतिहास विभाग द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय राष्ट्रीय प्रमाण पत्र कार्यक्रम संस्कृति और पुरातत्व के समापन सत्र में डॉक्टर अंजू सिंह प्राचार्य महोदय ने आयोजक इतिहास विभाग की संयोजक डॉक्टर अनीता गोस्वामी तथा डॉक्टर राजकुमार को कोर्स की सफलता व पूर्णता पर बधाई दी । 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज  सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


समापन सत्र में डॉक्टर अंजू सिंह प्राचार्य महोदय ने आयोजक इतिहास विभाग की संयोजक डॉक्टर अनीता गोस्वामी तथा
डॉक्टर राजकुमार को कोर्स की सफलता व पूर्णता
 पर बधाई दी। 


मेरठ । इतिहास विभाग द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय राष्ट्रीय प्रमााण पत्र कार्यक्रम संस्कृति और पुरातत्व के अंतर्गत शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में मुख्य वक्ता डॉक्टर वंदना संत एसोसिएट प्रोफ़ेसर प्राचीन इतिहास और संस्कृति NSN महाविद्यालय लखनऊ रही । इन्होंने हेरिटेज साइट के विषय में बताया किस प्रकार सरकार व देश मिलकर हेरिटेज साइट का चयन करते हैं और उन पर कार्य किया जाता है यदि  साइट सही प्रकार से देखभाल से संभाले जाए तो आप उन्हें देखकर अचंभित रह जाएंगे भारत में धोलावीरा हुमायूँ का मक़बरा ताज महल कुतुबमीनार अहमदाबाद हेरिटेज सिटी आदि हेरिटेज साइट घोषित है इसके अंतर्गत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के द्वारा भी निरंतर इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स बहुत महत्वपूर्ण होती है वर्तमान पीढ़ी को इन्हें संभालने सहेजने की आवश्यकता है इटली में सर्वाधिक फिफ्टी 8 हेरिटेज साइट है जो विश्व में सर्वाधिक है । आज समापन सत्र में डॉक्टर अंजू सिंह प्राचार्य महोदय ने आयोजक इतिहास विभाग की संयोजक डॉक्टर अनीता गोस्वामी तथा डॉक्टर राजकुमार को कोर्स की सफलता व पूर्णता पर बधाई दी । 

समापन सत्र में मुख्य वक्ता डॉक्टर वंदना संत एसोसिएट प्रोफ़ेसर प्राचीन इतिहास और संस्कृति NSN महाविद्यालय लखनऊ रही ।


इसमें डॉक्टर वंदना संत डॉक्टर अनूप मिश्र डॉक्टर रेणु शुक्ला डॉक्टर आयशा के व्याख्यान सराहनीय रहे कुल 150 प्रतिभागी देश भर से इसमें पंजीकृत थे प्रमुखतया पंकज उमेश जितेन्द्र मोनिका डॉली आदि की सक्रिय सहभागिता रही अंत में संयोजक डॉक्टर अनीता गोस्वामी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

अगानिस्तान संकट लाइव और अपडेट: सेना वापसी को बाइडन ने फिर बताया सही, कहा- झूठे आश्वासन से अमेरिकी लोगों को धोखा नहीं दे सकता

 

अगानिस्तान संकट लाइव और अपडेट:  सेना वापसी को बाइडन ने फिर बताया सही, कहा- झूठे आश्वासन से अमेरिकी लोगों को धोखा नहीं दे सकता

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन
















अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे बाद यहां भारी अफरातफरी का माहौल है। लोग देश छोड़ने की पुरजोर कोशिशों में हैं और हवाई अड्डे पर बेतहाशा भीड़ है। वहीं इस बीच भारतीय दूतावास के अधिकारी समेत अन्य नागरिकों को लेकर काबुल से रवाना हुआ वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर पहुंच गया है। इस विमान से करीब 120 लोगों को सुरक्षित वतन लाया गया है। वहीं इससे पहले देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार अफगानिस्तान संकट पर खुलकर बयान दिया। उन्होंने साफ किया कि अमेरिकी फौज का यहां से जाने का फैसला बिल्कुल सही था, अफगान सेना ने बिना लड़े ही हथियार डाल दिए। जर्मनी ने अफगानिस्तान के लिए विकास सहायता पर रोक लगा दी है। दूसरी ओर भारत ने अफगानिस्तान के हालात को लेकर फिलहाल चुप रहने का फैसला किया है। वहीं, अफगानिस्तान के पहले उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर दिया है। दूसरी ओर एक प्रेसवार्ता में तालिबान ने अपने आगामी शासन का खाका पेश किया।

अफगानिस्तान से सेना बुलाने का फैसला सही: बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइ़डन ने मंगलवार को एक बार फिर अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाने के फैसले को सही बताया। ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, मैं चौथा ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति हूं जिसने अफगानिस्तान में युद्ध की स्थिति देखी है। ऐसे दो डेमोक्रेट और दो रिपब्लिकन राष्ट्रपति रहे हैं। मैं यह जिम्मेदारी पांचवें राष्ट्रपति के लिए नहीं छोड़ूंगा। मैं यह दावा करके अमेरिकी लोगों को धोखा नहीं दूंगा कि अफगानिस्तान में थोड़ा समय और गुजार कर हम परिवर्तन ले आएंगे।


पहले से अधिक अनुभवी हुए हैं: तालिबान

टोलो न्यूज के अनुसार 1990 के तालिबान और आज के तालिबान के बीच अंतर के सवाल पर तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी विचारधारा और विश्वास वही है क्योंकि हम मुसलमान हैं, लेकिन अनुभव के मामले में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि अब हम अधिक अनुभवी हैं और अलग नजरिया रखते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हम ऐसी सरकार स्थापित करना चाहते हैं जो सभी पक्षों को समाहित करे। 





पहली से पांचवी तक की पढ़ाई स्कूल में शुरू कराने पर विचार करें: सीएम योगी

 

पहली से पांचवी तक की पढ़ाई स्कूल में शुरू कराने पर विचार करें: सीएम योगी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगामी एक सितंबर से प्रदेश में कक्षा एक से पांच तक के पठन-पाठन का काम स्कूल में शुरू करने पर विचार करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए आयोजित टीम-9 की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से छठी से आठवीं तक तथा एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक विद्यालयों में पठन-पाठन प्रारंभ करने पर विचार किया जाए।















योगी ने कहा कि प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप आज से माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ भौतिक रूप से पठन-पाठन प्रारंभ हो गया है। सभी जगह कक्षाएँ दो पाली में चलाई जानी हैं। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा के कुछ स्कूल खुल गये और कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं को कोविड प्रोटोकाल के साथ प्रवेश दिया गया। पहले दिन अनुपस्थिति काफी कम रही, लेकिन स्कूल खुलने से बच्चे काफी उत्साहित दिखे।

प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुछ स्कूल खुले तो कुछ बंद भी रहे। अभिवावकों ने स्कूल खुलने पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। राजधानी के लखनऊ में कैथेड्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को पहले दिन लगभग 100 छात्र ही आये । कैथलिक स्कूलों के प्रवक्ता डोनाल्ड डिसूजा ने सोमवार को बताया कि "कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए स्कूल खुल गया। 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के करीब 100 छात्र आए हैं, जो कुल छात्रों के करीब 20 फीसदी हैं।"

लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज के प्रधानाचार्य ए मोरास ने बताया, "हम 26 अगस्त से स्कूल खोलने की योजना बना रहे हैं।" ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की प्रधानाचार्य आश्रिता दास ने बताया कि अभी स्कूल को नही खोला गया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम की प्राचार्य नीरू भास्कर ने बताया कि कोविड नियमों का पालन करते हुये स्कूल को सोमवार से खोला गया है और केवल उन्ही छात्र-छात्राओं को स्कूल आने को कहा गया है जो अपने अभिवावकों के सहमति पत्र लेकर आ रहे हैं ।

उत्तर प्रदेश सरकार ने दो अगस्त को कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों (माध्यमिक और इंटरमीडिएट) को 16 अगस्त से खोलने और उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों को एक सितंबर से खोलने की तैयारी किये जाने के निर्देश दिये थे। माध्‍यमिक विद्यालयों में सोमवार से शुक्रवार तक दो सत्रों में 50-50 फीसद छात्रों की पढ़ाई होगी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा के अनुसार सरकार के लिए बच्चों एवं शिक्षकों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है।

सिसौली में तनावपूर्ण शांति, पुलिस फोर्स तैनात

 सिसौली में तनावपूर्ण शांति, पुलिस फोर्स तैनात

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

भौराकलां/ सिसौली (मुजफ्फरनगर)। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक प्रकरण के बाद से सिसौली में तनावपूर्ण शांति है। सोमवार को पुलिस प्रशासन ने जन कल्याण समिति के आयोजकों को समझाबुझाकर पंचायत स्थगित करा दिया। सुरक्षा के मद्देनजर सिसौली गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

सिसौली में जनकल्याण समिति की पंचायत स्थगित कराने के लिए पदाधिकारियों से वार्ता करते सीओ सिटी।







सिसौली में शनिवार को जन कल्याण समिति द्वारा स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह, गुलाम मौहम्मद जौला के साथ बुढ़ाना विधायक उमेश भी शामिल हुए। विधायक उमेश मलिक के भाषण देने के दौरान ही भाकियू समर्थकों ने वहां एकत्र होकर उनका विरोध करना शुरू कर दिया था। इसी दौरान किसान नेता वीएम सिंह आदि वहां से निकल गए। विधायक उमेश मलिक अपने स्कार्पियों से निकलने लगे तो हंगामा कर रहे लोगों ने उनकी कार पर काला तेल डाला और फिर पथराव किया, जिसमें विधायक के गनर और सहायक को चोट लगे। घटना के संबंध में भाजपा नेता ओमेंद्र मुखिया ने नौ लोगों को नामजद तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी दौरान भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने भी किसान भवन में पंचायत बुलाई थी। इस घटना के बाद से ही सिसौली में तनावपूर्ण शांति है। नामजद मुकदमे में पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं है। इसी मामले को लेकर सोमवार दोपहर को जन कल्याण समिति ने पंचायत करने की घोषणा की थी। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, एसडीएम बुढ़ाना अशोक अम्बष्ट के अलावा सीओ सिटी कुलदीप कुमार आदि ने समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम सिंह से मुलाकात कर शांति व्यवस्था का हवाला देकर पंचायत को स्थगित करा दिया। यहां पर और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

मेरठः सेंट्रल मार्केट में दिनदहाड़े दुस्साहस, लाखों की अंगुठियां लूटकर बदमाश फरार

 मेरठः सेंट्रल मार्केट में दिनदहाड़े दुस्साहस, लाखों की अंगुठियां लूटकर बदमाश फरार

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ के सेंट्रल मार्केट में । दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां राज ज्वेलर्स नाम के शोरूम पर खरीदारी करने के बहाने पहुंचा बदमाश अंगुठियों का पूरा डिब्बा लेकर फरार हो गया। सूचना के बाद एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है।







 सिविल लाइन निवासी सौरभ गर्ग की सेंट्रल मार्केट में राज ज्वेलर्स नाम से शोरूम है। इसी शोरूम पर मंगलवार दोपहर 2.11 बजे एक लुटेरा ग्राहक बनकर पहुंचा। नई उम्र के इस बदमाश ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। अंगूठियां देखने के बहाने बदमाश ने अंगूठियों से भरा डिब्बा उठाया और तेजी से भागते हुए फरार हो गया। सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि सर्राफ अवाक रह गया।

उसने हल्ला मचाया और साथी व्यापारियों के साथ बदमाश का पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। सराफ के अनुसार डिब्बे में 4 लाख कीमत की करीब 12 अंगूठी थी। सूचना के बाद एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ सिविल लाइन और नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची। व्यापारियों ने थानेदार के खिलाफ नारेबाजी की और हटाने की मांग की। एसपी सिटी ने जल्द खुलासे का आश्वासन देकर व्यापारियों को शांत किया।


भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...