बुधवार, 18 अगस्त 2021

आज 18th अगस्त दिन बुधवार को लेडीज़ क्लब द्वारा अध्यक्षा कीर्ति गुप्ता जी के नेत्रत्व में जूम एप पर सभा " जश्न ए आज़ादी " का आयोजन किया गया

आज 18th अगस्त दिन बुधवार को लेडीज़ क्लब द्वारा अध्यक्षा कीर्ति गुप्ता जी के नेत्रत्व में जूम एप पर सभा " जश्न ए आज़ादी " का आयोजन किया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

लेडीज़ क्लब द्वारा अध्यक्षा कीर्ति गुप्ता जी के नेत्रत्व में जूम
 एप पर सभा " जश्न ए आज़ादी " का आयोजन किया गया














मेरठ। आज18th अगस्त दिन बुधवार को लेडीज़ क्लब द्वारा अध्यक्षा कीर्ति गुप्ता जी के नेत्रत्व में जूम एप पर सभा " जश्न ए आज़ादी " का आयोजन किया गया जिसे कीर्ति जी ने ये शपथ लेते हुए शुरू किया की “ देश से है प्यार तो हर पल यह कहना चाहिए मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए “ । 

कार्यक्रम वन्दे मातरम से प्रारम्भ हुआ जिसे वंदना माहेश्वरी ने नृत्य के साथ प्रस्तुत किया । सभा में हाथ से इकोफ्रेंडली राखी बनाने का कॉम्पिटिशन भी रखा गया जिसमें क्लब सदस्याओं ने बढ चढ़ कर भाग लिया ओर छ: बहनों को पुरस्कृत किया गया सरोज मित्तल , रूप रस्तोगी , कमल बेदी, सलोनी जैन , स्वाति गुप्ता, शोभा अग्रवाल । “ चलो फिर से वो नजारा याद कर लें , शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें ।” मिले सुर मेरा तुम्हारा पर शालिनी गुप्ता, वीना जायसवाल , नीता दुबलिश, कणिका तोमर, कीर्ति गुप्ता ने सुन्दर प्रस्तुति दी । “ कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना , कभी तपती धूप में जल कर देख लेना , कैसे होती है हिफ़ाज़त मुल्क की कभी सरहद पर खड़े जवानों को देख लेना ।” ये देश है वीर जवानों का पर अर्चना गोयल ओर पारुल जैन ने सुन्दर प्रस्तुति देकर सबका माँ मोह लिया । जब बात देश की हो तो टोकियो में हुए olympics में हमारे देश में आए 7 medals को हम कैसे भूल सकते हैं उनकी जीत का जश्न भी मनाया गया जिस पर नमिता करणवल, सरोज मित्तल , बोबी वार्ष्णेय, सलोनी जैन, अंजलि अग्रवाल , अंजलि जैन ने खिलाड़ियों के रूप में तैयार होकर बहुत हाई सुन्दर प्रस्तुति दी गयी ।टी

भई बहन के प्यार का बंधन हमारा राखी का त्योंहार को भी मनाया गया । “ कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी , प्यार ओर मीठी शरारतों की होड़ है राखी , भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।” बहनों ने भाई को राखी बांध कर ओर उपहार  में सनिटाइज़र ओर मास्क देकर उनकी रक्षा की कामना करि ओर भाइयों ने उपहार में एक पौधा देकर बहनों की रक्षा करने का धर्म निभाने की क़सम खायी इस तरह सभी को सुरक्षित रहने का संदेश दिया गया । अंत में जन गन मन से सभा समाप्त हुई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...