मंगलवार, 17 अगस्त 2021

सीएम योगी की बड़ी पहल: मेरठ, अलीगढ़ सहित यूपी के इन दस जिलों में बनेंगी एटीएस की 12 और यूनिट

 सीएम योगी की बड़ी पहल: मेरठ, अलीगढ़ सहित यूपी के इन दस जिलों में बनेंगी एटीएस की 12 और यूनिट

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

लखनऊ।सीएम योगी ने प्रदेश में आतंकी गतिविधियों के प्रभावी रोकथाम के लिए बड़ी पहल की है। उन्होंने प्रदेश में पहली बार एक साथ एटीएस की सात इकाइयों की स्थापना की संस्तुति की है। साथ ही एटीएस को और मजबूत करने के लिए प्रस्ताव मांगा है, आशा है कि जल्द ही एटीएस को और अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा और समुचित मानव संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। 

प्रदेश के संवेदनशील 10 जिलों मेरठ, अलीगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, ग्रेटर नोएडा (जेवर एयरपोर्ट), आजमगढ़ (निकट एयरपोर्ट), कानपुर, मीरजापुर और सहारनपुर के देवबंद में एटीएस इकाई/कमाण्डो ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित जिलों में भूमि आवंटित हो गई है और भवनों के निर्माण के लिए कार्यवाही चल रही है। इसके अलावा वाराणसी और झांसी में एटीएस इकाई की स्थापना के लिए जल्द ही भूमि आवंटन होने की संभावना है। शासन के निर्देशानुसार एटीएस को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बहराइच और श्रावस्ती में एटीएस की नई फील्ड यूनिट स्थापित की जा चुकी है और कार्य सुचारु रूप से चल रहा।


एटीएस आतंकी मंसूबों पर फेर रहा पानी, राष्ट्र द्रोहियों को भेज रहा जेल

एटीएस ने विभिन्न आतंकवादी संगठनों आईएसआईएस, हिजबुल मुजाहिद्दीन, जैश-ए-मोहम्मद, जेएमबी, आईएसआई जासूस, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई), नक्सल, टेरर फंडिंग, एबीटी/बांग्लादेश, बब्बर खालसा, जाली भारतीय मुद्रा आदि से सम्बन्धित 69 आतंकवादियों, विभिन्न अपराधों से संबंधित 216 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मूक बधिर छात्रों, कमजोर आय वर्ग के लोगों को धन, नौकरी और शादी का लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 16 जनवरी को एटीएस ने कूट रचित प्रपत्रों के आधार पर भारी मात्रा में फर्जी मोबाईल सिम एक्टीवेट कराने से संबंधित 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिसमें तीन चीनी नागरिक भी शामिल हैं। यह मामला आर्थिक घोटाले के साथ-साथ राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से जुड़ा है, जिसकी गहराई से जांच हो रही है।


खतरनाक ऑपरेशन के लिए स्नाईपर्स की चार टोलियां तैयार

प्रदेश में एनएसजी की तरह खतरनाक ऑपरेशन को विशेषज्ञ तरीके से करने के लिए एटीएस के विशेष पुलिस संचालन दल (स्पॉट) का गठन 2017 में किया गया है। स्पॉट कर्मियों ने बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी आदि पुलिस के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण लिया है। स्पॉट की पांच टीमें तैयार हैं, दो टीमें प्रशिक्षण ले रही हैं और दो अन्य टीमों के लिए कार्यवाही चल रही है। इसके अलावा यूपी पुलिस की पहली स्नाईपर्स टीम की चार टोलियां तैयार की गई हैं, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने प्रशिक्षण दिया है। इसके बाद यूपी पुलिस की दक्षता और प्रभावशीलता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।


सोमवार, 16 अगस्त 2021

उत्तर प्रदेश मे बेसिक स्कूल 23 अगस्त से तथा प्राइमरी स्कूल एक सितंबर से खोलने की तैयारी

 

 उत्तर प्रदेश मे बेसिक स्कूल 23 अगस्त से तथा प्राइमरी स्कूल एक  सितंबर से खोलने की तैयारी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ


उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण पर व्यापक नियंत्रण के बाद सोमवार से माध्यमिक स्कूलों में कोविड प्रोटोकाल के साथ कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। अब बेसिक तथा प्राइमरी स्कूल खोलने की भी तैयारी है।


लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण पर व्यापक नियंत्रण के बाद अब योगी आदित्यनाथ सरकार जीवन शैली को सामान्य बनाने के अभियान में लगी है। प्रदेश में लॉकडाउन समाप्त करने के बाद बाजारों को खोला गया। सूबे में सोमवार से माध्यमिक स्कूलों में कोविड प्रोटोकाल के साथ कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। अब बेसिक तथा प्राइमरी स्कूल खोलने की भी तैयारी है।

















प्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण का असर मंद होता देख अब बेसिक (कक्षा छह से आठ) तथा प्राइमरी स्कूल (एक-से पांच) को भी शीघ्र ही खोला जाएगा। बेसिक शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को रक्षाबंधन के बाद अगले दिन यानी 23 अगस्त से स्कूल भेजने की तैयारी है। इसके बाद एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे भी स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 तथा राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति के साथ समीक्षा की। इसी समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से कक्षा छह से आठ तथा एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक के विद्यालयों में पठन-पाठन प्रारंभ करने पर विचार किया गया।

प्रदेश में सोमवार से कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों को स्कूल में बुलाकर पठन-पाठन का सिलसिला शुरू किया गया है। आज से माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक व व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी बच्चों की क्षमता के साथ पठन-पाठन प्रारंभ हो गया है। सभी जगह कक्षाएं दो पाली में चलाने की प्रक्रिया की गई है। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।


कोविड वैक्सिनेशन सेंटरो पर मुस्लिम समाज ने बढ़-चढ़ कर वैक्सिनेशन में हिस्सा लिया

  कोविड वैक्सिनेशन सेंटरो पर मुस्लिम समाज ने बढ़-चढ़ कर वैक्सिनेशन में हिस्सा लिया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

सोमवार को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में चल रहे ।











वैक्सीन अभियान के अंतर्गत संचालित कोविड19 वैक्सिनेशन केंद्र

1) लोधों का मंदिर बागपत गेट, 2) गुरुद्वारा कोटला, 3) शिव मंदिर गीता जैन के सामने वाली गली में, 4) प्राथमिक विद्यालय बागपत गेट, 5) सरदार पटेल इंटर कॉलेज शारदा रॉड ब्रह्मपुरी।

मेरठ। ब्रह्मपुरी मण्डल अध्यक्ष संजय शर्मा जी व ब्रह्मपुरी मण्डल वैक्सिनेशन प्रभारी अंजुम निज़ामी जी व सह-प्रभारी विकास जाटव जी सहित मुस्लिम समाज के वरिष्ठ सामाजिक लोगो ने लोगो को जागरूक कर खूब वैक्सीन लगवाई।


 ब्रह्मपुरी मंडल अध्यक्ष् व ब्रह्मपुरी मण्डल वैक्सिनेशन प्रभारी अंजुम निज़ामी जी व सह-प्रभारी विकास जाटव जी  जागरूक कर खूब वैक्सीन लगवाई।










इस अवसर पर ब्रह्मपुरी मण्डल अध्यक्ष संजय शर्मा जी व ब्रह्मपुरी मण्डल कोविड वैक्सीन प्रभारी अंजुम निज़ामी जी व सह-प्रभारी विकास जाटव जी एवं विशेष रूप से मुस्लिम समाज से सरफराज अंसारी जी, मौलाना अनवर साहब जी, हाजी सलीम जी, रफीक अंसारी जी, लियाकत सैफी जी, मौलाना आज़ाद जी जैसे वरिष्ठ सामाजिक व्यक्तियों की उपस्थित रहीं।

आज दिन सोमवार को सिवाया स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल ने शिक्षा जगत में एक नई मिशाल दी, बच्चो के आगमन पर उनका भव्य स्वागत एक अद्भुत और अनूठी पहल की भाती हुआ

 आज दिन सोमवार को सिवाया स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल ने शिक्षा जगत में एक नई मिशाल दी, बच्चो के आगमन पर उनका भव्य स्वागत एक अद्भुत और अनूठी पहल की भाती हुआ


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
वेद इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों का पहला दिन रहा यादगार स्कूल के  चेयरमैन  अजीत कुमार ने  बच्चो का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया

मेरठ। बच्चो के विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया से पूर्व उनकी थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजेशन के साथ - साथ उनका टेम्परेचर भी चेक किया गया । उसके बाद विद्यालय के चेयरमैन अजीत कुमार, चेयरपर्सन बेबी विहान, प्रधानाचार्या मनोज गुप्ता, अखिलेश मिश्रा, अर्जुन सिंह, व समस्त शिक्षकगणों ने बच्चों को तिलक लगाकर पुष्प वर्षा के साथ बड़े उत्साह पूर्वक उनका भव्य स्वागत किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया । 

स्कूल के चेयरमैन अजीत कुमार व चेयरपर्सन बेबी ने पुष्प वर्षा कर शिक्षक व शिक्षिकाओं का भी किया भव्य स्वागत









इसके साथ ही कक्षाओं के अंदर भी उचित दूरी के साथ - साथ उनके फेस मांस का भी पूरा ख्याल रखा गया। सभी कक्षाओं को सैनिटाइज किया गया तथा साफ सफाई की उचित व्यवस्था की गई । सभी कक्षाओं को सैनिटाइजेशन किया गया तथा साफ-सफाई की भी उचित व्यवस्था की गई । विद्यालय आगमन पर बच्चों की खुशी देखते ही बन रही।

सोशल डिस्टेंसिंग  के साथ पढ़ाई करते हुए छात्र- छात्राएं









  उनके चेहरे पर अपूर्व तेज झलक रहा था । सभी बच्चे बड़े उत्साहित दिखाई दे रहे थे । उन सभी ने कक्षा में अपने मित्रों को देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा । वे मन लगाकर कक्षा में पढ़े। विद्यालय के चेयरमैन अजीत कुमार ने बच्चों के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाओं का भी भव्य स्वागत किया। वेद इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक समिति ने भी अपनी टीम को मास्क व सैनिटाइजेशन किया हुआ था। मास्क व सैनिटाइजेशन के बिना विद्यालय परिसर में किसी भी बच्चे या अन्य भाहरी व्यक्ति विशेष का प्रवेश वर्जित है। वेद इंटरनेशनल स्कूल अपने छात्र छात्राओं का विशेष हर तरह से स्वस्थ , या फीस ,या किसी बच्चे कोई कोई भी परेशानी आती है तो वेद इंटरनेशनल एक पेरेंट्स की भाती की देख भाल भी करता है।

मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में बड़े जोश व उत्साह के साथ मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस

मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल  में बड़े जोश व उत्साह के साथ मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस

By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
धवजारोहन करते प्रबंधक राहुल केसरवानी और प्रधानाचार्या करुणा गुप्ता व उपप्रधानाचार्य रेनू अग्रवाल






















मेरठ। मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल मैं 75 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही जोश व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने वर्चुअल तरीके से भाग लेकर तथा सरकार के आदेश अनुसार कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के कुछ छात्र - छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में अपनी उपस्थिति देकर  देश के प्रति प्रेम व सम्मान प्रकट किया । विद्यालय की प्रधानाचार्य करुणा गुप्ता ,उप प्रधानाचार्य रेनू अग्रवाल तथा प्रबंधक महोदय राहुल केसरवानी ने ध्वजारोहण किया ।

राष्ट्रीय गान  गाते मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाए













 छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक ,शिक्षकों द्वारा देशभक्ति तथा देश प्रेम से भरे नृत्य गान , कविता भाषण , आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सभी राष्ट्र प्रेम के रंग में रंगे हुए नजर आए । विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा प्रबंधक महोदय राहुल केसरवानी जी ने सभी को बधाई देते हुए राष्ट्रीय के प्रति अपने कर्तव्य - पालन ईमानदारी तथा प्रेम के साथ-साथ देश के विकास में योगदान हेतु प्रेरित किया ।

रविवार, 15 अगस्त 2021

आज दिनांक 15 अगस्त 2021को राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के सर्व संस्थापक माननीय श्री सुनील जेन्वॉल जी के आदेश अनुसारअलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जिलों में संस्था द्वारा आजादी पर्व मनाया गया।

 आज दिनांक 15 अगस्त 2021को राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के सर्व संस्थापक माननीय श्री सुनील जेन्वॉल जी के आदेश अनुसारअलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जिलों में संस्था द्वारा आजादी पर्व मनाया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

संस्था के मुख्य कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिस में संस्था के कार्य कर्ताओं नेबढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 















कार्यक्रम का संचालन नीरज टाक जी ने किया वही मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरके बौद्ध जी रहे श्री आर के बौद्ध जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो आजादी पर्व हम सब यहां पर एकत्रित होकर मना रहे हैं तथा पूरा देश मना रहा है यह पर्व बहुत ही बड़ा महत्व रखता है इस पर्व को देश के अंदर स्वतंत्रता स्थापित कराने के लिए हमारे देश के लाखों लाखों नौजवानों ने अपनी शहादत देकर इस भारत को आजाद कराया था लेकिन वही बहुत दुर्भाग्य की बात यह है कि जिन शहीदों ने अपने वतन के लिए अपनी जान की बाजी लगाई आज उनके वतन में वतन के लोगों द्वारा ही आजादी छीनी जा रही है जैसे गरीबों से रोजगार छीन कर उन्हें दास्तां अपनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है वही जिस देश में बहन बेटियों को मातृ शक्ति के रूप में पूजा जाता है आज बेटियों की आजादी छीनते नजर आ रही है ।













आज देश की बेटी घर से निकलती कई बार सोचती है कि सुरक्षित घर लौटेगी कि नहीं वही माता पिता अपनी संतान को बाहर भेजने के उपरांत सहमें बैठे रहते हैं कि हमारे बच्चे सुरक्षित लौटेंगे कि नहीं इसलिए राष्ट्रीय मानव एकता संघ अपने महापुरुषों द्वारा दी गई आजादी को बचाने के लिए संपूर्ण भारत के नौजवानों से अपील करता है कि अभी हमें इस आजादी को बचाने की जरूरत है और देश में ऐसे माहौल का जन्म करने की जरूरत है जो सभी को समान रूप से जीने का अधिकार मिल सके और सभी आर्थिक रूप से आजादी की सांस ले सके सभी सामाजिक रुप से अपने आप को स्वतंत्र महसूस कर सकें ।










कार्यक्रम में मुख्य रूप से दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र प्रधान राजू वर्धा कृष्ण पाल सिंह और वही हस्तिनापुर विधानसभा में राहुल जी कमल वैद्य जी नीरज कांगड़ा जी सतनाम सिंह जी परमजीत सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट राजीव पवार द्वारा कंकरखेड़ा कैंट विधानसभा में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया वहां की समस्त टीम संयुक्त रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे वहीं राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के हिमांशु वाल्मीकि ने अपनी समस्त टीम के साथ मिलकर आजादी पर्व मनाया ।








इन सभी साथियों को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं जो अपने संगठन को सुदृढ़ विचारधारा मानवतावादी सिद्धांतों के साथ आगे बढ़ा रहे हैं और देश के अंदर समता समानता बंधुता स्थापित करने के लिए अपना योगदान दे रहे इन मानवतावादी सिद्धांत को मानने वाले लोग ही सच्चे मायने में राष्ट्रवादी हो सकते हैं

मेरठ की सामाजिक संस्था यथार्थ के सारथी ने स्वतंत्रता दिवस के गौरवमयी दिन से पर्यावरण संरक्षण हेतु एक मुहिम "हर घर छाव" का आगाज शुरू किया ।



मेरठ की सामाजिक संस्था यथार्थ के सारथी ने स्वतंत्रता दिवस के गौरवमयी दिन से पर्यावरण संरक्षण हेतु एक मुहिम "हर घर छाव" का आगाज शुरू किया ।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

संस्था की अध्यक्ष जूही त्यागी ने कहा की इस मुहिम के तहत उनकी संस्था के सदश्य हर रविवार को पौधा रोपण करेंगे । चाहे संस्था से जुड़े लोग हो या अन्य कोई भी अपने घर ,पार्क या आस पास हमसे पौधा रोपण करवा सकता है।











 जिनमे फल, फूल व छायादार वृक्ष रोपे जाएंगे।

 मुहिम के तहत आज 15 अगस्त को पॉकेट C लोहियानगर पार्क में पौधा रोपण किया गया । जिसमे आंवला,अमरूद,सहजन,नीबू के 21 पौधे रोपे गए।

 संस्था ने ये कदम लगातार जल के गिरते हुए स्तर और पर्यावरण प्रदूषण से होने वाली हानि को देखते हुए उठाया है संस्था निरंतर 52 रविवार तक लगातार पौधा रोपण करेगी।









संस्था अध्यक्ष जूही त्यागी के साथ जिला अध्यक्ष शालिनी शर्मा महानगर अध्यक्ष संगीता शर्मा महानगर संयोजक प्रियंका त्यागी जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार त्यागी ,मगन त्यागी,अरुण त्यागी,सार्थक,माधव व आराध्य त्यागी ने पौधा रोपण किया।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...