गुरुवार, 12 अगस्त 2021

आज प्रातः 8 बजे जैन होमियो क्लीनिक, जे-3,-शास्त्रीनगर,मेरठ पर" रोटरी क्लब मेरठ प्रभात" द्वारा "अंतरास्ट्रीय युवा दिवस " के अवसर पर 60-70 व्यक्तियों को सूती बैग एवम मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया।


आज प्रातः 8 बजे जैन होमियो क्लीनिक, जे-3,-शास्त्रीनगर,मेरठ पर" रोटरी क्लब मेरठ प्रभात" द्वारा  "अंतरास्ट्रीय युवा दिवस " के अवसर पर 60-70 व्यक्तियों को सूती बैग एवम मास्क का  निःशुल्क वितरण किया गया।

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ












 मेरठ। जैन होमियो क्लीनिक, जे-3,-शास्त्रीनगर,मेरठ पर" रोटरी क्लब मेरठ प्रभात" द्वारा "अंतरास्ट्रीय युवा दिवस " के अवसर पर 60-70 व्यक्तियों को सूती बैग एवम मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया।साथ ही युवाओं को प्लांट्स एवम बॉलपेन भी वितरित किये गए।उक्त कार्यक्रम के चेयरमैन,रो०सेन्सरपाल शर्मा,क्लब डायरेक्टर (मेम्बरशिप ग्रोथ) व को-चेयरमैन रो०सौरभ गर्ग(Sgt-At-arms) रहे। कार्यक्रम अति सफल रहा।क्लब के सदस्यों, महिलाओ व युवाओं ने बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाई क्लब चीफ पैटर्न,रो०अश्वनी गुप्ता जी के आशीर्वाद से तथा रो०राजीव प्रताप सिंह,क्लब अध्यक्ष, रो०डॉ०जे०बी०अग्रवाल ,रो०शमशेर सिंह, रो०डॉ० अमित जैन,रो०सुरेश चंद,रो०विनय कुमार शर्मा,एन्स श्रीमती डॉ०श्वेता जैन ,श्रीमती शामली सिंह तथा श्री संजीव तोमर,श्री आर०के० गुप्ता जी व अन्य सभी उपस्थित युवाओं व बच्चों के सहयोग से कार्यक्रम अति सफल रहा।

इस अवसर पर, कार्यक्रम चेयरमैन ने सभी को प्लास्टिक को प्रयोग न करने की शपथ दिलाई।अंत मे,डॉक्टर अमित जैन जी ने सभी सदस्यों को जलपान कराया तथा कार्यक्रम चेयरमैन श्री सेन्सरपाल शर्मा जी ने सबको धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम को श्री सेन्सरपाल शर्मा जी ने स्पोंसर्ड किया।

सभी क्लब मेंबर्स को बहुत -2 बधाई।

रो० शमशेर सिंह,अधिवक्ता

चार्टर अध्यक्ष


बुधवार, 11 अगस्त 2021

मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में जूनियर्स ने सीनियर छात्रों को दी विदाई

 मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में जूनियर्स ने सीनियर छात्रों को दी विदाई

-बीसीए विभाग के जूनियर छात्राओं ने दी सीनियरों को विदाई

-मिस्टर फेयरवेल शिवांश तोमर, मिस फेयरवेल श्रेया गर्ग रही

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ







मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के बीसीए विभाग के जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। आयोजन के दौरान सीनियर छात्रों ने छात्र जीवन के दौरान उसके साथ घटित हुई घटनाओं के अनुभव बांटे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व सीनियर छात्रों के लिए कई प्रकार के गेम्स का आयोजन भी किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राएं रंग बिरेंगे परिधानों में नजर आये। सीनियर छात्र-छात्राओं ने शानदार पार्टी पर सभी का धन्यवाद किया। 










इस पार्टी में इंस्टीट्यूट से जाने वाले सभी छात्रों को उनकी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए टायटल दिए गए। इस दौरान मिस्टर फेयरवेल शिवांश तोमर, मिस फेयरवेल श्रेया गर्ग को चुना गया। वही मिस्टर पर्सनैलिटी दीपक यादव, मिस पर्सनैलिटी आंचल तोमर रही। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा, एचओडी ललित कुमार, सोनम तोमर, डॉ दिग्विजय सिंह, मनोज कुमार, डॉ ललित जिंदल एवं अखिलेश पांडे मौजूद रहे।

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक का काजी शादाब ने किया सम्मान

 आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक का काजी शादाब ने किया सम्मान 

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक का सम्मान करते काजी शादाब





















मेरठ। भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री संजय विनायक जोशी से  नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की तथा शॉल पहनाकर व बुके देकर उनका सम्मान किया l मुलाकात के दौरान संजय जोशी ने काजी शादाब से उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मुस्लिम वोट भाजपा को दिलाने के लिए अभी से जुटने का आह्वान किया l इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्तियार अली गुड्डू,रईस अंसारी,अफजाल कुरेशी,नईम अहमद आदि मौजूद रहे l

गीत, संगीत के साथ झूला-झूलकर धूमधाम से मनाई हरियाली तीज

 गीत, संगीत के साथ झूला-झूलकर धूमधाम से मनाई हरियाली तीज

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की वूमेन सेल द्वारा सौंदर्य और प्रेम के पर्व हरियाली तीज धूमधाम से मनाया। तीजोत्सव में महिला टीचर्स ने कैटवॉक किया। महिला टीचर्स ने सोलह सिंगार कर नित्य किया और पुरस्कार जीते। रैंप वॉक में रितिमा प्रथम रही। शिक्षिकाओं ने कहा कोरोना महामारी के चलते हमने 2 साल बाद तीजोत्सव में नृत्य व संगीत की महफिल सजाई, गेम्स खेले, झूला झूला और तीज की खुशियां मनाई। कार्यक्रम में मधुबाला शर्मा, डॉक्टर हेमा नेगी, सोनम तोमर, साक्षी गोयल, मंजरी वर्मा, पूजा, तरुणा, शिवांगी, आकांक्षा सिंह, प्रज्ञा, श्रेया, पल्लवी, अनामिका सिंह आदि का सहयोग रहा।

चोर ने किया दुकान से मोबाइल चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद

 चोर ने किया दुकान से मोबाइल चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मुज़फ्फरनगर









मुज़फ्फरनगर ।शहर कोतवाली क्षेत्र के बघरा तांगा स्टैंड के सामने सुहान मोबाइल गैलरी पर आज लगभग 2:30 बजे एक युवक ग्राहक बनकर मोबाइल खरीदने आया। मोबाइल देखते हुए उक्त युवक द्वारा मौका पाकर सैमसंग कंपनी का का S 10 ब्लैक मोबाइल फोन चोरी कर लिया और बहुत ही आराम से फोन चोरी करके दुकान से फरार हो गया। उक्त चोर की यह घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भेजी जा रही है। यदि किसी साथी को उक्त युवकों के बारे में जानकारी है तो सुहान मोबाइल गैलरी पर संपर्क करें। सूचना देने वाले साथी की पहचान गोपनीय रखी जायेगी, साथ ही सूचित करने वाले साथी को उचित इनाम भी दिया जाएगा।

यूपी: सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले - जहां सीएम योगी ने प्रचार किया वहां भाजपा हारी

 यूपी: सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले - जहां सीएम योगी ने प्रचार किया वहां भाजपा हारी

नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी छोटे दलों से समझौता करेंगी। सपा 351 सीटों के जीतने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। 

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। वाराणसी

वाराणसी।सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गए, वहां भाजपा हारी है। चाहे बंगाल हो या बिहार। राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में भाजपा चुनाव हारी है।

वाराणसी: प्रेसवार्ता को संबोधित करते सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, साथ में मौजूद अन्य पदाधिकारी









सपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर लूट मची है। भाजपा राजनीतिक लाभ लेने के लिए गुंडा एक्ट में संशोधन विधेयक ला रही है। ऐसे में जो लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उनके ऊपर गुंडा एक्ट लगा दिया जा रहा है। पहले गुंडा एक्ट का प्रस्ताव पुलिस बनाकर डीएम के पास भेजती थी। इसमें गुण दोष के आधार डीएम निर्णय लेते थे। अब डीएम का रोल समाप्त करने की तैयारी है।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ने भरपूर धनबल का इस्तेमाल किया। इससे जनता में बेचैनी है। पंचायत चुनाव में सपा के प्रति जनता का रुझान दिखा है। इससे यह आभास हो रहा कि जनता बदलाव चाहती है। इसी आधार पर सपा 351 सीटों के जीतने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। बड़े दलों से समझौता नहीं करेंगे। छोटे दलों से समझौता करेंगे लेकिन शर्त है कि पार्टी की विचारधारा एक हो। सर्किट हाउस से सपा प्रदेश अध्यक्ष कुछ देर में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पहुंचे। जहां छात्रसंघ के छात्र महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया।

अखिलेश यादव ने बताया किन चीजों में नंबर 1 हैं योगी आदित्यनाथ, एंकर ने टोका- आप तो भाषण देने लगे

 

अखिलेश यादव ने बताया किन चीजों में नंबर 1 हैं योगी आदित्यनाथ, एंकर ने टोका- आप तो भाषण देने लगे


यूपी इलेक्शन को लेकर दिए गए एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने यूपी सीएम पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि यह जो विज्ञापन छाप रहे हैं उसमें देख कर लग रहा है कि यूपी न जाने किस चीज में नंबर 1 बन गया है।

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। लखनऊ

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ पर लगातार हमला बोल रहे हैं। वह अपने हर बयान में कह रहे हैं कि सीएम योगी ने यूपी को पीछे धकेल दिया है। वहीं योगी आदित्यनाथ भी सपा प्रमुख पर हमला करने में पीछे नहीं है। सीएम योगी समाजवादी पार्टी को गुंडागर्दी वाली पार्टी बताते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश अब अपराध मुक्त बन गया है।













यूपी इलेक्शन को लेकर दिए गए एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने यूपी सीएम पर जमकर निशाना साधा था। दरअसल अखिलेश यादव आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘ पंचायत आज तक यूपी’ में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान एंकर राहुल कंवल के सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि, ‘ यह जो विज्ञापन छाप रहे हैं उसमें देख कर लग रहा है कि यूपी न जाने किस चीज में नंबर 1 बन गया है।’

अखिलेश यादव अपने साथ एक लिस्ट लेकर भी आए थे। जिसको पढ़ते हुए वह अलग अंदाज में ही दिखे थे। उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि

सूची हमारे पास लंबी है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सपा प्रमुख ने कहा था कि BJP मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी खिलाने में नंबर 1, धांधली को उजागर करने वाले पत्रकारों को जेल डालने में नंबर 1, खून की कमी से मरने वाली महिलाओं की संख्या में नंबर 1, भूख से मरने वालों की संख्या में नंबर 1, कोरोना की बीमारी के दौरान दवाइयों की कालाबाजारी करने में नंबर 1, ऐसे ही वह लगातार बोलते जा रहे थे।



भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...