गुरुवार, 12 अगस्त 2021

आज प्रातः 8 बजे जैन होमियो क्लीनिक, जे-3,-शास्त्रीनगर,मेरठ पर" रोटरी क्लब मेरठ प्रभात" द्वारा "अंतरास्ट्रीय युवा दिवस " के अवसर पर 60-70 व्यक्तियों को सूती बैग एवम मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया।


आज प्रातः 8 बजे जैन होमियो क्लीनिक, जे-3,-शास्त्रीनगर,मेरठ पर" रोटरी क्लब मेरठ प्रभात" द्वारा  "अंतरास्ट्रीय युवा दिवस " के अवसर पर 60-70 व्यक्तियों को सूती बैग एवम मास्क का  निःशुल्क वितरण किया गया।

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ












 मेरठ। जैन होमियो क्लीनिक, जे-3,-शास्त्रीनगर,मेरठ पर" रोटरी क्लब मेरठ प्रभात" द्वारा "अंतरास्ट्रीय युवा दिवस " के अवसर पर 60-70 व्यक्तियों को सूती बैग एवम मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया।साथ ही युवाओं को प्लांट्स एवम बॉलपेन भी वितरित किये गए।उक्त कार्यक्रम के चेयरमैन,रो०सेन्सरपाल शर्मा,क्लब डायरेक्टर (मेम्बरशिप ग्रोथ) व को-चेयरमैन रो०सौरभ गर्ग(Sgt-At-arms) रहे। कार्यक्रम अति सफल रहा।क्लब के सदस्यों, महिलाओ व युवाओं ने बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाई क्लब चीफ पैटर्न,रो०अश्वनी गुप्ता जी के आशीर्वाद से तथा रो०राजीव प्रताप सिंह,क्लब अध्यक्ष, रो०डॉ०जे०बी०अग्रवाल ,रो०शमशेर सिंह, रो०डॉ० अमित जैन,रो०सुरेश चंद,रो०विनय कुमार शर्मा,एन्स श्रीमती डॉ०श्वेता जैन ,श्रीमती शामली सिंह तथा श्री संजीव तोमर,श्री आर०के० गुप्ता जी व अन्य सभी उपस्थित युवाओं व बच्चों के सहयोग से कार्यक्रम अति सफल रहा।

इस अवसर पर, कार्यक्रम चेयरमैन ने सभी को प्लास्टिक को प्रयोग न करने की शपथ दिलाई।अंत मे,डॉक्टर अमित जैन जी ने सभी सदस्यों को जलपान कराया तथा कार्यक्रम चेयरमैन श्री सेन्सरपाल शर्मा जी ने सबको धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम को श्री सेन्सरपाल शर्मा जी ने स्पोंसर्ड किया।

सभी क्लब मेंबर्स को बहुत -2 बधाई।

रो० शमशेर सिंह,अधिवक्ता

चार्टर अध्यक्ष


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...