संदेश

कृष्णा पब्लिक स्कूल सी. बी. एस . सी. बोर्ड इन्टरमीडिएट का परिणाम शत प्रतिशत रहा

चित्र
  कृष्णा पब्लिक स्कूल सी. बी. एस . सी. बोर्ड इन्टरमीडिएट का परिणाम शत प्रतिशत रहा By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ कृष्णा पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र - छात्राएं विज्ञान वर्ग की वंशिका दीक्षित 97% अंक प्राप्त कर प्रथम व कॉलेज टॉपर रही। वाणिज्य वर्ग में कार्तिकेय यादव 93 % अंक प्राप्त कर प्रथम व स्कूल टॉपर रहे।  कला वर्ग में इशिता चौधरी 95% अंक प्राप्त कर प्रथम व स्कूल टॉपर रही ( विज्ञान वर्ग ) मेरठ । कृष्णा पब्लिक स्कूल जिटोली बाई पास  कंकर खेड़ा  मेरठ का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । विज्ञान वर्ग की वंशिका दीक्षित 97% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रही। जबकि कीर्ति गुप्ता  96.4% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व      आर्यन 96.4% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में कार्तिकेय यादव  93 % प्रथम व स्कूल टॉपर रहे । जबकि लक्ष्य वशिष्ट  91.4 %  द्वितीय , व  विश्वेंद्र सिंह बसनाल 89.4% के अंकों के साथ तृतीय रहे। कला वर्ग में इशिता चौधरी 95% अंक के साथ प्रथम व स्कूल टॉपर रही। तनुश्री 90.4%अंक के साथ द्वितीय व हिमांशी 88.4% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही । स्कूल प्रबन

नोबल पब्लिक स्कूल सी. बी. एस. सी बोर्ड इंटरमीडिएट का परिक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा

चित्र
नोबल पब्लिक स्कूल सी. बी. एस. सी बोर्ड इंटरमीडिएट का परिक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ नोबल पब्लिक स्कूल के 2021 होनहार छात्र- छात्राएं मानविकी  वर्ग की अंशिका तोमर 92% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रही विज्ञान वर्ग के निशांत हून 91.4 % अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में प्रथम व स्कूल टॉपर रहे। वाणिज्य वर्ग के अभिषेक तोमर 83% के साथ प्रथम व स्कूल टॉपर रहे।   मेरठ । नोबल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । मानविकी  वर्ग की अंशिका तोमर 92% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रही। विज्ञान वर्ग के निशांत हून 91.4 % अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में प्रथम व स्कूल टॉपर रहे। वाणिज्य वर्ग के अभिषेक तोमर 83% के साथ प्रथम व स्कूल टॉपर रहे।  प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार समस्त शिक्षक गणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल सी. बी. एस. सी. बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

चित्र
  भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल  सी. बी. एस. सी. बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल होनहार छात्र - छात्राएं वाणिज्य वर्ग की दिव्या ने 94%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल टॉप किया विज्ञान वर्ग की श्रुति मिश्रा ने 95.4%  प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल टॉप किया मेरठ । भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । विज्ञान वर्ग की दिव्या 95.4% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रही। जबकि अनमोल गोयल  94 % अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व अमनप्रीत कौर 92.4% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में दिव्या 94 % प्रथम व स्कूल टॉपर रही । , साहिल आहूजा 92 % , द्वितीय सुहानी अग्रवाल 91 % अंकों के साथ तृतीय रही।   प्रधानाचार्य श्रीमती अंजु गोयल व समस्त शिक्षक गणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

ऋषभ एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ सी. बी. एस. सी बोर्ड 2021 इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा

चित्र
  ऋषभ एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ सी. बी. एस. सी बोर्ड 2021 इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ ऋषभ एकेडमी के होनहार छात्र छात्राएं  विज्ञान वर्ग के प्रत्युष गुप्ता 98.6% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रहे वाणिज्य वर्ग में स्नेहा रस्तौगी 98.2 % अंक के प्राप्त कर प्रथम व स्कूल टॉपर रही  कला वर्ग में निहारिका अग्रवाल 98.8% अंक प्राप्त कर प्रथम व स्कूल टॉपर रही मेरठ । ऋषभ एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । विज्ञान वर्ग के प्रत्युष गुप्ता 98.6% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रहे। जबकि गुरुलीन कौर 98% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व सक्षम शर्मा 97.4% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में स्नेहा रस्तौगी 98.2 % प्रथम व स्कूल टॉपर रही । , निक्की 96.6 % , द्वितीय मयूरी जैन 96.4 % अंकों के साथ तृतीय रही। कला वर्ग में निहारिका अग्रवाल 98.8% अंक के साथ प्रथम व स्कूल टॉपर रही। मानसी मित्तल 98.8%अंक के साथ द्वितीय व महिमा गुप्ता 92.2% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही । प्रधानाचार्य श्रीमती राजबाला जैन व

दर्शन एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ का सी. बी. एस. सी बॉर्ड इन्टरमीडिएट 2021 परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा

चित्र
  दर्शन एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ का सी. बी. एस. सी बॉर्ड इन्टरमीडिएट 2021 परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ दर्शन एकेडमी के होनहार छात्र - छात्राएं विज्ञान वर्ग में स्कूल टॉपर रही कनिका मक्कार   कनिका मक्कार ने 98%अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया वाणिज्य वर्ग स्कूल टॉपर रहे सार्थक शर्मा सार्थक शर्मा ने 97% अंक प्राप्त करके वाणिज्य वर्ग से स्कूल टॉप किया मेरठ । दर्शन एकेडमी  वेस्ट एंड रोड का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा ।  विज्ञान वर्ग की कनिका मक्कार 98% अंकों के साथ कॉलेज टॉपर रही । जबकि वंश गुप्ता 97.6% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व तुष्टि सिंह 98.8 % के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में सार्थक शर्मा 97 % अंक प्राप्त कर प्रथम रहे। माधवी बाहुबल ने 96.6% , अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही । अंजलि सोनकर 96% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी होनहार छात्र छात्रों की बधाई दी।

ग्राम पाली में केवी सबस्टेशन बिजली घर पर ग्राम वासियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी,,

चित्र
 ग्राम पाली में केवी सबस्टेशन बिजली घर पर ग्राम वासियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी,,  By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गौतम बुद्ध नगर   गौतम बुद्ध नगर ।  दादरी तहसील के पाली गांव मैं ग्राम वासियों का निशुल्क बिजली के लिए ग्रामीणों का धरना चल रहा है।  जिसमें ग्रामीण बिनी प्रधान का कहना है कि जब गांव की जमीन अधिकरण की थी तब हुकम सिंह मंत्री उर्जा मंत्री थे । उन्होंने वादा किया था कि आपको बिजली गांव वासियों के लिए फ्री दी जाएगी । लेकिन आज तक नहीं नहीं बिजली खरीदी गई है ना ही 64 परसेंट मुआवजा दिया गया है । जिसमें ग्रामीणों ने परेशान होकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया । जिसमें आज धरने पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास एवं किसान नेता पूनम पंडित धरना स्थल पर पहुंची । उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करते हैं । जब तक धरना अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा और एक-दो दिन में अगर सुनवाई करते हैं ।  अधिकारी तो ठीक है अन्यथा इसका ताला बंद कर कर विद्युत बिजली बंद कर दी जाएगी । सब उन्होंने सरकार को भी कहा है कि सरकार ने सब चीज ऑनलाइन कर दी ऑनलाइन

भाजपा नेता काजी शादाब ने केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री से की मुलाकात

चित्र
 भाजपा नेता काजी शादाब ने केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री से की मुलाकात  By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब ने शनिवार को नवनियुक्त केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और बुके देकर उनका सम्मान किया । इस अवसर पर काजी शादाब ने मंत्री जी से मेरठ के शहीद स्मारक पर वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा लगाने तथा हस्तिनापुर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की ।  भाजपा नेता काजी शादाब ने शनिवार को नवनियुक्त केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और बुके देकर उनका सम्मान किया ।  मंत्री जी ने दोनों मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर प्रमुख रूप से मुख्तियार अली गुड्डू,रईस अंसारी,ओमवीर चौधरी आदि मौजूद रहे ।