शनिवार, 17 जुलाई 2021

सामाजिक संगठनों ने किया रजत शर्मा को सम्मानित।

सामाजिक संगठनों ने किया रजत शर्मा को सम्मानित।

By -  मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । गंगा विचार मंच मेरठ जनपद ईकाई, जल शक्ति मंत्रालय के सह संयोजक रजत शर्मा का नागरिक अभिनंदन

गंगा विचार मंच , नमामि गंगे परियोजना, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मेरठ के सह संयोजक रजत शर्मा का सामाजिक संगठनों ने किया समानित एस बी एस पब्लिक स्कूल, मां दुर्गा ट्रेडर्स, ग्रीन केयर सोसायटी, ए वी वाइब्स कंपीटीशन, मैग्नेट स्टूडियो द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया

इस अवसर पर .. 

उपस्थित रहे अंकित सिंह चौहान, अभिषेक शर्मा,हेमंत कुमार, संजय शर्मा, लवलिश गुप्ता प्रदीप आर्य आदि उपस्थित रहे।










अपने अभिनंदन व सम्मान के अवसर पर रजत शर्मा ने भारत सरकार नमामि गंगे परियोजना की गंगा विचार मंच के उद्देश्यों व गंगा को प्रदूषणमुक्त किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को गंगा सहित गंगा की सभी सहायक नदियों के संरक्षण व जल संचय के लिए प्रेरित किया

उपस्थित लोगों से कहा कि गंगा सहित गंगा की सभी सहायक नदियों के संरक्षण व स्वच्छ रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।









आज के कार्यक्रम में उपस्थित अधिकतर मेरठ वासियों का मानना है कि लगभग तीन दशक पहले तक काली नदी का पानी बिल्कुल साफ था और आसपास के गांवों में भूजल भी शुद्ध था लेकिन इस समय कारखानों, नालों व नगर निगम आदि का दूषित पानी काली नदी में गिरने के कारण आज बेहद प्रदूषित व जहरीला हो गया है गांवों का भूजल भी प्रदूषित हो गया है जोकि अनेक गंभीर बीमारियों का कारण बन रहा है ...

इस अवसर पर गंगा विचार मंच के जिला संयोजक डा विजय पंडित, जिला सह संयोजक विकास शर्मा ने रजत शर्मा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

जिला सह संयोजक रजत शर्मा सभी कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी का की उपस्थिति पर आभार जताया ।

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

न्यूज वन इंडिया ने दिया सुभारती विश्वविद्यालय एवं डा.कृष्णा मूर्ति को उत्कृष्टता का सम्मान



न्यूज वन इंडिया ने दिया सुभारती विश्वविद्यालय एवं डा.कृष्णा मूर्ति को उत्कृष्टता का सम्मान

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

सुभारती विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह एवं सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति को अवार्ड से सम्मानित किया गया


मेरठ। दिल्ली हरिद्वार बाईपास स्थित होटल गॉडविन में न्यूज वन इंडिया द्वारा आयोजित महाधिवेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाने पर स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय एवं छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति को उत्कृष्टता सम्मान से नवाज़ा गया। 









कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री अतुल गर्ग ने मेरठ शहर की मेयर श्रीमति सुनीता वर्मा, चैनल के मैनेजिंग एडिटर अरविन्द चतुर्वेदी एवं एडिटर इन चीफ अनुराग चड्ढा के साथ मिलकर सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी. सिंह एवं सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इसके बाद महाधिवेशन की पैनल चर्चा में कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी. सिंह एवं चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने अपने विचार प्रकट किये।

महाधिवेशन को सम्बोधित करते हुए सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी. सिंह ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय शिक्षा के दीपक के रूप में भारत सहित विश्वभर में अपने शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के मंत्र की चमक बिखेर रहा है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय शिक्षा में गुणवत्ता देने के साथ विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित कर रहा है ताकि विद्यार्थीं जल्द रोजगार प्राप्त करके देशहित में अपनी योग्यता से सराहनीय कार्य कर सकें। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रोग्राम के माध्यम विश्वविद्यालय में शैक्षिक कार्य संचालित हो रहे है और कोरोना काल में ऑनलाइन माध्यम से ही शिक्षक व छात्र एक दूसरे से संपर्क में है। उन्होंने विशेष बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सम्बन्ध में विभिन्न कार्यक्रम संचालित करके विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने महाधिवेशन के आयोजन पर न्यूज वन इंडिया को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने सम्मान मिलने पर कहा कि यह सम्मान सुभारती अस्पताल में कार्य कर रहे डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं सफाईकर्मी आदि सभी की भावनाओं व सेवाओं का सम्मान है। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल लॉकडाउन के पहले ही दिन से पूरे कोरोना काल में अपने निजी प्रयासों से जनमानस की सेवा करता आया है। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल में बने एल-3 स्तर के कोविड वार्ड में गंभीर स्थिति के रोगियों का कोरोना काल में विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक द्वारा इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल में दिल्ली मुम्बई जैसे बड़े अस्पतालों की भांति समस्त आधुनिक सुविधाएं 24 घण्टे उपलब्ध है जो रोगियों को संजीवनी के रूप में जीवनदान दे रही है। उन्होंने कहा कि सुभारती अस्पताल की यही प्राथमिकता है कि क्षेत्र की जनता को सर्वसुलभ चिकित्सीय सेवाओं से लाभान्वित किया जाएं। उन्होंने सम्मान मिलने पर न्यूज वन इंडिया का आभार प्रकट करते हुए सभी को बधाई दी।









सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने अवार्ड मिलने पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय एवं छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले संस्थानों में चुना गया है। उन्होंने कहा कि सम्मान मिलने के लिये संपूर्ण सुभारती परिवार बधाई का पात्र है और यह सम्मान विश्वविद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता व अस्पताल के सेवाभाव का सम्मान है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय अपने सभी विद्यार्थियों को दक्ष बनाकर उन्हें देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करने की प्रेरणा दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि विद्यार्थियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को आत्मसात करने में सहयोगी बनाया जा सकें।


मंच का संचालन गरिमा सिंह ने किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री संजीव बालियान, सरधना से भाजपा विधायक श्री संगीत सोम, जिलाधिकारी मेरठ श्री के.बालाजी, मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, मेरठ मण्डल आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, एसपी सिटी विनीत भटनागर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अखिलेश मोहन, मेरठ शहर की मेयर श्रीमति सुनीता वर्मा, सुभारती विश्वविद्यालय के असिस्टेंट डायरेक्टर पीपीडी ई. आकाश भटनागर, चीफ प्रोक्टर डा. मनोज त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी सहित प्रशासनिक, सामाजिक, राजनैतिक, शिक्षा एवं मीडिया जगत की हस्तियां उपस्थित रही।

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

सायक्लोफिट क्लब ने की साइकिल राइड

 सायक्लोफिट क्लब ने की साइकिल राइड 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ






मेरठ । 15 जुलाई दिन ब्रहस्पति वार प्रातः को साइक्लोफिट क्लब द्वारा एक साइकिल राइड का आयोजन किया गया।  आज प्रातः 6:45 पर क्लब के सभी सदस्य राधा स्वामी भवन, माल रोड पर पहुँचे। इसके बाद साइकिल राइड सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक हुई, उसके पश्चात सभी लोगो ने हीरा स्वीट्स में सुबह का ब्रेकफास्ट साथ-साथ किया , सभी कोविड के नियमों का पालन करते हुए अपने मास्क पहनकर आये। सायक्लोफिट के अध्यक्ष तरुण चोपड़ा ने सभी सदस्यों से निरंतर साइकिल चलाने का आवाहन किया। ओर सभी का धन्यवाद प्रकट किया।



सायक्लोफिट क्लब

सपा कार्यकर्ताओं ने आज 16 मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया

 सपा कार्यकर्ताओं ने आज 16 मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों, व जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख चुनाव में धांधली के आरोप सहित अन्य मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मेरठ जिला अधिकारी में जोरदार प्रदर्शन किया। गुरुवार सुबह कमिश्नर पार्क पर सपा पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एकत्र हुए उसके बाद नारेबाजी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने लेट कर जोरदार प्रदर्शन किया। और जिला पंचायत व प्रमुख ब्लॉक चुनाव की धांधली अपाचे और अन्य मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।











सपा पार्टी के मेरठ जिला अध्यक्ष राजपाल ने यह जानकारी पूर्व 2 दिन पहले प्रेस वार्ता के दौरान दी थी । उन्होंने बताया की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आंदोलन किया जा रहा है। सपा पार्टी के महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी ने कहा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सत्ताधारी पार्टी ने जमकर धांधली की है।उन्होंने कहा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। महंगाई ने लोगों के सामने अपना परिवार पालने की चुनौती खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार न तो महंगाई को रोकने के लिए कुछ कर रही है और न ही युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कोई कदम उठा रही है। अब यह सरकार जाने वाली है और सपा सरकार आने वाली है।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष राजपाल यादव, विधायक रफीक अंसारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, हस्तिनापुर विधानसभा प्रत्याशी किशोर वाल्मीकि, पूर्व मंत्री प्रशांत गौतम, राजीव पुनिया, सम्राट मलिक, सरदार परमिंदर सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा नेता काजी शादाब के आवास पर आयोग के चेयरमैन का हुआ जोरदार स्वागत

 भाजपा नेता काजी शादाब के आवास पर आयोग के चेयरमैन का हुआ जोरदार स्वागत 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ। भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब के जैदी नगर स्थित आवास पर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन श्री अशफाक सैफी का पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर चेयरमैन अशफाक सैफी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा तथा सरकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समाज के निचले तबके तक पहुंचाया जाएगा । यहां प्रमुख रूप से हबीब अंसारी,शहजाद जैदी,शीराज रहमान,मोहम्मद अरशद,सबिया खान,रिंकू वर्मा,नासिर सैफी,साबिर खान,अफजाल कुरेशी,अपार मेहरा,आदि ने स्वागत किया ।

वेंक्टेश्वरा स्कूल ऑफ नर्सिंग के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी ’’अलविदा सीनियर्स’’ का शानदार आयोजन

वेंक्टेश्वरा स्कूल ऑफ नर्सिंग के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी ’’अलविदा सीनियर्स’’ का शानदार आयोजन

नर्सिंग प्रोफेशनल्स ने देश को गौरान्वित करने का काम किया- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयमैन 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ। आज वेंक्टेश्वरा संस्थान में स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से नर्सिंग अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के सम्मान में शानदार फेयरवेल पार्टी ’’अलविदा सीनियर्स’’ का आयोजन किया गय। जिसमें विवेक को मि0 वेंक्टेश्वरा एवं नीलोफर को मिस वेंक्टेश्वरा के खिताब से भी नवाजा गया। 








कार्यक्रम का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, प्रिंसीपल स्कूल ऑफ नर्सिंग डॉ0 एना ऐरिक ब्राउन ने किया। चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहां की नर्सिंग प्रोफेशन ने हमेशा देश को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। इस अवसर पर निदेशक विम्स ब्रिगेडियर डॉ0 सतीश अग्रवाल, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव पीयूष पाण्डेय, परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, डॉ0 योगेश्वर शर्मा, डॉ0 विवेक सचान, अरूण गोस्वामी, पूजा, प्रतिभा, कुलदीप एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।

बुधवार, 14 जुलाई 2021

ग्रीन केयर सोसायटी के सदस्यों द्वारा रोहटा रोड़ कालोनी में पौधारोपण :


ग्रीन केयर सोसायटी के सदस्यों द्वारा रोहटा रोड़ कालोनी में पौधारोपण : 

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । ग्रीन केयर सोसायटी परिवार के लिए साल का प्रत्येक दिवस - पर्यावरण दिवस  होता है और इसी परंपरा का निर्वाह और आज मानसून की पहली बारिश के होने पर रोहटा रोड़ विकास एंनकलेव कालोनी में पौधारोपण किया । 









इस अवसर पर ग्रीन केयर सोसायटी की सह संस्थापिका पूनम पंडित ने कहा कि सिर्फ रस्म अदायगी से पृथ्वी का भला नहीं होने वाला धरती को हराभरा और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए निरंतर पौधारोपण करना चाहिए इसके लिए हम सब मिलकर जमीनी स्तर पर कार्य करें .. और अपनी धरती को हरा भरा और वातावरण को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त करने में अपना सर्वोतम  योगदान देना चाहिए .. 

ग्रीन केयर सोसायटी के द्वारा पौधारोपण में आज पूनम पंडित, कोमल त्यागी, विदीशा , वान्या और अरमान उपस्थित रहे और पौधे रोपित किए 


धन्यवाद

पूनम पंडित

ग्रीन केयर सोसायटी

रोहटा रोड़, मेरठ

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...