गुरुवार, 15 जुलाई 2021

सपा कार्यकर्ताओं ने आज 16 मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया

 सपा कार्यकर्ताओं ने आज 16 मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों, व जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख चुनाव में धांधली के आरोप सहित अन्य मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मेरठ जिला अधिकारी में जोरदार प्रदर्शन किया। गुरुवार सुबह कमिश्नर पार्क पर सपा पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एकत्र हुए उसके बाद नारेबाजी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने लेट कर जोरदार प्रदर्शन किया। और जिला पंचायत व प्रमुख ब्लॉक चुनाव की धांधली अपाचे और अन्य मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।











सपा पार्टी के मेरठ जिला अध्यक्ष राजपाल ने यह जानकारी पूर्व 2 दिन पहले प्रेस वार्ता के दौरान दी थी । उन्होंने बताया की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आंदोलन किया जा रहा है। सपा पार्टी के महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी ने कहा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सत्ताधारी पार्टी ने जमकर धांधली की है।उन्होंने कहा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। महंगाई ने लोगों के सामने अपना परिवार पालने की चुनौती खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार न तो महंगाई को रोकने के लिए कुछ कर रही है और न ही युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कोई कदम उठा रही है। अब यह सरकार जाने वाली है और सपा सरकार आने वाली है।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष राजपाल यादव, विधायक रफीक अंसारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, हस्तिनापुर विधानसभा प्रत्याशी किशोर वाल्मीकि, पूर्व मंत्री प्रशांत गौतम, राजीव पुनिया, सम्राट मलिक, सरदार परमिंदर सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...