बुधवार, 14 जुलाई 2021

यूपी : एएलएस एंबुलेंस सेवा में भर्ती शुरू, अनुभवी ईएमटी एवं ड्राइवर को दी जाएगी वरीयता

यूपी : एएलएस एंबुलेंस सेवा में भर्ती शुरू, अनुभवी ईएमटी एवं ड्राइवर को दी जाएगी वरीयता

By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गई है। प्रदेश में अब तक एएलएस एंबुलेंस का संचालन जीवीके ईएमआरआई करती थी, लेकिन इस साल यह जिम्मेदारी जिकित्जा हेल्थकेयर को दी गई है।















लखनऊ । प्रदेश में संचालित एएलएस एंबुलेंस के स्टाफ के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें अनुभवी ईएमटी और ड्राइवर को वरीयता देने की बात कही गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गई है। प्रदेश में अब तक एएलएस एंबुलेंस का संचालन जीवीके ईएमआरआई करती थी, लेकिन इस साल यह जिम्मेदारी जिकित्जा हेल्थकेयर को दी गई है। नई कंपनी को टेंडर मिलने के बाद से विवाद है। विरोध में ईएमटी और ड्राइवरों ने धांधली और वसूली का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी है। अब कंपनी ने तय किया है कि भर्ती में अनुभवी स्टाफ को वरीयता दी जाएगी। ऐसे में पुराने कर्मचारियों को समायोजित करने की रणनीति अपनाई गई है। चयनित कर्मचारियों को फिर से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रदेश में एएलएस की 250 एंबुलेंस संचालित हैं।


कासमपुर कंकरखेड़ा के अजय सुपुत्र अमरपाल को कल ठाकुर समाज के लोगो ने बंधक बनाकर लाठी डंडों से पिटाई के प्रकरण में आज राष्टीय मानव एकता संस्था के मंडल अध्यक्ष राजीव पंवार व पूर्व पार्षद अमित वाल्मीकि और अरुण रघुवंशी ने मिलकर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

 कासमपुर कंकरखेड़ा के अजय सुपुत्र अमरपाल को कल ठाकुर समाज के लोगो ने बंधक बनाकर लाठी डंडों से पिटाई  के प्रकरण में आज  राष्टीय मानव एकता संस्था के मंडल अध्यक्ष राजीव पंवार व पूर्व पार्षद अमित वाल्मीकि और अरुण रघुवंशी  ने मिलकर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ







कासमपुर कंकरखेड़ा । के अजय सुपुत्र अमरपाल को कल ठाकुर समाज के लोगो ने बंधक बनाकर लाठी डंडों से पिटाई  के प्रकरण में आज  राष्टीय मानव एकता संस्था के मंडल अध्यक्ष राजीव पंवार व पूर्व पार्षद अमित वाल्मीकि और अरुण रघुवंशी  ने मिलकर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया  जिसमें SC act , 308,342,323 भारतीय दण्ड संहिता की धारा शामिल है । 






कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर श्री तपेशवर सागर जी व सी ओ साहब का बहुत बहुत धन्यवाद करते है जो हमारे निवेदन पर स्वयं कासमपुर डॉक्टर प्रदीप तिवारी के यहां पीड़ित को देखने आए और बालकिशन के  मेडिकल स्टोर के पास ही सी ओ साहब व इंस्पेक्टर साहब ने मुकदमा दर्ज करा दिया था और आला अधिकारियों को भी घटना व मुकदमे की सूचना फोन द्वारा पहुंचा दी थी । हम अधिकारियों का आभार व्यक्त करते है  जिन्होंने निष्पक्ष कार्यवाही की । समाज के तमाम जिम्मेदार लोग पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आए  जिसमें राष्टीय मानव एकता संस्था के तमाम साथीगण , विपिन मनोठिया , बिजेंद्र लोहरे , कमल शांति गार्डन ,करन वाल्मीक  व कासमपुर के समस्त  सामाजिक लोग ।

सेंट जेम्स स्कूल में छात्र प्रतिनिधी समारोह का ऑनलाइन आयोजन किया गया

 सेंट जेम्स स्कूल में छात्र प्रतिनिधी समारोह का ऑनलाइन आयोजन किया गया

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

 कंकर खेड़ा। छात्र प्रतिनिधि समारोह 2021-2022 मेरठ कंकरखेड़ा सुभाषपुरी स्थित सेट जेम्स स्कूल में बुधवार दिनांक 14 जुलाई, 2021 को छात्र प्रतिनिधि समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया गयाा।

 

2 जुलाई, 2021 को छात्र प्रतिनिधियों की चुनाव प्रक्रिया भी ऑनलाइन की गई थी । जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के छात्रों ने अपने प्रतिनिधियों के चुनाव में बढ़ - चढ़कर भाग लिया, 3 जुलाई,2021 को चुनाव परिणाम घोषित किया गया कक्षा 10 के छात्र कार्तिकेय तेवतिया को हैड बॉय, कक्षा 10 की छात्रा कनन चौधरी को हैड गर्ल,कक्षा 9 के छात्र राहम को वाइस हैड बॉय व कक्षा 9 की स्रस्टी साहनी को वाइस हैड गर्ल के लिए, चयनित किया गया। मधुसचालन का कार्य भार विद्यालय कॉर्डिनेटर श्रीमती सिम्मी सबरवाल ने सम्भाला। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य डॉ॰ नवीन सिंह जी द्वारा की गई ओपनिंग प्रेयर से किया गया। सभी निर्वाचित छात्रो को उनके माता पिता द्वारा शेश पहनाया गया । सर्वप्रथम प्रधानाचार्य डॉ॰ नवीन सिंह ने सभी निर्वाचित छात्र प्रति निधियों को हार्दिक शुभकानाए दी गई तथा सभी नव निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को प्रधानाचार्य जी द्वारा शपथ दिलाई गई । प्रधानाचार्य जी ने सभी नव निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संदेश दिया साथ ही बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। हैड मिस्ट्रेस श्रीमती अर्पणा सिंह जी व डा० श्रीमती सोनिया रावात जी ने सभी छात्र प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। 

अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी छात्रों, अभिभावको व शिक्षको का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान द्वारा किया गया










अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी का मेरठ आगमन पर भाजाइयों ने किया जोर दार स्वागत

 

अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी का मेरठ आगमन पर भाजाइयों ने किया जोर दार स्वागत

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ


मेरठ । मेरठ पहुँचने पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री अशफाक सैफी का बिजली बम्बा चौकी पर मंडल मीडिया प्रभारी नासिर सैफी के नेतृत्व मे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बहुत जोरदार पुष्प वर्षा करते हुए पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। सैफी संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहीसुद्दीन सैफी के नेतृत्व मे एल ब्लॉक चुंगी पर सैफी समाज के सैकड़ों लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। 











सर्किट हाऊस पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने कार्यकर्ताओं के साथ भेंट की। जन सुनवाई करते हुए, दूर दराज़ से आये पीड़ितों की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुनकर मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण किया। समीक्षा बैठक के दौरान आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा कि हम 'सभी को न्याय' ,तुष्टीकरण किसी को नही' की नीति पर विश्वास रखते हैं समीक्षा बैठक मे जिले के प्रशासनिक अधिकारियों मे, मुख्य विकास अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण , समाज कल्याण , सिटी मजिस्ट्रेट , ए.डी.एम. सिटी , एस.पी.सिटी , नगर स्वास्थ्य , जन सूचना , एस.पी. ट्रैफिक एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने निर्देशित किया की अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतू संचालित केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए समाज के अंतिम पायदान तक बैठे हुए व्यक्तियों तक लाभ पहुँचाया जाये और मदरसों का आधुनिकरण किया जाये , कुरान के साथ हिंदी , अंग्रेज़ी , गणित , विज्ञान , को भी पढ़ाया जाये क्योंकि कुरान पढ़कर व्यक्ति अच्छा और सच्चा इंसान तो बन सकता है लेकिन डॉक्टर , इंजीनियर , अध्यापक , वकील बनने के लिये अंग्रेज़ी और विज्ञान जरूरी है। 









आयोग के अध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिए कि अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है ऐसे अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलायें , अल्पसंख्यक मोहल्ले व मदरसों मे वैक्सीनेशन कैम्प के लिये भी निर्देशित किया। अशफाक सैफी ने कड़े ने शब्दों मे कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जे कतई बर्दाश्त नही किये जायेगें एसे लोगो को चिन्हित करके कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सरदार सरबजीत सिंह कपूर को सिक्ख समाज के लोगों के अल्पसंख्यक जाति के प्रमाण पत्र भी वितरित किये। नायब शहर काजी ने स्वागत किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता काजी शादाब ,नासिर सैफी ,असलम सैफी, दिलशाद चौहान ,आसिफ सैफी , दानिश खान अलवी ,मुख्तियार अली गुड्डू , अबरार अहमद , डॉ यूनुस सैफी , रिजवान सैफी , आकाश शर्मा , आदि उपस्थित रहे।

मंगलवार, 13 जुलाई 2021

आज दिनांक 13 जुलाई दिन मंगलवार को ठाकुर समाज के लोगो ने वाल्मीकि समाज के व्यक्ति को घर से कूड़ा ना उठाने पर गाली गलौज व मारपीट कर किया अध्मरा ।

 आज दिनांक 13 जुलाई दिन मंगलवार को ठाकुर समाज के लोगो ने वाल्मीकि समाज के व्यक्ति को घर से कूड़ा ना उठाने पर गाली गलौज व मारपीट कर किया अध्मरा ।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

कंकर खेड़ा के कासमपुर । में राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के संज्ञान में एक बड़ा ही गंभीर मामला सामने आया मामला यह है की कासमपुर कंकरखेड़ा मेरठ में श्री अमरपाल बेनीवाल जी के सुपुत्र अजय बेनीवाल कासमपुर कॉलोनी में घर घर से कूड़ा उठाने का काम करता है ।







ठाकुर समाज के लोगो ने अपने घर के अंदर से कूड़ा उठाने को कहा तो अजय ने मना किया और कहा कि आप मेरे ठेले में लाकर स्वयं डाल दे । क्योंकि घर के अंदर से कूड़ा उठाना हमारा काम नहीं है । तत्पश्चात ठाकुर समाज के लोगो ने जाति सूचक शब्दों का उपयोग करके गाली गलौच के साथ मारपीट की और अदमरा करके कासमपुर रेनबसेरा के पास अजय को डालकर चले गए । राष्ट्रीय मानव एकता संस्था इस तरह की मानसिकता रखने वाले समाज विरोधी लोगों को साफ शब्दों में चेतावनी देता है इस तरह के अमानवीय कृत्य करने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा -प्रशासन बिना किसी भेदभाव के न्याय नहीं करता है तो







 राष्ट्रीय मानव एकता संघ उच्च स्तरीय कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा

सफाई कर्मचारी से ब्लॉक प्रमुख बनी बहन सुनीता जी का स्वागत करने दिल्ली से बागपत पहुँचे एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के पदाधिकारी

 सफाई कर्मचारी से ब्लॉक प्रमुख बनी बहन सुनीता जी का स्वागत करने दिल्ली से बागपत पहुँचे एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के पदाधिकारी

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गाजियाबद

लोनी ग़ाज़ियाबाद । के एक निजी अस्पताल में सफ़ाई कर्मचारी का कार्य करने वाली बहन सुनीता जी ने भारतीय संविधान का परचम उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरे देश मे लहरा कर इतिहास रच दिया है।

इस जीत से देशभर के वाल्मीकि समाज मे खुशी की लहर है दूर- दूर से सामाजिक संगठनों के लोग नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख बहन सुनीता जी का स्वागत करने बागपत जिले के गांव संतोष पुर(बाघू)पहुँच रहे है।


बहन सुनीता जी की जीत विशेष रूप से चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश की सत्ता में काबिज़ भाजपा के प्रत्याशी को हराकर ये ऐतिहासिक जीत हासिल की है।


इसी कड़ी में दिल्ली से एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन(रजि.) के पदाधिकारी भी बहन सुनीता जी का स्वागत करने उनके निवास स्थान पहुँचे और नोटों व फूलों का हार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।उनके साथ ही रात दिन मेहनत करके चुनाव जिताने वाले गांव के प्रधान ज्ञानी जी का भी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया व समस्त गांव के स्थानीय लोगों का भी अभिवादन किया।।

 युनियन के पदाधिकारियों के रूप में मौके पर उपस्थित रहे-- 


 अनिल चुड़ियाना जी,प्रमोद मैहरोलिया जी,नितिन बागड़ी जी,प्रमोद टांक जी, एडवोकेट मोहन पालीवाल जी,दीपक धिंगान जी,सतीश कीर जी व लोनी क्षेत्र के पार्षद श्रवण चन्देल जी,सुमित सूद जी के साथ मे अन्य सामाजिक लोग भी मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे।


और साथ में


आपका साथी

राहुल टांक

राष्टीय मानव एकता संस्था के सर्व संस्थापक माननीय श्री सुनील जैनवाल एवं राष्टीय अध्यक्ष राजेश बोध जी के आदेशानुसार राजस्थान जिला झालावाड़ की घटना के विरोध में मंडल अध्यक्ष राजीव पंवार जी के नेतृत्व में जिला अधिकारी मेरठ को ज्ञापन दिया ।

 राष्टीय मानव एकता संस्था के सर्व संस्थापक माननीय श्री सुनील जैनवाल एवं राष्टीय अध्यक्ष राजेश बोध जी के आदेशानुसार राजस्थान जिला झालावाड़ की घटना के विरोध में मंडल अध्यक्ष राजीव पंवार जी के नेतृत्व में जिला अधिकारी मेरठ को ज्ञापन दिया ।
 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

राजस्थान । जिला झालावाड़ के अपराधिक प्रवृति के लोगो ने कृष्णा वाल्मीकि को लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या करने पर दोषियों को सख्त से सख्त सजा एवं मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए की सहायता और एक सरकारी नौकरी दिलाने हेतु ।

महोदय ,

             आपको अवगत कराना है कि राजस्थान के जिला झालावाड़ में अनुसूचित जाति (वाल्मीकि ) समुदाय के कृष्णा वाल्मीकि को अपराधी प्रवृति के लोगो ने योजनाबद्ध तरीके से लाठी डंडों से पीट पीट कर निर्मम हत्या की जो भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के अंतर्गत जघन्य अपराध है । राष्टीय मानव एकता संस्था इस जघन्य अपराध का पुरजोर विरोध करती है क्योंकि मानव जीवन अमूल्य है लेकिन पीड़ित परिवार के इस असहनीय दुख को कुछ अंश तक कम करने के लिए और भौतिक आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु संस्था राजस्थान की मौजूदा कोंग्रेस सरकार से मृतक कृष्णा वाल्मीकि के परिवार के लिए एक सरकारी नौकरी ,अपराधियों को सख्त से सख्त सजा और पचास लाख (50,00,000 /=) रुपए की मांग करती है , राष्टीय मानव एकता संस्था जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता को प्रथमिकता देती है इसीलिए अपराध कारित व्यक्ति केवल अपराधी होता है उसको किसी धर्म या जाति अथवा संप्रदाय से ना जोड़ा जाए , केवल अपराधी के नजरिए से देखकर कठोर से कठोर दण्ड देकर समाज में सौहार्द स्थापित करने का काम करे और मानवता को प्रमाणित करे । संस्था का मानना है कि किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री एक राजा के तुल्य होता है उसके लिए प्रजा एक समान होती है उसमे ना कोई हिन्दू ना मुस्लिम ना कोई जाति ना कोई धर्म का भेद भाव होना चाहिए । राष्टीय मानव एकता संस्था राजस्थान सरकार से निष्पक्ष कार्यवाही की आशा करती है । राजस्थान की मौजूदा कोंग्रेस सरकार से राष्टीय मानव एकता संस्था निम्न बिंदुवार मांग करती हैं।







1- कृष्णा वाल्मीकि के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा हो जिससे अन्य अपराधी भी सचेत हो जाए ।


2- पीड़ित परिवार में एक सरकारी नौकरी दिलाई जाए जिससे कृष्णा के परिजनों को भौतिक और मानसिक अवसाद में जाने से रोका जाए ।

3- मानव जीवन अमूल्य होने पर भी कृष्णा वाल्मीकि के परिवार असहनीय दुख के कुछ अंश को दूर करने हेतु कृष्णा के परिजनों को कम से कम पचास लाख (50,00,000/=) रुपए की धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में दी जाए ।







प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।


1* माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली ।

2* राष्टीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली।

3* एस सी / एस टी आयोग दिल्ली ।  

उपस्थित गण राजेश बोध , सतपाल सिंह गाजीपुर ,शालिनी सिंह ,सरदार त्रिलोक सिंह ,जयचंद जैनवाल, मोहित जीनवाल ,जान मोहम्मद ,इंद्रवीर जीनवाल आदि

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...