मंगलवार, 13 जुलाई 2021

राष्टीय मानव एकता संस्था के सर्व संस्थापक माननीय श्री सुनील जैनवाल एवं राष्टीय अध्यक्ष राजेश बोध जी के आदेशानुसार राजस्थान जिला झालावाड़ की घटना के विरोध में मंडल अध्यक्ष राजीव पंवार जी के नेतृत्व में जिला अधिकारी मेरठ को ज्ञापन दिया ।

 राष्टीय मानव एकता संस्था के सर्व संस्थापक माननीय श्री सुनील जैनवाल एवं राष्टीय अध्यक्ष राजेश बोध जी के आदेशानुसार राजस्थान जिला झालावाड़ की घटना के विरोध में मंडल अध्यक्ष राजीव पंवार जी के नेतृत्व में जिला अधिकारी मेरठ को ज्ञापन दिया ।
 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

राजस्थान । जिला झालावाड़ के अपराधिक प्रवृति के लोगो ने कृष्णा वाल्मीकि को लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या करने पर दोषियों को सख्त से सख्त सजा एवं मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए की सहायता और एक सरकारी नौकरी दिलाने हेतु ।

महोदय ,

             आपको अवगत कराना है कि राजस्थान के जिला झालावाड़ में अनुसूचित जाति (वाल्मीकि ) समुदाय के कृष्णा वाल्मीकि को अपराधी प्रवृति के लोगो ने योजनाबद्ध तरीके से लाठी डंडों से पीट पीट कर निर्मम हत्या की जो भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के अंतर्गत जघन्य अपराध है । राष्टीय मानव एकता संस्था इस जघन्य अपराध का पुरजोर विरोध करती है क्योंकि मानव जीवन अमूल्य है लेकिन पीड़ित परिवार के इस असहनीय दुख को कुछ अंश तक कम करने के लिए और भौतिक आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु संस्था राजस्थान की मौजूदा कोंग्रेस सरकार से मृतक कृष्णा वाल्मीकि के परिवार के लिए एक सरकारी नौकरी ,अपराधियों को सख्त से सख्त सजा और पचास लाख (50,00,000 /=) रुपए की मांग करती है , राष्टीय मानव एकता संस्था जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता को प्रथमिकता देती है इसीलिए अपराध कारित व्यक्ति केवल अपराधी होता है उसको किसी धर्म या जाति अथवा संप्रदाय से ना जोड़ा जाए , केवल अपराधी के नजरिए से देखकर कठोर से कठोर दण्ड देकर समाज में सौहार्द स्थापित करने का काम करे और मानवता को प्रमाणित करे । संस्था का मानना है कि किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री एक राजा के तुल्य होता है उसके लिए प्रजा एक समान होती है उसमे ना कोई हिन्दू ना मुस्लिम ना कोई जाति ना कोई धर्म का भेद भाव होना चाहिए । राष्टीय मानव एकता संस्था राजस्थान सरकार से निष्पक्ष कार्यवाही की आशा करती है । राजस्थान की मौजूदा कोंग्रेस सरकार से राष्टीय मानव एकता संस्था निम्न बिंदुवार मांग करती हैं।







1- कृष्णा वाल्मीकि के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा हो जिससे अन्य अपराधी भी सचेत हो जाए ।


2- पीड़ित परिवार में एक सरकारी नौकरी दिलाई जाए जिससे कृष्णा के परिजनों को भौतिक और मानसिक अवसाद में जाने से रोका जाए ।

3- मानव जीवन अमूल्य होने पर भी कृष्णा वाल्मीकि के परिवार असहनीय दुख के कुछ अंश को दूर करने हेतु कृष्णा के परिजनों को कम से कम पचास लाख (50,00,000/=) रुपए की धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में दी जाए ।







प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।


1* माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली ।

2* राष्टीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली।

3* एस सी / एस टी आयोग दिल्ली ।  

उपस्थित गण राजेश बोध , सतपाल सिंह गाजीपुर ,शालिनी सिंह ,सरदार त्रिलोक सिंह ,जयचंद जैनवाल, मोहित जीनवाल ,जान मोहम्मद ,इंद्रवीर जीनवाल आदि

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...