गुरुवार, 1 जुलाई 2021

निर्धन कन्या के विवाह में किया सहयोग

निर्धन कन्या के विवाह में किया सहयोग

 By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

         


                                                               

मेरठ। कंकर खेड़ा वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की ओर से निर्धन कन्या के विवाह में सहायता करने हेतु मेंहदी मौहल्ला के कन्या परिवार को नकद धनराशि एवम् दहेज का सामान कन्यादान स्वरूप भेंट किया गया।समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्तोगी ने कहा कि निर्धन परिवार की सहायता करना सभी का कर्तव्य बनता है। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति समाज सेवा के कार्यों में हमेशा अग्रणी रही है तथा आगे भी प्रयास करती रहेगी। इस अवसर पर सुमन कान्त अरोरा,अजय मोहन शर्मा, मुल्क राज,शशि बाला,हेमलता यादव, आशा शर्मा उपस्थित रहे। 


महेन्द्र कुमार रस्तोगी( अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति कंकर खेड़ा)

युवजन सभा के जिला अध्यक्ष दीपक गिरी के द्वारा अखिलेश यादव का 48 वे जन्मदिन पर हवन व भंडारा

 युवजन सभा के जिला अध्यक्ष दीपक गिरी के द्वारा अखिलेश यादव का 48 वे जन्मदिन पर हवन व भंडारा

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ:-राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 48 वें जन्मदिन पर युवजन सभा के जिला अध्यक्ष दीपक गिरी के नेतृत्व में कमिश्नरी पार्क में दीर्घायु के लिए हवन व भोजन वितरण कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रार्थना की वह संकल्प लिया हवन पूजा व भंडारा भी करवाया गया इस मौके पर उपस्थित रहे पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि सचिन गुर्जर शाह आलम मुकुल सियाल अनिल वर्मा जितेंद्र गुर्जर नितिन चौधरी वाहिद चौहान हारून मलिक मनोज बंसल परविंदर इशू पूर्व जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह विधायक रफीक अंसारी पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद पूर्व जेल मंत्री अयूब अंसारी अजय अधाना मोनू पवार भी मौजूद रहे

वेंक्टेश्वरा में चिकित्सक दिवस पर चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन

 वेंक्टेश्वरा में चिकित्सक दिवस पर चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन

चिकित्सकां को भगवान के बराबर दिया जाता है दर्जा- डॉ0 सुधीर गिरि

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ/गजरौला। आज चिकित्सक दिवस पर वेंक्टेश्वरा में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के विरूद्ध दिन रात मानवता की सेवा मे लगे 70 से अधिक चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलाधिपति डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी कुलपति प्रो. (डॉ.) पीके भारती एवं डीन/प्रिंसीपल (ब्रिगेडियर) डॉ. सतीश 










अग्रवाल एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. (कर्नल) प्रद्युम्मन सिंह ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने संबोधन में डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात डयूटी करने वाले डॉक्टर्स ने यह सही साबित कर दिखाया कि आखिर क्यूं उन्हे ’’भगवान का दर्जा’’ दिया जाता है। प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने बताया कि आगामी 29 सितम्बर (विश्व हृदय दिवस) पर भगवान जैसा दिल रखने वाले देश के दूसरे हॉस्पिटल्स के 









चिकित्सको को भी वेंक्टेश्वरा अपने मंच से सम्मानित करेगा। इस अवसर पर कुलसचिव पीयूष पाण्डे, डीन डॉ0 संजीव भट, परिसर निदेशक डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डॉ0 सुभाष मिश्रा, डॉ0 अतुल वर्मा, डॉ. वी0वी0 गोसाई डॉ0 नितेश, डॉ0 दिपाली, अरूण गोस्वामी, अंजलि शर्मा एंव मिडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

डिप्टी सीएम केशव को राजभर का ऑफर, जहां हैं वहां नंबर भी नहीं आएगा, मेरे मोर्चा में आएं तो मुख्यमंत्री बना दूंगा

 

डिप्टी सीएम केशव को राजभर का ऑफर, जहां हैं वहां नंबर भी नहीं आएगा, मेरे मोर्चा में आएं तो मुख्यमंत्री बना दूंगा


By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष विधायक ओम प्रकाश राजभर ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर ट्वीटर के माध्यम से खुला ऑफर दिया है। राजभर ने ट्वीट में लिखा है कि “2017 में खूब भाषण दिए थे, पिछड़ों के बीच जाकर बताएं कि साढ़े चार वर्ष में पिछड़े सड़क पर आने को मजबूर क्यों हुए, और मौर्या जी बात अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने की कर रहे हैं। जहां हैं वहां मुख्यमंत्री बनने का भी नंबर नहीं आएगा।” आगे लिखा है कि “मेरे भागीदारी संकल्प मोर्चा में आएं इनको मुख्यमंत्री बना दूंगा।” 










ओम प्रकाश राजभर ने यह ट्वीट एक न्यूज चैनल पर केशव मौर्य द्वारा यह बोले जाने पर किया कि “हम आपको अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने की बोल दें तो..” पर किया है। केशव मौर्य ने यह बात चैनल एंकर द्वारा ओम प्रकाश राजभर द्वारा पांच साल में पांच मुख्यमंत्री देने के सवाल पर कही थी। एक अन्य ट्वीट में राजभर ने लिखा है कि “भाजपा के पिछड़े नेताओं की जुबान तब नहीं खुलती जब पिछड़ों पर अत्याचार होता है और उनका हक अधिकार लूटा जाता है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास 69000 शिक्षक भर्ती में हुई लूट की फरियाद को लेकर जब अभ्यर्थी गए तो इनकी बात भी सुनना पसंद नहीं किए।” 

बेरोजगारी पर नाराज बीएसपी सुप्रीमो मायावती, कहा- 'जो दुर्दशा कांग्रेस की हुई, वही बीजेपी की होगी'

 

बेरोजगारी पर नाराज बीएसपी सुप्रीमो मायावती, कहा- 'जो दुर्दशा कांग्रेस की हुई, वही बीजेपी की होगी'

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली

बीएसपी मुखिया मायावती ने बीजेपी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि बढ़ती बोरजगारी से युवा परेशान हैं और सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. मायावती ने कांग्रेस को भी इसके लिये जिम्मेदार ठहराया.


BSP Chief Mayawati on Unemployment: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने देश में बेरोजगारी के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ ही लंबे अरसे तक शासन करने वाली कांग्रेस को भी बराबर का जिम्मेदार करार दिया है।













मायावती ने गुरुवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "उत्तर प्रदेश और देश भर में करोड़ों युवा और शिक्षित लोग सड़क किनारे पकौड़े बेचने और अपने जीवन यापन के लिए मजदूरी करने को मजबूर हैं, उनके मां-बाप और परिवार जो यह सब देख रहे हैं, उनकी व्यथा को समझा जा सकता है। यह अत्यंत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद चिंताजनक है।

कांग्रेस भी बराबर की दोषी


उन्होंने कहा, " बीएसपी देश में नौजवानों के लिए ऐसी भयावह स्थिति पैदा करने के लिए केंद्र में भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस को भी बराबर की जिम्मेदार मानती है, जिसने लंबे समय तक एकछत्र राज किया और अपने कार्यकलापों की भुक्तभोगी बनकर केंद्र, उत्तर प्रदेश और अन्य काफी राज्यों से सत्ता से बाहर हो गई." प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा "यदि भाजपा भी कांग्रेस के नक्शे कदम पर ही चलती रही तो इस पार्टी की भी वही दुर्दशा होगी जो कांग्रेस की हो चुकी है. इस पर भाजपा को गंभीरता से सोचना चाहिए क्योंकि उसकी नीति और कार्यकलापों से न तो जनकल्याण हो रहा है और ना ही देश की आत्मनिर्भरता संभव हो पा रही है."



मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज ने मंत्रियों को सौंपे जिलों के प्रभार, तोमर-सिंधिया का रखा गया पूरा ख्याल

 मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज ने मंत्रियों को सौंपे जिलों के प्रभार, तोमर-सिंधिया का रखा गया पूरा ख्याल

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मध्य प्रदेश

सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट को ग्वालियर और हरदा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इंदौर की कमान थमाई गई है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को जबलपुर और निवाड़ी का प्रभारी बनाया गया है




मध्यप्रदेश में नई तबादला नीति के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए। इस सूची में नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया का खास ख्याल रखा गया है। सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट को ग्वालियर और हरदा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इंदौर की कमान थमाई गई है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को जबलपुर और निवाड़ी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा सीएम शिवराज के करीबी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को भोपाल की कमान दी गई है।

इन मंत्रियों को सिर्फ एक जिले का प्रभार

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कुल 52 जिले हैं, लेकिन शिवराज सरकार में कैबिनेट और राज्य मंत्रियों की संख्या कुल 30 है। ऐसे में 22 मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभार सौंपा गया। वहीं, नरोत्तम मिश्रा और भूपेंद्र सिंह समेत आठ मंत्रियों को एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी गई है। 





















मुख्यमंत्री ने एकांतवास में तय किए जिले

बताया जा रहा है कि आज (30 जून) दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अज्ञात स्थान पर चले गए थे। हालांकि, उनके साथ प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी भी थे। दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों को जिले का प्रभार देने की कवायद एकांत में करना चाहते थे। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने तीन दिन पहले ट्रांसफर पॉलिसी जारी की थी, जिसके तहत जिलों में तबादले प्रभारी मंत्री की अनुशंसा से किए जाएंगे। 



















ऐसी है नई तबादला नीति

बता दें कि मध्यप्रदेश की नई तबादला नीति एक जुलाई से लागू होगी। इसमें पहले अनुसूचित क्षेत्रों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। वहीं, कोरोना से गंभीर रूप से बीमार लोगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। तहसील, जिला व राज्य स्तर पर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के तबादले प्रभारी मंत्री व कलेक्टर आपसी समन्वय से करेंगे। मप्र के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी नई ट्रांसफर पॉलिसी में 31 जुलाई तक तबादले हो सकेंगे। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया था कि 1 से 31 मई बीच तबादले हो सकेंगे, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण नीति को लंबित कर दिया गया था।



यूपी: क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति का किया अपहरण, ग्रामीणों से घिरता देख छोड़कर भागे बदमाश

 यूपी: क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति का किया अपहरण, ग्रामीणों से घिरता देख छोड़कर भागे बदमाश

By- मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। उत्तर प्रदेश

गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अमारी गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य रीता देवी के पति मुराहू राम का अपहरण कर लिया था। जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने बदमाशों का रास्ता घेर लिया और गौराखास गांव के पास अपहृत युवक को छोड़कर भाग गए।











गाजीपुर जिले के जखनिया विकास खंड की क्षेत्र पंचायत सदस्य रीता देवी के पति मुराहू राम का बुधवार को अपहरण कर लिया। अपहृत युवक के साथी ने इसकी सूचना गांव के लोगों को दे दी। जिसके बाद लोगों ने गौराखास गांव के पास घेराबंदी कर दी। खुद को घिरते देख अपहर्ता मुराहू राम को छोड़कर भाग निकले। इस संबंध में मुराहू राम ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार, जखनिया ब्लॉक के गौरा खास स्थित एक विद्यालय पर ब्लॉक प्रमुख के संभावित उम्मीदवार द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक रखी गई थी। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अमारी गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य रीता देवी के पति मुराहू राम उस बैठक में शामिल होने के लिए घर से निकले थे।

इसी दौरान अमारी गेट के पास बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और उन्हें जबरन बाइक पर बैठाकर कुछ दूर ले गए और फिर एक चार पहिया वाहन में बैठा कर भाग निकले। वहीं इस घटना को देख रहे मुराहू के मित्र ने मोबाइल से गांव के लोगों को उनके अपहरण होने की सूचना दी। उसने बताया कि अपहरणकर्ता गौराखास गांव की ओर भाग रहे हैं।

इसके बाद ग्रामीणों ने उस मार्ग को घेर लिया। अपने को घिरा देख अपहरणकर्ता मुराहू को छोड़कर भाग निकले। घटना की सूचना नजदीकी थाने कोतवाली भुड़कुड़ा को दी गई। थोड़ी ही देर में भुड़कुड़ा कोतवाली पर भीड़ जुट गई। मुराहू राम ने इस संबंध में तहरीर दी है। भुड़कुड़ा कोतवाल अनुराग कुमार ने बताया कि घटनास्थल दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर कोतवाली में ले ली गई है, जिसे दुल्लहपुर थाने को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...