गुरुवार, 1 जुलाई 2021

यूपी: क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति का किया अपहरण, ग्रामीणों से घिरता देख छोड़कर भागे बदमाश

 यूपी: क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति का किया अपहरण, ग्रामीणों से घिरता देख छोड़कर भागे बदमाश

By- मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। उत्तर प्रदेश

गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अमारी गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य रीता देवी के पति मुराहू राम का अपहरण कर लिया था। जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने बदमाशों का रास्ता घेर लिया और गौराखास गांव के पास अपहृत युवक को छोड़कर भाग गए।











गाजीपुर जिले के जखनिया विकास खंड की क्षेत्र पंचायत सदस्य रीता देवी के पति मुराहू राम का बुधवार को अपहरण कर लिया। अपहृत युवक के साथी ने इसकी सूचना गांव के लोगों को दे दी। जिसके बाद लोगों ने गौराखास गांव के पास घेराबंदी कर दी। खुद को घिरते देख अपहर्ता मुराहू राम को छोड़कर भाग निकले। इस संबंध में मुराहू राम ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार, जखनिया ब्लॉक के गौरा खास स्थित एक विद्यालय पर ब्लॉक प्रमुख के संभावित उम्मीदवार द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक रखी गई थी। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अमारी गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य रीता देवी के पति मुराहू राम उस बैठक में शामिल होने के लिए घर से निकले थे।

इसी दौरान अमारी गेट के पास बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और उन्हें जबरन बाइक पर बैठाकर कुछ दूर ले गए और फिर एक चार पहिया वाहन में बैठा कर भाग निकले। वहीं इस घटना को देख रहे मुराहू के मित्र ने मोबाइल से गांव के लोगों को उनके अपहरण होने की सूचना दी। उसने बताया कि अपहरणकर्ता गौराखास गांव की ओर भाग रहे हैं।

इसके बाद ग्रामीणों ने उस मार्ग को घेर लिया। अपने को घिरा देख अपहरणकर्ता मुराहू को छोड़कर भाग निकले। घटना की सूचना नजदीकी थाने कोतवाली भुड़कुड़ा को दी गई। थोड़ी ही देर में भुड़कुड़ा कोतवाली पर भीड़ जुट गई। मुराहू राम ने इस संबंध में तहरीर दी है। भुड़कुड़ा कोतवाल अनुराग कुमार ने बताया कि घटनास्थल दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर कोतवाली में ले ली गई है, जिसे दुल्लहपुर थाने को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...