बुधवार, 1 जून 2022

नौचंदी मेले में निःशुल्क सुभारती चिकित्सा एवं करियर काउंसिलिंग शिविर का हुआ शुभारंभ

 नौचंदी मेले में निःशुल्क सुभारती चिकित्सा एवं करियर काउंसिलिंग शिविर का हुआ शुभारंभ




मेरठ
। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) सुभारती ग्रुप के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नौचंदी मेले में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल एवं लोकप्रिय अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा एवं करियर काउंसिलिंग शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विशिष्ट अतिथि सेनानायक 44 वी बटालियन पीएसी आईपीएस सूर्यकांत त्रिपाठी, सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के.थपलियाल, लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र, मेला प्रभारी डा. विवेक कुमार ने फीता काट कर मेले का भव्य शुभारंभ किया।सुभारती ग्रुप की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर एवं अंगवस्त्र पहना कर किया गया।मुख्य अतिथि सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने शिविर आयोजन की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सुभारती गु्रप के उत्कृष्ट योगदान से मेले में आए लोगो को चिकित्सीय सुविधा प्रदान होगी। उन्होंने मेले में सुभारती अस्पताल एवं लोकप्रिय अस्पताल के विभिन्न विभागों के डाक्टरों की टीम से बातचीत की एवं सुभारती डेन्टल कॉलिज की आधुनिक सुविधाओं से लैस डेन्टल वैन का भी भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कर्ष योगदान देकर भारत को मजबूती प्रदान कर रहा है।जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि नौचंदी मेला सदभावना एवं एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि सुभारती ग्रुप जिस प्रकार पिछले काफी समय से मेले में हर वर्ष चिकित्सा एवं करियर काउंसिलिंग शिविर का आयोजन करता आ रहा है, इसके लिये सुभारती प्रबन्धन बधाई का पात्र है।विशिष्ट अतिथि सेनानायक 44 वी बटालियन पीएसी आईपीएस श्री सूर्यकांत त्रिपाठी ने शिविर में सभी डाक्टरों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सेवा के उद्देशय से मरीजों का उपचार करना सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने कहा कि शिविर से बड़ी संख्या में लोगो को चिकित्सीय  लाभ मिलेगा साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन होगा।सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने कहा कि सुभारती ग्रुप शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के मंत्र से देशहित में कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल एवं लोकप्रिय अस्पताल के माहिर डाक्टर मेले में आने वाले लोगो को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर उनका निःशुल्क इलाज करेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में सुभारती अस्पताल, सुभारती डेन्टल कॉलिज, लोकप्रिय अस्पताल, योगा कॉलिज, फिजियोथैरेपी कॉलिज, नर्सिंग कॉलिज आदि के डाक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मेले में आए लोगो की जांच कर उनका उपचार करेंगे एवं परामर्श भी देंगे। इसके अलावा सुभारती विश्वविद्यालय के एडमिशन सैल के विशेषज्ञ मेले में आने वाले विद्यार्थियों का करियर से सम्बन्धित मार्ग दर्शन कर उनका ज्ञान वर्धन करेंगे।लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र ने बताया कि शिविर में हार्ट, किडनी, पेट, दंत रोग, ईएनटी व अन्य सामान्य रोगो के विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा। उन्हांने बताया कि लोकप्रिय अस्पताल के डाक्टर विश्वस्तरीय सुविधा के साथ मेले में चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करेंगे।मेला प्रभारी डा. विवेक कुमार ने बताया कि पूरे माह जब तक नौचंदी मेला चलेगा चिकित्सा एवं करियर काउंसिलिंग शिविर में सुभारती अस्पताल, लोकप्रिय अस्पताल के माहिर डाक्टरों की टीम एवं एडमिशन सैल के विशेषज्ञ पूरी रात मुस्तैदी से मेले में कार्य कर लोगो को चिकित्सीय सुविधा से लाभान्वित करेंगे एवं विद्यार्थियों को उनके भविष्य निर्माण हेतु मार्ग दर्शन करेंगे।इस अवसर प्रतिकुलपति डा. अभय शंकरगौडा, अतिरिक्त कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, डा. नीरज कर्ण सिंह, डॉ वैभव गोयल भारतीय, डॉ महावीर सिंह, एडमिशन सैल प्रभारी तरूण काम्बोज, डा. मनोज त्रिपाठी, डा. सरताज अहमद, डा. आर.पी. सिंह, ई. आकाश भटनागर, अनम शेरवानी, राजकुमार सागर, नरेश कुमार सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।




कृपया मेरठ खबर के सभी प्लेटफार्म लिंक को फॉलो करें :


Facebook - https://www.facebook.com/meerutkhabarlivenews/

.

.

Instagram- https://instagram.com/meerutkhabar?igshid=YmMyMTA2M2Y=

.

.

YouTube - https://youtube.com/channel/UCHN7mELCTlHvFv9Ud04RxcA

.

.

Public app - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cardfeed.video_public

.

.

Dailyhunt - https://profile.dailyhunt.in/rohtagi9004684774887

.

.

Twitter - https://twitter.com/Manojkumarroht4?t=i0gIm49joSrSij_ioOVlsg&s=09

.

.

Meerut khabar blog - https://meerutkhbar2021.blogspot.com/2022/05/blog-post_37.html?m=1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...