शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ की स्मार्ट क्लास में "भारतीय अर्थव्यवस्था" विषय पर आजादी महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 


शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ की स्मार्ट क्लास में "भारतीय अर्थव्यवस्था"  विषय पर आजादी महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


By- मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ









मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ की स्मार्ट क्लास में "भारतीय अर्थव्यवस्था"  विषय पर आजादी महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की संचालिका डॉ. अनीता गोस्वामी ने भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित क्षेत्र का अध्ययन कैसे किया जाए ? और किस तरह से बेहतर समझा जाए? इस विषय पर प्रकाश डाला ।  मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय महाविद्यालय बांदा के प्राचार्य विनोद कुमार ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर 1947 से वर्तमान तक की स्थिति पर प्रकाश डाला साथ ही प्राथमिक क्षेत्र, द्वितीय क्षेत्र और तृतीय क्षेत्र के योगदान के बारे में विस्तार से बताया । डॉ. विनोद ने बताया कि आज कृषि का योगदान 18% है जबकि आजादी के समय इसका प्रतिशत 75 था । 75 वर्ष बाद भी हम 80% कच्चे तेल का आयात कर रहे हैं जबकि यह विभाग का इंजन है। पूंजी के लिए आज भी हम विकसित देशों एवं विश्व संस्थाओं पर निर्भर हैं । इस समय सेवा क्षेत्र का जी.डी.पी. में 60% का योगदान है 1991 में एल.पी.जी. अर्थव्यवस्था के तहत एफ.डी.आई को अभिहित  आमंत्रित किया गया । अर्थव्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए डॉ. विनोद कुमार ने इसे वर्तमान की जरूरत बताया। उन्होंने कोविड-19 मे (V) "वी" आकार की अर्थव्यवस्था व खाद सुरक्षा के बारे में बताया । उन्होंने अर्थव्यवस्था के संबंध में नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी व अमर्त्य सेन का जिक्र किया तथा मांग और पूर्ति की अर्थव्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम कच्चा माल का ज्यादा से ज्यादा आयत करके उसे तैयार माल के रूप में निर्यात करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला उद्योग, पर्यटन उद्योग है। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह , डॉ. लता, डॉ. मोनिका चौधरी, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. शालिनी( बी- एड विभाग) , श्री पंकज कुमार तथा बी.ए, एम.ए, बी.कॉम एवं बी.एस.सी. की छात्राओं ने सहभागिता की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...